LIC असिस्टेंट मैनेजर इंटरव्यू एडमिट कार्ड 2020 जारी

    LIC Housing Finance Asst Manager Interview Call Letterएलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने असिस्‍टेंट मैनेजर इंटरव्यू का कॉल लेटर जारी कर दिया है. वे अभ्यर्थी जिन्होंने एलआईसी असिस्टेंट मैनेजर की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे और उसमें सफल घोषित किये गए हैं. वे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड असिस्‍टेंट मैनेजर इंटरव्यू एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर नीचे जो लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

    एलआईसी HFL असिस्टेंट मैनेजर लिखित परीक्षा का रिजल्ट

    आपको बता दें कि एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने एलआईसी HFL असिस्टेंट मैनेजर लिखित परीक्षा का रिजल्ट कल दिनांक 12 फरवरी 2020 को घोषित किया था और इसके बाद ही एलआईसी HFL असिस्टेंट मैनेजर इंटरव्यू कॉल लेटर भी जारी कर दिया गया.  एलआईसी HFL असिस्टेंट मैनेजर लिखित परीक्षा का रिजल्ट आप यहाँ नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट एक पीडीएफ फाइल में अपलोड किया गया है. इसमें अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक के हिसाब से रिजल्ट दिया गया है. अभ्यर्थी अपने रिजल्ट अपने अनुक्रमांक के अनुसार चेक कर सकते हैं.

    एलआईसी HFL असिस्टेंट मैनेजर लिखित परीक्षा का रिजल्ट 

    एलआईसी HFL असिस्टेंट मैनेजर इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

    एलआईसी असिस्टेंट मैनेजर इंटरव्यू कॉल लेटर ऐसे करें डाउनलोड

    अभ्यर्थी सबसे पहले एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट @ https://www.lichousing.com/index.php को लॉग इन करें, इसके होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें. इसके बार रक नया पेज खुलेगा. इस नए पजे पर To Download Interview Call Letter Click Here पर क्लिक करें. इसके क्लिक करते ही फिर एक नया पेज ओपन होगा. इसमें दाहिनी तरफ दिए गए बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर तथा जन्म तिथि /पासवर्ड भरें. इसके बाद कैप्चा को उचित बॉक्स में भरकर लॉग-इन पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो हो जायेगा. इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखलें. इंटरव्यू के समय इसे भी साथ लायें.       

    आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×