इंडियन बैंक में निकली 138 स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां
Indian Bank Recruitment 2020: इंडियन बैंक रिक्रूटमेंट 2020 के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन पहले ही प्रारंभ हो चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2020 है. आवेदन करने के लिए वेबसाइट का पता है www.indianbank.in. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पद भरे जायेंगे.
महत्त्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन एप्लीकेशन आरंभ होने की तिथि – 22 जनवरी 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की अंतिम तिथि – 10 फरवरी 2020
ऑनलाइन एग्जाम के लिये कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि – 20 फरवरी 2020
ऑनलाइन एग्जाम की तिथि – 08 मार्च 2020
वैकेंसी विवरण –
इंडियन बैंक में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है –
असिस्टेंट मैनजर क्रेडिट – 85 पद
मैनेजर क्रेडिट – 15 पद
मैनेजर सिक्योरिटी – 15 पद
मैनेजर फोरेक्स – 10 पद
मैनेजर लीगल – 2 पद
मैनेजर डीलर – 5 पद
मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट – 5 पद
सीनियर मैनेजर रिस्क मैनेजमेंट – 1 पद
पे स्केल –
इन पदों के लिये तीन तरह का पे स्केल निर्धारित है, जो पदों के अनुसार प्राप्त होगा.
स्केल वन – इस स्केल पर चयनित उम्मीदवारों को 23,700 रुपये से लेकर 42,020 रुपये महीने तक मिलेंगे.
स्केल टू – इस स्केल पर चयनित उम्मीदवारों को 31,705 रुपये से लेकर 45,950 रुपये प्रतिमाह प्राप्त होंगे.
स्केल थ्री – इस स्केल वालों की प्रतिमाह सैलरी 42,020 रुपये से लेकर 51,490 रुपये तक होगी.
यह सूचना सांकेतिक है, जिसके विषय में ज्यादा जानकारी के लिये आफीशियल वेबसाइट देख सकते हैं. वहां आपको विस्तार से हर विषय की पूरी जानकारी मिल जायेगी. इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता भी आप वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. विभिन्न पदों के लिये न्यूनतम योग्यता भिन्न है. मोटे तौर पर कहा जाये तो संबंधित विषय में स्नातक और परास्नातक किये कैंडिडेट आवेदन के पात्र हैं. कुछ पदों के लिये अनुभव भी मांगा गया है. बैंक की पीडीएफ फाइल में इस बाबत विस्तार से दिया हुआ है जो आनलाइन चेक की जा सकती है.
आयु सीमा –
असिस्टेंट मैनेजर क्रेडिट – 20 वर्ष से 30 वर्ष
मैनेजर – 25 वर्ष से 35 वर्ष
सीनियर मैनेजर – 27 वर्ष से 37 वर्ष
चयन प्रक्रिया –
मैनेजर सिक्योरिटी पोस्ट्स के लिये पहले आवेदनों की छंटनी होगी और उसके बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिये बुलाया जाएगा. बाकी सभी पदों के लिये पहले |ऑनलाइन परीक्षा होगी उसके बाद साक्षात्कार. तत्पश्चात चयन फाइनल होगा.
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी को 600 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग को 100 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क के रूप में देने होंगे. आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर कैरियर्स पेज पर अप्लीकेशन लिंक एक्टिव है. आप वहां जाकर आवेदन कर सकते हैं.
This news taken from abplive.com