UPPSC: एसीएफ-आरएफओ मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित

    UPPSC ACF / RFO Mains Exam Date Announced: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ एवं आरएफओ) मुख्य परीक्षा 2018 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. एसीएफ और आरएफओ मुख्य परीक्षा 23 फरवरी से 6 मार्च तक लखनऊ में आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा दो पालियों- प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर बाद 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक में होगी.

    बता दें कि एडवर्टाइजमेंट नंबर ए-2 /ई -1 / 2018 को  6 जुलाई 2018 के द्वारा विज्ञापित सहायक वन संरक्षक (ASF) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) सेवा परीक्षा 2018 में प्रारंभिक परीक्षा 28.10.2018 को आयोजित की गई थी.

    आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यूपीपीएससी एसीएफ-आरएफओ मुख्य परीक्षा 2018 का केवल सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र 23 फरवरी 2020 को सुबह 9.30 से 11.30 तक जबकि  सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र  दोपहर बाद 2.00  बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. 24 फरवरी को प्रथम पाली 9:30 से 12:30 बजे तक सामान्य हिन्दी एवं निबंध की परीक्षा होगी. इसके बाद  25 फरवरी से वैकल्पिक विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

    यूपीपीएससी एसीएफ-आरएफओ मुख्य परीक्षा 2018 का कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें

    ज्ञातव्य है कि एसीएफ एवं आरएफओ 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को पीसीएस प्री 2018 के साथ संपन्न हुई थी. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश 29 जिलों में कल 1381 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसपर दोनों परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 6,35,844 परीक्षार्थियों में से 62 प्रतिशत परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके बाद यूपीपीएससी ने दोनों परीक्षाओं अर्थात पीसीएस प्री परीक्षा 2018 और एसीएफ एवं आरएफओ प्री परीक्षा 2018 का रिजल्ट 30 मार्च 2019 को घोषित किया था. एसीएफ एवं आरएफओ के 92 पदों के लिए 2245 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. पीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 अक्तूबर 2019 में हो चुकी है.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×