National Aptitude Test In Architecture करेक्शन विंडो खुली
NATA 2020 Correction Window Opens: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए) ने एनएटीए 2020 परीक्षा के आवेदन-पत्रों में सुधार के लिये करेक्शन विंडो खोल दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा का फॉर्म भरा हो, वे ऑनलाइन उपलब्ध करेक्शन विंडो में जाकर एप्लीकेशन में सुधार या कोई बदलाव, जो भी उन्हें करना हो कर सकते हैं. एनएटीए एप्लीकेशंस के लिये करेक्शन विंडो 22 अप्रैल 2020 को दोहपर तक खुली रहेगी. एप्लीकेशन एडिट करने के लिये कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे, इसके बाद वे बदलाव कर सकते हैं.
यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि सीओए ने पहले ही नोटिस निकालकर कोविड – 19 की वजह से यह परीक्षा स्थागित कर दी थी. पुराने शिड्यूल के हिसाब से परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित होनी थी. परीक्षा की नयी तारीखों के विषय में फिलहाल कोई सूचना नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही परीक्षा की नयी तिथियां घोषित होंगी.
This news taken from abplive.com