टाटा मेमोरियल सेंटर में नॉन मेडिकल स्टाफ के लिये निकली वैकेंसी

    Tata Memorial Centre Job Notification 2020: टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ने होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के नॉन मेडिकल स्टाफ के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार टाटा मेमोरियल सेंटर के इन पदों के लिये अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2020 है. चूंकि अंतिम तारीख आने ही वाली है इसलिये इच्छुक उम्मीदवार देर न करें और समय रहते आवेदन कर दें. अंतिम तारीख निकलने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

    वैकेंसी विवरण –

    टाटा मेमोरियल सेंटर में निकले इन पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है.

    अधिकारी – प्रभारी (औषधालय): 01 पद

    आयु सीमा – 30 वर्ष

    प्रभारी (केंद्रीय बाँझ आपूर्ति विभाग): 02 पद

    आयु सीमा – 40 वर्ष

    नर्सिंग अधीक्षक: 01 पद

    आयु सीमा – 45 वर्ष

    मेडिकल फिजिसिस्ट ‘सी’: 03 पद

    आयु सीमा – 35 वर्ष

    वैज्ञानिक अधिकारी ‘सी’ (पैथोलॉजी): 02 पद

    आयु सीमा – 35 वर्ष

    वैज्ञानिक सहायक ‘बी’ (रेडियो थेरेपी): 02 पद

    आयु सीमा – 30 वर्ष

    वैज्ञानिक सहायक ‘बी’ (हेमोपैथोलॉजी): 01 पद

    आयु सीमा – 30 वर्ष

    वैज्ञानिक सहायक ‘बी’ (रेडियो निदान): 01 पद

    आयु सीमा – 30 वर्ष

    वैज्ञानिक सहायक ‘बी’ (अपशिष्ट प्रबंधन): 01 पद

    आयु सीमा – 30 वर्ष

    वैज्ञानिक सहायक ‘बी’ (आधान चिकित्सा): 01 पद

    आयु सीमा – 30 वर्ष

    सहायक प्रशासनिक अधिकारी: 01 पद

    आयु सीमा – 35 वर्ष

    सहायक लेखा अधिकारी: 01 पद

    आयु सीमा – 35 वर्ष

    सहायक चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता: 01 पद

    आयु सीमा – 30 वर्ष

    शैक्षिक योग्यता –

    टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) के इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता विषय और क्षेत्र के हिसाब से भिन्न है. इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. इसी प्रकार आवेदन करने के लिये भी आफिशयल वेबसाइट पर सब जानकारी दी है, जिसे चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आवश्यक है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है. पर इन आवेदनों की हार्ड कॉपी भी सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ संस्थान के पते पर भेजनी है. यह अप्लीकेशन भेजने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2020 है. आवेदन की हार्ड कॉपी इस पते पर भेजनी है. H.R.D. विभाग, तीसरी मंजिल, सर्विस ब्लॉक, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, परेल, मुंबई – 400012.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×