RAS/RTS Preliminary Exam 1999
Paper-I (General Knowledge)
प्रश्न 1. जिस महासागर से ‘सारगैसो’ संबंधित है, वह है –
(A) उत्तरी प्रशान्त
(B) उत्तरी अटलांटिक
(C) दक्षिणी प्रशान्त
(D) दक्षिणी अटलांटिक
Answer – B
प्रश्न 2. मदिरा बाजार में डिग्री अंडर प्रूफ अथवा ओवर प्रूफ से बेची जाती है। प्रूफ स्पिरिट, आयतन से, 57% एल्कोहॉल होती है 20° अंडर प्रूफ वाली मदिरा में एल्कोहॉल का प्रतिशत, लगभग, होगा –
(A) 57
(B) 69
(C) 46
(D) 52
Answer – C
प्रश्न 3. निम्न में ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषधि है –
(A) क्लोरएम्फेनीकॉल
(B) पेरासिटामॉल
(C) जाइलोकेन
(D) क्लोरोक्विन
Answer – B
प्रश्न 4. राजस्थान के ‘भवाई’ नाट्य के जन्मदाता थे –
(A) अलीबक्शी
(B) लच्छीराम
(C) बाघाजी
(D) गोपाल
Answer – A
प्रश्न 5. नई फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिंदी’ अथवा हिंदुस्तान शैली के जन्मदाता थे –
(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) अफीफ
(C) इसामी
(D) अमीर खुसरो
Answer – D
प्रश्न 6. प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे –
(A) दिल्ली में
(B) अजमेर में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) लाहौर में
Answer – C
प्रश्न 7. हाइड्रोफाइट है –
(A) एक समुद्री जन्तु
(B) एक जलीय पौधा
(C) पौधे का एक रोग
(D) एक जड़ रहित पौधा
Answer – B
प्रश्न 8. आयोडीन युक्त हार्मोन है –
(A) थाइरॉक्सीन
(B) इंसुलिन
(C) एड्रिनेलीन
(D) टेस्टोस्टीरॉन
Answer – A
प्रश्न 9. विज्ञान का क्षेत्र जो मानव एवं यंत्र के मध्य संचालन एवं संचार का अध्ययन करता है, कहलाता है –
(A) हाइड्रोपॉनिक्स
(B) क्रायोजेनिक्स
(C) डाइटेक्टिक्स
(D) साइबर्नेटिक्स
Answer – D
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान सरकार का उद्योग नहीं है –
(A) दि गंगानगर सुगर मिल्स लिमिटेड
(B) राजस्थान स्टेट केमीकल-वर्ल्स डीडवाना
(C) स्टेट वूलिन मिल्स बीकानेर
(D) मोडर्न फूड इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड
Answer – D
प्रश्न 11. हमारे तन्त्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है –
(A) ग्लुकोस का अपघटन
(B) क्रेब्स चक्र
(C) अंतिम श्वास श्रृंखला
(D) जल अपघटन
Answer – B
प्रश्न 12. चिल्का झील कहां स्थित है, वह है –
(A) कर्नाटक तट
(B) मालाबार तट
(C) कोंकण तट
(D) उत्तरी सागर तट
Answer – D
प्रश्न 13. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ है-.
(A) ऑस्ट्रेलिया के निकट एक प्रवाल भित्ति
(B) राजस्थान में एक जल विभाजक
(C) चीन की दीवार
(D) रॉकी पर्वत की एक श्रृंखला
Answer – A
प्रश्न 14. स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है –
(A) इनवर्टेज
(B) एमाइलेज
(C) डीहाइड्रोजीनेज़
(D) एनहाइड्रेज़
Answer – B
प्रश्न 15. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है –
(A) क्रायोजेनिक्स
(B) सेलेनोलॉजी
(C) हॉरोलॉजी
(D) ट्राइबोलॉजी
Answer – D
प्रश्न 16. अगुलहास धारा चलती है –
(A) हिंद महासागर में
(B) प्रशांत महासागर में
(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
(D) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
Answer – A
प्रश्न 17. आतंकवादी, ओसामा बिन लादेन नागरिक है –
(A) मिश्र का
(B) साऊदी अरेबिया का
(C) पाकिस्तान का
(D) ईराक का
Answer – B
प्रश्न 18. 1998 का साहित्यिक वेु लिए नोबेल पुरस्कार किसको मिला?
(A) जो ह्यूम को
(B) डेविड ट्रिम्बल को
(C) मेरी नडिया को
(D) जोस सारामागो को
Answer – D
प्रश्न 19. निम्न में से कौन-सा उन देशों में से नहीं है, जिन्होंने मार्च, 1999 में नाटो में प्रवेश लिया?
(A) रोमानिया
(B) पोलैंड
(C) हंगरी
(D) चैक गणराज्य
Answer – A
प्रश्न 20. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना 1944 ई. में की गई थी –
(A) रामनारायण चौधरी द्वारा
(B) प्रताप सिंह बारहठ द्वारा
(C) भोगीलाल पंड्या द्वारा
(D) माणिक लाल वर्मा द्वारा
Answer – C
प्रश्न 21. मत्स्य संघ का प्रशासन राजस्थान को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया –
(A) 1947 में
(B) 1948 में
(C) 1949 में
(D) 1950 में
Answer – C
प्रश्न 22. महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में संशोधन करके दिया गया है, वह है –
(A) 1992 का 70वां संशोधन
(B) 1992 का 73वां संशोधन
(C) 1992 का 74वां संशोधन
(D) 1994 का 77वों संशोधन
प्रश्न 23. 1998 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज जीता –
(A) लीनोर अबरगील ने
(B) बैंडी फिट्ज़ विलियम ने
(C) डायना हेडन ने
(D) ऐश्वर्या राय ने
Answer – A
प्रश्न 24. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौन-सी राजस्थान में प्राप्त नहीं है ?
(A) उष्ण कटिबंधीय शुष्क
(B) उष्ण कटिबंधीय कंटीली
(C) उष्ण कटिबंधीय मरुस्थलीय
(D) उष्ण कटिबंधीय तर-पतझड़ी
Answer – D
प्रश्न 25. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है?
प्रतिशत मरुस्थल – प्रतिशत जनसंख्या
क्षेत्र (राजस्थान) (राजस्थान)
(A) 60% – 40%
(B) 55% – 45%
(C) 50% – 50%
(D) 40% – 60%
Answer – A
प्रश्न 26. समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आई.आर.डी.पी.) का प्रमुख लक्ष्य है –
(A) छोटे एवं सीमान्त कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित परिवारों को गरीबी की रेखा को पार करने में समर्थ बनाना।
(C) कृषि श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
(D) ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का विकास करना।
Answer – B
प्रश्न 27. ‘क्लोन’ मेमना डॉली के निर्माता हैं –
(A) डॉ. रोन जेम्स
(B) रोबर्ट सी. लाफलिन
(C) डॉ. ईआन विलमट
(D) जोन लोपोल
Answer – C
प्रश्न 28. रसिक-रत्नावली के लेखक थे –
(A) नागरिदास
(B) माधोदास दधवाड़िया
(C) नर हरिदास
(D) कवि हरिसेण
Answer – A
प्रश्न 29. जिस अक्षांश पर वार्षिक तापांतर न्यूनतम होता है, वह है –
(A) भूमध्य रेखा
(B) कर्क रेखा
(C) मकर रेखा
(D) उत्तरी ध्रुव वृत्त
Answer – A
प्रश्न 30. सूर्य ग्रहण होता है –
(A) प्रत्येक पूर्णिमा को
(B) प्रत्येक अमावस्या को
(C) सूर्य-पृथ्वी-चंद्रमा के एक परिक्रमण तल पर आने से
(D) सूर्य-चंद्रमा-पृथ्वी के एक परिक्रमण तल पर आने से
Answer – D
प्रश्न 31. सिंचाई परियोजना जिसे आदिवासी कृषकों को अत्यधिक लाभ होता है –
(A) बीसलपुर
(B) नर्मदा
(C) जाखम
(D) पांचना
Answer – C
प्रश्न 32. राजस्थान की बहुरूपिया कला विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले थे –
(A) जानकीलाल
(B) देवीलाल सामर
(C) उदय शंकर
(D) पुरुषोत्तमजी
Answer – A
प्रश्न 33. पुष्कर झील को स्वच्छ रखने की योजना में सहयोग दे रहा है –
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) बेल्जियम
(D) कनाडा
Answer – D
प्रश्न 34. ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ के संस्थापक थे –
(A) सर विलियम जोंस
(B) विल्किंस
(C) मैक्समूलर
(D) जेम्स प्रिंसेप
Answer – A
प्रश्न 35. 1904 में क्रांतिकारियों की गुप्त संस्था ‘अभिनव भारत’ का संगठन किया –
(A) लाला लाजपतराय ने
(B) कृष्ण कुमार मित्रा ने
(C) वी.डी. सावरकर ने
(D) अजीत सिंह ने
Answer – C
प्रश्न 36. मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ मनाया था –
(A) 1939 में
(B) 1942 में
(C) 1946 में
(D) 1947 में
Answer – A
प्रश्न 37. राजपूताने में किस नरेश ने सर्वप्रथम कन्या-वध रोकने का प्रयास किया?
(A) जगत सिंह
(B) सवाई जयसिंह
(C) जसवंत सिंह
(D) रामसिंह
Answer – B
प्रश्न 38. निम्नलिखित में से प्रमुख विद्युत परियोजना है –
(A) चम्बल परियोजना
(B) जवाई सागर परियोजना
(C) इंदिरा गांधी परियोजना
(D) बीसलपुर परियोजना
Answer – A
प्रश्न 39. राजस्थान में तीव्र आर्थिक विकास के लिए कौन-सी नीति व्यावहारिक रूप से अपनाई गई है?
(A) स्वतंत्र व्यापार नीति
(B) अर्द्ध-स्वतंत्र एवं सरंक्षण की नीति
(C) आर्थिक नियोजन नीति
(D) समाजवादी नीति
Answer – C
प्रश्न 40. निम्न रंगों में विषम व्यक्ति को पहचानिए –
(A) हरा
(B) भूरा
(C) लाल
(D) पीला
Answer – B
प्रश्न 41. पारादीप का विकास किन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं –
(A) कलकत्ता-विशाखापट्टनम
(B) कलकत्ता-मुम्बई
(C) मुम्बई-कोचीन
(D) चेन्नई-विशाखापट्टनम
Answer – A
प्रश्न 42. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में लिफ्ट नहरों की संख्या है –
(A) 8 नहरें
(B) 7 नहरें
(C) 6 नहरें
(D) 5 नहरें
प्रश्न 43. राजस्थान में प्रस्तावित ‘निर्यात-संवर्धन औद्योगिक उद्यान’ को निम्न में से किसके द्वारा स्थापित किया जाएगा –
(A) जापान
(B) विश्व बैंक
(C) भारत सरकार
(D) अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण
Answer – C
प्रश्न 44. पावरलूम उद्योग में प्रथम ‘कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेंटर’ स्थापित किया गया है –
(A) पाली में
(B) भीलवाड़ा में
(C) जोधपुर में
(D) बालोतरा में
Answer – B
प्रश्न 45. ‘जसनाथी’ सम्प्रदाय की उत्पत्ति किस राज्य में हुई?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) टोंक
(D) अलवर
Answer – B
प्रश्न 46. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह हैं –
(A) भू-परिक्रमण
(B) भू-परिभ्रमण
(C) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव
(D) चंद्रमा के परिक्रमण
Answer – B
प्रश्न 47. 1998 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला –
(A) दिल तो पागल है को
(B) बॉर्डर को
(C) थाइ साहब को
(D) दहन को
Answer – C
प्रश्न 48. भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं –
(A) उडीसा-कर्नाटक
(B) पंजाब-तमिलनाडु
(C) अरुणाचल प्रदेश-बिहार
(D) तमिलनाडु-कर्नाटक
Answer – B
प्रश्न 49. संगमरमर की मूर्तियां राजस्थान में कहां बनती हैं?
(A) जयपुर में
(B) किशनगढ़ में
(C) बांसवाड़ा में
(D) उदयपुर में
Answer – A
प्रश्न 50. अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है –
(A) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
(B) सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
(C) पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल
(D) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
Answer – C
प्रश्न 51. ‘लव एंड लौंगिंग इन बोम्बे’ पुसतक के लेखक हैं –
(A) सलमान रश्दी
(B) विक्रम चंद्रा
(C) मुल्कराज आनंद
(D) प्रीतीश नंदी
Answer – B
प्रश्न 52. शरण रानी को जिस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, वह हैं –
(A) साहित्य
(B) चित्रकला
(C) संगीत
(D) नृत्य
Answer – B
प्रश्न 53. जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है, वह है –
(A) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम
(B) पूर्व से पश्चिम
(C) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
(D) पश्चिम से पूर्व
Answer – A
प्रश्न 54. ‘सहकारी तंत्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है –
(A) उदयपुर में
(B) श्रीगंगानगर में
(C) भोपाल सागर में
(D) केशोरायपाटन में
Answer – D
प्रश्न 55. सौर-ऊर्जा-उपक्रम क्षेत्र संबंधित है, निम्न जिलों से –
(A) जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर
(B) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर
(C) बीकानेर, नागौर, चूरू
(D) जोधपुर, जैसलमेर, जालौर
Answer – B
प्रश्न 56. भारतवर्ष में नवीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत आर्थिक विकास दर जो निर्धारित की गई है, वह है –
(A) 3 प्रतिशत
(B) 6.5 प्रतिशत
(C) 10 प्रतिशत
(D) 4 प्रतिशत
Answer – B
प्रश्न 57. सही युग्म है –
(A) पेरिस-स्वान
(B) पर्थ-सीन
(C) काहिरा-कांगो
(D) बुडापेस्ट-डेन्यूब
Answer – D
प्रश्न 58. अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से जो विश्व की सबसे लम्बी नदी है, वह है –
(A) नील
(B) आमेजन
(C) कांगो
(D) मिसीसिपी-मिसौरी
Answer – B
प्रश्न 59. मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) का वर्ष 1998 का द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया –
(A) जी.एस. संधू को
(B) एच.एस. संधू को
(C) बहादुर सिंह को
(D) एन.जी. डिंगोसिंह को
Answer – A
प्रश्न 60. निम्न में से कौन-सा जैव-अवक्रमणीय नहीं है?
(A) साबुन
(B) ऊन
(C) रेशम
(D) LAB अपमार्जक
Answer – D
प्रश्न 61. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी समस्थानिक है –
(A) फॉस्फोरस-32
(B) कोबाल्ट-60
(C) आयोडीन-131
(D) सोडियम-24
Answer – B
प्रश्न 62. पौधे के कौन-से भाग से हल्दी प्राप्त होती है –
(A) जड़
(B) फल
(C) पुष्प
(D) तना
प्रश्न 63. पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है –
(A) जल का प्रकाश अपघटन
(B) क्लोरोफिल का ऑक्सीकरण
(C) ऑक्सीजन का अपचयन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड का ऑक्सीकरण
Answer – A
प्रश्न 64. किसी वस्तु के त्रिविमितीय प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है –
(A) आडियोग्राफी
(B) लेक्सिकोग्राफी
(C) फोटोग्राफी
(D) हॉलोग्राफी
Answer – D
प्रश्न 65. यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अंडों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है –
(A) स्कर्वी का
(B) रिकेट्स का
(C) रतौंधी का
(D) मैरासमस का
Answer – A
प्रश्न 66. राजस्थान में सबसे अधिक संगठित व प्राचीन उद्योग है –
(A) सीमेंट उद्योग
(B) सूती वस्त्र उद्योग
(C) चीनी उद्योग
(D) वनस्पति घी उद्योग
Answer – B
प्रश्न 67. जिआंग जैमिन हैं –
(A) वियतनाम के विदेश मन्त्री
(B) राष्ट्रवादी चीन के प्रधानमंत्री
(C) जनवादी चीन के विदेश मंत्री
(D) जनवादी चीन के अध्यक्ष
Answer – D
प्रश्न 68. रंगपुर जहां हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है –
(A) पंजाब में
(B) पूर्वी उत्तर प्रदेश में
(C) सौराष्ट्र में
(D) राजस्थान में
Answer – C
प्रश्न 69. ‘यज्ञ’ संबंधी विधि-विधानों का पता चलता है –
(A) ऋग्वेद से
(B) सामवेद से
(C) ब्राह्मण ग्रंथों से
(D) यजुर्वेद से
Answer – D
प्रश्न 70. राजस्थान में सफेद-सीमेंट का उत्पादन होता है –
(A) ब्यावर में
(B) गोटन में
(C) निम्बाहेड़ा में
(D) चित्तौड़गढ़ में
Answer – B
प्रश्न 71. राजस्थान के गांवों को स्वावलम्बी बनाने का प्रभावी माध्यम है –
(A) ग्रामीणमुखी आर्थिक योजनाओं का निर्माण
(B) शहरीकरण का विस्तार
(C) ग्रामीण शिक्षा प्रसार
(D) ग्रामीण बेरोजगारों को नगरों में नौकरी
Answer – A
प्रश्न 72. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेताम्बर समुदाय के संस्थापक थे –
(A) स्थूलभद्र
(B) भद्रबाहु
(C) बालकाचार्य
(D) देवरधी-क्षमा सर्मन
Answer – A
प्रश्न 73. राजस्थान भारत में औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) कारखानों की दृष्टि से अपना स्थान रखता है –
(A) 13वां
(B) 15वां
(C) 16वां
(D) 17वां
Answer – C
प्रश्न 74. जिला प्रमुखों को जिला ग्रामीण अभिचरणों का अध्यक्ष बनाया गया –
(A) 26 जनवरी, 1998 को
(B) 15 अगस्त, 1998 को
(C) 26 जनवरी, 1999 को
(D) 30 जनवरी, 1999 को
Answer – D
प्रश्न 75. अर्ध चालक की चालकता OK (शून्य डिग्री केल्विन)ताप पर होती है –
(A) 105 ओम1
(B) 10 ओम1
(C) 10-5 ओम1
(D) शून्य
Answer – D
प्रश्न 76. डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है, जो होता है –
(A) गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
(B) गुणसूत्रों की संरचना में परिवर्तन के कारण
(C) डी.एन.ए. की संरचना में परिवर्तन के कारण
(D) आर.एन.ए. की संरचना में परिवर्तन के कारण
Answer – A
प्रश्न 77. जब इनो लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते हैं, जिसका कारण है –
(A) 02 गैस
(B) CO2 गैस
(C) CO गैस
(D) H2 गैस
Answer – B
प्रश्न 78. राजस्थान में पोथीघर अध्ययन केंद्र किस देश की सहायता से खोले जाएंगे –
(A) जापान
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) जर्मनी
(D) नॉर्वे
Answer – A
प्रश्न 79. जयपुर का वह प्रसिद्ध स्मारक जिसकी द्वितीय शताब्दी इस वर्ष मनाई जाएगी –
(A) आमेर का किला
(B) हवा महल
(C) चंदन महल
(D) नाहरगढ़ का किला
Answer – B
प्रश्न 80. सातर्वी विश्व एथलैटिक चैम्पियनशिप जो सेविल (स्पेन) में आयोजित हुई, उसमें 400 मीटर की दौड़ में विश्व कीर्तिमान जिसने स्थापित किया, वह है –
(A) जॉन जॉन्सन
(B) रिचर्ड हॉवेल
(C) माइकल जॉन्सन
(D) लॉरेन्स मा
Answer – C
प्रश्न 81. ‘बीबी-का-मकबरा’ का निर्माता था –
(A) हुमायूं
(B) शाहजहां
(C) अकबर द्वितीय
(D) औरंगजेब
Answer – D
प्रश्न 82. एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है, वह है –
(A) 91° उत्तर
(B) 45° पूर्व
(C) 45° दक्षिण
(D) 91° पश्चिम
Answer – C
प्रश्न 83. स्थिति के अनुसार जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है, वह है –
(A) अलवर-भरतपुर
(B) बीकानेर-गंगानगर
(C) जैसलमेर-जालौर
(D) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
Answer – C
प्रश्न 84. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है –
(A) फराद
(B) वोल्ट
(C) ऐम्पियर
(D) ओम
Answer – D
प्रश्न 85. राजस्थान में भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन-सी फसल उगाई जाती है?
(A) गेहूं
(B) चावल
(C) उड़द
(D) गन्ना
Answer – C
प्रश्न 86. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(A) वन्य जीव विहार सरिस्का
(B) केवलादेव उद्यान जैसलमेर
(C) मरु राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर
(D) टाइगर रिजर्व जय समंद
प्रश्न 87. कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है?
(A) शिलालेख I
(B) शिलालेख II
(C) शिलालेख XII
(D) शिलालेख XIII
Answer – D
प्रश्न 88. जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है –
(A) नर्मदा
(B) सिंधु
(C) ताप्ती
(D) महानदी
Answer – D
प्रश्न 89. नेपाल के पड़ौसी भारतीय राज्यों का युग्म है –
(A) सिक्किम-भूटान
(B) सिक्किम
(C) आसाम-बिहार
(D) उत्तर प्रदेश-हरियाणा
Answer – B
प्रश्न 90. राजस्थान में तांबे का विशाल भंडार स्थित है –
(A) डीडवाना क्षेत्र में
(B) बीकानेर क्षेत्र में
(C) उदयपुर क्षेत्र में
(D) खेतड़ी क्षेत्र में
Answer – D
प्रश्न 91. राजस्थान में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है –
(A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) अलवर में
(D) कोटा में
Answer – D
प्रश्न 92. बहु-उद्देश्यीय नदी घाटी योजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) इंदिरा गांधी
(D) महात्मा गांधी
Answer – B
प्रश्न 93. निम्न में से कौन-सा एक फल है?
(A) आलू
(B) मूली
(C) भिंडी
(D) शकरकंद
Answer – C
प्रश्न 94. मालती-माधव के लेखक थे –
(A) भास
(B) भवभूती
(C) शूद्रक
(D) हर्ष
Answer – B
प्रश्न 95. एलोरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माता राष्ट्रकूट नरेश था –
(A) दंति दुर्ग
(B) कृष्ण प्रथम
(C) कृष्ण द्वितीय
(D) गोविंद तृतीय
Answer – B
प्रश्न 96. ‘संगीत सार’ एवम् ‘राम-मंजरि’ के लेखक हैं –
(A) राणा कुम्भा
(B) राजकवि राज भट्ट
(C) महाराजा प्रताप सिंह
(D) महाकवि पद्माकर
Answer -*
प्रश्न 97. स्वेज़ नहर जिनको जोड़ती है, वे हैं –
(A) काला सागर-लाल सागर
(B) काला सागर-भूमध्य सागर
(C) लाल सागर-भूमध्य सागर
(D) काला सागर-स्वेज़ की खाड़ी
Answer – C
प्रश्न 98. अधिकांश मौसमी गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती है, वह है –
(A) ओजोन मंडल
(B) आयन मंडल
(C) क्षोभ मंडल .
(D) बहिर्मडल
Answer – C
प्रश्न 99. जो पर्वत-श्रेणी शेष अन्य से भिन्न है, वह है –
(A) आल्प्स
(B) एंडीज़
(C) अपेलेशियन
(D) हिमालय
Answer – C
प्रश्न 100. भारत में सुपर कंप्यूटर ‘परम’ का निर्माण किया –
(A) चेन्नई में
(B) बंगलौर में
(C) दिल्ली में
(D) पुणे में
Answer – D