राजस्थान में UG-PG की परीक्षाएं हुईं स्थगित
राजस्थान सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेज में होने वाली ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. ये फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया है.
कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण राजस्थान सरकार ने सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज में होने वाली ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. इस बात की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने दी.
उन्होंने कहा कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच राजस्थान विश्वविद्यालय ने राज्य में आयोजित होने वाली ग्रेजुएशन (यूजी), पोस्ट-ग्रेजुएशन (पीजी) परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर दिया है. परीक्षा की तारीख स्थिति सामान्य होने के बाद जारी कर दी जाएगी. उम्मीदवार नियमित रूप से वेबसाइट uniraj.ac.in चेक करते रहें.
This news taken from aajtak.indiatoday.in