IIT Delhi ने आगे बढ़ाई PG कोर्सेज में आवेदन की तारीख
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की आवेदन की प्रक्रिया को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. आईआईटी दिल्ली ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है. इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2020 को शाम 4 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भरकर IIT दिल्ली में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नोटिस में यह भी कहा गया है कि पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश के लिए परीक्षा की तारीखों को संशोधित किया गया है और अब इंटरव्यू 18 मई से 17 जून, 2020 तक आयोजित होंगे. यह MS, M.Tech, MDes और अन्य PG स्तर के कोर्सेज लिए लागू है. परीक्षा की तारीखों में बदलाव लॉकडाउन के कारण किया गया है.
This news taken aajtak.indiatoday.in