एसएससी भर्ती परीक्षाओं की नई तिथियां की घोषणा 3 मई के बाद

    SSC Exam New Dates 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने लॉकडाउन की अवधि की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और इनके लिए नयी तिथियों की घोषणा तीन मई के बाद की जाएगी। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए आयोग की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए इस अवधि में होने वाले सभी परीक्षाओं की तिथियों को रद्द करने का फैसला किया गया। नयी तिथियों की घोषणा लॉकडाऊन की समाप्ति पर तीन मई के बाद की जाएगी।

    बैठक में फैसला किया गया कि सभी परीक्षाओं, जिनके लिए उम्मीदवारों को देश के सभी भागों की यात्रा करने की आवश्यकता पड़ती थी, की तिथियों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 प्लस 2) लेवल परीक्षा (टियर-1) 2019, जूनियर इंजीनियर (पेपर-1) परीक्षा 2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ एवं ‘डी’ परीक्षा, 2०19 एवं कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2018 के लिए कौशल परीक्षा लॉकडाउन का दूसरा चरण 03 मई के बाद ली जाएंगी।

    This news taken from livehindustan.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×