Police Recruitment 2020: पुलिस विभाग में 200 से ज्यादा ग्रेजुएट्स की जरूरत

    Assam Police Recruitment 2020: असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (Assam State Level Police Recruitment Board, ASLPRB), ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर आवेदन का नोटिफिकेशऩ जारी किया है। यहां जिला पुलिस कैडर में जूनियर असिस्टेंट, निदेशालय के एपी मुख्यालय में जूनियर असिस्टेंट और जिला पुलिस कैडर में स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के पदों पर कुल 204 रिक्तियां है। इच्छुक औऱ योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 04 अप्रैल 2020 से शुरू होनी थी जिसके आवेदन ASLPRB की आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in. के जरिए 04 मई 2020 तक स्वीकार किए जाने थे।

    इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 49000 रुपए तनख्वाह दी जाएगी। हालांकि, भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन लागू है, जिस वजह फिलहाल इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटने के बाद दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइकट पर नजर बनाए रखें। आइए जानते हैं पुलिस की नौकरी में शामिल पदों का विवरण, क्वॉलिफिकेशऩ, एग्जाम पैटर्न और जरूरी जानकारी।

    This news taken from jansatta.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×