SSC CGL 2020: कल होगी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग 2 मार्च 2020 से संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा का आयोजन करेगा. इस साल टियर -1 परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हो रहे हैं. ये परीक्षाएं 11 मार्च, 2020 तक एक सप्ताह तक जारी रहेंगी.
SSC CGL परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं. इसमें से प्रत्येक में दो अंक होते हैं. इसके हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नेगेटिव मार्किंग भी है. बता दें कि टियर I परीक्षा पास करने वालों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.
SSC CGL 2020: अंतिम मिनट अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स
सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि परीक्षा हॉल में जाने से पहले आईडी प्रूफ (आधार) के साथ अपना एडमिट कार्ड अपने बैग में रखें.
उम्मीदवारों को ये ध्यान रखना चाहिए कि यदि वे समान ले जाने में विफल रहते हैं, तो उन्हें किसी भी स्थिति में परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
भूलकर न ले जाएं
एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे कि मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस न लेकर जाएं.
This news taken from aajtak.indiatoday.com