UP Postal Circle में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
UP Postal Circle GDS Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए अब 7 मई तक अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भेज सकते हैं. इसके पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2020 थी. परन्तु कोरोना वायरस कोविड – 19 के संक्रमण को दृष्टगत रखते हुए इसे बढ़ा दिया गया था.
विदित हो कि उतर प्रदेश पोस्टल सर्किल के अंतर्गत जीडीएस के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय डाक विभाग ने मार्च में विज्ञापन जारी कर पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. आवेदन की प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू हुई थी.
इन पदों पर भर्ती के लिए जनरल, EWS और ओबीसी (पुरुष) उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 100/ – रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी, महिला और विकलांग उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क देय नहीं होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑफलाइन माध्यम से भुगतान किया जाना है.
This news taken from abplive.com