REET 2017 Level-II Previous Year Paper

REET 2017 Level-II Previous Year Paper

खण्ड – I

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र

इस खण्ड के कुल 30 प्रश्न है। सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।

प्रश्न 1. व्यक्तिगत विभिन्नता का सम्मान करते वक्त, एक शिक्षक से क्या आशा नहीं की जा सकती है? 

(A) योग्यतानुसार समूह में विभक्त करना। 

(B) पाठ्यचर्या को समायोजित करना। 

(C) बच्चों को स्वाध्याय के लिए छोड़ देना। 

(D) शिक्षण विधियों को समायोजित करना। 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 2. यदि पूनम की कालानुक्रमिक उम्र तथा मानसिक उम्र 9 साल है, तो उसकी बुद्धि-लब्धि का वर्ग हो सकता है 

(A) उत्कृष्ठ 

(B) औसत से कम 

(C) औसत 

(D) प्रतिभावान 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 3. निम्न में से कौन से स्वलीनता के लक्षण है? 

(A) कमजोर सामाजिक व्यवहार 

(B) रूढ़िबद्ध व्यवहार 

(C) कमजोर संप्रेषण 

(D) ऊपरी लिखित सभी 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 4. मात्रात्मक व्यक्तिगत क्षमता रूपी प्रक्रिया को कहा जाता है 

(A) विकास (डेवलपमेंट) 

(B) वृद्धि (ग्रोथ) 

(C) संतुलन (इक्किलिब्रियम) 

(D) परिपक्वता (मैचुरेशन) 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 5. किशोरावस्था में एक बच्चे के उचित विकास हेतु माता-पिता तथा शिक्षक निम्न कार्य कर सकते है-(निम्न में से कौनसा?) 

(A) लिंग शिक्षा का उचित ज्ञान देना 

(B) उचित वातावरण प्रदान करना 

(C) परामर्श तथा मार्गदर्शन सेवा की व्यवस्था करना (यदि आवश्यक हो) 

(D) ऊपरी लिखित सभी 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 6. निम्न में से कौन क्रियात्मक शोध से संबंधित नहीं है? 

(A) क्रियात्मक शोध सिद्धांत निर्माण में सहायता करता है। 

(B) यह व्यावहारिक समस्या के समाधान करने में सहायक है। 

(C) त्वरित चिंताजनक समस्या के ऊपर यह केंद्रित होता है। 

(D) यह रचनात्मक प्रतिक्रिया देता है जैसे उद्देश्य और प्रणाली, में खुला परिवर्तन होना। 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 7. एक शिक्षक अपनी कक्षा में थार्नडाईक के सिद्धंत को लागू करने जा रहा है। निम्नलिखित में से क्या शिक्षक को लागू नहीं करना चाहिए? 

(A) बच्चों को तैयार किया जाना चाहिए तथा उन्हें कार्य सीखने हेतु सही रूप से प्रेरित किया जाना चाहिए।

(B) बच्चों को नई चीजें सीखने हेतु खोज विधि के लिए उन्मुख किया जाना चाहिए। 

(C) उचित अभ्यास तथा ड्रिल कार्य किया जाना चाहिए। 

(D) जहाँ तक हो शिक्षक को पुरस्कार का उपयोग सही रूप में करने की कोशिश करनी चाहिए। 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 8. ____बाल्यावस्था के दौरान अपने तथा दूसरों के नजरिए में फर्क करने में अयोग्यता को दर्शाता है? 

(A) केन्द्रस्थ (सेन्ट्रीसिज्म) 

(B) आत्म केन्द्रस्थ (इगो सेन्ट्रीसिज्म) 

(C) जणात्मवाद (एनीमीज्म) 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 9. “जब कोई बारंबार अपनी कमजोरियों से निकलने में असफल होता है और कुछ प्रवीणता हासिल करता है या साधारणतः अधीनता या अपकर्ष को ज्यादा बल देने लगता है।” ऊपरी लिखित तथ्य को किसने ‘हीन-भावना’ कहा? 

(A) कार्ल गस्टव युंग 

(B) सिगमंड फ्रॉयड 

(C) करेन हार्नी 

(D) अल्फ्रेड एडलर 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 10. “अत्यन्त निपुणतापूर्ण अधिगम पद्धति”जिस पर बान्डुरा तथा वॉल्टर ने बल दिया वे हैं 

(A) पुरस्कार तथा सजा 

(B) निरीक्षणयुक्त अधिगम या अनुकरण 

(C) स्व-वास्तविकीकरण 

(D) ऊपरी लिखित कोई नहीं 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 11. “शिक्षा के अधिकार अधिनियम” के अंतर्गत निम्न में से क्या शिक्षक के कार्य नहीं माने गए है? 

(A) एक निश्चित समय में पाठ्यक्रम को पूरा करना। 

(B) शिक्षक को खुद को व्यक्तिगत ट्यूशन में व्यस्त रखना चाहिए। 

(C) विद्यालय के लिए नियमितता बनाए रखना चाहिए तथा सम का पाबंद होना चाहिए। 

(D) हर बालक के अधिगम क्षमता को समझ कर उसकी जरूरत के अनुसार उन्हें अतिरिक्त अनुबोध प्रदान करना चाहिए। 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 12. फ्रॉयड की अनुशंसित व्यक्तित्व की बनावट के अनुसार, निम्न  में से कौन मूलभूत तीव्र ईच्दा के उठने के साथ ही तुरंत तथा अनैच्छिक रूप से (सभी नियम तथा जीवन की सत्यता तता नैतिकता की अवहेलना करते हुए ) संतुष्ट करता है 

(A) पराअहम् 

(B) अहम् तथा पराअहम दोनों 

(C) इदं 

(D) अहम् 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 13. निम्न में से किस तकनीक के अंतर्गत, एक़ बच्चा किसी चीज हासिल करता है, जिसे बाद में वो अपने इच्छुक चीजें, कार्य या लाभ में बदल सकता है? 

(A) टोकन इकोनॉमी 

(B) गठन कर 

(C) विलोपन 

(D)अप्रकट संवेदीकरण 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 14. समायोजन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थीगण बहुत से विरोधाभाषी परिस्थितियों से गुजरते है। उदाहरण स्वरूप-एक विद्यार्थी, शिक्षक के सामने अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहता है पर इसके साथ ही वह शिक्षक द्वारा दण्डित होने से भी डर रहा है। निम्न में से किसके सापेक्ष्य में इसे अच्छी तरह समझाया गया है ?

(A) पद्धति-पद्धति विरोधाभाषी परिस्थिति 

(B) वर्जन- वर्जन विरोधाभाषी परिस्थिति 

(C) पद्धति- वर्जन विरोधाभाषी परिस्थिति 

(D) ऊपरी लिखित कोई नहीं 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 15. एक पाँच वर्ष के बच्चे में दूसरों के प्रति प्रतिक्रिया तथा संप्रेषण में कमी है तथा असामान्य व्यवहार को बारंबार करता है। इस तरह के लक्षण किस चीज का प्रतीक है? 

(A) श्रवण बाधिला 

(B) शैक्षिक पिछड़ापन 

(C) शैशव स्वल्लीनाता 

(D) अधिगम अक्षमता 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 16. किशोरावस्था की ऐसी आदत जिसमें खुद को भूखे रखने की प्रवृत्ति होती है तथा यह ज्यादा बालिकाओं में पायी जाती है। ऐसी अवस्था में कहा जाता है 

(A) एनोरेक्सिया नरवोखा 

(B) डेलीरियम ट्रेमेन्स 

(C) स्वलीनता 

(D) डाउन सिण्ड्रोम 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 17. निम्न में से कौन सा शब्द दूरदर्शिता के लिए दिया गया है? 

(A) ऑप्टिक एट्रोफी 

(B) एस्टिगमैटिज्म 

(C) हाईपरोपिया 

(D) रिफ्रैक्शन 

उत्तर : – (*)

 

प्रश्न 18. सीखने का व्यावहारिक सिद्धांत द्वारा दिया गया है 

(A) थार्नडाइक 

(B) गार्डनर 

(C) कोहलर 

(D) हल तथा टोलमैन 

उत्तर : – (*)

 

प्रश्न 19. निम्न में से कौन सी संस्था प्रशिक्षण नियमावली तथा कार्यक्रमों का विकलांगता पुनर्वास के क्षेत्र में भारत में क्रियान्वयन करता है ?

(A) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद 

(B) राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय 

(C) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद 

(D) भारतीय पुनर्वास परिषद 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 20. “एक विशेष स्तर पर बच्चे मौलिक तर्क का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तथा सभी प्रकार के प्रश्नों का जवाब जाना चाहते हैं।” पियाजे ने इस अंतर्ज्ञान’ कहा है। पियाजे के अनुसार, निम्न में से कौन से चरण का यह अर्थ है? 

(A) साकार संचालन 

(B) पूर्व-संचालन 

(C) औपचारिक संचालन 

(D) उपरोक्त कोई भी नहीं 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 21. ज्यादातर बच्चे प्रथम सार्थक शब्द इस उम्र में बोलते हैं 

(A) 3 महीने में 

(B) 6 महीने में 

(C) 35-40 महीने में 

(D) 10-13 महीने में 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 22. ‘बहु-बुद्धि सिद्धांत के जनक कौन है? 

(A) वाइगोटस्की 

(B) ब्रूनर 

(C) अल्फ्रेड बिनेट 

(D) गार्डनर 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 23. निम्न में से किसने सामाजिक रचनावाद दर्शन पर अत्यधिक बल दिया है? 

(A) वाइगोटस्की 

(B) पियाजे 

(C) डेवी 

(D) कोलबर्ग 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 24. निम्न में से कौनसी दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए उपयोग की जाने वाली सहायक सामग्री नहीं है? 

(A) बड़े प्रिंट की किताबें 

(B) विशालक कम्प्यूटरीकृत किताबें 

(C) वाणी संश्लेषक 

(D) पाठ्यपुस्तक का अनुपूरक 

उत्तर : – (*)

 

प्रश्न 25. श्रवण में विकृति की माप की जाती है 

(A) हर्ट्स में 

(B) डेसीबेल में 

(C) वॉट में 

(D) पौंड में 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 26. निम्नलिखित में से कौन सूक्ष्म चलन कौशल का उदाहरण है? 

(A) चढ़ना 

(B) कूदना 

(C) दौड़ना 

(D) लिखना 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 27. ‘स्कीमा का मतलब है 

(A) खण्डन क्रियाविधि 

(B) अधिगम विधि 

(C) लंबे समय के याददाश्त में सूचना के संगठित पैकेट्स का एकत्रित होना। 

(D) शारीरिक प्रतिवाद क्रियाविधि 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 28. सूचना प्रक्रमण सिद्धांत बुद्धि को विभिन्न आधाभूत कौशलों के विभक्त करने के लिए जाने जाते हैं, जिसे लोग सूचना प्राप्त करने, प्रक्रमण करने और तर्क देकर समस्या समाधान के लिए उपयोग करते हैं। इस तरह के सिद्धांत का प्रतिपादन करने हेतु श्रेष्ठ किसे माना गया है? 

(A) जीरोम ब्रूनर 

(B) जीन पियाजे 

(C) जे.पी. गिलफोर्ड 

(D) रोबर्ट स्टर्नबर्ग 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 29. निम्न में दिए गए IQ स्तर में शिक्षणीय’ वर्ग को चुनें। 

(A) 70 से 90 

(B) 30 से 50 

(C) 50 से 70 

(D) 50 से नीचे 

उत्तर : – (A,C)

 

प्रश्न 30. आनुवंशिकता की इकाई है 

(A) क्रोमोसोम 

(B) निषेचित अंडा 

(C) जीन 

(D) युग्मज 

उत्तर : – (C)

खण्ड – II 

भाषा – I : हिन्दी 

इस खण्ड के कुल 30 प्रश्न है। सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।

प्रश्न 31. ‘मैं केवल इसीलिए यहाँ आया था’ वाक्य में कौनसी अशुद्धि है ?

(A) अव्यय संबंधी 

(B) क्रिया संबंधी 

(C) लिंग-प्रयोग संबंधी 

(D) वचन संबंधी 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 32. ‘जीवन और साहित्य का घोर संबंध है’ वाकय का शुद्ध रूप कौनसा है? 

(A) जीवन और साहित्य में निकट संबंध है। 

(B) जीवन और साहित्य का घनिष्ठ संबंध है। 

(C) जीवन और साहित्य का पास का संबंध है। 

(D) जीवन और साहित्य में परस्पर संबंध है। 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 33. ‘वस्तु की पूर्ति की तुलना में माँग अधिक’ आशय की लोकोक्ति कौन सी है? 

(A) ऊँट के मुँह में जीरा 

(B) ऊँची दुकान फीके पकवान 

(C) एक अनार सौ बीमार 

(D) आधा तीतर आधा बटेर 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 34. ‘घास काटना’ मुहावरे का सही अर्थ बताइए 

(A) कुछ भी असर न होना 

(B) कठिनतापूर्वक कार्य करना 

(C) गैर-जिम्मेदार होना 

(D) गुणवतता का ध्यान रेख बिना जैसे-तैसे काम निपटाना 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 35. ‘विद्वान सब जगह पूजा जाता है। वाक्य में प्रयुक्त हुआ है 

(A) सर्वनाम 

(B) संज्ञा 

(C) विशेषण 

(D) क्रियाविशेषण

उत्तर : – (*)

 

प्रश्न 36. उद्बोधन विधि का उपभेद नहीं 

(A) दृश्यविधान 

(B) अभिनय 

(C) कहानी 

(D) अनुवाद 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 37. व्याकरण शिक्षा स्वतन्त्र रूप से किस विध में नहीं दी जाती है? 

(A) भाषा-संसर्ग विधि 

(B) आगमन विधि 

(C) निगमन विधि 

(D) पाठ्यपुस्तक विधि 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 38. बी.एस. ब्लूम ने शिक्षा में कौन सा नीवन आयाम दिया है? 

(A) हरबर्ट उपागम 

(B) मूल्यांकन उपागम 

(C) आर.सी.ई.एम. उपागम 

(D) मॉरीसन उपागम 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 39. विश्लेषणात्मक विधि में प्रयोग होता है 

(A) शब्द में वर्ण 

(B) वर्ण से शब्द 

(C) शब्द से वाक्य 

(D) वाक्य से पैराग्राफ 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 40. 31 का मानक रूप है 

(A) इकातीस 

(B) एकतीस 

(C) एकातीस 

(D) इक्तीस 

उत्तर : – (*)

 

प्रश्न 41. वर्तनी की विधिवत् शिक्षा का ज्ञान किस स्तर पर होना चाहिए? 

(A) प्राथमिक स्तर 

(B) उच्च प्राथमिक स्तर 

(C) माध्यमिक स्तर 

(D) उच्च माध्यमिक स्तर 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 42. भाषिक सामग्री है 

(A) मूल विषयवस्तु 

(B) प्रत्ययों 

(C) शब्दावली 

(D) मूल विषय-वस्तु एवं प्रत्ययों 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 43. बुलैटिन बोर्ड है 

(A) श्रव्य सामग्री 

(B) दृश्य सामग्री 

(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री 

(D) कोमल सामग्री 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 44. अधिक विश्वसनीय परीक्षण है 

(A) शिक्षक निर्मित परीक्षण 

(B) मौखिक परीक्षण 

(C) आत्मनिष्ठ परीक्षण 

(D) प्रमापीकृत परीक्षण 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 45. सी.सी.ई. में व्यापकता का आशय निम्नांकित से नहीं है 

(A) विषयों की व्यापकता 

(B) उपकरणों की व्यापकता 

(C) दायरे की व्यापकता 

(D) प्रश्नों की व्यापकता 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 46. एक बालक जरूरत से ज्यादा अपने आपको असमर्थ समझ रहा है, वह हीन भावना ग्रन्थि से पीड़ित है और आत्मविश्वास खो बैठा है। एक शिक्षक के नाते आप उसका उपचार करेंगे 

(A) सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार 

(B) दण्ड देकर 

(C) परिवार को सूचना देकर 

(D) मित्रों के साथ घूमने की प्रेरणा

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है 

(A) आलोचनात्मक प्रश्न 

(B) विश्लेषणात्मक प्रश्न 

(C) मिलान प्रश्न 

(D) व्याख्यात्मक प्रश्न 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 48. मौन पठन का लाभ है 

(A) उच्चारण अभ्यास हेतु अवसर मिलता है। 

(B) स्वाध्याय की प्रवृत्ति विकसित होती है। 

(C) पठन की शुद्धता का संवर्द्धन होता है। 

(D) एकाग्रचित होकर ध्वनियों का शुद्ध उच्चारण करना। 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 49. एक अच्छे मूल्यांकन की विशेषता नहीं है 

(A) वैधता 

(B) वस्तुनिष्ठता 

(C) आत्मनिष्ठता 

(D) व्यापकता 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 50. रचना शिक्षण का उद्देश्य है 

(A) साहित्य सृजन की प्रेरणा देना। 

(B) क्रमबद्धता बनाना। 

(C) सुसम्बद्धता बनाना। 

(D) व्याकरण सम्मत कार्य करना।

उत्तर : – (*)

 

निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 51 से 55 तक के उत्तर दीजिए 

स्वावलंबन सफलता की कुंजी है । स्वावलंबी व्यक्ति जीवन में यश और धन दोनों अर्जित करता है। दूसरे के सहारे जीने वाला व्यक्ति तिरस्कार का पात्र बनता है। निरंतर निरादर और तिरस्कार पाता हुआ वह अपने आप में हीन-भावना से ग्रस्त होने लगता है। जीवन का यह तथ्य व्यक्ति के जीवन पर ही हनीं, वरन जातीय व राष्ट्र पर भी लागू होता है। यही कारण है कि स्वाधीनता संघर्ष के दौरान गांधीजी ने देशवासियों में जातीय गौरव का भाव जगाने हेतु स्वालंबन का संदेश दिया था। चरखा-आंदोलन और डांडी कूच इस दिशा में गांधीजी के बड़े प्रभावी कदम सिद्ध हुए। स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति, जाति, समाज अथवा राष्ट्र उत्कर्ष को प्राप्त होते है। 

प्रश्न 51. “तिरस्कार’ शब्द में कौन सी संधि प्रयुक्त हुई है? 

(A) व्यंजन संधि 

(B) विसर्ग संधि 

(C) यण संधि 

(D) गुण संधि 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 52. ‘हीन-भावना’ शब्द में कौन सा समास है? 

(A) कर्मधारय 

(B) अव्ययीभाव 

(C) द्वंद्व 

(D) बहुव्रीहि 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 53. ‘उत्कर्ष’ का सही विलोम बताइए। 

(A) अपकर्ष 

(B) अपयश 

(C) अपकार

(D) अवनति 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 54. ‘स्वावलंबी’ शब्द के लिए प्रयुक्त सही वाक्यांश है 

(A) स्वयं की इच्छा से सेवा करने वाला 

(B) स्मरण करने योग्य 

(C) जो हर प्रकार से आत्मनिर्भर हो 

(D) बिना संकोच बोलने वाला  

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 55. इनमें से विदेशी शब्द बताइए 

(A) राष्ट्र 

(B) निरंतर 

(C) व्यक्ति 

(D) दौरान 

उत्तर : – (D)

 

निम्नलिखित गद्यांश के अनुसार पर प्रश्न संख्या 56 से 60 तक के उत्तर दीजिए- 

आज के विज्ञान-युग में प्रदूषण की समस्या एक बड़ी चुनौती बनकर खड़ी है। उद्योगों के विस्तार के साथ-साथ प्रदूषण भी और अधिक बड़ा है। धरती का वायुमंडल इतना विषैला हो गया है कि किसी भीड़ भरे चौराहे पर साँस लेने में भी दिक्कत महसूस होने लगती है। प्रकृति में जब तक संतुलन बना हुआ था, तब तक जल और वायु दोनों ही शुद्ध थे। उपयोगितावाद के हाथों प्राकृतिक साधनों का अंधा-धुंध दोहन हुआ है। परिणामस्वरूप वातावरण में निरंतर प्रदूषण बढ़ा रही है। आज स्थिति यह हो गई है कि न केवल हवा बल्कि जल-स्त्रोत भी दृषित हो गए हैं । इतना ही नहीं अब तो ध्वनि प्रदूषण के भी दुष्परिणाम सामने आने लगे है । यदि हम अब भी नहीं संभले तो उसके विनाशकारी परिणाम शीघ्र सामने आएँगे। 

प्रश्न 56. इनमें से कौन-सा शब्द पुल्लिंग शब्दों से असंगत है? 

(A) विनाश 

(B) स्थिति 

(C) वातावरण 

(D) परिणाम 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 57. इनमें से वह शब्द बताइए जिसका वचन अथवा लिंग किसी भी परिस्थिति में नही बदलता –

(A) आलसी 

(B) लिपि 

(C) दीवार 

(D) जल 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 58. ‘उपयोगितावाद’ शब्द का सही अर्थ बताइए 

(A) वह सिद्धांत जिसमें किसी वस्तु की उपयोगिता बताई जाए। 

(B) मौलिक उत्पत्ति का सिद्धांत 

(C) अधिक से अधिक लोगों का अधिक से अधिक हित साधन धर्म 

(D) उपयोग में लाने का भाव 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 59. ‘यदि हम सब भी नहीं सँभले तो उसके विनाशकारी परिणाम शीघ्र सामने आएँगे’ वाक्य में कौन से काल की प्रयुक्ति हुई है? 

(A) आसन्न भूतकाल 

(B) संदिग्ध वर्तमान 

(C) आज्ञार्थ 

(D) संभाव्य भविष्यत 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 60. ‘सभी चौराहों पर बहुत भीड़ रहती है’ वाक्य में रेखांकित शब्द का अर्थ बताइए। 

(A) चार मंजिलों का भवन 

(B) वह स्थान जहाँ चार रास्ते मिलते हों। 

(C) चारों तरफ देखने वाला 

(D) एकाधिक स्थान जहाँ चार रास्ते मिलते हों। 

उत्तर : – (D)

 

Section – II

English Language – II

There are 30 questions in this section. All questions are compulsory.

Q 31. “The material should be according to the child’s mental age, mental ability, grade and level’. Which principle of teaching is involved in this statement? 

(A) Concreteness 

(B) Accuracy and correctness 

(C) Selection and Gradation 

(D) Proportion 

Answer :- (C)

 

Q 32. _________means equal treatment to various components of linguistic learning. 

(A) Habit formation 

(B) Interest 

(C) Multiple 

(D) Proportion 

Answer :- (D)

 

Q 33. Which principle of teaching English creates a zeal to learn something new in language? 

(A) The principle of proper order 

(B) The principle of habit formation 

(C) The principle of motivation 

(D) The principle of selection 

Answer :- (C)

 

Q 34. The method emerged as a reaction of the various demerits of the Grammar-translation method is 

(A) Bilingual Method 

(B) Play and Learn Method 

(C) Direct Method 

(D) The Sentence Method 

Answer :- (C)

 

Q 35. Which method is also known as the Natural Method of teaching English as a second language? 

(A) Substitution Method 

(B) Grammar-translation Method 

(C) Bilingual Method 

(D) Direct Method 

Answer :- (D)

 

Q 36. Choose the productive skill from the following. 

(A) Listening 

(B) Reading 

(C) Speaking 

(D) Reading aloud

Answer :- (C)

 

Q 37. What do people read for pleasure? 

(A) Literature 

(B) Labels 

(C) Report 

(D) Dictionaries 

Answer :- (A)

 

Q 38. Which technique of reading is used to get the gist of the next? 

(A) skimming 

(B) Library 

(C) Scanning 

(D) Aloud 

Answer :- (A)

 

Q 39. Which teaching aid can be used for listening comprehension? 

(A) Textbook 

(B) Word cards 

(C) Tape recorder 

(D) Picture cards 

Answer :- (C)

 

Q 40. What can be used as props for dialogues in order to teach new lexical or structural items? 

(A) Textbook 

(B) Reference book 

(C) Realia 

(D) Dictionary 

Answer :- (C)

 

Q 41. The testee has to replace the underlined word with the correct option.’ Which skill is tested in this statement? 

(A) Reading 

(B) Listening 

(C) Writing 

(D) Hearing 

Answer :- (C)

 

Q 42. ___________measures a student’s achievement in relation to a specific task which he will later be required to perform.

(A) Productive test 

(B) Proficiency test 

(C) Integrative test 

(D) Objective test 

Answer :- (B)

 

Q 43. ______test measures the language skill naturally. 

(A) MCQ type 

(B) Subjective 

(C) Objective 

(D) Reading 

Answer :- (B)

 

Q 44. What is the cause of failure in learning a second language? 

(A) Home assignment 

(B) Oversimplification of target language 

(C) Diagnostic test 

(D) Reading strategy 

Answer :- (B)

 

Q 45. Grammatical Errors refer to 

(A) Inappropriate words 

(B) Spelling errors 

(C) Lexical errors 

(D) Errors in syntax 

Answer :- (D)

 

Read the passage carefully and answer the questions that follow: Prose Passage-I (Q. Nos. 46 to 50) : 

We pollute our environment by throwing different kinds of waste carelessly. Methods of Waste reduction, waste reuse and recycling are the preferred options for managing waste. This problem is more serious in cities because sometimes it is difficult to find a proper place to dump the waste. Garbage bins overflow in big cities. The waste begins to rot after a few hours and stinks. It becomes a breeding place for harmful bacteria which would spread ill health and diseases like malaria, typhoid, cholera and dengue, etc. 

Q 46. Which of the following words in a synonym for dump’? 

(A) dispose of 

(B) cater 

(C) flourish 

(D) deck 

Answer :- (A)

 

Q 47. The antonym of reduction’ is 

(A) promotion 

(B) diminuton 

(C) induction

(D) decomposition 

Answer :- (A)

 

Q 48. Which of the following words is correctly spelt? 

(A) Fartile 

(B) Furtile

 (C) Fertile 

(D) Fortile 

Answer :- (C)

 

Q 49. The verb ‘pollute’ can give us the noun. 

(A) pollutation 

(B) pollution 

(C) pollutable 

(D) polluted 

Answer :- (B)

 

Q 50. Find the correct one word for the phrase given below : 

‘Converting waste into reusable material’

(A) garbage 

(B) recycling 

(C) managing waste 

(D) breeding 

Answer :- (B)

 

Read the passage and answer the questions that follow: Prose Passage – II (Q. Nos. 51 to 55) : 

I have access to safe water and to avoid a water crisis in the near future it is necessary that correct policies and schemes are made. Water conservation and its proper management can also be considered as on of the effective steps to avoid water crisis. India has a long tradition of water harvesting. Harvesting rain water is one of the most effective ways to tackle the water crisis. The basic principle is, to collect the rain water where it falls, use it and let it seep into the ground. In this Rashtrapati Bhawan is leading the way. It is one of the few buildings in Delhi that conserves rain water. Aizawl in Mizoram meets most of its water needs through rooftop harvesting 

Q 51. Which of the following options is an example of demonstrative pronouns’? 

(A) This 

(B) I 

(C) Its 

(D) Then 

Answer :- (A)

 

Q 52. I have access to safe water.’ 

The underlined verb- ‘have’ is an example of 

(A) An auxiliary verb 

(B) Verb in simple present 

(C) Model auxiliary verb 

(D) Verb in present perfect 

Answer :- (B)

 

Q 53. Which of the following has the three degree adjective in their correct form? 

(A) Near, more near, nearest 

(B) correct, more correct, correctest 

(C) few, fewer, the most few 

(D) effective, more effective, most effective 

Answer :- (D)

 

Q 54 “In the phrase ‘water crisis in the near future the determiner used is : 

(A) water 

(B) crisis 

(C) the 

(D) near 

Answer :- (C)

 

Q 55. Conjunctions in the passage are 

(A) and, that 

(B) as, of 

(C) where, let 

(D) most, through 

Answer :- (A)

 

Q 56. Which of the following sentences has the correct structure of question? 

(A) Do you have got a car? 

(B) Have you got a car? 

(C) Did you have got a car? 

(D) Did you got a car? 

Answer :- (B)

 

Q 57. The passive voice form of the sentence “Thieves broke my house will be 

(A) My house was broken into by thieves. 

(B) Thieves were broken into my house. 

(C) My house had been broken in to by thiever. 

(D) My house was broken by thieves. 

Answer :- (A)

 

Q 58. Which is the correct option? 

(A) Raghu is the tallest of any other boys in my class. 

(B) Raghu is tallest boy out of any boy in my class. 

(C) Raghu is the more tall boy my class. 

(D) Raghu is the more tall boy in my class. 

Answer :- (C)

 

Q 59. The passive voice form the sentence “Who wrote this poem?” Will be 

(A) By whom had this poem been written? 

(B) By whom has this poem been written? 

(C) By whom was this poem written? 

(D) By whom was this poem being written? 

Answer :- (C)

 

Q 60. Which of the following sentences has the correct structure of question? 

(A) Why hadn’t she attend the meeting? 

(B) Why didn’t she attend the meeting? 

(C) Why didn’t she attended the meeting? 

(D) Why haven’t she attended the meeting?

Answer :- (B)

खण्ड – II 

भाषा – I : संस्कृत 

अत्र त्रिंशत् प्रश्नानि सन्ति। सर्वे प्रश्नाः समाधेयाः।

प्रश्नः 31. छात्राणां भावप्रकाशनस्य शक्तेः विकासः भवति 

(A) वादविवादविधिना 

(B) पारायणविधिना 

(C) प्रश्नोत्तरविधिना 

(D) पाठशालाविधिना 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्नः 32. भारतीयसंस्कृतेः संरक्षणाय का पद्धतिः नितरामुपयुक्ता भवति? 

(A) भण्डारकरपद्धतिः 

(B) परम्परागतपद्धतिः 

(C) पाठ्यपुस्तकपद्धतिः 

(D) निर्बाधपद्धतिः 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 33. “शिक्षणे सौलभ्यसम्पादनम्’ इति कस्याः पद्धतेः उद्देश्यम् अस्ति ? 

(A) निर्बाधपद्धतेः 

(B) भण्डारकरपद्धतेः 

(C) पाठ्यपुस्तकपद्धते: 

(D) परम्परागतपद्धते: 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 34. कः शिक्षणसिद्धान्तः मानसिकविकासे तीव्रगतिमादधाति? 

(A) अभ्यासस्य सिद्धान्तः 

(B) रूचेः सिद्धान्तः 

(C) मौखिककार्यस्य सिद्धान्तः 

(D) सक्रियतायाः सिद्धान्त: 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 35. कः सिद्धान्तः “क्रियाशीलसिद्धान्तः” इति नाम्ना ज्ञायते? 

(A) अभ्यासस्य सिद्धान्तः 

(B) स्वाभाविकतायाः सिद्धान्तः 

(C) बहुमुखी सिद्धान्तः 

(D) अनुपातस्य क्रमस्य च सिद्धान्तः 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्नः 36. कतिविधेषु कौशलेषु नैपुण्यसम्पादनं भाषायाः सांकेतिकं प्रयोजनम् अस्ति? 

(A) त्रिविधेषु 

(B) चतुर्विधेषु 

(C) द्विविधेषु 

(D) पञ्चविधेषु 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 37. छात्राणां द्वितीयों लक्षिताधिगमविशेषः किं नामकं कौशलम् अस्ति ? 

(A) श्रवणकौशलम् 

(B) पठनकौशलम् 

(C) भाषाणकौशलम् 

(D) लेखनकौशलम् 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 38. वर्णोच्चारणशिक्षणेन कस्य नियमितं प्रशिक्षण भवति? 

(A) स्वरयन्त्रस्य 

(B) श्रवणेन्द्रियस्य 

(C) घ्राणेनिद्रयस्य 

(D) स्पर्शनेन्द्रियस्य 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्नः 39. अधिगमप्रक्रियायां केषां विशेषभूमिका अस्ति? 

(A) दृश्योपकरणानाम् 

(B) दृश्यश्रव्योपकरणानाम् 

(C) श्रव्योपकरणानाम् 

(D) दर्शपत्रकाणाम् 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 40. मस्तिष्कयन्त्रस्य अपरं नाम किम्? 

(A) दूरदर्शनम् 

(B) ध्वनिपञ्जिका 

(C) भाषापञ्जिका 

(D) संगणकम् 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 41. मूल्याङ्कनेन छात्रस्य पूर्णतया किं मापयितुं शक्यते? 

(A) वैदुष्यम् 

(B) चातुर्यम् 

(C) व्यक्तित्वम् 

(D) प्रातिभ्यम् 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 42. बहुश्लोककण्ठस्थीकरणं कस्यां परीक्षयाम् अपेक्ष्यते? 

(A) अन्त्याक्षरीपरीक्षायाम् 

(B) शलाकापरीक्षायाम् 

(C) वस्तुनिष्ठपरीक्षायाम् 

(D) निबन्धरूपपरीक्षायाम् 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्नः 43. साक्षात्कारे का परीक्षा आयेज्जते? 

(A) वस्तुनिष्ठपरीक्षा 

(B) मौखिकपरीक्षा 

(C) निबन्धरूपपरीक्षा 

(D) निदानात्मकपरीक्षा 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 44. संस्कृतशिक्षणे मूल्याङ्कस्य प्रयोजनमस्ति 

(A) सामान्यशिक्षणम् 

(B) प्रशिक्षणम् 

(C) विश्लेषणात्मकशिक्षमणम् 

(D) उपचारात्मकशिक्षणम् 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 45. परीष्कृतप्रश्नपत्रनिर्माणावसरे कस्य उपादेयता वर्तते? 

(A) ज्ञानात्मकपक्षस्य 

(B) भावात्मकपक्षस्य 

(C) क्रियात्मकपक्षस्य 

(D) उपर्युक्त पक्षत्रयस्य 

उत्तर:- (D)

 

अधोलिखितम् अपठितं गद्यांशम् आधारीकृत्य निम्नलिखिताः प्रश्नाः 46 से 50 समाधेयाः 

चूण्डावतसर्वदारस्य रावतरत्नसिंहस्य विवाहः हाडावतीराजकुमार्या सह अभवत् । तस्य विवाहस्य द्वितीये तृतीये या दिवसे महाराणाराजसिंहस्य सन्देशः आगतः यत् शीघ्रमेव अवरङ्गजेबेन सह युद्धं करणीयम्। इति विज्ञाय, रावतरत्नसिंहस्य मनः दोलायमानम् अभवत्। एकतः राज्ञी प्रति अनुरक्तिः अपरतश्च क्षत्रियधर्मः। अन्ततः क्षत्रियधर्म पालयन् युद्धाय निश्चयः कृतः। राज्ञी अपि स्वपतिं तिलकं कृत्वा रक्षासूत्रं बध्वा आरार्तिकम् अवतारयत्। 

प्रश्नः 46. “तस्य विवाहस्य द्वितीये तृतीये वा दिवसे” इत्यत्र अव्ययपदं किम्? 

(A) द्वितीये 

(B) वा 

(C) तस्य 

(D) दिवसे 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 47. ‘रक्षासूत्रम्’ इत्यस्मिन् पदे कः समासः? 

(A) तत्पुरूषः 

(B) अव्ययीभावः 

(C) बहुव्रीहिः 

(D) द्वन्द्वः 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्नः 48. “अवतारयत्” इत्यस्मिन् पदे मूलधातुः कः? 

(A) अव 

(B) अवतार 

(C) तृ 

(D) अवत् 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 49. “पालयन्” इत्यस्मिन् पदे मूलधातुः कः? 

(A) ल्युट् 

(B) तुमुन् 

(C) शानच 

(D) शतृ 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 50. “युद्धायः” इत्यत्र का विभक्तिः? 

(A) पञ्चमी 

(B) चतुर्थी 

(C) तृतीया 

(D) द्वितीया 

उत्तर:- (B)

 

अधोलिखितम् अपठितं गद्यांशम् अवलम्बय निम्नाङ्किताः प्रश्नाः 51-55 समाधेया: 

“भारतदेशः विश्वगुरूरासीत्’ इति यदा वयं वदामः तदा प्रायशः जनानां मनसि भारतस्य आध्यात्मिकं स्वरूपमेव प्रकटित भवति । तैः मन्यते यत् भारतं धर्म-दर्शन-तत्त्वज्ञान-खाद्यान्नादिपदार्थनां कारणादेव विश्वगुरूः आसीत् । ते न जानन्ति यदं ज्ञान-विज्ञानदृष्ट्या अपि अस्माकं देशः विश्वस्य मार्गदर्शकः आसीत्। 

प्रश्नः 51. “भवति” इत्यस्य विधिलिङ्लकारे रूपं भवति 

(A) भवतु 

(B) अभवत् 

(C) भवेत् 

(D) भविष्यति 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 52. ‘जानन्ति’ इति पदे मूलधातुः कः? 

(A) जान् 

(B) ज्ञा 

(C) जा 

(D) ज्ञान् 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 53. “मार्गदर्शकः” इत्यस्य पदस्य स्त्रीलिङ्गे रूपं भवति 

(A) मार्गदर्शिकी- 

(B) मार्गदर्शकम् 

(C) मार्गदर्शिनी 

(D) मार्गदर्शिका 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 54. “धर्मः” इति पदस्य विलोमशब्दः कः? 

(A) प्रधर्मः 

(B) अतिधर्मः 

(C) अधर्मः 

(D) सुधर्मः 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 55. “तदा प्रायशः जनानां मनसिः” इत्यत्र बहुवचनान्तं पदं किं ? 

(A) मनसि 

(B) जनानम् 

(C) प्रयाशः 

(D) तदा 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 56. “भिखारियों को धन दो” इत्यस्य वाक्यस्य संस्कृतेन अनुवादं कुरुत 

(A) भिक्षुकाय धनं देहि। 

(B) भिक्षुकान् धनं देहि। 

(C) भिक्षुकं धनं देहि। 

(D) भिक्षु केभ्यः धनं देहि। 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 57. रेखाङ्कितं पदम् अधिकृत्य प्रश्ननिर्माणं करणीयम् ते ग्रामं गच्छन्ति 

(A) कस्य 

(B) कुतः 

(C) कुत्र 

(D) किम् 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 58. रिक्तस्थानं पूरयित्वा सूक्तिं संयोजयत जननी जन्मभूमिश्च __________ गरीयसी। 

(A) ज्ञानादपि 

(B) धनादपि 

(C) स्वर्गादपि 

(D) भूमेरपि 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 59. अधोलिखितस्य वाक्यस्य वाच्यपरिवर्तनं कुरुत बालिका नाटकं पश्यति। 

(A) बालिकया नाटकं पश्यते। 

(B) बालिकाया नाकटं दृश्यते। 

(C) बालिकया नाटकः पश्यते । 

(D) बालिकाया नाटकः दृश्यते। 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 60. वाक्यमिदं संशोधत “स: अक्षिणा काणः”। 

(A) सः अक्ष्णे काणः। 

(B) सः अक्ष्णः काणः। 

(C) सः अक्षिणि काणः। 

(D) सः अक्ष्णा काणः।

उत्तर:- (D)

 

खण्ड – III 

भाषा – II : हिन्दी

इस खण्ड में कुल 30 प्रश्न है । सभी प्रश्न अनिवार्य है ।

प्रश्न 61. “इस विधि में मातृभाषा के माध्यम से किसी नवीन भाषा को पढ़ाया जाता है।” यह कथन कौन सी विधि सन्दर्भ में कहा गया है 

(A) गठन विधि 

(B) प्रत्यक्ष विधि 

(C) वेस्ट की विधि 

(D) परोक्ष विधि 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्न 62. “जिस प्रकार चित्रकार के लिए तूलिका और फलक वांछनीय है, ठीक उसी प्रकार अथवा उससे भी कुछ अधिक अध्यापक के लिए श्यामपट्ट तथा खड़िया के टुकड़े का महत्त्व है। ये दोनों वस्तुएँ सफल अध्यापक की सतत् संगिनी है।” 

(A) पं. सीताराम चतुर्वेदी 

(B) एम.पी. मफात 

(C) ई.बी.वेस्ले 

(D) रायबर्न

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 63. कविता शिक्षण की प्रश्नोत्तर प्रणाली को और किस नाम से जाना जाता है? 

(A) व्याख्या प्रणाली 

(B) खण्डान्वय प्रणाली 

(C) शब्दार्थ कथन प्रणाली 

(D) व्यास प्रणाली 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्न 64. भाषा की दृष्टि से रचना के कितने रूप हैं? 

(A) दो 

(B) तीन 

(C) चार 

(D) पाँच 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 65. “भाषा में निदानात्मक परीक्षण वह परीक्षण है जिसके द्वारा अनुसंधानकर्ता छात्र के भाषागत दोषों को खोजता है, जो अपने स्कूल के विषय में सामान्य प्रगति नहीं कर पाते।” उपर्युक्त परिभाषा किसके अनुसार है? 

(A) बायती 

(B) शानेल 

(C) क्रोनबैक 

(D) एस.एस. रावत

उत्तर:- (B)

 

प्रश्न 66. “लिखाई का कार्य पढ़ाई के कार्य से पूर्व शुरू होना चाहिए, क्योंकि लिखाई, पढ़ाई की अपेक्षा सरल है।” लेखन शिक्षण के संदर्भ में यह मत व्यक्त किया है 

(A) श्रीमती मॉण्टेसरी ने 

(B) डॉ. आत्मानन्द मिश्र ने 

(C) मिस पार्कहर्स्ट ने 

(D) कुक ने 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 67. किसी बड़ी वस्तु के छोटे नमूने को कहते है 

(A) प्रतिमूर्ति 

(B) चित्र 

(C) वास्तविक पदार्थ 

(D) ग्रामोफोन 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 68. निम्नलिखित में से उपन्यास शिक्षण का उद्देश्य नहीं है 

(A) छात्रों को स्वस्थ मनोरंजन की ओर उन्मुख करना। 

(B) छात्रों की द्रुतगति से मौन वाचन का अभ्यास कराना। 

(C) अभिनय में निपुणता प्रदान करना। 

(D) भाषा एवं शैली के प्रचलित रूपों से परिचित कराना। 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्न 69. निम्नलिखित में से रचना शिक्षण की विधि नहीं है 

(A) प्रवचन विधि 

(B) निर्देशन विधि 

(C) प्रश्नोत्तर विधि 

(D) भाषा संसर्ग विधि 

उत्तर:- (D)

 

अपठित गद्यांश निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 70 से 74 तक के उत्तर दीजिए 

“मानव के पास समस्त जगत को देखने-परखने के दो नजरिए हैं एक आशावादी, दूसरा निराशावादी। इसे सकारात्मक और नकारात्मक दृष्टि भी कहते है। जो आशावादी या सकारात्मक मार्ग पर चलते हैं, वे सदैव आनन्द की अनुभूति प्राप्त करते हैं तथा निराशावादी या नकारात्मक दृष्टि वाले दुःख के सागर में डूबे रहते हैं और सदा अपने आपको प्रस्थापित करने के लिए तर्क किया करते है । वे भूल जाते हैं कि तर्क और कुतर्क से ज्ञान का नाश होता है एवं जीवन में विकृति उत्पन्न होती है। आशावादी तर्क नहीं करता, फलस्वरूप वह आन्तरिक आनन्द की प्रतीति करता है। वह मानता है कि आत्मिक आनन्द कभी प्रहार या काटने की प्रक्रिया में नहीं है। इसीलिए जगत में सदा आशावाद ही पनपा है, उसने ही महान व्यक्तियों का सृजन किया है। निराशावाद या नकारात्मकता की नीवं पर कभी किसी जीवन प्रासाद का निर्माण नहीं हुआ। 

प्रश्न 70. ‘जगत’ शब्द में लिंग है 

(A) पुल्लिंग 

(B) नपुंसकलिंग 

(C) स्त्रीलिंग 

(D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 71. ‘विकृति’ में उपसर्ग है 

(A) ‘ई’ उपसर्ग 

(B) ‘वि’ उपसर्ग 

(C)’इ’ उपसर्ग 

(D) ‘विक’ उपसर्ग 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्न 72. ‘इक’ प्रत्यय है 

(A) प्रत्येक 

(B) अनेक 

(C)अर्जित 

(D) आत्मिक 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्न 73. ‘वे’ सर्वनाम है 

(A) अन्यपुरूष-पुरूषवाचक 

(B) उत्तमपुरुष-पुरूषवाचक 

(C) निजवाचक 

(D) सम्बन्धवाचक 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 74. निम्न में क्रिया शब्द है 

(A) आपको 

(B) आन्तरिक 

(C) करता 

(D) जगत 

उत्तर:- (C)

 

अपठित पद्यांश-निम्नलिखित पद्यांश के आधार पर प्रश्न संख्या 75 से 79 तक के उत्तर दीजिए

युद्ध, निरन्तर युद्ध विश्व है, 

युद्धों की ही एक कहानी। 

शान्ति! कहाँ है शान्ति? 

यहाँ तो नित रिपुओं से लड़ना है 

नित्य उलझना समरांगण में 

सीना ताने अड़ना है 

भोले-भाले सीधे-सादे 

नहीं यहाँ पर जीने पाते 

जो लड़ते,आगे बढ़ते हैं 

वे ही जीवन-गाना गाते 

नहीं मिली यह शान्त बैठने 

को हमको अनमोल जवानी 

युद्ध, निरन्तर युद्ध विश्व है 

युद्धों की ही एक कहानी। 

प्रश्न 75. पद्यांश की भाषा है 

(A) प्रसादगुण युक्त 

(B) शृगारिकता युक्त 

(C) माधुर्यगुण युक्त 

(D) ओजगुण युक्त 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्न 76. कवि के अनुसार इस युद्धरत दुनिया में जी नहीं पाते है 

(A) भोले-भाले व सीधे-सादे लोग 

(B) चतुर एवं चालाक लोग 

(C) साहसी व बहादुर लोग 

(D) पूँजीपति व ताकतवर लोग 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 77. ‘शान्ति! कहाँ है- में कवि का भाव है 

(A) क्रोध का 

(B) श्रृंगार का 

(C) विस्मय का 

(D) वीप्सा का 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्न 78. पद्यांश में सामायिक चिह्न युक्त चरण है 

(A) पहला व दूसरा 

(B) पाँचवाँ व छठा 

(C) सातवाँ व दसवाँ 

(D) ग्यारहवाँ व बारहवाँ 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्न 79. कवि विश्व को युद्धों की ही एक कहानी मानता है 

(A) क्योंकि इसमें युद्ध सतत रूप में चल रहे हैं। 

(B) व्यापार निरन्तर बढ़ता जा रहा है। 

(C) गाँधी जैसे लोग दुनिया में दुर्लभ है। 

(D) विचार संकीर्ण हो गए हैं।

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 80. ‘सारस की तरह लम्बी गरदन की बड़ी अजीब लगती है’ में विशेषण पदबन्ध है 

(A) है 

(B) लगती 

(C) सारस की तरह लम्बी 

(D) गरदन 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्न 81. ‘इस हाथ से देना उस हाथ से लेना’ लोकोक्ति का अर्थ है 

(A) तुरंत फल पा जाना 

(B) तुरंत चले जाना 

(C) तुरंत पहुँच जाना 

(D) जल्दी-जल्दी बोलना 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 82. “मैं कलम से किताब लिखता हूँ।” में कारक का भेद है 

(A) कर्म कारक 

(B) करण कारक 

(C) अपादान कारक 

(D) सम्बन्ध कारक 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्न 83. ‘राम घर तक गया।’ में अव्यय है 

(A) समुच्चबोधक 

(B) सम्बन्धबोधक 

(C) विस्मयादिबोधक 

(D) क्रियाविशेषण 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्न 84. ‘बर्फ पड़ते देख हमने एक धर्मशाला में शरण ली।’ वाक्य है 

(A) संयुक्त वाक्य 

(B) मिश्र वाक्य 

(C) सरल वाक्य 

(D) जटिल वाक्य 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्न 85. किस शिक्षाशास्त्री के अनुसार स्कूल एक बाग है, अध्यापक एक माली है और बच्चे पौधे के समान है? 

(A) फॉबेल 

(B) मान्टेसरी 

(C) मॉरीसन 

(D) बेलार्ड  

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 86. लिखित सामग्री को मन ही मन बिना आवज किए चुपचाप पढ़ना कहलाता है 

(A) सस्वर वाचन 

(B) अनुकरण वाचन 

(C) मौन वाचन 

(D) समवेत वाचन 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्न 87. पठन शिक्षण की दृष्टि से गद्य पाठों के प्रकार है 

(A) दो 

(B) तीन 

(C) चार 

(D) पाँच 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्न 88. कविता शिक्षण की किस प्रणाली के अन्तर्गत कविता को समझाने के लिए वैसी ही या उसकी विरोधी दूसरी कविता को प्रस्तुत करके उसका तुलनात्मक अध्ययन कराया जाता है? 

(A) समान कविता प्रणाली 

(B) अर्थबोध कविता प्रणाली 

(C) समीक्षा प्रणाली 

(D) तुलना प्रणाली 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्न 89. खेल विधि को प्रचलित करने का श्रेय है 

(A) रायबर्न को 

(B) हैनरी कोल्डवेन कुक को 

(C) मॉरीसन को 

(D) थॉम्स एम. रस्क को 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्न 90. व्याकरण शिक्षण की किस प्रणाली को विकृत रूप से सुग्गा प्रणाली भी कहते है? 

(A) अव्याकृति प्रणाली 

(B) सहयोग प्रणाली 

(C) पाठ्यपुस्तक प्रणाली 

(D) निगमन प्रणाली 

उत्तर:- (C)

 

Section – III

English Language – II

There are 30 questions in this section. All questions are compulsory.

Q 61. Language disorder means when a child has 

(A) Difficulty in understanding the meaning. 

(B) Difficulty in expressing his/her though 

(C) Trouble producing some sounds accurately 

(D) Either or both (A) & (B) 

Answer:- (D)

 

Q 62. Articulation error occurs due to 

(A) Formed speech habit 

(B) Slurring over and clipping sounds 

(C) Learner’s intelligence 

(D) Learner give importance to stress & intonation 

Answer:- (B)

 

Q 63. Remedial teaching involves. 

(A) Improvement of learning skill 

(B) Rectifying a particular problem area 

(C) Either (A) and/or (B) 

(D) Neither (A) and (B) 

Answer:- (C)

 

Q 64. Communicative approach to Evaluation stresses on: 

(A) Content relevancy & Vocabulary 

(B) Fluency & Flexibility 

(C) Both (A) and (B) 

(D) Neither (A) and (B) 

Answer:- (C)

 

Q 65. Recent scheme of evaluation outlined by CBSC is: 

(A) Comprehensive & Continuous Evaluation 

(B) Continous & Comprehensive Evaluation 

(C) Continous & Communicative Evaluation 

(D) Communicative & Continous Evaluation 

Answer:- (B)

 

Q 66. Remedial teaching should be carriedout after indenfication of 

(A) Text and test 

(B) Text and learning

(C) Malady on language test and its causes 

(D) Merits of teacher 

Answer:- (C)

 

Q 67. Remedial program is designed keeping in mind 

(A) Each student’s strength 

(B) Each student’s weakness 

(C) Each student’s strength and weakness 

(D) None of the above 

Answer:- (C)

 

Q 68. Remedial teaching is a 

(A) Preparation of teaching 

(B) Pre-teaching program 

(C) Systematic process 

(D) Random process 

Answer:- (C)

 

Q 69. The basic requirement of a language proficiencies test is that it must be 

(A) Reliable 

(B) Complex 

(C) Ambigous 

(D) Simple 

Answer:- (A)

 

PASSAGE 

In spite of rigorous precautions aginst accidents, many people are injured every year is factories and else where. In addition, some people are born with physi cal disabilities. They are either blind or deaf or in some way deformed from birth. Upto quite recent times, little planned action was taken to fid handicapped people for employment. A number of charitable orga nizations tried to help them in cases of hardship; but few seriously held the idea that these people might still have abilities in other directions. 

Q 70. Which one of the following is the most appropriate title for the massage? 

(A) Rehabilitation of the physically challenged. 

(B) Physical disabilities 

(C) Accidents 

(D) Planned action 

Answer:- (A)

 

Q 71. In the above paragraph, ‘In addition’ indicates. 

(A) Emphasis 

(B) Addition 

(C) Sequence 

(D) Alternative

Answer:- (B)

 

Q 72. Either those children or my own son _______ picked all the flowers. 

(A) have 

(B) has 

(C) is 

(D) are 

Answer:- (B)

 

Q 73. In the above passage the author wants to convey. 

(A) many people in the world suffer from physical disabilities 

(B) pracautions are not taken against accidents. 

(C) people who are physically challenged are fit for employment. 

(D) physically challenged people have no scope. 

Answer:- (C)

 

Q 74. Noisy children a real headache. Two aspirins will make a headache go away. Therefore, two aspirins will make noisy children go away. Above lines contain 

(A) The fallancy of equivocation 

(B) The fallancy of false analogy 

(C) The fallancy of hasty generalization 

(D) The fallacy of composition 

Answer:- (A)

 

Q 75. Extract: Your love and pity doth the impression fill Which vulgar scandal stamped upon my brow; For what care I who calls me well or ill, So you eva-green my bed, my good allow? 

The rhyme scheme of the extract is: 

(A) abab 

(B) aabb 

(C) abba 

(D) abca 

Answer:- (A)

 

Q 76. ‘One proven way to beat an enemy is to find his Achilles heel’. What does finding Achilles heel mean? 

(A) Amulet 

(B) Weak spot 

(C) Strong point 

(D) Secret strategy 

Answer:- (B)

 

Q 77. The Wolf with its belly stitched full of big pebbles; Nibelung wolves barbed like black pine forest Against a red sky, over blue snow. Which figure of speech is used in the above extract? 

(A) Metaphor 

(B) Simile 

(C) Alliteration 

(D) Assonance 

Answer:- (C)

 

Q 78. Which one of the following is sometimes called vocalic rhyme’?

(A) Assonance 

(B) Personification 

(C) Alliteration 

(D) Rhyme 

Answer:- (A)

 

Q 79. Which figure of speech is common in tongue twisters, jingles and none-sense verse?

(A) Alliteration 

(B) Simile 

(C) Rhyme 

(D) Metaphor 

Answer:- (A)

 

Q 80. It’s a beautifuly day, I have brought this umbrella. 

(A) mustn’t 

(B) needn’t 

(C) shouldn’t 

(D) couldn’t 

Answer:- (B)

 

Q 81. You should your phone call with an email or a letter. 

(A) follow on 

(B) follow up 

(C) take on 

(D) show on 

Answer:- (B)

 

Q 82. “What time shall we go shopping?” “Let’s see how the weather looks and_ .” Insert the correct idiom. 

(A) raining cats and dogs 

(B) play it by ear 

(C) turn a blind eye 

(D) call it a day 

Answer:- (B)

 

Q 83. Sonnets usually are in 

(A) free verse 

(B) iambic pentameters 

(C) iambic trimeter 

(D) verso tronco 

Answer:- (B)

 

Q 84. A person who writes a play is 

(A) playwright 

(B) playright 

(C) playwriter 

(D) playwrite 

Answer:- (A)

 

Q 85. Indentify the word in which the end sould is different from the other words. 

(A) Concept 

(B) Percept 

(C) Sect 

(D) Conceit 

Answer:- (D)

 

Q 86. Pick out the correct transcription of the word ‘generic’. 

(A) /znrik 

(B) /genrik 

(C)/dginrik 

(D) /dza’s nerik 

Answer:- (*)

 

Q 87. Taking into account the principles of language teaching 

(A) Teaching can be difficult 

(B) Desired goal of teaching English language can be achieved. 

(C) Only linguistic habits can be developed. 

(D) Only learning of English as a second language will be enhanced. 

Answer:- (B)

 

Q 88. Communicative Approach to English Language enables the teacher to: 

(A) Exploit Sound psycholinguistic principles 

(B) Exploit sound educational principles 

(C) Exploit sound psycholinguistic and educational principles 

(D) None of the above 

Answer:- (C)

 

Q 89. In Communicative Approach to teaching the teacher must know why it is 

(A) Better to tolerate errors in students attempt to express their selves 

(B) Not to allow students’ to express their selves 

(C) Not to tolerate errors in students attempt to express their selves. 

(D) Better to not down the errors 

Answer:- (A)

 

Q 90. One of the language disorders is found when; 

(A) learner is missing the class 

(B) learner is speaking in class 

(C) learner speaks in short and fragmented phrases 

(D) learner speaks the full sentences

Answer:- (C)

खण्ड – III 

भाषा – II : संस्कृत 

अत्र त्रिंशत् प्रश्नानि सन्ति। सर्वे प्रश्नाः समाधेयाः।

प्रश्नः 61. “लौकिकानां हि साधूनामर्थं वागनुवर्तते” इत्यादिकं पद्यं कुतः गृहीतम्? 

(A) अभिज्ञानशाकुन्तलात् 

(B) उत्तररामचरितात् 

(C) मृच्छकटिकात् . 

(D) मुद्राराक्षसात् 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 62. छात्राः श्रवणापेक्षाया पठनेन अधिकं ज्ञानं समुपार्जन्ति इति परामर्शः विद्यते 

(A) पठनकौशले 

(B) भाषणाकौशले 

(C) श्रवणकौशले 

(D) लेखनकौशले 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्नः 63. “आकाशवाणी” इति किं प्रकारकं साधनम् अस्ति? 

(A) दृश्यसाधनम् 

(B) श्रव्यसाधनम् 

(C) श्रव्यदृश्यसाधनम् 

(D) क्रियासाधनम् 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 64. पाठ्यपुस्तकनिर्माणे आन्तरिकपक्षस्य सिद्धान्तः भवति 

(A) रोचकता 

(B) सोद्देश्यता 

(C) व्यावहारिकता 

(D) पूर्वोक्ताः त्रयः अपि 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 65. रिक्तस्थनापूरणम् सत्यासत्यनिर्णयः, बहुसमाधानप्रश्नाश्च इत्येते प्रकाराः कस्याः परीक्षायाः सन्ति? 

(A) शलाकापरीक्षायाः 

(B) वस्तुनिष्ठपरीक्षयाः 

(C) निबन्धरूपपरीक्षायाः 

(D) अन्त्याक्षरीपरीक्षायाः 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 66. शिक्षाक्षेत्रे ‘उपचार’ इति शब्दस्य को कोऽर्थः? 

(A) अधिगमनम् 

(B) अवबोधनम् 

(C) सर्वविधदोषाणां निराकरणम् 

(D) सम्प्रेषणम् 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 67. स्वातन्त्र्यात्परम् आचार्यनरेन्द्रदवेसमितिः बहुविधमूल्याङ्कननिमित्तं सर्वप्रथमं कदा अनुशंसितवती? 

(A) 1948 तमे वर्षे 

(B) 1947 तमे वर्षे 

(C) 1949 तमे वर्षे 

(D) 1950 तमे वर्षे 

उत्तर:- (*)

 

प्रश्नः 68. शैक्षिक-अनुसन्धानप्रशिक्षणपरिषदा कतमे वर्षे आन्तरिकमूल्याङ्कनस्योपरि बलं दत्तम्? 

(A) 1965 तमे 

(B) 1947 तमे 

(C) 1975 तमे 

(D) 1967 तमे 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 69. राष्ट्रियशिक्षानीतिकार्ययोजना कदा संगठिता अभवत्? 

(A) 1948 तमे वर्षे 

(B) 1950 तमे वर्षे 

(C) 1966 तमे वर्षे 

(D) 1968 तमे वर्षे 

उत्तर:- (D)

 

निम्नलिखितम् अपठितं गद्यांशम् आधारीकृत्य निम्नाङ्किताः प्रश्नाः (70-74) समाधेयाः 

अयं कविकुलगुरू: कदा कतमञ्च जनपदमलङ्कतवान् स्वजन्मनेति विवादास्पदमद्यपि। तथापि अस्य ग्रन्थानां सूक्ष्मपरीक्षणेनेदं वक्तुं शक्यते यदेष महाकविः स्वजनुषा काश्मीरभुवमलञ्चकार । अस्य कविरस्य मेघदूते उज्जयिनीवर्णनेन कुमारसम्भवे च हिमालचवर्णनेन ज्ञायते यदयं प्रौढे वयसि उज्जयिनीं गतो भवेत् तत्र च महीभुजो विक्रमाङ्कस्य सभायां प्रतिष्ठा लेभे, तरूणे च वयसि काश्मीरानेवाधिजगाहे। 

प्रश्नः 70. “महीभुजो” इति पदे का विभक्तिः? 

(A) तृतीया 

(B) चतुर्थी 

(C) षष्ठी 

(D) सप्तमी 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 71. “महाकविः” इत्यत्र कः समास:? 

(A) बहुव्रीहिः 

(B) कर्मधारयः 

(C) अव्ययीभावः 

(D) द्वन्द्वः 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 72. “वक्तुम्” इत्यत्र कः प्रत्ययः? 

(A) क्त्वा 

(B) तुम 

(C) क्तुम् 

(D) तुमुन् 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 73. “अद्यापि” इति पदस्य सन्धिविच्छेदं कुरूत 

(A) अदि + आपि ।

(B) अद् + यापि

(C) अद्य + अपि 

(D) अद्या + अपि 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 74. “भवेत्” इत्यत्र कः लकारः प्रयुक्तः? 

(A) लिट् लकारः मा 

(B) विधिलिङ्लकारः 

(C) लट् लकारः

(D) लुङ् लकार: 

उत्तर:- (B)

 

अधोलिखितम् अपठितं पद्यांशमवलम्बय निम्नलिखिताः प्रश्नाः (75-79) समाधेया: 

केयूराणि न भूषयन्ति पुरूषं हारा न चन्द्रोतज्जवलाः 

न स्नानं न विलेपनं न कुसुमं नालङ्कताः मूर्धजाः। 

वाण्येका समलङ्करोति पुरूषं या संस्कृता धार्यते 

क्षीयन्ते खलु भूषणानि सततं वाग्भूषणं भूषणम् ।।

प्रश्नः 75. पद्येऽस्मिन् प्रयुक्तस्य छन्दसः नाम लिखत 

(A) शिखरिणी 

(B) शार्दूलविक्रीडितम् 

(C) वसन्ततिलका 

(D) मन्दाक्रान्ता 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 76. “भूषयन्ति’ इत्यत्र कः लकारः प्रयुक्तः? 

(A) लृट्लकारः 

(B) लङ्लकारः 

(C) लट्लकारः 

(D) लोट्लकार:

उत्तर:- (C)

 

 प्रश्नः 77. “वाण्येका” इत्यत्र कः सन्धिः? 

(A) गुणसन्धिः 

(B) वृद्धिसन्धिः 

(C) दीर्घसन्धिः

(D) यण्सन्धिः 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 78. “स्नानम्” इत्यत्र कः प्रत्ययः? 

(A) शतृ 

(B) ल्युट् 

(C) क्त 

(D) शानच् 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 79. “केयूराणि” इत्यत्र किं लिङ्गम्? 

(A) पुंलिङ्गम् 

(B) स्त्रीलिङ्गम् 

(C) नपुंसकलिङ्गम् 

(D) सर्वलिङ्गम् 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 80. “वह गुरू से प्रश्न पूछता है” इत्यस्य वाक्यस्य संस्कृतेन अनुवाद कुरूत 

(A) स: गुरूं प्रश्नं पृच्छति। 

(B) सः गुरू: प्रश्नं पृच्छति। 

(C) स: गुरवे प्रश्नं पृच्छति।

(D) सः गुरौ प्रश्नं पृच्छति। 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्नः 81. “मया फलानि खाद्यन्ते’ इत्यस्य वाच्यपरिवर्तनं कुरूत 

(A) अहं फलानि खाद्यन्ते 

(B) अहं फलानि खादामि। 

(C) मया फलानि खाद्यते।

(D) मया फलं खाधते। 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 82. “च” इति वर्णस्य उच्चारणस्थानं किम्?” 

(A) कण्ठः 

(B) दन्तः 

(C) तालु 

(D) जिह्वा 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 83. “सः तस्य अनुगच्छतिः” इति वाक्यमिदं संशोधत 

(A) सः तेन अनुगच्छति। 

(B) सः तस्मै अनुगच्छति। 

(C) सः तस्मात् अनुगच्छति।

(D) सः तम् अनुगच्छति। 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 84. “सत्सङ्गतिः………किं न करोति पुंसाम्” इत्यत्र रिक्तस्थानं पूरयित्वा सूक्तिमियां निमार्पयत। 

(A) भाषय 

(B) कथय 

(C) वदत 

(D) गदत 

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 85. संस्कृताध्यापनाय भण्डारकरमतानुसारं का पद्धतिः उपकारिकाऽभवत्? 

(A) वार्तालापपद्धतिः 

(B) परम्परागतपद्धतिः 

(C) व्याकरणानुवादपद्धतिः 

(D) पाठ्यपुस्तकपद्धतिः 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 86. कस्यां पद्धतौ शिक्षणं सर्वं मौखिकमासीत्? 

(A) परम्परागतपद्धतौ 

(B) भण्डारकरपद्धतौ 

(C) पाठ्यपुस्तकपद्धतौ 

(D) निर्वाधपद्धतौ 

उत्तर:- (A)

 

प्रश्नः 87. भाषाध्ययनार्थम् अन्तिमप्रयत्नो भवति 

(A) भाषणम् 

(B) लेखनम् 

(C) वाचनम् 

(D) श्रवणम्

उत्तर:- (B)

 

प्रश्नः 88. संस्कृतम् अस्ति 

(A) विश्लेषणात्मकभाषा 

(B) संरचनात्मकभाषा 

(C)विमर्शनात्मकभाषा 

(D) संश्लेषणात्मकभाषा 

उत्तर:- (D)

 

प्रश्नः 89. श्यामफलकस्याधिकाधिकोपयोगनिमित्तं परामर्शः कस्मिन् सिद्धान्ते अस्ति? 

(A) अभ्यासस्य सिद्धान्ते 

(B) सक्रियतापाः सिद्धान्ते 

(C) रूचेः सिद्धान्ते 

(D) मौखिककार्यस्य सिद्धान्ते 

उत्तर:- (C)

 

प्रश्नः 90. वाग्-रूपं भावप्रकटनम् इत्युक्ते किम्? 

(A) भाषणम् 

(B) लेखनम् 

(C) पठनम् 

(D) श्रवणम् 

उत्तर:- (A)

खण्ड – IV (a)

गणित तथा विज्ञान

इस खण्ड में कुल 60 प्रश्न है। जिन अभ्यर्थियों ने इस विषय का चयन किया है  उन्हें सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।

प्रश्न 91. निम्नांकित में से कक्षा में गणित शिक्षण के उद्देश्यों की सटीक विशेषता नहीं है 

(A) जीवन से संबंधित होने चाहिए। 

(B) व्यावहारिक पदों में होने चाहिए। 

(C) परीक्षण योग्य होने चाहिए। 

(D) विशिष्ट होने चाहिए। 

उत्तर:- (*)

 

प्रश्न 92. यदि एक विद्यार्थी अलग-अलग परीक्षकों से गणित के परीक्षण में 80 में से 42 अंक समान रूप से प्राप्त करता है तब यह परीक्षण की निम्न में से कौन सी विशेषताएँ दर्शाता है? 

(A) वस्तुनिष्ठता 

(B) वैधता 

(C) विश्वसनीयता 

(D) साध्यता 

उत्तर : – (A,C)

 

प्रश्न 93. निम्नलिखित में से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की सीमा है 

(A) अनुमान लगाना 

(B) निर्माण में कठिनाई 

(C) जटिल प्रक्रियाओं को न माप सकना 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 94. निम्नांकित में से कौन सी शिक्षण विधि को औपचारिक कक्षा व्यवस्था में प्रयोग करना कठिन है? 

(A) आगमनात्मक 

(B) निगमनात्मक 

(C) प्रायोजना 

(D) विश्लेषणात्मक 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 95. निम्नलिखित में से गणित की भाषा है 

(A) संकेतात्मक 

(B) राष्ट्रीय 

(C) जटिल 

(D) वैदिक 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 96. निम्न में से सही मायनों में गणित है 

(A) मूर्ति विज्ञान 

(B) अमूर्त विज्ञान 

(C) भौतिकीय विज्ञान 

(D) सापेक्षिक विज्ञान 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 97. गणित की तार्किकता की विशेषता निम्नांकित में से नहीं है 

(A) शुद्धता 

(B) परिणाम की निश्चितता 

(C) मौलिकता 

(D) विषय-निष्ठता 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 98. निम्नलिखित में से विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए गणित में मौखिक कार्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण विशेषता हैं: 

(A) ये मानसिक प्रक्रियाओं का विकास करती है। 

(B) ये समय बचाती है। 

(C) पेपर-पेन्सिल की आवश्यकता नहीं है। 

(D) मौखिक रूप से प्रश्नों को हल करने योग्य बनाती है। 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 99. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना एवं दूरसंचार तकनीकी उपकरण विशिष्ट तौर पर ग्राफ तथा ज्यामिति शिक्षण में सर्वाधिक उपयोगी है? 

(A) एल.सी.डी. प्रोजेक्टर 

(B) स्लाइड प्रोजेक्टर 

(C) अन्तः क्रियात्मक श्वेत पट्ट

(D) टेलीविजन

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 100. विद्यालय में ज्यामिति पढ़ने के लिए संश्लेषणात्मक विधि का प्रयोग निम्नलिखित के पश्चात किया जाना चाहिए: 

(A) आगमन 

(B) संश्लेषण 

(C) विश्लेषण 

(D) निगमन 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 101. √(-√3+(√84 +18√3))  का मान है 

(A) √3 

(B) 3 

(C) -√3 

(D) 0 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 102. यदि (497 – 496 + 495) = k.495 हो, तो k का क्या मान है? 

(A) 16 

(B) 64 

(C) 13 

(D)4  

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 103. 5a2 + 15a-6bab

(A) (5a + 2b) (a + 3) 

(B) (5a + 2b) (a-3), 

(C) (5a – 2b) (a-3) 

(D) (5a – 2b) (a + 3)  

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 104. 1/ 3√(8/1000)  + 3√(192/3) का क्या मान है? 

(A) 9 

(B) 3 

(C) 27 

(D)5 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 105. यदि 2x-3y = 79, x + 6y = 47 हो, तो (x-y) का मान क्या होगा? 

(A) 40 

(B) 32 

(C).38 

(D) 42 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 106. (3x +5)2 – 60x निम्न में से किसके बराबर है? 

(A) (3x + 10)2

(B) (3x -5)2

(C) (3x + 12)2 

(D) (3x – 12)2 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 107. 80 का कितना प्रतिशत 80 है

(A) 64% 

(B) 80% 

(C) 90% 

(D) 100% 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 108. एक टेलीविजन विक्रेता ने 9,600 की दर से दो टेलीविजन बेचे। उनमें से एक टेलीविजन पर 20% लाभ व दूसरे टेलीविजन पर 20% हानि हुई तो इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई? 

(A) 10% हानि 

(B) 4% लाभ 

(C) 4% हानि 

(D) न लाभ न हानि 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 109. एक क्षेत्र में एक लक्ष्य को 6 मजदूर 16 दिन में पूरा करते हैं। यदि यह लक्ष्य 4 दिन में पूरा कना हो, तो कितने मजदूर चाहिए? 

(A) 20 

(B) 18 

(C) 24 

(D) 28 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 110. यदि किसी धन का 8% की दर से 5 वर्ष में साधारण ब्याज 640 हो, तो मूलधन क्या होगा? 

(A) 1280 

(B) 1600 

(C) 3200 

(D)2400 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 111. एक विश्वविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या में प्रतिवर्ष 10% वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। यदि वर्ष 2016 में यह संख्या 1500 थी तो वर्ष 2018 में लक्ष्य पूर्ति होने पर विश्वविद्यालय में कितने विद्यार्थी होंगे? 

(A) 1800 

(B) 1815 

(C) 1700 

(D) 1915 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 112. नीचे दिये गये चित्र में त्रिभुजों की सर्वांगसमता का कौन सा प्रतिबंध लागू होता है? 

(A) भुजा-भुजा-भुजा नियम 

(B) समकोण-कर्ण-भुजा नियम 

(C) भुजा-कोण-भुजा नियम 

(D) कोण-भुजा-कोण नियम 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 113. नीचे दिये गये चित्र में असमान संपूरक कोणों के सही युग्म है 

(A) ∠DFE व ∠EFA, ∠AFB व ∠BFD 

(B) ∠DFE व ∠AFB; ∠EFA व ∠BFD 

(C) ∠BFD व ∠EFA; ∠AFB व ∠DFE 

(D) ∠AFC व ∠DFC; ∠AFB व ∠DFE 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 114. एक समलंब चतुर्भुज की दो समान्तर भुजाएँ क्रमशः 10 सेमी व 16 सेमी हैं। यदि समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल 78 वर्ग सेमी हो, तो उसकी ऊँचाई क्या होगी? 

(A) 13 सेमी 

(B) 5 सेमी 

(C) 6 सेमी 

(D) 8 सेमी 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 115. 56 सेमी व्यास पहले किसी वृत्त के आधे भाग की परिधि क्या होगी? π = 22/7 प्रयोग कीजिए। 

(A) 44 सेमी 

(B) 88 सेमी 

(C) 22 सेमी 

(D) 66 सेमी 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 116. यदि दो घनों के आयतनों का अनुपात 27 : 64 है, तो इनके पृष्ठों के क्षेत्रफलों का अनुपात क्या होगा? 

(A)3:4 

(B)4:3 

(C)9 : 16 

(D) 313:8 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 117. एक बेलनाकार खंभे के वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल 264 वर्गमीटर है। व इसका आयतन 1848 घनमीटर है। खंभे की ऊँचाई कितनी है? π = 22/7 प्रयोग कीजिए। 

(A) 4 मीटर 

(B) 3 मीटर 

(C) 5 मीटर 

(D) 6 मीटर  

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 118. एक कक्षा के 20 छात्रों ने गणित विषयों में 100 अंकों में से क्रमशः निम्न अंक प्राप्त किये 54, 46, 24, 36, 84, 70, 16, 58, 6, 82, 44, 54, 32, 64,8, 66, 52, 28, 16 व 30 उपर्युक्त की वर्गीकृत बारंबारता सारणी होगी 

(A) 

क्र. वर्ग बारंबारता
1 0-20 4
2 20-40 5
3 40-60 6
4 60-80 3
5 80-100 2

(B) 

क्र. वर्ग बारंबारता
1 0-20 4
2 20-40 6
3 40-60 5
4 60-80 3
5 80-100 2

(C) 

क्र. वर्ग बारंबारता
1 0-20 4
2 20-40 5
3 40-60 6
4 60-80 2
5 80-100 3

(D) 

क्र. वर्ग बारंबारता
1 0-20 3
2 20-40 5
3 40-60 6
4 60-80 4
5 80-100 2

उत्तर : – (A)

 

निर्देशः सीमा द्वारा कक्षा 6 की परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषयों में प्राप्त किये गये अंकों का विवरण नीचे दिये गये लेखाचित्र में दिया गया है । इप विषयों में सीमा द्वारा प्राप्त सभी अंकों का योग 480 है। सावधानी से पढ़कर निम्न प्रश्नों (119 एवं 120) के उत्तर दो: 

प्रश्न 119. सीमा ने गणित में कितने अंक प्राप्त किये? 

(A)93 

(B) 116 

(C) 109 

(D) 124 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 120. सीमा ने हिन्दी में अंग्रेजी की तुलना में कितने अंक अधिक प्राप्त किये? 

(A)36 

(B) 48 

(C)21 

(D) 30  

उत्तर : – (*)

 

प्रश्न 121. लैंगिक एवं अलैंगिक जनन के बीच एकान्तरण की कार्यनीति कहलाती है 

(A) बहुभ्रुहणता 

(B) अनिषेकजनन 

(C) विषमयुग्मन 

(D) असंगतजनन 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 122. भावात्मक पक्ष से सम्बन्धित उद्देश्य मुख्य रूप से सम्बन्धित है 

(A) ज्ञान 

(B) अनुप्रयोग 

(C) अनुमूल्यन 

(D) बोध 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 123. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता एक उत्तम परीक्षण कर नहीं है? 

(A) विश्वसनीयता 

(B) योजना 

(C) वस्तुनिष्ठता 

(D) विभेदकारिता 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 124. प्रक्षेपी शिक्षण सामग्री का एक उदाहरण है 

(A) बलेटिन बोर्ड 

(B) ओवरहैड प्रोजेक्टर 

(C) चार्ट 

(D) मॉडल 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 125. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण विधि मानसिक निष्कर्षों को महत्व प्रदान करती है? 

(A) व्याख्यानयुक्त प्रदर्शन विधि 

(B) व्याख्यान विधि 

(C) समस्या समाधान विधि 

(D) प्रयोगशाला विधि 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 126. निम्नलिखित में से कौन-सा विज्ञान के उत्पाद के अन्तर्गत आता 

(A) वैज्ञानिक नियम 

(B) वैज्ञानिक अभिवृत्ति 

(C) परिकल्पना बनाना 

(D) प्रयोग करना 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 127. निम्नलिखित में से कौन सी नवाचारी शिक्षण विधि में शिक्षण के उद्देश्यों के सभी घटकों का समावेश होता है? 

(A) दल शिक्षण 

(B) सूक्ष्म शिक्षण 

(C) मस्तिष्क उद्वेलन 

(D) अभिक्र मित अनुदेशन

उत्तर : – (*)

 

प्रश्न 128. विज्ञान शिक्षण में विद्यार्थियों की अधिगम कठिनाइयों के निदान के उपरान्त किस प्रकार के शिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिये? 

(A) सूक्ष्म शिक्षण 

(B) दल शिक्षण 

(C) निदानात्मक शिक्षण 

(D) उपचारात्मक शिक्षण 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 129. एक क्रमबद्ध प्रक्रिया जो यह बताती है कि बालक के किस सीमा तक शैक्षिक उद्देश्यों को प्राप्त किया है, कहलाती है 

(A) प्रशिक्षण 

(B) मूल्यांकन 

(C) निदान 

(D) प्रयोग 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 130. ‘परिभाषित करना’ क्रिया सूचक शब्द किस व्यवहारगत उद्देश्य से सम्बन्धित है? 

(A) भावात्मक 

(B) मनोक्रियात्मक 

(C) संज्ञानात्मक 

(D) भावात्मक एंव मनोक्रियात्मक 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 131. रेखीय अभिक्रमित अनुदेशन के निम्नलिखित पद में कौन सा पद निश्चित रूप से पढ़ाई जाने वाली विषयवस्तु से संबंधित है?

(A) शिक्षण पद 

(C) परीक्षण पद 

(B) प्रस्तावना पद 

(D) अभ्यास पद 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 132. 0.75 kg द्रव्यमान का एक पिण्ड छत से टंगी डोरी से लटका हुआ है। डोरी द्वारा पिण्ड पर कितना बल लगेगा? 

(A) 8.45N 

(B)7.35N 

(C) 6.85N 

(D) 9.8 N 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 133. एक दोलन करते हुए सरल लोलक के लिये निम्न में से कौन सा कथन सत्य है? 

(A) अधिकतम विस्थापन अवस्था में स्थितिज ऊर्जा न्यूनतम है। 

(B) अधिकतम विस्थापन अवस्था में स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है। 

(C) माध्य अवस्था में गतिज ऊर्जा न्यूनतम है। 

(D) माध्य अवस्था में स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है। 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 134. निम्न में से कौन सा तापमान सम्भव नहीं है? 

(A)-8°F 

(B) -8°C 

(C)-8k 

(D)-8°R 

उत्तर : – (C,D)

 

प्रश्न 135. 1 जूल तुल्य होता है 

(A) 4.2 kCal 

(B) 4.2 Cal 

(C) 1/4.2 kCal 

(D) 1/4.2 Cal 

उत्तर : – (*)

 

प्रश्न 136. एक समतल दर्पण में 2 मी. ऊँचाई की वस्तु का पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए दर्पण की न्यूनतम ऊँचाई कितनी होनी चाहिए? 

(A) 1 m 

(B) 2 m 

(C) 4 m 

(D) 0.5 m 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 137. ध्वनि का संचरण होता है 

(A) अनुप्रस्थ अप्रगामी तरंग रूप में 

(B) अनुप्रस्थ प्रगामी तरंग रूप में 

(C) अनुदैर्ध्य प्रगामी तरंग रूप में 

(D) कण स्वरूप में 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 138. निम्नलिखित में से कौन सी हारेत गृह गैस है? 

(A) नाइट्रोजन 

(B) हाइड्रोजन 

(C) ऑक्सीजन 

(D) नाइट्रस ऑक्साइड 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 139. अमोनियम नाइट्राइड का रासायनिक सूत्र है 

(A) NH4

(B) (NH4)2N3 

(C) (NH4)3

(D) (NH4)3N2 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 140. कृत्रिम रेशा डेक्रॉन बनाने में प्रयुक्त एकलक है 

(A) एथिलीन ग्लाइकॉल तथा ऐक्रिलोनाइट्राइल 

(B) एथिलीन ग्लाइकॉल तथा विनाइल क्लोराइड 

(C) एथिलीन ग्लाइकॉल तथा टेरेफ्थैलिक अम्ल 

(D) एथिलीन ग्लाइकॉल तथा ऐसीटोनाइट्राइल 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 141. आमाशय की अम्लता का उपचार करने के लिए प्रयुक्त प्रति अम्ल है 

(A) कॉस्टिक सोडा 

(B) कॉस्टिक पोलैश 

(C) मिल्क ऑफ मैग्नीशिया 

(D) लूनर कॉस्टिक 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 142. कोयला जिसमें कार्बन की सर्वाधिक प्रतिशतता है 

(A) पीट 

(B) लिग्नाइट 

(C) बिटुमेनी 

(D) ऐन्ट्रासाइट 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 143. निम्नलिखित में से कौन सा आउटपुट उपकरण है? 

(A) मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकगनिशन (MICR) 

(B) ऑप्टिकल करेक्टर रिकगनिशन (OCR) 

(C) ऑप्टिकल मार्क रीडिंग (OMR) 

(D) विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU) 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 144. पेनिसिलिन की खोज किसने की? 

(A) एडवर्ड जेनर 

(B) रॉबर्ट हुक 

(C) रॉबर्ट कोच 

(D) एलक्सेन्डर फ्लेमिंग 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 145. किस कोशिकांग में क्रिस्टी पाई जाती है? 

(A) गॉल्जीकाय 

(B) माइटोकॉण्ड्रिया 

(C) अन्त:प्रद्रव्यी जालिका 

(D) हरितलवक 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 146. कीटाहारी पादप कौन सा है? 

(A) कुस्कुटा 

(B) यूट्रीकुलेरिया 

(C) मोनोट्रोपा 

(D) ओरोबेन्की 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 147. सौरमण्डल में लाल ग्रह कौन सा है? 

(A) बुध 

(B) शुक्र 

(C) मंगल 

(D) शनि 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 148. DOTS किसका लघु स्वरूप है? 

(A) प्रत्यक्ष प्रेक्षित उपचार, लघु पथ 

(B) प्रत्यक्ष प्रेक्षित उपचार योजना 

(C) दूरस्थ प्रेक्षित उपचार योजना 

(D) दूरस्थ प्रेक्षित उपचार कार्यक्रम 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 149. कौन सा भोजन समूह, किलो कैलोरी प्रति ग्राम आधार पर, ऊर्जा प्रचुरतम है? 

(A) अनाज, मिलट एवं दालें 

(B) सब्जियाँ एवं फल 

(C) दूध एवं दुग्ध उत्पाद, अण्डा, माँस एवं मछलियाँ 

(D) तेल व वसा एवं दृढ़फल व तिलहन 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 150. ल्यूटीनकारी हार्मोन के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है?

(A) यह लोडिग कोशिकाओं को टेस्टोस्टेरोन उत्पादन के लिए उद्दीपित करता है। 

(B) यह एक तंत्रिका हार्मोन है। 

(C) यह ग्राफी पुटक से स्त्रावित होता है। 

(D) यह FSH के साथ संकर्म नहीं दर्शाता है। 

उत्तर : – (A)

 

खण्ड – IV (a)

सामाजिक अध्ययन

इस खण्ड में कुल 60 प्रश्न है। जिन अभ्यर्थियों ने इस विषय का चयन किया है  उन्हें सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।

प्रश्न 91. लोकसभा की कार्यवाही के संचालन के लिए आवश्यक गणपूर्ति क्या है? 

(A) कुल सदस्य संख्या का 1/4 वाँ भाग 

(B) कुल सदस्य संख्या का 2/3 वाँ भाग 

(C) कुल सदस्य संख्या का 1/3 वाँ भाग 

(D) कुल सदस्य संख्या का 1/10 वाँ भाग 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 92. भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद में एक मंत्रिपरिषद् का प्रावधान है जो कि राष्ट्रपति को उसके कार्यों के निर्वहन में सहायता प्रदान करेगा? 

(A) अनुच्छेद 74 

(B) अनुच्छेद 78 

(C) अनुच्छेद 79 

(D) अनुच्छेद 80 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 93. राज्य चुनाव आयुक्त को कौन नियुक्त करता है? 

(A) भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त 

(B) भारत के राष्ट्रपति 

(C) सम्बन्धित राज्य का राज्यपाल 

(D) राज्य की विधानसभा 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 94. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

(A) संविधान की व्याख्या से सम्बन्धित किसी मामले पर राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँग सकता है। 

(B) राष्ट्रपति द्वारा माँगे जाने पर सर्वोच्च न्यायालय उन्हें परामर्श देने हेतु बाध्य है। 

(C) राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये परामर्श को मानने हेतु बाध्य नहीं है। 

(D) सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श अनुसार सरकार प्रस्तावित विधेयक में आवश्यक संशोधन कर सकती है। 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 95. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के निर्वाचक मण्डल में शमिल है 

(A) केवल लोकसभा के निर्वाचित सदस्य 

(B) लोकसभा के सभी सदस्य 

(C) भारत की संसद तथा राज्यों की विधान-सभाओं के केवल निर्वाचित सदस्य 

(D) भारत की संसद तथा राज्यों की विधान-सभाओं और दिल्ली और पुदुचेरी के संघ-शासित प्रदेशों के केवल निर्वाचित सदस्य 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 96. एशिया की सबसे लम्बी नदी है 

(A) ह्वांग-हो 

(B) यांग-ती-सी (यांगतजी) 

(C) मेकांग 

(D) लिना 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 97. किलिमंजारो पर्वत किस देश में अवस्थित है? 

(A) तंजानिया 

(B) केन्या 

(C) युगांडा 

(D) रवांडा 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 98. समताप सीमा पर औसत तापमान रहता है 

(A) 43°C 

(B) -50°C 

(C) 100°C 

(D) 0°C 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 99. बैसाल्ट शैल एक उदाहरण है 

(A) उपपातालीय शैल 

(B) बाह्य आग्नेय शैल 

(C) पातालीय शैल 

(D) कायांतरित शैल 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 100. एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर तक औसत ऊर्जा का प्रवाह होता है 

(A) 15% 

(B) 5% 

(C) 10% 

(D) 20% 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 101. मैगस्थनीज किसका राजदूत था? 

(A) सिकन्दर 

(B) बिन्दुसार 

(C) विल्सन I 

(D) सेल्युकस 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 102. कौन चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजसभा में एक नवरत्न नहीं था? 

(A) वररूचि 

(B) वराहमिहिर 

(C) धनवन्तरि 

(D) फाह्यान 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 103. महाराणा प्रताप के हाथी का नाम था 

(A) रामप्रसाद 

(B) चेतक 

(C) मरदाना 

(D) वीर प्रसाद 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 104. सामाजिक सुधारक गोविन्द गुरू का जन्म हुआ 

(A) पंडित परिवार में 

(B) किसान परिवार में 

(C) बंजारा परिवार में 

(D) जमींदार परिवार में 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 105. ‘चेतावनी रा चूंगट्या’ किसने लिखें

(A) प्रतापसिंह बारहठ 

(B) जोरावरसिंह बारहठ 

(C) राव गोपालसिंह 

(D) केसरीसिंह बारहठ 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 106. लन्दन में वीर विनायक दामोदर सावरकर के लिए आगे अध्ययन हेतु छात्रवृत्ति की व्यवस्था किसने की थी? 

(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा 

(B) सुभाषचन्द्र बोस 

(C) रासबिहारी बोस 

(D) मोहनसिंह 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 107. मत्स्य जनपद की राजधानी थी 

(A) चम्पा 

(B) विराटनगर 

(C) कुशीनारा 

(D) गोकुलपुरा 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 108. पैगन वंश का आनन्द मंदिर कहाँ स्थित है 

(A) पाकिस्तान 

(B) भारत 

(C) म्यांमार 

(D) चीन 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 109. तराईन का युद्ध (1191 ई.) किसने जीता? 

(A) अर्णोराज चौहान 

(B) मुहम्मद गोरी 

(C) पृथ्वीराज चौहान 

(D) गोविन्दराज चौहान 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 110. राजस्थान का कौन सा नृत्य रूप 2010 में (UNESCO) यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में सम्मिलित किया गया है? 

(A) गींदड़ 

(B) कालबेलिया 

(C) भवाई 

(D) कच्छी घोड़ी 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 111. संत मीराबाई के पति का नाम था 

(A) भोजराज 

(B) रतनसिंह 

(C) नरपतसिंह 

(D) संग्रामसिंह 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 112. चित्रकला शैली ‘बणी-ठणी’ सम्बंधित है 

(A) सतवन्त प्रसाद 

(B) नागरीदास 

(C) मृगावती 

(D) शिव-पार्वती 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 113. चुरू जिले के ददरेवा ग्राम से सम्बंधित हैं 

(A) पाबूजी 

(B) गोगाजी 

(C) हरभूजी 

(D) देवनारायण जी 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 114. खेजड़ली आंदोलन में अपने जीवन का बलिदान किसने किया? 

(A) पद्मिनी देवी 

(B) कर्मा देवी 

(C) मीना देवी 

(D) अमृता देवी 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 115. पुस्तक ‘आनन्द मठ’ में वन्दे मातरम्’ किसने लिखा? 

(A) बंकिमचन्द्र चटर्जी 

(B) व्योमेशचन्द्र बनर्जी 

(C) विपिनचन्द्र पाल 

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 116. भारत के संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित ‘हम भारत के लोग’ से क्या तात्पर्य है? 

(A) सम्प्रभुता भारत के मुख्य न्यायाधीश में निहित है। 

(B) सम्प्रभुता भारत के लोगों में निहित है। 

(C) सम्प्रभुता भारत के राजनीतिक दलों में निहित है। 

(D) सम्प्रभुता लोकसभा के अध्यक्ष में निहित है। 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 117. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अस्पृश्यता को समाप्त किया गया है? 

(A) अनुच्छेद 16 

(B) अनुच्छेद 17 

(C) अनुच्छेद 18 

(D) अनुच्छे 19 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 118. भारत के संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों को सन्निहित किया गया है? 

(A) भाग-V 

(B) भाग-II 

(C) भाग-IV-A 

(D) भाग-VI 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 119. भारत संविधान का अनुच्छेद 25 सम्बन्धित है 

(A) अंतःकरण की स्वतंत्रता तथा किसी भी धर्म के पालन, अभ्यास और प्रचार की स्वतंत्रता 

(B) धर्म, मूलवंश, जाति, भाषा या इनमें से किसी के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जायेगा। 

(C) शिक्षा का अधिकार 

(D) अल्पसंख्यक संस्थाएँ 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 120. निम्न में से सामाजिक न्याय से सम्बन्धित संवैधानिक प्रावधान नहीं है 

(A) अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु सरकारी नौकरियों में आरक्षण 

(B) विधायिका में अनुसूचित जाति, जनजाति हेतु आरक्षण 

(C) समान कार्य हेतु समान वेतन 

(D) बाल श्रम निषेध 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 121. राज्य ‘राजस्थान’ अपने परिपूर्ण रूप में इस तिथि को सामने आया 

(A) नवम्बर 01, 1956 

(B) मई 15, 1949 

(C) मार्च 25, 1948 

(D) जनवरी 26, 1950 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 122. सामाजिक अध्ययन का शिक्षण किया जाता है 

(A) माध्यमिक स्तर पर 

(B) उच्च माध्यमिक स्तर पर 

(C) स्नातक स्तर पर 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 123. शिक्षा में उद्देश्यों का वर्गीकरण दिया गया है 

(A) जॉन डेवी द्वारा 

(B) स्मिथ द्वारा 

(C) बी.एस. ब्लूम द्वारा 

(D) आई.के.डेविस द्वारा 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 124. पाठ्यक्रम के क्षेत्र में शामिल है 

(A) विद्यालय की आन्तरिक क्रियाएँ 

(B) विद्यालय की बाह्य क्रियाएँ 

(C) उपरोक्त दोनों 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 125. सामाजिक अध्ययन की पाठ्यपुस्तक, अनुरूप होनी चाहिये 

(A) लेखक के 

(B) विद्यार्थी के 

(C) शिक्षक के 

(D) सरकार के 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 126. सामाजिक अध्ययन की अध्यापिका कक्षा में चुनाव की क्रमिक बता रही है। वह जिस प्रविधि का प्रयोग कर रही है, वह है 

(A) व्याख्या 

(B) कथन 

(C) परिचर्चा 

(D) प्रश्न पूछना 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 127. सामाजिक अध्ययन के शिक्षक को बल देना चाहिये 

(A) विषय के संबंधित सूचना देने पर 

(B) विद्यार्थियों की सामाजिक मुद्दों के प्रति चिन्तन शक्ति के विकास पर 

(C) विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करने पर 

(D) विद्यार्थियों के भाषा विकास पर 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 128. सामाजिक अध्ययन की शिक्षण में ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण उपयोगी है 

(A) विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करने में 

(B) प्रत्यक्ष सूचना प्रदान करने में 

(C) विषयवस्तु की बेहतर समझ में 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 129. ब्लूम की पाठ योजना आधारित है 

(A) उद्देश्यों पर 

(B) विषयवस्तु पर 

(C) प्रस्तुतिकरण पर 

(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 130. प्रायोजना एक उद्देश्पूर्ण कार्य है जो संलग्नता के साथ सामाजिक वातावरण में किया जाता है। यह कथन है 

(A) ब्लूम का 

(B) क्रो एण्ड क्रो का 

(C) जॉन डेवी का 

(D) किलपैट्रिक का 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 131. सामाजिक अध्ययन में निम्न में से कौन सी परीक्षा छात्रों के स्वतन्त्र चिन्तन के मूल्यांकन का अवसर प्रदान करती है? 

(A) वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा 

(B) निबंधात्मक प्रकार की परीक्षा 

(C) लघु-उत्तरात्मक प्रकार की परीक्षा 

(D) अति-लघूत्तरात्मक प्रकार की परीक्षा 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 132. निम्नलिखित में से कौन सी ‘रबी’ फसल है? 

(A) जूट 

(B) मूंगफली 

(C) सरसों 

(D) तरबूज 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 133. निम्नलिखित में से किस आंतरिक राष्ट्रीय जलमार्ग के द्वारा नदी में ‘सदिया’ से ‘धुबरी’ को जोड़ा जाता है? 

(A) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 

(B) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2 

(C) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-3 

(D) राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-4 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 134. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता दर कितनी थी? 

(A) 82.14% 

(B) 65.46% 

(C) 72.36% 

(D) 78.30% 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 135. भारत में शीतकालीन वर्षा कहाँ से उत्पन्न होने वाले चक्रवातों का परिणाम है? 

(A) अरब सागर 

(B) बंगाल की खाड़ी 

(C) लाल सागर 

(D) भूमध्य सागर 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 136. सिंधु-गंगा के मैदान में, जहाँ से आंतरिक प्रवाह पुनः प्रकट होती है, स्थानीय रूप से जानी जाती है 

(A) तराई प्रदेश 

(B) भाबर प्रदेश 

(C) बांगर प्रदेश 

(D) चो 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 137. आधुनिक औद्योगीकरण के सूत्रपात का श्रेय निम्नलिखित में से किस ऊर्जा संसाधन हो जाता है 

(A) जल विद्युत 

(B) आणविक ऊर्जा 

(C) कोयला 

(D) गैर-परम्परागत ऊर्जा 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 138. टिकाऊ (दीर्घकालीन सतत ) कृषि हेतु निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य ने रासायनिक उर्वरक के उपयोग को निषिद्ध कर दिया है? 

(A) सिक्किम 

(B) अरूणाचल प्रदेश 

(C) आंध्र प्रदेश 

(D) गोआ 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 139. निम्नलिखित में से किस लोहा-इस्पात संयंत्र की स्थापना ब्रिटेन के तकनीकी सहयोग से हुई थी? 

(A) बोकारो इस्पात संयंत्र 

(B) दुर्गापरु इस्पात संयंत्र 

(C) राउरकेला इस्पात संयंत्र 

(D) विजयनगर इस्पात संयंत्र

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 140. निम्नलिखित में से कौन सी नदी उत्खात भूमि’ (Badland) के लिए कुख्यात है? 

(A) चम्बल 

(B) कृष्णा 

(C) गोदावरी 

(D) तुंगभद्रा 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 141. ‘याकूत’ जनजाति का आवास (वास्य स्थान ) है 

(A) न्यूजीलैंड 

(B) कॉन्गो बेसिन 

(C) आमेजन बेसिन 

(D) उत्तरी साइबेरिया 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 142. घग्घर का मैदान अवस्थित है 

(A) गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में 

(B) झुंझुनूं तथा सीकर जिलों में 

(C) जालौर तथा सिरोही जिलों में 

(D) जैसलमेर तथा बाड़मेर जिलों में 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 143. राजस्थान का प्रथम वस्त्र उद्योग स्थापित हुआ था 

(A) गंगानगर 

(B) भीलवाड़ा 

(C) उदयपुर 

(D) ब्यावर 

उत्तर : – (D)

 

प्रश्न 144. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से राजस्थान के किस जिले के दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम रही? 

(A) गंगानगर 

(B) बूंदी 

(C) बाराँ 

(D) सीकर 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 145. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 द्वारा नहीं जुड़ा है? 

(A) जैसलमेर 

(B) बाड़मेर 

(C) हनुमानगढ़ 

(D) बीकानेर 

उत्तर : – (*)

 

प्रश्न 146. निम्नलिखित में से राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन सी है? 

(A) पिछोला 

(B) जयसमंद 

(C) फतेहसागर 

(D) राजसमंद 

उत्तर : – (B)

 

प्रश्न 147. विष्णु के भक्त कहलाते थे 

(A) नयनार 

(B) पाशुपत 

(C) अलवार 

(D) लिगायत 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 148. निम्नांकित में से किस स्त्रोत में प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों का उल्लेख है? 

(A) अंगुत्तर निकाय 

(B) दिव्यावदान

(C) ऋग्वेद 

(D) सुत्तपिटक 

उत्तर : – (A)

 

प्रश्न 149. रावी नदी का प्राचीन नाम था 

(A) सुवास्तु 

(B) कुभा 

(C) परूष्णी 

(D) द्वषद्वती 

उत्तर : – (C)

 

प्रश्न 150. शूरसेन जनपद की राजधानी थी 

(A) मथुरा 

(B) वृन्दावन 

(C) इन्द्रप्रस्थ 

(D) कुरूक्षेत्र 

उत्तर : – (A)

Leave a Reply

×

Hello!

Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

×