SVNIRTAR रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां

    कटक, उड़ीसा: SVNIRTAR Job Notification: स्वामी विवेकानद इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिहेबिलेशन ट्रेंनिंग एंड रिसर्च ने ऑफिस असिस्टेंट, ओप्टोमेट्रिस्ट आदि के 13 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके बारे में विस्तार से जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर पायी जा सकती है. वेबसाइट का एड्रेस है www.svnirtar.nic.in. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में आखिरी तारीख के पहले आवेदन कर सकते हैं.

    महत्त्वपूर्ण तारीखें –

    आवेदन आरंभ होने की तारीख–  6 जनवरी 2020

    आवेदन करने की अंतिम तारीख– 5 फरवरी 2020

    वैकेंसी का विवरण –

    स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिहेबिलेशन ट्रेंनिंग एंड रिसर्च में निकली वैकेंसी का विवरण कुछ इस प्रकार है-

    फिजिकल मेडिसिन और रिहेबिलेशन (कंसल्टेंट ) – 1 पद

    आयु सीमा – 45 साल

    सैलरी – 1,20,000 प्रतिमाह

    सीनियर रेसीडेंट (कांट्रैक्टुअल) – 1 पद

    आयु सीमा – 40  

    सैलरी – 67,700 + प्रतिमाह

    जूनियर रेसीडेंट (कांट्रैक्टुअल) – 2 पद

    आयु सीमा – 33 साल

    सैलरी – 50,000 प्रतिमाह

    प्रॉस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट (कंसल्टेंट) – 2 पद

    आयु सीमा – 40 साल

    सैलरी – 35,000 प्रतिमाह

    साइकोलाजिस्ट (कंसल्टेंट) – 1 पद

    आयु सीमा – 35 साल

    सैलरी – 35,000 प्रतिमाह

    स्पीच थेरेपिस्ट (कंसल्टेंट) – 1 पद

    आयु सीमा – 35 साल

    सैलरी – 20,000 प्रतिमाह

    स्पेशल एडुकेटर (मेंटल रिटार्डेशन

    इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी) (कंसल्टेंट) – 1 पद

    आयु सीमा – 35 साल

    सैलरी – 20,000 प्रतिमाह

    स्पेशल एडुकेटर  (VI) (कंसल्टेंट) – 1 पद

    आयु सीमा – 35 साल

    सैलरी – 20,000 प्रतिमाह

    ओप्टोमेट्रिस्ट (कंसल्टेंट) – 1 पद

    आयु सीमा – 35 साल

    सैलरी – 20,000 प्रतिमाह

    इयर माउल्ड तकनीशियन (कंसल्टेंट) – 1 पद

    आयु सीमा – 35 साल

    सैलरी – 20,000 प्रतिमाह

     ऑफिस असिस्टेंट (कंसल्टेंट) – 1 पद

    आयु सीमा – 30 साल

    सैलरी –  20,000 प्रतिमाह

    कैसे करें आवेदन –

    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.svnirtar.nic.inपर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें. फॉर्म ठीक से भरकर और सभी डाक्यूमेंट्स उसमें लगाकर नीचे दिये पते पर भेज दें –

    Director, Swami Vivekanand National Institute of Rehabilitation Training and Research, Olatpur, Post – Bairoi, Dist. – Cuttack, Odisha, Pin – 754010

    सभी जरूरी जनकारियां ध्यान से भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाना न भूलें. अप्लीकेशन केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट से ही भेजें और याद रहे कि इसके अलावा और किसी माध्यम से भेजे गये आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. चुने हुए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या दोनों के लिये बुलाया जाएगा.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×