Neet UG 2020: आवेदन पत्र में फिर से करें सुधार
NEET UG 2020: कोरोना वायरस के चलते राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के लिए सुधार विंडो फिर से रिओपन कर दी हैं। बता दें कि ये विंडो पहले भी सक्रिय हो चुकी है। इस विंडो को पहले 31 जनवरी 2020 को बंद कर दिया था। उसके बाद इसे 19 मार्च कर फिर से खोला गया। पर अब फिर से इस विंडो को खोल दिया गया है उम्मीदवार अपने फॉर्म में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो वे NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
उम्मीदवार आगे दिए लिंक के माध्यम से भी आप सुधार कर सकते हैं।
बता दें कि सुधार विंडो 14 अप्रैल, 2020 तक खुली रहेगी। इसके बाद, एनटीए NEET 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी करेगा।
इससे पहले अपनी आधिकारिक अधिसूचना में, एनटीए ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर उम्मीदवार उसी लिंक का उपयोग करके सुधार कर सकते हैं।
This news taken from amarujala.com