RAJASTHAN BOARD EXAMINATION, 2018
CLASS 10th
SOCIAL SCIENCE
समय: 3¼ घंटे अधिकतम अंक: 80
परीक्षाओं के लिए सामान्य निर्देश:-
1. सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं।
2. सभी प्रश्नों के अंक प्रश्न के सामने अंकित हैं।
SOCIAL SCIENCE
(1)अशोक का रुम्मनदेई अभिलेख हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
Why Rummandei Inscription of Ashoka is important for us ?
(2)जयपुर का जंतर -मंतर क्या है?
What is the Jantar Mantar of Jaipur ?
(3)आधुनिक युग में प्रतिनिधि लोकतंत्र के दो रूप बताइये।
Name the two forms of the representative democracy in present-era.
(4)इंटरनेट के कोई दो लाभ लिखिए।
Write any two benefits of Internet.
(5)राष्ट्रीय आय को परिभाषित कीजिये।
Define the National Income.
(6)भारत में वित्तीय वर्ष की अवधि बताइये।
Mention the period of financial year in India.
(7)प्राथमिक क्षेत्र में कौन सी गतिविधियां सम्मिलित की जाती है?
Which activities are included in primary sector ?
(8)सामान्य कीमत स्तर से क्या तात्पर्य है?
What is the meaning of General Price Level ?
(9)बेरोज़गारी किसे कहते है?
What is unemployment ?
(10)भारत में गरीबी मापन का प्रथम प्रयास कब किया गया था?
When was the first effort to measure poverty in India was made ?
(11)एक जागरूक नागरिक के रूप में आप उच्च न्यायालय के लिये कौन-कौन सी स्वतंत्रताओं की अपेक्षा करते है ? किन्हीं दो का उल्लेख कीजिये।
As a conscious citizen, what independences would you expect for the High Court ? Describe any two.
(12)टांका क्या है? उस योजना का नाम लिखिए जिसके अंतर्गत टांको का निर्माण किया गया।
What is ‘TANKA’ ? What is the name of scheme under which Tanka construction were done ?
(13)व्यावसायिक फैसले क्या है? व्यावसायिक फसलों के कोई चार उदाहरण दें।
What are Commercial Crops ? Write any four examples.
(14)धात्विक खनिज कितने प्रकार के होते है? उदाहरण सहित बताइये।
How many types of metallic minerals are there ? Explain with example.
(15) भारत में औद्योगिक प्रदुषण से होने वाले कोई दो प्रभाव बताइये।
Write any two impacts of industrial pollution in India.
(16) जन्म दर व मृत्यु दर से आप क्या समझते हैं ?
What do you understand by birth rate and death rate ?
(17) भारत में पाइप लाइन परिवहन की व्याख्या कीजिये।
Explain the pipeline transport in India.
(18) सड़क पर पैदल चलते समय आप किन -किन बातों का ध्यान में रखेंगे ?
What are the things you will keep in mind while walking on the road ? +
(19) ठोस कचरा प्रबंधन कार्यक्रम से आप क्या समझते हैं?
What do you understand by solid waste management programme ?
(20) अगर हमीर देव चौहान के स्थान पर आप होते, तो अलाऊद्दीन ख़िलजी के बागियों के प्रति क्या नीति अपनाते और क्यों?
If you would have been in the place of Hamir Dev Chauhan, what policy you might have adopted for the rebels of Alauddin Khilji and why ?
(21) मौर्यकालीन केन्द्रीय प्रशासन का मूल्याङ्कन कीजिये।
Evaluate the central administration of the Mauryan period.
(22) इटली के एकीकरण में मैजिनी के योगदान का उल्लेख कीजिये।
Mention the role of Mazzini in the unification of Italy.
(23) आपके मतानुसार ‘सामाजिक लोकतंत्र ’ के लिये कौन सी दशाएं आवश्यक हैं ? स्पष्ट कीजिये।
According to your view what conditions are essential for ‘social democracy’ ? Explain.
(24) “भारतीय अर्थव्यवस्था एक विकासशील अर्थव्यवस्था है।” इस कथन के पक्ष में कोई चार तर्क समझाए।
“Indian economy is a developing economy.” Explain any four arguments in favour of this statement.
अथवा OR
वैश्वीकरण से होने वाले किन्हीं चार लाभों को समझाए।
Explain any four advantages of globalisation.
(25) मुद्रा किसे कहते हैं ? मुद्रा के किन्हीं तीन कार्यों को स्पष्ट कीजिये।
What is Money ? Clarify any three functions of Money.
(26) एक जागरूक नागरिक के रूप में, उपभोक्ता शोषण के कोई चार कारण सुझाए।
As a conscious citizen, write any four causes of consumer exploitation.
(27) भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में श्यामजी कृष्ण वर्मा और विनायक दामोदर सावरकर के योगदान का मूल्याङ्कन कीजिये।
Evaluate the contribution of Shyamji Krishna Varma and Vinayak Damodar Savarkar in the Indian National Movement.
अथवा OR
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(i) संथाल विद्रोह
(ii) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(iii) साइमन कमीशन
Write short notes on the following :
(i) Santhal Uprising
(ii) Jallianwala Bagh Massacre
(iii) Simon Commission
(28) संसद के कार्य एवं शक्तियो का वर्णन कीजिये।
Describe the functions and powers of the Parliament.
अथवा OR
राष्ट्रपति की कार्यपालिका एवं विधायी शक्तियो का वर्णन कीजिये।
Describe the executive and legislative powers of the President.
(29) राज्य विधान परिषद् की शक्तियों की विवेचना कीजिये।
Explain the powers of the State Legislative Council.
अथवा OR
उच्च न्यायलय के कार्यक्षेत्र एवं शक्तियों की विवेचना कीजिये।
Explain the jurisdiction and powers of the High Court.
(30) दिये गये भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिए :
(अ) खेतड़ी
(ब) दिल्ली
(स) जमशेदपुर
(द) पारादीप
(य) हीराकुंड परियोजना
Mark the following in the given outline Map of India :
(a) Khetari
(b) Delhi
(c) Jamshedpur
(d) Paradeep
(e) Hirakud Project