SSC CGL Admit Card 2020: इस दिन आएंगे टियर 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड

    • अपना एडमिट कार्ड (SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020) डाउनलोड कर पाएंगे.
    • संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर -1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी होंगे
    • Tier 1 Exam पास करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.

    SSC CGL Admit Card 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर -1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे. SSC CGL टियर 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड (SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020) के ए़डमिट कार्ड जारी होने के बाद, परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से अपना एडमिट कार्ड (SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020) डाउनलोड कर पाएंगे.

    SSC CGL टियर 1 परीक्षा (SSC CGL Tier 1 Exam) 2 से 11 मार्च, 2020 तक आयोजित होगी. बता दें कि SSC CGL Tier 1 Exam में 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा. हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक आकंलन किया जाएगा.

    SSC CGL Tier 1 Exam पास करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा. ग्रुप बी और सी के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 9,300 रुपए से 34,800 तक वेतन मिलेगा और ग्रुप सी के लिए उम्मीदवारों को 5,200 रुपए से 20,200 रुपए के बीच वेतन मिलेगा.

    ऐसे डाउनलोड करें SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020

    स्टेप 1. सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

    स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करें.

    स्टेप 3. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें

    स्टेप 4. आपका SSC CGL Tier 1 Exam Admit Card 2020 स्क्रीन पर खुल जाएगा

    स्टेप 5. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.

    ये तीन प्वाइंट रखें याद

    बता दें कि परीक्षा में 100 सवाल आएंगे, हर सवाल 2 नंबर का होगा.

    एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, गलत जवाब पर आधा नंबर कटेगा.

    इसमें सेक्शन को आरोही क्रम में लगाया गया है जो रीजनिंग से शुरू होगा और अंग्रेजी से खत्म.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×