NEET 2020: एनटीए ने अभ्यर्थियों के लिए जारी की ये अहम सूचना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आखिरी बार नीट (NEET) परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार की सुविधा और परीक्षा केंद्रों को बदलने की अनुमति दी है। अभ्यर्थी अपने हिसाब से NEET के परीक्षा केंद्रों को बदल सकते हैं। यह प्रक्रिया एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के जरिए की जा सकती है। इससे पहले एनटीए ने एप्लीकेशन में सुधार विंडों को तीन मई तक आगे बढ़ाया था। अब अभ्यर्थी अपने आवेदन में 31 मई की शाम पांच बजे तक सुधार कर सकते हैं और परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं।
नीट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है। इस परीक्षा में 11वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाते हैं। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,वनस्पति विज्ञान और जीव विज्ञान विषय से सवाल पूछे जाते हैं। विद्यार्थी इस परीक्षा को हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही नौ अन्य भाषाओं में भी दे सकते हैं। जिनमें ऊर्दू और गुजराती भी शामिल है। यह परीक्षा तीन घंटे और कुल 720 अंकों की होती है। इसमें 180 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर प्रश्न के सही उत्तर पर अभ्यर्थी को चार नंबर मिलते हैं। जबकि गलत जवाब देने पर एक नंबर कटता है। इस बार यह परीक्षा 26 जुलाई को है।
This news taken from amarujala.com