UPSC Notification 2020: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी

    UPSC civil service exam notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC – Union Puclic Service Commission) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 (Civil Services Exam 2020) की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार, 12 फरवरी 2020 को तय तारीख पर यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। यूपीएससी ने कुछ समय पहले कैलेंडर भी जारी किया था। इस कैलेंडर में साल 2020 में यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं की भी जानकारी दी गई है। यहां हम आपको वो कैलेंडर भी दे रहे हैं। साथ ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के नोटिफिकेशन का लिंक भी दिया जा रहा है। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

    कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए अधिसूचना (UPSC Civil Service Prelims Exam Notification 2020) बुधवार, 12 फरवरी 2020 को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। अधिसूचना का लिंक आपको इस खबर में भी आगे दिया जा रहा है। इसके जरिए आप आसानी से परीक्षा की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

    यूपीएससी कैलेंडर 2020 के अनुसार, इस साल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवार 3 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, परीक्षा का आयोजन 31 मई 2020 को किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए फिर मुख्य परीक्षा 18 सितंबर 2020 को होगी।

    UPSC Exam Calendar 2020

    परीक्षा का नाम  नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि आवेदन की अंतिम तिथि
    एनडीए और एनए परीक्षा (I), 2020  8 जनवरी, 2020 28 जनवरी, 2020
    सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 12 फरवरी, 2020 03 मार्च, 2020
    भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 12 फरवरी, 2020 03 मार्च, 2020
    आईईएस / आईएसएस परीक्षा, 2020  25 मार्च, 2020 13 अप्रैल, 2020
    संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2020 08 अप्रैल, 2020 28 अप्रैल, 2020
    केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 2020 22 अप्रैल, 2020 12 मई, 2020
    एनडीए और एनए परीक्षा (II), 2020 10 जून, 2020 30 जून, 2020
    सीडीएस परीक्षा (II), 2020 05 अगस्त, 2020 25 अगस्त, 2020
    एसओ / स्टेनो (GD-B / GD-I) LDCE 16 सितंबर, 2020 06 अक्तूबर, 2020

    बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) में जाने का मौका मिलता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा व आखिरी चरण साक्षात्कार होता है।

    UPSC Civil Services 2020 Exam Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    UPSC Civil Services 2020 Exam के लिए आवदेन करने के लिए यहां क्लिक करें।

    This news taken from amarujala.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×