UP Board 10th &12 Result 2023

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

    • Educational News, Result News

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी कर दिए हैं। यूपी बोर्ड 12वीं में टॉपर रहे शुभ ने 500 में से 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जबकि, नतीजों में लड़कियों ने हाईस्कूल में 93.34 फीसदी और इंटरमीडिएट में 83 फीसदी अंक हासिल किए हैं। प्रियांशी ने हाईस्कूल में टॉप किया है। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 के अनुसार, 179 कक्षा 10 के छात्रों ने टॉप 10 रैंक हासिल की है। हाई स्कूल का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.78% रहा है। वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में टॉप 5 में 19 छात्रों को जगह मिली है। सभी छात्रों ने 96.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं। यूपी बोर्ड हाई स्कूल का पास प्रतिशत 89.78 रहा है। वहीं, 86.64 फीसदी लड़के पास हुए हैं। जबकि, 93.34 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।

10वीं टॉपर :-

प्रियांशी सोनी – 590 अंक
कुशाग्र पांडे – 587 अंक
मिश्कत नूर – 587 अंक
कृष्णा झा – 586 अंक
अर्पित गंगवार – 586 अंक
श्रेयांशी सिंह – 586 अंक

12वीं टॉपर :-

रैंक 1: शुभ छाबड़ा, महोबा

रैंक 2: सौरव गंगवार, पीलीभीत

रैंक 3: अनामिका, इटावा

रैंक 3: प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर

×

Hello!

Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

×