RAJASTHAN BOARD EXAMINATION, 2019
CLASS 10th
SOCIAL SCIENCE
समय: 3¼ घंटे अधिकतम अंक: 80परीक्षाओं के लिए सामान्य निर्देश:- 1. सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं। 2. सभी प्रश्नों के अंक प्रश्न के सामने अंकित हैं।
1) किन्ही दो महाजनपदों के नाम लिखिये? Write the names of any two Mahajanpadas.
2) दीवाने – आरिज क्या था? What was the Diwan-i-Ariz?
3) लोकतंत्र के बहुलवादी सिद्धांत के किन्हीं दो समर्थकों के नाम बताइये। Write the name of any two supporters of the pluralistic theory of democracy.
4) तुंगभद्रा बहुउद्देशीय परियोजना में कौन कौन से राज्य हिस्सेदार हैं? Which states are partner in Tungabhadra multipurpose project?
5) उत्पादन से क्या आशय है? What is meant by production?
6) तृतीयक क्षेत्र की किन्हीं दो गतिविधियों के नाम लिखिए। Name any two activities of tertiary sector.
7) नीति आयोग का कोई एक कार्य बताइए। State any one function of NITI Aayog.
8) माँग प्रेरित मुद्रास्फीति किसे कहते हैं? What Is demand driven inflation?
9) गरीबी के दुष्चक्र का निहितार्थ क्या है? What is the implication of the vicious cycle of poverty?
10) मौसमी बेरोजगारी क्या है? What is seasonal unemployment?
11) एक राज्य के मुख्यमंत्री होने के नाते विधानसभा के नेता के रूप में आप कौन – कौन से कार्य करेंगे? कोई दो कार्य लिखिए। As a chief minister of a state, which functions will you perform in the role of leader of the legislative assembly. Write any two.
12) पश्चिमी राजस्थान में ग्रीष्म ऋतु में वर्षा जल के सूखने के बाद जलीय आवश्यकता की पूर्ति के लिए आप किस जल स्रोत का उपयोग कर सकते हैं? इस जल स्रोत में निर्माण सम्बन्धी कोई दो विशेषताएँ लिखिए। Which water source can you use in western Rajasthan to meet the requirement of water in summer season after drying up of rain water? Write any two characteristics related to construction of such water source.
13) चावल उत्पादन के लिए तापमान एवं वर्षा सम्बन्धी आवश्यक दशाएँ लिखिए। Write the necessary conditions related to temperature and rainfall for the production of rice.
14) सूची – I को सूची -II से सुमेलित कीजिए।
सूची -I (LIST-I) कोयले के प्रकार (TYPE OF COAL) | सूची -II (LIST-II) कार्बन की मात्रा (QUANTITY OF CARBON) |
a) बिटुमिनस (Bituminous) | i) 35 to 50% |
b) लिगनाइट (Lignite) | ii) 15 to 35% |
c) पीट (Peat) | iii) 80 to 90% |
d) एंथ्रेसाइट (Anthracite) | iv) 75 to 80% |
16) राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही कोई चार योजनाएँ लिखिए। Write any four schemes being run to promote girl education in Rajasthan.
17) इंटरनेट के महत्त्व के कोई चार बिन्दू लिखिए। Write any four points to establish the importance of internet.
18) वाहन चलाते समय चालक द्वारा कौनसी सावधानियां बरती जानी चाहिए? कोई चार लिखिए। What precautions should be taken by a driver at the time of driving a vehicle? Write any four.
19) स्वच्छता के किन्हीं दो प्रकारों का उल्लेख कीजिए। Mention any two types of sanitation.
20) ‘धम्मयात्रा’ एवं ‘धम्ममहामात्र’ से आप क्या समझते हैं? स्पष्ट कीजिए। What do you understand by ‘Dhammayatra’ and ‘Dhamm-Mahamantra’?Clarify.
21) महाराणा प्रताप को अधीन करने के लिए अकबर ने क्या-क्या कदम उठाए? What steps Akbar had taken for the subordinations of Maharana Pratap?
22) यूरोप में राष्ट्रवाद के किन्हीं चार कारणों का उल्लेख कीजिए। Describe any four reasons for Nationalism in Europe.
23) आप लोकतंत्र की सफलता के लिये किन दो परिस्थितियों को आवश्यक मानते है? विवेचना किजिये। Which two conditions are essential for the success of democracy according to . you. Explain.
24) भारतीय अर्थव्यवस्था की अविकसित अर्थव्यवस्था के रूप में किन्हीं चार विशेषताओं का वर्णन कीजिए। Describe any four characteristics of Indian Economy as an undeveloped economy.
अथवा / OR
स्वदेशी से होनेवाले किन्हीं चार लाभों को समझाइए। Explain any four advantages of Swadeshi.25) सारव के संस्थागत तथा गैर – संस्थागत स्रोतों में भेद कीजिए। Distinguish between institutional and non-institutional sources of credit.
26) आपके अनुसार उपभोक्ता को हानि से बचने के लिए किन कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए? According to you what duties should be followed by a consumer in order to avoid the loss?
27) राजस्थान में किसान आन्दोलन के क्या कारण थे? राजस्थान के किन्हीं दो किसान आन्दोलनों पर प्रकाश डालिए। What were the causes for the Peasant’s Movements in Rajasthan? Throw light on any two Peasant’s Movements of Rajasthan.
अथवा / OR
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए। i) प्रथम आंग्लमराठा युद्ध ii) द्वितीय आंग्लमराठा युद्ध iii) गोविंद गुरू Write short notes on the following. i) First Anglo- Maratha War ii) Second Anglo – Maratha war iii) Govind Guru28) भारत के प्रधानमंत्री के कार्य एवं शक्तियों का वर्णन कीजिये। Describe the powers and functions of the Prime Minister of India.
अथवा/OR
राज्यसभा के कार्य एवं शक्तियों का वर्णन कीजिये। Describe the powers & functions of the Rajya Sabha.29) राज्यपाल की निम्न शक्तियों की विवेचना कीजिये i) कार्यपालिका शक्तियाँ ii) विधायी शक्तियाँ Explain the following powers of the Governor i) Executive powers ii) Legislative powers
अथवा/OR
उच्च न्यायालय से सम्बन्धित निम्न बिंदुओं की विवेचना कीजिये i) न्यायाधीशों की नियुक्ति एवं योग्यताएँ ii) उच्च न्यायालय की स्वतंत्रता के लिये संवैधानिक प्रावधान Explain the following points related to the High court i) Appointment and qualifications of the judges ii) Constitutional arrangements for the independence of the High – court.30) दिये गये भारत के मानचित्र में अंकित कीजिए: अ) अहमदाबाद ब) दादरा और नगर हवेली स) आगरा द) सिक्किम व य) दिल्ली Mark the following in the given outline map of India a) Ahmedabad, b) Dadra and Nagar Haveli, c) Agra, d) Sikkim and e) Delhi