UPTET Result 2020: एक्ट‍िव हुआ डायरेक्ट लिंक

    • उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का परिणाम सात फरवरी को जारी कर दिया गया था.
    • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे.
    • UPTET 2019 एग्जाम में इस साल कुल 523972 उपस्थित हुए थे, 60068 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

    UPTET 2019: उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का परिणाम सात फरवरी को जारी कर दिया गया था. लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का लिंक एक्टिवेट नहीं हुआ था. शनिवार 8 फरवरी को लिंक एक्टिवेट हो गया है. अब परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे. बता दें, परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2020 को हुआ था, जिसमें 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रर किया था.

    ये है UPTET 2020 का पास पर्सेंटेज

    UPTET 2020 परीक्षा के कंट्रोलर अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक कुल 29.74% उम्मीदवारों ने प्राथमिक स्तर की परीक्षा पास की है जबकि 11.46% उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दे सकते हैं.

    प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 1083016 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 990744 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे.  2, 94,635 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. इसके अलावा, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए, 573322 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 523972 उपस्थित हुए थे, 60068 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.

    UPTET 2020 Result: ऐसे चेक करें परिणाम

    स्टेप 1:  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.

    स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए “UPTET 2020 result” लिंक पर क्लिक करें.

    स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारियां भरें.

    स्टेप 4: अब सबमिट करें रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

    स्टेप 5 : डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेना न भूलें.

    बता दें कि यह परीक्षा पहले 22 दिसंबर 2019 को होने वाली थी लेकिन उत्तर प्रदेश समेत देशभर में नागरिकता कानून (CAA 2019) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन व हंगामे के बीच इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×