RAS/RTS Preliminary Exam – 26 October 2013
प्रश्न 1. राजस्थान की जनगणना-2011 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा जिला 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात रखता है?
(A) प्रतापगढ़
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) भीलवाड़ा
उत्तर – C
प्रश्न 2. सची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 | सूची-2 |
A. संविधान सभा के प्रथम उपाध्यक्ष | 1. वी.टी. कृष्णमाचारी |
B. प्रारूप समिति के मूलतः एकमात्र कांग्रेसी सदस्य | 2. जवाहरलाल नेहरू |
C. राजस्थान की रियासतों का प्रतिनिधित्व करने वाले संविधान-सभा के सदस्य | 3. के.एम. मुंशी |
D. संघ-संविधान समिति के अध्यक्ष | 4. एच.सी. मुखर्जी |
कूट :
* | A | B | C | D |
(a) | 1 | 4 | 2 | 3 |
(b) | 4 | 3 | 1 | 2 |
(c) | 1 | 2 | 3 | 4 |
(d) | 3 | 4 | 1 | 2 |
उत्तर – B
प्रश्न 3. संविधान के अनुच्छेद-25 के अनुसार धर्म-स्वातंत्र्य का अधिकार किसके अधीन नहीं है?
(A) सार्वजनिक व्यवस्था
(B) स्वास्थ्य
(C) सदाचार
(D) मानववाद
उत्तर – D
प्रश्न 4. 15वीं लोकसभा में महिला सदस्यों से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –
1. वे लोकसभा के कुल सदस्यों के 10 प्रतिशत से कम हैं।
2. अधिकतम महिला सदस्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से हैं।
3. राजस्थान से तीन महिला सदस्य निर्वाचित हुई हैं।
4. अधिकतम महिला सदस्य उत्तर प्रदेश से निर्वाचित हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं?
कूट :
(A) 1, 2 एवं 3
(B) 1, 2 एवं 4
(C) 2, 3 एवं 4
(D) 1, 2 एवं 3
उत्तर – C
प्रश्न 5. राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलों के लिए पंचायत स्तर पर लोक सुनवाई अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है –
(A) ग्राम सेवक
(B) पटवारी
(C) सरपंच
(D) वार्ड पंच
उत्तर – A
निर्देश-(प्रश्न संख्या 6 से 8 तक)- आगामी तीन प्रश्नों में प्रत्येक में दो वक्तव्य है- कथन (A) एवं कारण (R) इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए तथा निम्नांकित कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सत्य हैं, परंतु (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य हैं, परंतु (R) सत्य है।
प्रश्न 6. कथन (A) : महिलाएं, दलित, निर्धन एवं अल्पसंख्यक समूह भारत में लोकतंत्र के सबसे बड़े दावेदार हैं।
कथन (R) : भारत में लोकतंत्र अधिक आत्म-सम्मान की कामना का वाहक बनकर उभरा है।।
उत्तर – A
प्रश्न 7. कथन (A) : भारत में जातियों का राजनीतिकरण हो रहा है।
कथन (R) : भारतीय राजनीति में जातिवाद बढ़ता जा रहा है।
उत्तर – B
प्रश्न 8. कथन (A) : भारत का राष्ट्रपति परोक्षतः निर्वाचित होता है।
कथन (R) : भारत में संसदीय प्रणाली को गणतंत्रवाद के साथ जोड़ा गया है।
उत्तर – A
प्रश्न 9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य की राजभाषा या भाषाएं अपनाने की प्रक्रिया है?
(A) अनुच्छेद-343
(B) अनुच्छेद 344
(C) अनुच्छेद-345
(D) अनुच्छेद-346
उत्तर – C
प्रश्न 10. संविधान के अनुच्छेद-356 से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –
1. राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता एक वस्तुनिष्ठ यथार्थ है।
2. इस अनुच्छेद के अंतर्गत की गई उद्घोषणा का उच्चतम न्यायालय द्वारा न्यायिक पुनर्विलोकन किया जा सकता है।
3. इस उद्घोषणा के साथ ही राज्य विधानसभा भंग की जा सकती है।
4. इस उद्घोषणा का दो माह के भीतर संसद के प्रत्येक सदन से अनुमोदन किया जाना चाहिए।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं?
कूट :
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) 2 और 4
(D) 2, 3 और 4
उत्तर – A
प्रश्न 11. संविधान-संशोधनों से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –
1. अनुच्छेद-368 में संविधान-संशोधन की दो विधियों का उल्लेख है।
2. संविधान-संशोधन विधेयक केवल लोकसभा में ही प्रारंभ किया जा सकता है।
3. संविधान-संशोधन विधेयक पर संसद के दोनों सदनों के बीच विवाद की दशा में, दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत की जा सकती है।
4. राष्ट्रपति संविधान संशोधन विधेयक पर निषेधाधिकार का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं?
कूट :
(A) 1 एवं 2
(B) 1 एवं 4
(C) 2 एवं 4
(D) 2, 3 एवं 4
उत्तर – B
प्रश्न 12. संविधान के अनुसार निम्नांकित में से क्या शब्दशः भारत के राष्ट्रपति की ‘शक्ति’ नहीं है?
(A) अध्यादेशों का प्रख्यापन
(B) उच्चतम न्यायालय से परामर्श करना
(C) संसद के सदनों को संदेश
(D) क्षमादान करना
उत्तर – C
प्रश्न 13. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य मानव अधिकार आयोग का कार्य नहीं है?
(A) मानव अधिकार के उल्लंघन की स्वेच्छा से जांच।
(B) किसी जेल को देखना।
(C) मानव अधिकारों की सुरक्षा का पुनर्विलोकन करना।
(D) मानव अधिकारों का उल्लंघन करनेवालों को सजा देना।
उत्तर – D
प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन सा एक आर्थिक वृद्धि का परिचायक है –
(A) वर्ष के दौरान स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि।
(B) वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में सुस्थिर वृद्धि।
(C) किसी अवधि में चालू कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि।
(D) जनसंख्या में वृद्धि के साथ राष्ट्रीय आय में वृद्धि।
उत्तर – B
प्रश्न 15. भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण है –
1. विदेशी कोषों का अंत:प्रवाह और बाह्य प्रवाह।
2. विदेशी पूंजी बाजारों में उच्चावचन।
3. मौद्रिक नीति के परिवर्तन।।
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 1, 2 और 3
(D) 2 और 3
उत्तर – C
प्रश्न 16. राजस्थान में एक ग्राम सभा बनती है –
(A) ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों से।
(B) ग्राम पंचायत की कार्यकारी समिति से।
(C) पंचायत सर्किल में आने वाले गांव/गांवों के पंजीकृत मतदाताओं से।
(D) पंचायत सर्किल में आने वाले गांव/गांवों के सभी निवासियों से।
उत्तर – C
प्रश्न 17. वाद एवं उस वाद में उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए –
(A) इंदिरा साहनी वाद-अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चिकनी परत।
(B) विशाखा वाद-अपने कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन से कामकाजी महिलाओं का संरक्षण।
(C) मेनका गांधी वादी-अनुच्छेद 14, 19 एवं 21 परस्पर अपवर्जी नहीं हैं।
(D) बेला बनर्जी वाद-विदेश यात्रा का अधिकार दैहिक स्वतंत्रता का भाग है।
उत्तर – D
प्रश्न 18. राजकोषीय घाटे से तात्पर्य है –
(A) कुल व्यय-राजस्व प्राप्तियां + ऋणों की वसूली + विनिवेश से प्राप्तियां)।
(B) कुल व्यय-कुल प्राप्तियां।
(C) कुल व्यय-(राजस्व प्राप्तियां + विनिवेश से प्राप्तियां)।
(D) कुल व्यय-विनिवेश से प्राप्तियां।
उत्तर – A
प्रश्न 19. ब्रिटिश औपनिवेशिक व्यवस्था के विरुद्ध सन् 1857 से पूर्व भारत के विभिन्न भागों में हुए निम्नांकित विद्रोहों को सही घटनाक्रम के अनुसार रखिए –
1. बंगाल का सिपाही विद्रोह
2. कच्छ का विद्रोह
3. वेल्लोर का सिपाही विद्रोह
4. संथाल विद्रोह
5. कोल विद्रोह
कूट :
(A) 1, 3, 2, 5, 4
(B) 2, 3, 1, 5, 4
(C) 4, 1, 3, 2, 5
(D) 3, 1, 2, 4, 5
उत्तर – A
प्रश्न 20. सुमेलित कीजिए लेखकों के नामों को उनकी पुस्तकों से और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
लेखक पुस्तक
A. आर.सी. दत्त पर्सपेक्टिव्स 1. इंडियन इकोनॉमिक थाट-19वीं सेंचुरी
B. जे.आर. मैक्लेन 2. दि इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया अंडर अर्ली ब्रिटिश रूल
C. बी.एन. गांगुली 3. इंडियन नेशलिज्म एंड अर्ली कांग्रेस
D. विपिन चंद्रा 4. दि राइज एंड ग्रोथ ऑफ इकोनॉमिक नेशलिज्म इन इंडिया
कूट :
A B C D
(A) 2 3 1 4
(B) 3 2 4 1
(C) 1 4 2 3
(D) 4 1 3 2
उत्तर – A
प्रश्न 21. भारत के औपनिवेशिक काम में अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत किस क्षेत्र से संबंधित था?
(A) रेल
(B) शिक्षा
(C) सिंचाई
(D) गरीबी हटाओ
उत्तर – B
प्रश्न 22. वर्ष 2012-13 के बजट में अनुदानों पर किए जाने वाले व्यय को सीमित करने का प्रस्ताव किया गया था।
(A) सकल घरेलू उत्पाद के 4.0 प्रतिशत तक।
(B) सकल घरेलू उत्पाद के 3.5 प्रतिशत तक।
(C) सकल घरेलू उत्पाद के 3.0 प्रतिशत तक।
(D) सकल घरेलू उत्पाद के 2.0 प्रतिशत तक।
उत्तर – *
प्रश्न 23. भारत में मुद्रास्फीति को मापा जाता है –
(A) थोक मूल्य सूचकांक के द्वारा।
(B) शहरी हाथ से काम न करने वाले कार्मिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक।
(C) खेतिहर श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(D) राष्ट्रीय आय अपस्फीतिक।
उत्तर – A
प्रश्न 24. निम्नलिखित योजनाओं में से भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही –
(A) आठवीं योजना में।
(B) नौवीं योजना में।
(C) दसवीं योजना में।
(D) ग्यारहवीं योजना में।
उत्तर – D
प्रश्न 25. समर्थित मूल्यों पर खाद्यान्नों की सार्वजनिक खरीद नीति सुनिश्चित करती है –
1. कृषि मूल्यों में स्थिरता।
2. कृषकों को प्रेरणादायक मूल्य।
3. सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्नों का भंडारण
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1, 2 और 3
(D) केवल 3
उत्तर – C
प्रश्न 26. राजस्थान में पाए जाने वाले खनिज, जैसे-जिप्सम, रॉक-फॉस्फेट और पाइरॉइट किस निर्माण में सहायक हैं?
(A) रासायनिक उर्वरक के
(B) सीमेंट
(C) दवाइयां
(D) चीनी
उत्तर – A
प्रश्न 27. राज्य निर्वाचन आयोग के निम्नलिखित कार्यों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. राज्य के पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के चुनावों के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करता है।
2. राज्य के पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के लिए निर्वाचन करवाता है।
3. राज्यपाल के निर्देशों के अनुरूप पंचायतों एवं नगरपालिका के अतिरिक्त अन्य निकायों के लिए निर्वाचन करवाता है
4. भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपी गई मतदाता सूचियों को तैयार करने एवं निर्वाचन करवाने का कार्य करता है।
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) केवल 4
उत्तर – A
प्रश्न 28. निम्नलिखित में से किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता है?
(A) सिविल सेवा के लिए भर्ती की पद्धति पर।
(B) सिविल सेवाओं की नियुक्ति में अनुसरण लिए जाने वाले सिद्धांतों पर।
(C) सिविल सेवाओं में प्रोन्नति एवं एक सेवा से दूसरी सेवा में अंतरण के लिए अनुसरण लिए जाने वाले सिद्धांतों पर।
(D) सिविल सेवाओं के स्थानांतरण पर।
उत्तर – D
प्रश्न 29. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान में अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी-2009 के बारे में सही नहीं है?
(A) प्रारंभ में आने वाले पांच सालों में एक लाख मकान निर्माण का लक्ष्य रखा गया।
(B) लक्षित मकानों के निर्माण में से चालीस प्रतिशत राजस्थान आवासन मंडल एवं बचे हुए मकान सरकारी-निजी भागीदारी एवं स्थानीय निकायों द्वारा निर्मित किए जाएंगे।
(C) नीति में केवल शहरी क्षेत्रों को रखा गया है।
(D) नीति की क्रियान्वयन संबंधी निर्णयों के लिए नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री की अध्यक्षता में गठित शक्ति प्राप्त समिति का गठन किया गया है।
उत्तर – A
प्रश्न 30. राजस्थान जनसंख्या घनत्व-2011 के अनुसार अवरोही क्रम में जिलेवार सही अनुक्रम बताइए –
(A) कोटा, अजमेर, गंगानगर और चुरू।
(B) जयपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर।
(C) जयपुर, अजमेर, अलवर और दौसा।
(D) अलवर, दौसा, अजमेर और चुरू।
उत्तर – B
प्रश्न 31. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. शुष्क सागवान के वन राजस्थान के दक्षिणी भाग में संकेंद्रित हैं।
2. सागवान के वन 75 से 110 से.मी. वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
3. माउंट आबू पर उपोष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं।
4 पश्चिमी राजस्थान के वन मिश्रित पतझड़ वाले वन हैं।
कूट :
(A) 1 और 2 सही हैं।
(B) 2 और 3 सही हैं।
(C) 3 और 4 सही हैं।
(D) 1, 2 और 3 सही हैं।
उत्तर – D
प्रश्न 32. भारतीय व्यापार नीति (2009-14) का लक्ष्य है –
1. वैश्विक व्यापार में भारत का अंश 2020 तक दुगना करना।
2. प्रतिवर्ष निर्यातों में 25 प्रतिशत वद्धि प्राप्त करना।
3. सन् 2014 तक भारत की वस्तुओं व सेवाओं के निर्यात को दुगना करना।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सही हैं?
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
उत्तर – D
प्रश्न 33. मानव विकास सूचकांक एक संयुक्त सूचकांक है –
(A) पोषण संबंधी स्थिति, जीवन की गुणवत्ता एवं प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद।
(B) निर्धनता, जीवन प्रत्याशा एवं शैक्षिक उपलब्धि।
(C) जीवन प्रत्याशा, शैक्षिक उपलब्धि एवं प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद।
(D) मुद्रास्फीति, बेरोजगारी और प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद।
उत्तर – C
प्रश्न 34. निम्नलिखित में से कौन सी समिति भारत में निर्धनता के अनुमानों से संबंधित रही है?
(A) विजय केलकर समिति
(B) सुरेश तेंदुलकर समिति
(C) एस.पी. गुप्ता समिति
(D) लकड़ावाला समिति
उत्तर -*
प्रश्न 35. सुमेलित कीजिए –
सूची-1 – सूची-2
लिफ्ट परियोजना – पीने के पानी की आपूर्ति
A. कवर सेन लिफ्ट नहर 1. नागौर
B. गंधेली-साहब लिफ्ट परियोजना 2. जोधपुर
C. राजीव गांधी लिफ्ट नहर 3. चुरू
D. गजनेर लिफ्ट परियोजना 4. बीकानेर
कूट :
A B C D
(A) 1 4 3 2
(B) 2 1 4 3
(C) 4 3 2 1
(D) 3 2 1 4
उत्तर – C
प्रश्न 36. निम्नलिखित युद्ध राजस्थान के इतिहास में सीमा चिन्ह (Landmark) हैं। उन्हें उनके कालक्रमानुसार निर्धारित करते हुए नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. खानवा का युद्ध
2. भटनेर का युद्ध
3. सुमेलगिरि का युद्ध
4. हल्दीघाटी का युद्ध
कूट :
(A) 2, 1, 3, 4
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 1, 3, 4, 2
(D) 1, 2, 4, 3
उत्तर – A
प्रश्न 37. कथन (A) : ब्रिटिश दबाव के कारण मेवाड़ प्रशासन ने बिजोलिया आंदोलन से सन् 1922 में समझौता किया।
कथन (R) : बिजोलिया जागीरदार ने सन् 1922 के समझौते की भावना को मानने से इंकार कर दिया।
इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए तथा निम्नांकित कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) और (R) दोनों सही है एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(D) (R) सही है, परंतु (A) गलत है।
उत्तर – B
प्रश्न 38. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा निम्नलिखित मेलों और उत्सवों का आयोजन किया जाता है –
1. मरु उत्सव, जैसलमेर
2. हाथी उत्सव, जयपुर
3. ऊंट उत्सव, बीकानेर
4. ग्रीष्म उत्सव, माउंट आबू
कैलेंडर वर्ष के अनुसार तिथि क्रम के आधार पर नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :
(A) 1, 3, 2, 4
(B) 2, 1, 3, 4
(C) 3, 1, 4, 2
(D) 3, 1, 2, 4
उत्तर – D
प्रश्न 39. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 – सूची-2
संविधान के अनुच्छेद – प्रावधान
A. 215 1. किसी न्यायाधीश का एक उच्च न्यायालय से दूसरे उच्च न्यायालय में अंतरण
B. 222 2. सभी न्यायालयों के अधीक्षण की शक्ति
C. 226 3. कुछ रिट निकालने की उच्च न्यायालय की शक्ति
D. 227 4. उच्च न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होना
कूट :
A B C D
(A) 4 1 3 2
(B) 2 1 3 4
(C) 1 4 3 2
(D) 4 2 3 1
उत्तर – A
प्रश्न 40. निम्नलिखित में से किसने जिलाधीश को ‘संस्थागत करिश्मा’ कहा था?
(A) रजनीश कोठारी
(B) पी.आर. दुभाषी
(C) टी.एन. चतुर्वेदी
(D) जे.डी. शुक्ला
उत्तर – A
प्रश्न 41. राजस्थान में लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार पर विचार कीजिए तथा दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. केवल मंत्री।
2. मुख्यमंत्री सहित मंत्री।
3. राजस्थान राज्य के कानून द्वारा स्थापित निगमों के सेवक।
4. जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, प्रधान एवं उपप्रधान।
कूट :
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1, 3 और 4
(D) 1, 3 और 4
उत्तर – C
प्रश्न 42. ‘मुंडियार री ख्यात’ का विषय है –
(A) सिरोही के चौहान
(B) बूंदी के हाड़ा
(C) मेवाड़ के सिसोदिया
(D) मारवाड़ के राठौड़
उत्तर – D
प्रश्न 43. चौपा नामक आभूषण कहां पहना जाता है?
(A) हाथ
(B) दांत
(C) अंगुली
(D) नाक
उत्तर – B
प्रश्न 44. नीचे राजस्थान की स्वतंत्रता आंदोलनकारी महिलाओं की सूची दी गई है-सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 – सूची-2
A. सावित्री देवी भाटी 1. उदयपुर
B. भगवती देवी 2. जोधपुर
C. लक्ष्मी देवी आचार्य 3. कोटा
D. कुमारी कुसुम गुप्ता 4. बीकानेर
कूट :
A B C D
(A) 4 1 3 2
(B) 3 2 1 4
(C) 2 1 4 3
(D) 1 3 2 4
उत्तर – C
प्रश्न 45. निम्नलिखित पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
1. राज्यपाल अपना पद ग्रहण करने से पूर्व शपथ लेगा या प्रतिज्ञान करेगा।
2. शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची में है।
3. राज्यपाल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति या उसकी अनुपस्थिति में ज्येष्ठतम न्यायाधीश के समक्ष शपथ या प्रतिज्ञान करेगा।
4. शपथ या प्रतिज्ञान की प्रक्रिया भारतीय संविधान के अनुच्छेद-159 में दी गई है।
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(D) 1, 2, 3 और 4
उत्तर – B
प्रश्न 46. निम्नलिखित में से मुख्यमंत्री के संवैधानिक कर्तव्यों का दिए गए कूट की सहायता से चयन कीजिए –
1. मुख्यमंत्री राज्य के कार्यों के प्रशासन संबंधी विनिश्चय राज्यपाल को संसूचित करता है।
2. मुख्यमंत्री विधान विषयक प्रस्थापनाओं के बारे में राज्यपाल को संसूचित करता है।
3. मुख्यमंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठकों में भाग लेता है।
4. मुख्यमंत्री किसी विषय को जिस पर किसी मंत्री ने विनिश्चय कर लिया है, किंतु मंत्रिपरिषद ने विचार नहीं किया है, राज्यपाल द्वारा अपेक्षा किए जाने पर परिषद के समक्ष रखवाता है।
कूट :
(A) 1 और 2
(B) । और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2 और 4
उत्तर – D
प्रश्न 47. राजस्थान का एकमात्र ऐसा लोकवाद्य जिसकी डोटी में तनाव के लिए पखावज की तरह लकड़ी के गुटके डाले जाते हैं?
(A) तासा
(B) रावलों की मादल
(C) ढाक
(D) डेरू
उत्तर – B
प्रश्न 48. निम्नांकित रेखाचित्र का अध्ययन कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए –
वर्ष 2004 से 2008 तक कितने प्रतिशत निर्यात में वृद्धि हुई?
(A) 200 प्रतिशत
(B) 230 प्रतिशत
(C) 233.3 प्रतिशत
(D) 240 प्रतिशत
उत्तर – C
प्रश्न 49. निर्देश : नीचे दिए गए पाई चार्ट में किसी एक स्थान का वार्षिक कृषि उत्पादन दर्शाया गया है। चार्ट का अध्ययन करके निम्नलिखित प्रश्न का का उत्तर दें –
गेहूं का उत्पादन चावल से कितना अधिक है?
(A) 50 प्रतिशत
(B) 75 प्रतिशत
(C) 100 प्रतिशत
(D) 150 प्रतिशत
उत्तर – D
प्रश्न 50. यदि 17 दिसंबर, 1899 को शनिवार था तो 22 दिसंबर 1901 को कौन सा दिवस होगा?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
उत्तर – B
प्रश्न 51. जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहां कलाकार चित्र और लघुचित्र बनाते थे –
(A) तोषाखाना
(B) सुतरखाना
(C) सूरतखाना
(D) जवाहरखाना
उत्तर – C
प्रश्न 52. राजस्थान में जहांगीर के महल कहां स्थित है?
(A) किशनगढ़
(B) डीग
(C) अजमेर
(D) पुष्कर
उत्तर – D
प्रश्न 53. वर्ष 2011-12 में राजस्थान के राजकोषीय घाटे का सकल राज्य घरेलू उत्पाद में अनुपात था –
(A) 3 प्रतिशत
(B) 2.5 प्रतिशत
(C) 1.9 प्रतिशत
(D) 0.9 प्रतिशत
उत्तर – D
प्रश्न 54. सुमेलित कीजिए-
सूची-1 – सूची-2
सरकारी नीति – वर्ष
A. सूचना तकनीक नीति 1. सन् 2000
B. खनिज नीति 2. सन् 2006
C. हॉटल नीति 3. सन् 2010
D. औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 4. सन् 2011
कूट :
. A B C D
(A) 2 1 4 3
(B) 1 4 2 3
(C) 3 2 1 4
(D) 4 2 3 1
उत्तर – B
प्रश्न 55. निम्नलिखित कथनों में से दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए-
कथन (A) : राजस्थान में खरीफ तिलहनों में मूंगफली, सोयाबीन तथा अरंडी शामिल हैं।
कथन (B) : राजस्थान में रबी तिलहनों में राई, सरसों, तारामीरा तथा अलसी शामिल हैं।
कूट :
(A) कथन (A) और (B) दोनों सही हैं।
(B) कथन (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(C) कथन (A) सही है और (B) गलत है।
(D) कथन (B) सही है और (A) गलत है।
उत्तर – A
प्रश्न 56. निम्नलिखित में से राजस्थान रत्न-2013 से सम्मानित व्यक्तियों की कौन सी सूची सही है?
(A) लक्ष्मी चूंडावत, डी.आर. मेहता, जसदेव सिंह और स्वर्गीय हसरत जयपुरी।
(B) स्वर्गीय गवरी देवी, स्वर्गीय कैलाश सांखला, पंडित राम नारायण और स्वर्गीय नगेंद्र सिंह।
(C) डी.आर. मेहता, जयदेव सिंह, लक्ष्मी कुमारी चूंडावत और कृपाल सिंह शेखावत।
(D) स्वर्गीय गवरी देवी, मांगी देवी, पंडित रामनारायण और स्वर्गीय नगेंद्र सिंह।
उत्तर – B
प्रश्न 57. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 – सूची-2
A. ऋग्वेद 1. गौपथ
B. सामवेद 2. शतपथ
C. अथर्ववेद 3. ऐतेरय
D. यजुर्वेद 4. पंचवीश
कूट :
A B C D
(A) 4 2 3 1
(B) 2 4 3 1
(C) 3 4 1 2
(D) 1 2 4 3
उत्तर – C
प्रश्न 58. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म उपयुक्त जोड़ी है?
(A) पार्श्वनाथ – जनत्रिका
(B) बिंदुसार – शाक्य
(C) स्कंदगुप्त – मौर्य
(D) चेटक – लिच्छवी
उत्तर – D
प्रश्न 59. सुमेलित कीजिए पुस्तकों के नाम को उनके लेखकों से और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
पुस्तक – लेखक
A. आलमगीरनामा 1. मुअतमद खां
B. तबकात ए-अकबरी 2. मुंशी मोहम्मद काजिम
C. चहार चमन 3. चंद्र भान ब्राह्मण
D. इकबालनामा-ए-जहांगीरी 4. निजामुद्दीन अहमद
कूट :
. A B C D
(A) 1 3 4 2
(B) 3 2 1 4
(C) 4 1 2 3
(D) 2 4 3 1
उत्तर – D
प्रश्न 60. फरीद, जो बाद में शेरशाह सूरी बना, ने कहां से शिक्षा प्राप्त की थी?
(A) सासाराम
(B) पटना
(C) जौनपुर
(D) लाहौर
उत्तर – C
प्रश्न 61. निम्नलिखित में से दिए गए कथन (A) एवं (B) के व्याख्यान को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कथन (A) : सभी मनसबदार सेना के पदाधिकारी नहीं होते थे।
कथन (B) : मुगल शासन के अधीन उच्च पदाधिकारी भी मनसबदार होते थे और उनका वर्गीकरण होता था।
कूट :
(A) कथन (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(B) कथन (A) और (B) दोनों सही हैं।
(C) कथन (A) सही है, जबकि (B) गलत है।
(D) कथन (B) सही है, जबकि (A) गलत है।
उत्तर – B
प्रश्न 62. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 – सूची-2
एडिटर्स समाचार – पत्र पत्रिकाएं
A. एस.ए. डांगे 1. नवयुग
B. मुजफ्फर अहमद 2. इंकलाब
C. गुलाम हुसैन 3. लेबर-किसान गजट
D. एम. सिंगरवेलू 4. दि सोशलिस्ट
कूट :
. A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 2 3
(C) 2 3 1 4
(D) 3 4 2 1
उत्तर – B
प्रश्न 63. निम्नलिखित में से उत्तर दिशा की ओर की क्रमवाली पर्वत श्रेणी कौन सी हैं?
(A) जास्कर पर्वत श्रेणी, पीरपंजाल श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, कराकोरम पर्वत श्रेणी।
(B) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, कराकोरम पर्वत श्रेणी।
(C) कराकोरम पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, पीरपंजाल पर्वत श्रेणी।
(D) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, कराकोरम पर्वत श्रेणी।
उत्तर – B
प्रश्न 64. पालघाट निम्नलिखित में से किनके मध्य स्थित है?
(A) नीलगिरि और कार्डमोन पहाड़ियां
(B) नीलगिरि और अन्नामलाई पहाड़ियां
(C) अन्नामलाई और कार्डमोन पहाड़ियां
(D) कार्डमोन और पालिनी पहाड़ियां
उत्तर – B
प्रश्न 65. भारत में पारिस्थितिकी के सरोकारों एवं उनके विषय में पारित कानूनों के वर्षों की सूची को पढिए –
सूची-1 – सूची-2
पारिस्थतिकी सरोकार – कानून पारित करने का वर्ष
A. वन्य जीव संरक्षण 1. सन् 1986
B. पर्यावरण संरक्षण 2. सन् 2013
C. जनजातियों एवं अन्य पारंपरिक वन निवासियों के (वन अधिकारों को मान्यता) 3. सन् 1972
D. वन संरक्षण 4. सन् 1988
निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है?
कूट :
. A B C D
(A) 3 1 2 4
(B) 4 2 3 1
(C) 1 4 2 3
(D) 2 3 4 1
उत्तर – A
प्रश्न 66. कुछ युक्तियां एवं संबंधित ऊर्जा रूपांतरण नीचे दिए गए हैं –
1. इलेक्ट्रिकल जेनेरेटर – यांत्रिक से विद्युत
2. इलेक्ट्रिक मोटर – विद्युत से यांत्रिक
3. डीजल इंजन – प्रकाश से विद्युत
4. सोलर सेल – रासायनिक उष्मा से यांत्रिक
उपर्युक्त युग्मों में से कौन से युग्म सुमेलित हैं?
(A) 1 एवं 2
(B) 1 एवं 3
(C) 2 एवं 4
(D) 3 एवं 4
उत्तर – A
प्रश्न 67. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) मोडम एक सॉफ्टवेयर होता है।
(B) मोडम वॉल्टेज का स्थायीकरण करता है।
(C) मोडम प्रचालन तंत्र होता है।
(D) मोडम एनालॉग सिग्नल को डिजीटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है।
उत्तर – D
प्रश्न 68. सीलेरोन, पेंटीयम और कोर क्रम प्रारूप है –
(A) कंप्यूटर रेम के।
(B) कंप्यूटर माइक्रोचिप के।
(C) कंप्यूटर प्रोसेसर के।
(D) उपर्युक्त सभी के।
उत्तर – C
प्रश्न 69. राष्ट्रीय पार्को एवं संरक्षण के लिए उनमें रखे हुए वन्य जीवों की सूची को सुमेलित कीजिए –
राष्ट्रीय पार्क – वन्य जीव
A. बांदीपुर 1. बाघ अभयारण्य
B. काजीरंगा 2. हाथी अभयारण्य
C. सुंदरवन 3. एकल श्रृंग गैंडा अभयारण्य
D. सिमलीपाल 4. जैवमंडल एवं बाघ अभयारण्य
निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है?
. A B C D
(A) 2 4 1 3
(B) 1 3 4 2
(C) 4 1 3 2
(D) 3 1 2 4
उत्तर – B
प्रश्न 70. निम्नलिखित में से कौन से अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग का प्रचालन जलपाश (लॉक) पद्धति द्वारा किया जाता है?
(A) स्वेज नहर
(B) राइन नदी
(C) डेन्यूब नदी
(D) पनामा नहर
उत्तर -*
प्रश्न 71. निम्नलिखित में से किस देश में सन् 1857 में खनिज तेल आर्थिक स्तर पर निकाला गया था?
(A) सं. रा. अमेरिका
(B) वेनेजुएला
(C) इंडोनेशिया
(D) रोमानिया
उत्तर – D
प्रश्न 72. महान संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर निम्नलिखित में से किसके दरबार से संबंधित था?
(A) राजा भोज
(B) महिपाल
(C) महेंद्रपाल प्रथम
(D) इंद्र तृतीय
उत्तर – C
प्रश्न 73. निम्नलिखित में से अशोक के किस अभिलेख में पारंपरिक अवसरों पर पशु बलि पर रोक लगाई गई है? ऐसा लगता है। कि यह पाबंदी पशुओं के वध पर थी?
(A) शिला अभिलेख-I
(B) स्तंभ अभिलेख-V
(C) शिला अभिलेख-IX
(D) शिला अभिलेख-XI
उत्तर -*
प्रश्न 74. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 – सूची-2
A. दीवान-ए-अर्ज 1. धार्मिक मुद्दों से संबंधित
B. दीवान-ए-रिसालत 2. सरकारी पत्र-व्यवहार से संबंधित
C. दीवान-ए-इंशा 3. वित्तीय मामलों से संबंधित
D. दीवान-ए-वजारत 4. सेना विभाग से संबंधित
कूट :
. A B C D
(A) 1 3 4 2
(B) 2 4 1 3
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 2 3
उत्तर – D
प्रश्न 75. भारत में इस्पात कारखानों का कौन सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात् बनाया गया था?
(A) जमशेदपुर, दुर्गापुर, भिलाई।
(B) भिलाई, दुर्गापुर, भद्रावती।
(C) भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला।
(D) कुल्टी-बर्नपुर, विशाखापटनम, सेलम।
उत्तर – C
प्रश्न 76. निम्नलिखित में से किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?
(A) सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग
(B) इलाहाबाद तथा वाराणसी
(C) मुंबई तथा थाणे
(D) अमृतसर तथा लुधियाना
उत्तर – A
प्रश्न 77. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 – सूची-2
मिट्टी – जलवायु प्रदेश
A. पॉडजॉल 1. समशीतोष्ण-शीत स्टेपी
B. चनोंजेम 2. शीत-समशीतोष्ण
C. स्पॉडजोल्स 3. उष्ण एवं आर्द्र
D. लेटेराइट 4. आर्द्र शीत समशीतोष्ण
कूट :
. A B C D
(A) 2 1 4 3
(B) 3 4 2 1
(C) 2 3 4 1
(D) 4 1 3 2
उत्तर – A
प्रश्न 78. कथन (A) : यद्यपि भारत के कुछ ही भागों में कपास उत्पादित की जाती है, परंतु सूती वस्त्र उद्योग पूरे देश में फैला हुआ है।
कारण (R) : कच्चा माल, वस्त्र बनाने की प्रक्रिया में अपना भार नहीं खोता।
निम्नलिखित में से कौन सा सही चयन है?
(A) कथन सही है और कारण भी सही है।
(B) कथन सही है और कारण गलत है।
(C) कथन गलत है, परंतु कारण सही है।
(D) कथन एवं कारण दोनों ही गलत हैं।
उत्तर – A
प्रश्न 79. कौन सी खनिज सूची अलौह धातुओं को दर्शाती है?
(A) निकिल, जस्ता, तांबा, एल्युमीनियम
(B) निकिल, एल्युमीनियम, लौह अयस्क, जस्ता
(C) तांबा, कच्चा लौह, निकिल, इस्पात
(D) निकिल, कार्बन इस्पात, एल्युमीनियम, जस्ता
उत्तर – A
प्रश्न 80. निम्नलिखित शहरों के औसत मासिक तापमान का वितरण बहरेख आलेख (i), (ii), (ii) or (iv) से दर्शाया गया है –
A. गंगानगर
B. जयपुर
C. कोटा
D. माउंट आबू
कूट :
. A B C D
(A) ii iii i iv
(B) iii ii iv i
(C) i iii ii iv
(D) iv iii ii i
उत्तर – D
प्रश्न 81. निम्नांकित राजस्थान के मानचित्र में वन्य जीव अभयारण्यों की स्थिति (i), (ii), (iii) और (iv) से प्रदर्शित की गई है। मानचित्र के नीचे दिए गए क्रम से इन्हें पहचानिए तथा उत्तर दीजिए –
(A) बंधबारेठा, नाहरगढ़, सीतामाता, फूलवाडी की नाल।
(B) सीतामाता, फूलवाड़ी की नाल, बंधबारेठा नाहरगढ़।
(C) नाहरगढ़, बंधबारेठा, फूलवाड़ी की नाल, सीतामाता।
(D) नाहरगढ़, सीतामाता, बंधबारेठा, फूलवाडी की नाल।
उत्तर – C
प्रश्न 82. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए –
सीसा-जस्ता – क्षेत्र जिला
A. देबारी 1. सवाई माधोपुर
B. राजपुरा-दरीबा 2. भीलवाड़ा
C. रामपुरा-अगुचा 3. राजसमंद
D. चौथ का बरवाड़ा 4. उदयपर
कूट :
. A B C D
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 2 1
(C) 4 3 1 2
(D) 1 2 3 4
उत्तर – B
प्रश्न 83. 80 सदस्यों के एक क्लब में 10 सदस्य किसी प्रकार का कोई भी खेल-टेनिस, बैडमिंटन तथा क्रिकेट नहीं खेलते हैं। 30 सदस्य इन तीन में से मात्र एक खेल ही खेलते हैं तथा 30 सदस्य इनमें से मात्र कोई दो खेल ही खेलते हैं। 45 सदस्य टेनिस तथा बैडमिंटन में से कम-से-कम एक खेल खेलते हैं, जबकि 18 सदस्य टेनिस तथा बैडमिंटन दोनों ही खेल खेलते हैं तो क्रिकेट खेलने वाले सदस्यों की संख्या है –
(A) 9
(B) 5
(C) 7
(D) 3
उत्तर -*
प्रश्न 84. निम्नांकित सूचियों को सुमेलित कीजिए –
सूची-1 – सूची-2
उत्कृष्ट सांसद – पुरस्कार वर्ष
A. अरुण जेटली 1. सन् 2009
B. करण सिंह 2. सन् 2012
C. शरद यादव 3. सन् 2011
D. मुरली मनोहर जोशी 4. सन् 2010
कूट :
. A B C D
(A) 4 3 2 1
(B) 3 4 2 1
(C) 1 2 3 4
(D) 2 1 3 4
उत्तर – A
प्रश्न 85. भारत सरकार एवं राजस्थान द्वारा 25 मई, 2013 को प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों की सम्मिलित जनसंख्या है –
(A) 31.3 प्रतिशत
(B) 34.02 प्रतिशत
(C) 30.7 प्रतिशत
(D) 28.5 प्रतिशत
उत्तर – A
प्रश्न 86. निम्नलिखित आकृतियां एक क्रम में हैं। लापता आकृति खोजिए –
(A)
(B)
(C)
(D)
उत्तर – A
प्रश्न 87. तेल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर है। एक और तेल का उपयोग कर मिलावट करने के बाद कीमत 50 रुपए प्रति लीटर है। मिश्रण 95 रुपए प्रति लीटर में बेचा जाता है और इससे 20 प्रतिशत का मुनाफा होता है। मिश्रण में इस्तेमाल तेलों का अनुपात क्या है?
(A) 4 : 1
(B) 7 : 5
(C) 3 : 2
(D) 5 : 4
उत्तर -*
प्रश्न 88. दो बैंक A तथा B में सरल ब्याज की दरों का अनुपात 5 : 4 है। एक व्यक्ति अपनी कुल बचत इन दो बैंकों में इस प्रकार जमा करवाना चाहता है कि उसे दोनों बैंकों से समान अर्द्धवार्षिक ब्याज मिले। इसके द्वारा अपनी बचत को बैंक A तथा B में जमा करवाने का अनुपात होना चाहिए –
(A) 5 : 2
(B) 2 : 5
(C) 4 : 5
(D) 5 : 4
उत्तर – C
प्रश्न 89. एक विद्युत यंत्र प्रत्येक 60 सेकंड के पश्चात् ध्वनि उत्पन्न करता है। अन्य यंत्र प्रत्येक 62 सेकंड के उपरांत ध्वनि उत्पन्न करता है। दोनों की ध्वनि साथ-साथ 10 बजे प्रातः सुनी गई तो अगले कौन से शीघ्र समय पर वे परस्पर साथ-साथ ही ध्वनि उत्पन्न करेंगे?
(A) प्रातः 10 : 30
(B) प्रातः 10 : 31
(C) प्रातः 10 : 59
(D) प्रातः 11 : 00
उत्तर – B
प्रश्न 90. निम्नांकित में से किस देश ने जुलाई, 2013 में यूरोपीय संघ की सदस्यता ली है?
(A) क्रोएशिया
(B) डेनमार्क
(C) बेल्जियम
(D) पोलैंड
उत्तर – A
प्रश्न 91. भारत के किस राज्य ने ‘मलखंभ’ को अपना ‘राज्य खेल’ घोषित किया है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) दिल्ली
(D) कर्नाटक
उत्तर – B
प्रश्न 92. निम्नलिखित सिंचाई परियोजनाओं को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए –
परियोजनाएं – जिलें
A. बांकली बांध 1. प्रतापगढ़
B. सोम-कमला-अंबा 2. सवाई माधोपुर
C. मोरल बांध 3. जालौर
D. जाखम बांध 4. डूंगरपुर
कूट :
. A B C D
(A) 1 4 3 2
(B) 3 4 2 1
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 2 3
उत्तर – B
प्रश्न 93. एक कक्षा प्रात: 10.00 बजे प्रारंभ होती है तथा दोपहर 1.27 पर समाप्त होती है। इस अंतराल में चार पीरियड होते हैं। प्रत्येक पीरियड के पश्चात् छात्रों को 5 मिनट का विश्राम दिया जाता है, तो प्रत्येक पीरियड का निश्चित समय कितना है?
(A) 42 मिनट
(B) 48 मिनट
(C) 51 मिनट
(D) 53 मिनट
उत्तर – B
प्रश्न 94. एक मंदिर में 26 सीढ़ियां हैं। राम ऊपर से नीचे दो सीढ़ियां उतरता है, उतने ही समय में श्याम एक सीढ़ी चढ़ता है। यदि वे एक ही समय अपनी समान गति से आरंभ करें, तो नीचे से ऊपर की ओर वे कौन सी सीढ़ी पर मिलेंगे? (A) 8वीं
(B) 9वीं
(C) 10वीं
(D) 12वीं
उत्तर – B
प्रश्न 95. महिला-स्वतंत्रता के लिए फ्रांस का ‘सीमो दि बूवा पुरस्कार’ वर्ष 2013 में किसने प्राप्त किया है?
(A) हलीमा याकूक
(B) मलाला यूसुफजई
(C) हबीबा साराबी
(D) कार्लोट एड्वड्र्स
उत्तर – B
प्रश्न 96. केदारनाथ के बाढ़-पीड़ितों की राहत के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का नाम है –
(A) ऑपरेशन तीर्थराज।
(B) ऑपरेशन सूर्य होप।
(C) ऑपरेशन भगीरथी।
(D) ऑपरेशन सैन्य सेवा।
उत्तर – B
प्रश्न 97. क्षेत्रीय समूह को इंगित कीजिए, जिसमें भारत एक पूर्ण सदस्य के रूप में संबद्ध नहीं है –
(A) बेसिक
(B) जी-4
(C) ब्रिक्स
(D) शंघाई सहयोग संगठन
उत्तर – D
प्रश्न 98. निम्नांकित सूचियों को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1 – सूची-2
खिलाड़ी – खेल
A. समीर सुहाग 1. पोलो
B. विकास कृष्ण 2. बॉक्सिंग
C. अनूप कुमार 3. कबड्डी
D. यशपाल सोलंकी 4. जूडो
कूट :
. A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 2 1 3 4
उत्तर – A
प्रश्न 99. विभिन्न समाजों एवं उनमें पवित्र माने जाने वाले पेड़ों की सूची को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए –
समाज – पवित्र पेड़
A. मुंडा 1. इमली
B. विश्नोई 2. महुआ
C. ओडिशा की जनजातियां 3. पीपल
D. बौद्ध 4. खेजड़ी
कूट :
. A B C D
(A) 1 3 4 2
(B) 4 2 3 1
(C) 2 4 1 3
(D) 3 1 2 4
उत्तर – C
प्रश्न 100. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –
सूची-1 – सूची-2
अरावली शिखर – जिला
A. रघुनाथगढ़ 1. सिरोही
B. सेर 2. सीकर
C. जरगा 3. जयपुर
D. जयगढ़ 4. उदयपुर
कूट :
. A B C D
(A) 2 1 4 3
(B) 1 3 2 4
(C) 3 2 4 1
(D) 4 3 1 2
उत्तर – A
प्रश्न 101. राजस्थान में ‘बृहत् सीमांत भ्रंश’ इन पहाडियों के सहारे फैला जिला है –
(A) बूंदी-सवाई माधोपुर की पहाड़ियां।
(B) उदयपुर की पहाड़ियां।
(C) अलवर की पहाड़ियां।
(D) शेखवाटी-टोरावाटी की पहाड़ियां।
उत्तर – A
प्रश्न 102. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –
1. जूलियन असांजे विकीलिक्स के संस्थापक है।
2. वह ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है।
3. उसने लंदन में बोलीविया के दूतावास में राजनीतिक शरण ली है।
4. विकीलिक्स के लिए खुफियागिरी करने पर ब्रेडले मैनिंग को 90 वर्ष कारावास का सिद्धदोष ठहराया गया है।
नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही कथनों का चयन कीजिए –
कूट :
(A) 1, 3 एवं 4
(B) 2 एवं 3
(C) 1, 2 एवं 4
(D) 1 एवं 4
उत्तर -*
प्रश्न 103. नवगठित ‘राज्य नवप्रवर्तन परिषद्’ के अध्यक्ष हैं –
(A) एम.एल. मेहता।
(B) वी.एस. व्यास।
(C) के.एल. जैन।
(D) आर.के. जयपुरिया।
उत्तर – B
प्रश्न 104. विल्सन किप्सांग किप्रोटिच ने बर्लिन में 29 सितंबर, 2013 को विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। किस पुरुष एथेलेटिक खेल में उन्होंने ऐसा किया है?
(A) 20 कि.मी. पैदल
(B) स्टीपलचेज
(C) डिकेथलॉन
(D) मैराथन
उत्तर – D
प्रश्न 105. किस देश के राजनीतिक नेतृत्व को ‘प्रिंसलिंग’ के नाम से जाना जाता है?
(A) जापान
(B) थाइलैंड
(C) चीन
(D) बेल्जियम
उत्तर – C
प्रश्न 106. जनजाति के खिलाड़ियों को परंपरागत तीरंदाजी में प्रशिक्षण देने हेतु राजस्थान में ‘तीरंदाजी खेल अकादमी’ की स्थापना की गई है –
(A) उदयपुर में
(B) बांसवाड़ा में
(C) जयपुर में
(D) डूंगरपुर में
उत्तर – A
प्रश्न 107. सितंबर, 2013 में नैरोबी स्थित मॉल पर हमला करने वाला आतंकवादी संगठन था –
(A) अलशबाब
(B) अलकायदा
(C) हमास
(D) हिजबुल्लाह
उत्तर – A
प्रश्न 108. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान एवं राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय राजस्थान में कहां स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) क्रमश: कोटा एवं जोधपुर
(C) क्रमश: जोधपुर एवं उदयपुर
(D) उदयपुर
उत्तर – A
प्रश्न 109. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) फतेहसिंह राठौड़- टाइगर मैन
(B) सुरेश तेंदुलकर- राजनीतिशास्त्री
(C) मणि कौल- फिल्म निर्माता
(D) आर.एस. शर्मा- इतिहासकार
उत्तर – B
110. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए –
1. ‘तीसरा सुलतान ऑफ जोहोर कप’ अंडर-19 का अंतर्राष्ट्रीय का हॉकी टूर्नामेंट है।
2. 8 देशों की टीमों ने इसमें भाग लिया।
3. 29 सितंबर, 2013 को भारत एवं मलेशिया के बीच हुए फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल की।
4. इस टर्नामेंट में भारत के रमनदीप सिंह ने सर्वाधिक 8 गोल किए।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही कथन/कथनों का चयन कीजिए –
कूट :
(A) 1 एवं 3
(B) 1, 2 एवं 4
(C) 2 एवं 4
(D) केवल 1
उत्तर -*
प्रश्न 111. 7 अक्टूबर, 2013 को, किसे श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के पहले मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई गई है?
(A) एस.सी. चंद्रहासन
(B) सूर्य कुमार
(C) सी.वी, विग्नेश्वरन
(D) एस.जे.वी. चेल्वानायकम
उत्तर – C
प्रश्न 112. भारतीय सिनेमा से संबधित त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए –
(A) पहली फुल लेथ तमिल फीचर फिल्म कीचक वधम्
(B) पार्श्वगायन की तकनीक का प्रयोग करने वाली पहली भारतीय फिल्म धूप
(C) ऑस्कर के लिए नामांकित पहली भारतीय फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’
(D) पहली भारतीय सिनेमा स्कोप फिल्म- कागज के फल
उत्तर -*
प्रश्न 113. राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत राजस्थान में प्रारंभ की गई खाद्यान्न सुरक्षा योजना में जनसंख्या सम्मिलित होगी –
(A) 3.02 करोड़
(B) 3.64 करोड़
(C) 4.02 करोड़
(D) 4.64 करोड़
उत्तर – D
प्रश्न 114. राजस्थान की बारहवीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को अधिकतम राशि आवंटित की गई है?
(A) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाएं
(B) ऊर्जा
(C) कृषि एवं ग्रामीण विकास
(D) उद्योग
उत्तर – B
प्रश्न 115. राजस्थान के चौथे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) प्रभा ठाकुर
(B) बी.डी. कल्ला
(C) मानकचंद सुराणा
(D) वी.एस. व्यास
उत्तर – B
प्रश्न 116. निम्नलिखित में से किस योजना में राजस्थान सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा और राज्य सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर वित्तीय प्रोत्साहन देती है?
(A) पालनहार योजना
(B) स्वयंसिद्धा योजना
(C) विश्वास योजना
(D) अनुप्रीति योजना
उत्तर – D
प्रश्न 117. कागज लुगदी बनाने हेतु कौन-सा काष्ठीय कच्चा पदार्थ प्रयुक्त किया जाता है?
(A) पेपारिन
(B) पोपलर
(C) खोई (बगासे)
(D) चावल तृण
उत्तर – B
प्रश्न 118. कथन (A) : लाइट ऐमिटिंग डायोड (एल.ई.डी.) लैंप, कांपेक्ट फ्लोरीसेंट लैंप (सी.एफ.एल.) की तुलना में अधिक सेवा अवधि प्रदान करते हैं।
कारण (R) : लाइट ऐमिटिंग डायोड (एल.ई.डी.) लैंप, कांपेक्ट फ्लोरोसेंट लैंप (सी.एफ.एल.) की तुलना में अधिक ऊर्जा दक्ष होते हैं।
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(D) (R) सही है, परंतु (A) गलत है।
उत्तर – A
प्रश्न 119. भारत ने अंतरिक्ष युग में प्रवेश किया –
(A) भास्कर-I के प्रक्षेपण से।
(B) आर्यभट्ट के प्रक्षेपण से।
(C) एप्पल के प्रक्षेपण से।
(D) अग्नि के प्रक्षेपण से।
उत्तर – B
प्रश्न 120. भारतीय उपग्रह GSAT-7 अनन्य रूप से बनाया गया है –
(A) मौसम के पूर्वानुमान हेतु।
(B) सैन्य संचार हेतु।
(C) मार्स के मिशन के लिए।
(D) चंद्रमा की विशेष जानकारी के लिए।
उत्तर – B
प्रश्न 121. सतह से वायु में मार करने वाली भारत की मिसाइल है –
(A) अग्नि
(B) नाग
(C) त्रिशूल
(D) पृथ्वी
उत्तर – C
प्रश्न 122. अगस्त, 2013 में कौन सी पनडुब्बी में आग लग गई थी?
(A) सिंधु विजय
(B) सिंधु रक्षक
(C) सिंधु शास्त्र
(D) सिंधु चक्र
प्रश्न 123. नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण गुण होता है –
(A) बल
(B) घर्षण
(C) दाब
(D) तापमान
उत्तर – B
प्रश्न 124. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) नैनोकर्ण द्वारा-120 डीबी तक कम ध्वनि सुनाई देती है।
(B) नैनोकर्ण द्वारा-60 डीबी तक कम ध्वनि सुनाई देती है।
(C) नैनोकर्ण सिलिका के केवल एक नैनो कण का बना होता है।
(D) नैनोकर्ण रजत (चांदी) के केवल एक नैनो कण का बना होता है।
उत्तर – B
प्रश्न 125. एक व्यक्ति, जिसका रक्त समूह A है, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाता है तथा चिकित्सक रक्ताधान की सलाह देते हैं। उसके संबंधियों से रक्तदान हेतु कहा जाता है, जिनके रक्त समूह इस प्रकार पाए गए
1. पत्नी ‘O’
2. भाई ‘AB’
3. पुत्र ‘A’
4. पुत्री ‘O’
उपर्युक्त में से कौन से संबंधी उस घायल व्यक्ति को रक्ताधान हेतु रक्तदान कर सकते हैं?
(A) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(C) 2, 3 एवं 4
(D) 1, 3 एवं 4
उत्तर – D
प्रश्न 126. निम्नलिखित प्रश्नों में एक बयान के बाद दो मान्यताएं दी गई हैं। बयान और मान्यताओं पर विचार करके फैसला करना है कि कौन-सी मान्यता बयान पर निर्भर करती है।
बयान-18 से ऊपर उम्र के सभी बेरोजगार भारतीय युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाना चाहिए।
मान्यताएं –
प्रथम- भारत में बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद की जरूरत है।
द्वितीय- सरकार के पास सभी बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान करने के लिए पर्याप्त धन है।
कूट :
(A) केवल प्रथम।
(B) केवल द्वितीय।
(C) न प्रथम और न द्वितीय।
(D) प्रथम और द्वितीय दोनों।
उत्तर – A
प्रश्न 127. नीचे दिए गए प्रश्नों में एक कथन तथा उसके नीचे दो तर्क दिए गए हैं। नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर दीजिए-
कथन : क्या प्रतिष्ठित लोगों, जो अज्ञानतावश अपराध कर देते हैं, के साथ विशेष व्यवहार किया जाना चाहिए।
तर्क-1 : हां, प्रतिष्ठित लोग जानबूझकर अपराध नहीं करते हैं।
तर्क-2 : नहीं, यह हमारी नीतिज्ञता है कि कानूनन सभी समान हैं।
कूट :
(A) केवल तर्क-1 प्रबल है।
(B) केवल तर्क-2 प्रबल है।
(C) तर्क-1 या 2 प्रबल है।
(D) न तो तर्क-1 और न ही तर्क-2 प्रबल है।
उत्तर – B
प्रश्न 128. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. मानव भोजना में वसा अम्लों का एक भाग होना चाहिए।
2. सामान्य भोजन में 75 ग्राम वसा होनी चाहिए।
3. मानवशरीर की कोशिकाएं किसी भी प्रकार के वसा अम्लों का संश्लेषण नहीं कर सकती हैं।
4. आवश्यक वसा अम्लों की अनुपस्थिति से न्यूनता रोग उत्पन्न होते हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं –
(A) 1, 2 एवं 3
(B) 1, 2 एवं 4
(C) 2 एवं 3
(D) 3 एवं 4
उत्तर – B
प्रश्न 129. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. क्योटो प्रोटोकोल सन् 2005 से प्रभावी हुआ।
2. क्योटो प्रोटोकोल मुख्य रूप से ग्रीन हाउस गैसों के निकास को कम करने से संबंधित है।
3. मीथेन की तुलना में कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीन हाउस गैस के रूप में पांच गुना अधिक प्रभावी होती है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) 1 एवं 2
(B) 2 एवं 3
(C) केवल 1
(D) केवल 3
उत्तर – A
प्रश्न 130. नीचे दो कथन दिए जा रहे हैं- एक कथन (A) है तथा दूसरा उसका कारण (R) है। आप इन कथनों का परीक्षण करके नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए –
कथन (A) : ग्रामीण राजस्थान में बायो गैस ऊर्जा का उत्तम स्रोत है।
कारण (R) : राजस्थान में बहुत अधिक संख्या में घरेलू मवेशी है।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(D) (R) सही है, परंतु (A) गलत है।
उत्तर – A
प्रश्न 131. 2013-14 के बजट भाषण में राजस्थान के वित्त मंत्री ने मनरेगा के अंतर्गत कितने अतिरिक्त रोजगार की घोषणा की?
(A) 50 दिन
(B) 100 दिन
(C) 150 दिन
(D) 200 दिन
उत्तर – A
प्रश्न 132. राजफैड के संदर्भ में कुछ कथन नीचे दिए जा रहे हैं। नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही कथन चुनिए –
कथन (A) : राजफैड राज्य में कृषकों को उन्नत बीज, उर्वरक तथा कीटनाशक दवाइयां उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाता है।
कथन (B) : राजफैड राज्य में कृषकों को उनकी फसलों के उचित मूल्य दिलवाने को सुनिश्चित करता है।
कथन (C) : राजफैड राज्य में कृषि के सर्वोच्च विकास बैंक के रूप में कार्य करता है।
कूट :
(A) सभी कथन सहीं हैं।
(B) A और B सही हैं।
(C) A और C सही हैं।
(D) केवल A सही है।
उत्तर – C
प्रश्न 133. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1 – सूची-2
ईंधन गैसें – प्रमुख घटक
A. सी.एन.जी. गैस 1. कार्बन मोनोक्साइड, हाइड्रोजन
B. एल.पी.जी. गैस 2. ब्यूटेन, प्रोपेन
C. कोल गैस 3. मीथेन, ईथेन
D. वाटर (जल) गैस 4. हाइड्रोजन, मीथेन, कार्बन मोनोक्साइड
कूट :
. A B C D
(A) 2 1 3 4
(B) 2 4 3 1
(C) 3 2 4 1
(D) 3 2 1 4
उत्तर – C
प्रश्न 134. भारत के जैव-विविधता प्रखर-स्थल (हॉट स्पोट) हैं –
1. पूर्वी घाट
2. पश्चिमी घाट
3. पूर्वी हिमालय
4. पश्चिमी भारत
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) 1 व 2
(B) 2 व 3
(C) 1, 3 व 4
(D) 2, 3 व 4
उत्तर – B
प्रश्न 135. कथन (A) : ‘डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग’ पितृत्व स्थापना तथा बलात्कार वादों में अपराधियों की पहचान हेतु एक महत्त्वपूर्ण परीक्षण बन गया है।
कारण (R) : डी.एन.ए. परीक्षण हेतु बाल, सुखे रक्त व वीर्य के सूक्ष्म नमूने पर्याप्त होते हैं।
कूट :
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(D) (R) सही है, परंतु (A) गलत है।
उत्तर – A
प्रश्न 136. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर में स्थित है।
(B) राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र बारां में स्थित है।
(C) केद्रीय पशु नस्ल सुधार केंद्र चित्तौड़गढ़ में स्थित है।
(D) केंद्रीय भेड़ नस्ल सुधार केंद्र चुरू में स्थित है।
उत्तर – A
प्रश्न 137. राजस्थान में सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत ग्रह स्थित है –
(A) माही डेम व जवाहर सागर डेम पर।
(B) रावतभाटा व राणा प्रताप सागर डेम पर।
(C) छबड़ा व सूरतगढ़ में।
(D) छबड़ा व रावतभाटा में।
उत्तर – C
प्रश्न 138. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. वर्ष 2010 से सौर ऊर्जा आधारित पंप लगाकर सूक्ष्म सिंचाई की प्रक्रिया में राजस्थान का पूरे देश में प्रथम स्थान है।
2. राजस्थान राज्य को पूरे देश में पवन ऊर्जा सस्यकर्तन (हॉर्वेस्ट) में प्रथम स्थान है।
3. मार्च, 2013, तक राजस्थान में 10,000 सौर ऊर्जा पंप स्थापित किए जा चुके हैं।
उपयुक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2
(D) 1 एवं 3
उत्तर – A
प्रश्न 139. एक लड़के को ‘एक’ के आदेश पर एक टोकरी में एक आम डालना है। ‘दो’ के आदेश पर एक नारंगी, एक सेब जब ‘तीन’ का आदेश दिया जाए। ‘चार’ पर टोकरी से एक आम और एक संतरे को बाहर लेने के लिए कहा जाता है। आदेशों का क्रम अगर 1 2 3 3 2 1 4 2 3 1 4 2 2 3 3 1 4 1 1 3 2 3 4 है, तो ऊपर लिखित क्रम के अंत में कुल कितने संतरे टोकरी में थे?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2
उत्तर – D
प्रश्न 140. 200 अंकों की संख्या 1230123001230001230000………. के अंतिम दो अंक हैं –
(A) 00
(B) 01
(C) 12
(D) 23
उत्तर – A
प्रश्न 141. तीन से विभाज्य संख्याओं के अलावा 1 से 99 की गणना में 5 का अंक कितनी बार आएगा?
(A) 19
(B) 20
(C) 14
(D) 13
उत्तर – C
प्रश्न 142. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –
सूची-1 – सूची-2
अस्थियां – नाम
A. ब्रेस्ट बोन 1. क्लेविकल
B. कॉलर बोन 2. पटेला
C. नी केप 3. स्केपुला
D. शल्डर ब्लेड 4. स्टर्नम
कूट :
A B C D
(A) 1 3 2 4
(B) 1 2 3 4
(C) 4 1 2 3
(D) 4 1 3 2
उत्तर – C
प्रश्न 143. कथन : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को एक अधिकारी द्वारा ऐसे कार्य के लिए रिश्वत लेने की शिकायत प्राप्त होती है, जो उसका कर्तव्य है।
कार्यवाही के तरीके :
1. CBI द्वारा अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश करनी चाहिए तथा उसके बाद उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
2. CBI को इस विषय में निश्चित होने के लिए शिकायतों का इंतजार करना चाहिए।
समुचित कार्यवाही होगी-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) न 1 और न ही 2
उत्तर – A
प्रश्न 144. निम्नलिखित चित्र में त्रिभुजों की संख्या है?
(A) 20
(B) 24
(C) 28
(D) 32
उत्तर – C
प्रश्न 145. छ: सड़कें जिनको अक्षर X, Y, Z तथा अंक 1, 2, 3 द्वारा दर्शाया जाता है, एक देश तक जाती हैं। जब तूफान आता है तो Y बंद हो जाती है। जब बाढ़ आती है, तो X, 1 तथा 2 प्रभावित होती है। जब 1 बंद होती है, तो Z भी बंद हो जाती है। किसी समय यदि बाढ़ आई हुई हो और तूफान भी चल रहा हो तो कौन सी सड़क/सड़के प्रयोग की जाती हैं?
(A) केवल Y
(B) केवल Z
(C) केवल 3
(D) Z और 2
उत्तर – C
प्रश्न 146. किसी सांकेतिक भाषा में ‘po ki top ma’ का आर्थ ‘Usha is playing carosQ’ है ‘kop ja ki ma’ का अर्थ ‘Asha is playing tennis’ है ‘ki top sop ho’ का अर्थ ‘they are playing football’ है और ‘po sur kop’ का अर्थ ‘carosQ and tennis’ है। इस भाषा में किस शब्द का अर्थ ‘Asha’ है?
(A) ja
(B) ma
(C) kop
(D) top
उत्तर – A
प्रश्न 147. अंग्रेजी वर्णमाला में ऐसे कितने अक्षर होंगे, जो दर्पण में देखने पर समान दिखाई देते हैं?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
उत्तर – C
प्रश्न 148. राजस्थान का वह जिला, जहां उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन पाए जाते हैं, वह है –
(A) बीकानेर
(B) सिरोही
(C) नागौर
(D) गंगानगर
उत्तर -*
प्रश्न 149. पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार के नस्ल सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत ली गई, झकराना, सिरोही एवं मारवाड़ी नस्ल, संबंधित है –
(A) गायों से
(B) ऊंटों से
(C) बकरियों से
(D) भेड़ों से
उत्तर – C
प्रश्न 150. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, द्वारा राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान केंद्र स्थापित किए गए हैं –
(A) आमेर (जयपुर) व बीछवाल (बीकानेर)।
(B) बस्सी (चित्तौड़गढ़) व मांगरोल (बारां)।
(C) दुर्गापुर (जयपुर) व शाहपुरा (भीलवाड़ा)।
(D) तबीजी (अजमेर) व सेवर (भरतपुर)।
उत्तर – D