RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग वेटनरी ऑफिसर & लाइब्रेरियन परीक्षा तिथि घोषित

    RPSC Veterinary Officer and Librarian Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वेटनरी ऑफिसर एवं लाइब्रेरियन (ग्रेड 2) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. आयोग ने परीक्षा तिथि से संबंधित अधिसूचना की घोषणा 17 जनवरी 2020 को की थी. राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रेस नोट के अनुसार :-

    आयोग द्वारा पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) संवीक्षा परीक्षा 2019 (पशुपालन विभाग)  एवं पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी (Librarian Grade-II) संवीक्षा परीक्षा , 2019  (भाषा एवं पुस्तकालय विभाग) दिनांक 29.04 .2020 को क्रमशः प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं दोपहर 02.00 बजे से 05.00 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी.

     

    परीक्षा तिथि:-

      • पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) संवीक्षा परीक्षा 2019- 29 अप्रैल 2020 को प्रातः00 बजे से 12.00 बजे तक
      • पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी (Librarian Grade-II) संवीक्षा परीक्षा, 2019 – 29 अप्रैल 2020 को दोपहर00 बजे से 05.00 बजे तक

    परीक्षा स्थल का शहर- अजमेर जिला मुख्यालय

    जिन अभ्यर्थियों ने पशु चिकित्सा अधिकारी / लाइब्रेरियन (ग्रेड 2) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किये थे, उन्हें परीक्षा स्थल पर परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पूर्व ही पहुँच जाना चाहिए. साथ ही अपना एडमिट कार्ड और एक आईडी जिस पर परीक्षार्थी का फोटो भी लगा हो, साथ में ले जाना चाहिए.

    रिक्तियों की कुल संख्या – 912

    पदों का विवरण

    • पशु चिकित्सा अधिकारी – 900 पद
    • लाइब्रेरियन (ग्रेड 2) -12 पद

    विदित हो कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वेटनरी ऑफिसर एवं लाइब्रेरियन (ग्रेड 2) के कुल 912 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करकेपात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2019 को शुरू हुई थी. तथा आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2019 थी.

    आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

    परीक्षा तिथि संबधी आधिकारिक अधिसूचना हेतु क्लिक करें 

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×