राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE – National Examination Board) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET MDS – National Entrance Cum Eligibility Test Master of Dental Surgery) के परिणाम की घोषणा कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी किए गए हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जार अपना परिणाम देख सकते हैं और कट-ऑफ स्कोर भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा परिणाम डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक इस खबर में आगे भी दिया जा रहा है।
कितनी रही कटऑफ
श्रेणी कटऑफ (960 में से) अनिवार्य योग्यता
सामान्य व ईडब्ल्यूएस 286 50 परसेंटाइल
एसएसी / एसटी / ओबीसी 250 40 परसेंटाइल
सामान्य पीडब्ल्यूडी 268 45 परसेंटाइल
दो सवालों के लिए सबको मिले पूरे अंक
परिणाम के साथ बोर्ड ने एक सूचना भी जारी की है, जिसमें लिखा है – ‘नीट एमडीएस 2020 के हर प्रश्नपत्र के हर एक सवाल की शिक्षकों द्वारा समीक्षा की गई है। इसके जरिए सवालों में तकनीकी सुधार और आंसर-की की दोबारा जांच की गई है। इस जांच में पाया गया कि दो सवालों में तकनीकि गलतियां थीं। उन सवालों के लिए अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए गए हैं, चाहे किसी ने वो सवाल हल किए हों या नहीं।’
अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि ‘डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स (प्रथम संशोधन) रेगुलेशन 2018 के तहत कटऑफ स्कोर्स की भी समीक्षा की जाएगी।’
अभ्यर्थियों को बताया गया है कि ऑल इंडिया कोटा 50 प्रतिशत के लिए मेरिट सूची अलग से जारी की जाएगी। राज्य कोटा के लिए अंतिम मेरिट सूची / श्रेणीवार मेरिट सूची संबंधित राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा उनके आरक्षण नीतियों व तय दिशानिर्देशों के आधार पर जारी की जाएगी।
डायरेक्ट लिंक से NEET MDS 2020 का परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें।