Railway Recruitment 2020: RRC ईस्टर्न रेलवे कोलकाता में बिना परीक्षा के 2792 पदों पर भर्ती

    Eastern Railway Trade Apprentice Recruitment 2020: RRC ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने 2792 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार 10वीं कक्षा के साथ आईटीआई उत्तीर्ण की हो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन का लिंक सुबह 10.00 बजे से एक्टिव हो जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में कुल 2792 पदों को भरा जाना है. आपको याद दिलादें कि इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जनवरी 2020 में ही जारी की गई थी और आवेदन की प्रकिया 27 जनवरी से शुरु होनी थी लेकिन इसे आगे बढ़कर 21 फरवरी कर दिया गया था. परन्तु इसके बाद इसे पुनः बढ़ाकर 5 मार्च कर दी गई थी.

    रिक्तियों की कुल संख्या – 2792 पद

    पदों का विवरणट्रेड अप्रेंटिस के पद हावड़ा डिवीजन, सियालदाह डिवीजन, मालदा डिविजन,आसनसोल डिविजन, कंचरापारा वर्कशॉप, लिलुआ वर्कशॉप, जालमपुर वर्कशॉप के लिए भरें जायेंगें. इन डिवीजनों और वर्कशॉप में निम्नलिखित ट्रेड के लिए वैकेंसी है.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×