NATA 2020: आ गई परीक्षा की तारीख, दोबारा मिलेगा आवेदन का मौका
अगर आपने 12वीं की पढ़ाई पूरी की है और आर्किटेक्चर कोर्सेस (B.Arch) में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्सेस में एडमिशन के लिए नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA) का आयोजन किया जाता है।
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) द्वारा ये परीक्षा आयोजित की जाती है। इस साल के लिए नाटा का आवेदन बंद हो चुका था। लेकिन काउंसिल ने इसे दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। साथ ही इस परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा कर दी है।
गौरतलब है कि नाटा साल में दो बार आयोजित किया जा रहा है। जेईई मेन की तरह दो टेस्ट होंगे। स्कोर सुधारने के लिए स्टूडेंट्स को दूसरा टेस्ट देने का मौका मिलेगा। दोनों टेस्ट की तारीख की घोषणा हो चुकी है।
नाटा का पहला टेस्ट 1 अगस्त 2020 को आयोजित होगा। वहीं, दूसरे टेस्ट का आयोजन 29 अगस्त 2020 को किया जाएगा।
This news taken from navbharattimes.indiatimes.com