RAJASTHAN BOARD EXAMINATION, 2016
CLASS 10th
SOCIAL SCIENCE
समय: 3¼ घंटे अधिकतम अंक: 80
परीक्षाओं के लिए सामान्य निर्देश:-
1. सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं।
2. सभी प्रश्नों के अंक प्रश्न के सामने अंकित हैं।
सूचना. प्रश्न संख्या 1 से 6 तक प्रत्येक 1 अंक तथा शब्द सीमा 20 शब्द है।
Question No. 1 to 6 is 1 marks each and the word limit is 20 words.
प्र.1. यह किसने कहा था कि ‘‘हम बम और पिस्तौल की उपासना नहीं करते बल्कि समाज मे क्रांति चाहते हैं‘‘।
Who says “we did not wish to glorify the cult of the bomb and pistol but wanted a revolution in
society.”
प्र.2. किस शासन प्रणाली में ‘व्यक्ति की गरिमा’ सर्वाधिक सुरक्षित रहती है?
In which form of government, ‘dignity of individual’ is best protected?
प्र.3. प्रति व्यक्ति आय का तात्पर्य लिखिए।
Write the meaning of per capita income.
प्र.4. बिस्कुट के उत्पादन हेतु कोई दो मध्यवर्ती वस्तुएँ लिखिए।
Write any two intermediate goods for the production of biscuits.
प्र.5. निवेश क्या है?
What is investment?
प्र.6. उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम 1986 का दूसरा नाम क्या है?
What is the alternative name of Consumer Protection Act 1986?
सूचना. प्रश्न संख्या 7 से 14 तक प्रत्येक 2 अंक तथा शब्द सीमा 40 शब्द है।
Question No. 7 to 14 is 2 marks each and the word limit is 40 words.
प्र.7. पूना पैक्ट कब और किन-किन के मध्य हुआ?
When and between Whom Poona Pact signed?
प्र.8. सतत पोषणीय विकास से आपका क्या आशय है?
What is meant by sustainable development?
प्र.9. काली मृदा की कोई दो विशेषतायें लिखिए।
Give any two characteristics of black soil.
प्र.10. संकट ग्रस्त वन्य जीव प्रजातियों के दो नाम बताइये।
Give any two name of endangred species.
प्र.11. राजस्थान के अर्धशुष्क एवं शुष्क क्षेत्रों में वर्षा जल संग्रहण किस प्रकार किया जाता हैैै।
Explain which way Rain Water Harvesting is carried out in Arid and Semi Arid region of Rajasthan.
प्र.12. भारत मे चावल की कृषि के लिए भौगोलिक दशाओं का उल्लेख कीजिये।
Describe the Geographical conditions for Rice production in India.
प्र.13. विनिर्माण उद्योग के महत्व को बताइये।
Describe the importance of Manufacturing Industries.
प्र.14. सड़क परिवहन की उपयोगिता को स्पष्ट कीजिये।
Describe the utility of Road Transportation.
सूचना. प्रश्न संख्या 15 से 24 तक प्रत्येक 3 अंक तथा शब्द सीमा 100 शब्द है तथा प्रश्न संख्या 15 से 17 में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Question No. 15 to 24 is 3 marks each and the word limit is 100 words. Attempt any two questions from Q. No. 15 to 17.
प्र.15. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन से आप क्या समझते हैं? इसकी दो ‘जुुडँवा संतानें’ किसे कहा गया है?
What do you mean by “Brettan Woods Conference”? Which are called the twins of it?
प्र.16. ब्रिटिश औद्योगीकरण के कारण भारतीय बुनकरों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?
What problems were faced by Indian weavers due to British industrialisation?
प्र.17. एक आधुनिक शहर के रूप में बम्बई का विकास किस प्रकार हुआ?
How did Bombay evolve as a modern city?
प्र.18. ब्रिटेन में राष्टंवाद का इतिहास शेष यूरोप की तुलना में किस प्रकार भिन्न था?
How was the history of nationalism in Britain unlike the rest of Europe?
अथवा
वियतनामी युद्ध में अमेरिकी सेना द्वारा प्रयुक्त किए गये रासायनिक हथियारों-नापाम और एजेंट ऑरेंज का परिचय दीजिये।
Introduce the chemical weapons–Napalm and Agent Orange used by American army in VietnamWar.
प्र.19. सत्ता की साझेदारी के किन्ही तीन रूपों का वर्णन कीजिए।
Describe any three forms of power sharing.
प्र.20. भारतीय लोकतंत्र के सम्मुख तीन प्रमुख चुनौतियों की विवेचना कीजिए।
Discuss three major challenges before Indian Democracy.
प्र.21. आर्थिक विकास के कोई तीन लक्ष्य समझाइए।
Explain any three goals of economic development.
प्र.22. अर्थव्यवस्था में प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक क्षेत्रों की परस्पर निर्भरता को समझाइए।
Explain the interdependency of primary, secondary and tertiary sector of an economy.
प्र.23. भारत में वैश्वीेकरण के कोई तीन प्रभाव समझाइए।
Explain any three impact of globalisation in India.
प्र.24. बाजार में उपभोक्ता शोषण के कोई तीन प्रकार समझाइए।
Explain any three types of consumers exploitation in the market.
सूचना. प्रश्न संख्या 25 से 29 तक प्रत्येक 4 अंक तथा शब्द सीमा 150 शब्द है।
Question No. 25 to 29 is 4 marks each and the word limit is 150 words.
प्र.25. मुद्रण संस्कृति ने भारत में राष्टंवाद के विकास में क्या मदद की?
How did the print culture assist the growth of nationalism in India?
अथवा
प्रेमचंद के उपन्यासों की चार प्रमुख विशेषतायें बताइए।
Write four main features of PremChand’s novels.
प्र.26. परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के नाम लिखिये, एवं किसी एक पर लेख लिखिये।
Give name of conventional Source of Energy and describe note on any one.
अथवा
अलौह खनिज के नाम बताइए, एवं किन्ही दो का वर्णन कीजिए।
Give names of Non-ferrous minerals. Describe any two.
प्र.27. भारत में धर्मनिरपेक्ष राज्य से आप क्या समझतें है? स्पष्ट कीजिए।
What do you understand by Secular State in India? Explain.
अथवा
सामाजिक भेदभाव की उत्पत्ति के कारणों का विवेचन कीजिए।
Discuss the reasons for the origin of social differences.
प्र.28 नेपाल में लोकतंत्र के लिए दूसरा आन्दोलन के विभिन्न चरणों को स्पष्ट कीजिए।
Explain the various stages of ‘Second Movement for Democracy’ in Nepal.
अथवा
भारत में राजनीतिक दलों के सुधार हेतु किए गए चार प्रमुख प्रयासों का वर्णन कीजिए।
Describe four majar efforts to reform the political parties in India .
प्र.29. आपके अनुसार औपचारिक तथा अनौपचारिक साख में कौन सी साख श्रेष्ठ है, तथा क्यों?
In your opinion between formal and informal credit, which one is superior and why?
अथवा
आपके अनुसार वस्तु विनिमय प्रणाली तथा मौद्रिक विनिमय प्रणाली में कौन सी प्रणाली श्रेष्ठ है, तथा क्यों?
In your opinion, between barter system and monetary system, which one is superior and why?
सूचना. प्रश्न संख्या 30 मानचित्र से सम्बंधित है और 4 अंक का है।
Question No. 30 is releted to map–work carrying 4 marks.
प्र.30. (क) दिए गए भारत के रेखा मानचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिए:
(I) दांडी
(II) शोलापुर
(A) Mark the following in the given outline map of India –
(i) Dandi
(ii) Sholapur
(ख) दिए गए भारत के रेखाचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिए:
(I) दिल्ली (II) चेन्नई
(B) Mark the following in the given outline map of India − 1⁄41+1=21⁄2
(i) Delhi
(ii) Chennai
सूचना. प्रश्न संख्या 31 दो भाग में है और 7 अंक का है।
Question No. 31 has two parts of 7 marks.
प्र.31. (क) ‘‘लोकतांत्रिक शासन किसी अन्य शासन प्रणाली से बेहतर है‘’। स्पष्ट कीजिए।
“Democratic Government is better than any other form of Government”. Explain.
(ख) (I) सार्वजनिक यातायात का महत्व बताइए।
Give importance of Public Vehicle.
(II) रैम्प का उपयोग लिखिए।
Write the use of ramp.
(III) सड़क दुर्घटना से व्यक्ति के किस अधिकार का उल्लंघन होता है?
Which right of the individual is violated by Road accident?