राजस्थान में 10 हजार पदों पर सरकारी नौकरी

    राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने करीब 10 हजार पदों पर नौकरियों का एक कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में कई परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया गया है. पूरी जानकारी RSSB की आधिकारिक जानकारी rsmssb.rajasthan.gov.in पर दी गई है.

    RSSB द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लाइब्रेरियन के 700 पदों के लिए होने वाली परीक्षा 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. दरअसल, यह परीक्षा जुलाई, 2019 में ही होनी थी लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने की खबर के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.

    बता दें कि 2019 में ग्रेड III लाइब्रेरियन के पद पर भर्ती के लिए करीब 55 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. लेकिन ‘जय श्री कृष्ण’ नाम के वॉट्सएप ग्रुप द्वारा परीक्षा से ठीक पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका जारी करने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

    0_022620123026.jpg

    इसके अलावा RSSB के तहत आने वाली फार्मासिस्ट के 1736 पदों पर भर्ती के लिए 19 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. रद्द होने से पहले इस परीक्षा के लिए 14 जुलाई, 2019 की तारीख तय की गई थी. वहीं, कृषि पर्यवेक्षक की परीक्षा 10 मई, 2020 को होगी.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×