रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला में अप्रेंटिस के 400 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

    Rail Coach Factory Kapurthala Recruitment 2020: रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला ने विभिन्न ट्रेड के लिए एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. वे उम्मीदवार जिन्होनें 10वीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ पास की है और सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई की है वे निर्धारित प्रारूप के तहत 6 फरवरी 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    रिक्तियों की कुल संख्या – 400 पद

    पदों का विवरण

      • फिटर- 100 पद
      • वेल्डर (जी & ई)- 100 पद
      • मशीनिस्ट- 40 पद
      • पेंटर (जी)- 20 पद
      • कारपेंटर- 40 पद
      • मेकेनिक (मोटर व्हीकल)- 10 पद
      • इलेक्ट्रीशियन- 56 पद
      • इलेक्ट्रोनिक मेकेनिक- 14 पद
      • एसी & रेफ्रिजरेशन मेकेनिक- 20 पद

     

    पात्रता मापदंडशैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 प्राणाली के तहत कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही NCVT द्वारा जारी सम्बंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टीफिकेट भी होना चाहिए.
    आयु सीमा8 जनवरी 2020 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. आयु सीमा में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त होगी.
    वेतन/मानदेय सरकार के नियमनुसार देय होगा.
    परीक्षा शुल्क :

     

      • आवेदन शुल्क- रु. 100 रुपये.
      • एससी/ एसटी/ महिलाओं/ दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं.
      • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
      • कैश/ चेक/ मंनी ऑर्डर/ आईपीओ/ डिमांड ड्राफ्ट से शुल्क का भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा.

     

    आवेदन कैसे करें

    रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करें . उसके बाद Online module of Act Apprentice 2020  पर क्लिक करें. यहाँ पर नया पेज खुल जायेगा. इसके बाद न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर  आवश्यक  जानकारी को सावधानी से भरें और अंत में सेव बटन पर क्लिक करें.

    आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

    ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

    आधिकारिक अधिसूचना

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×