HPSC Assistant Professor परीक्षा का रिजल्ट घोषित

    Haryana Public Service Commission (HPSC) ने असिस्टेंट प्रफेसर परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिन्हें उनकी ऑफिशल वेबसाइट hpsc.co.in पर चेक किया जा सकता है। वेबसाइट के जरिए रिजल्ट को डाउनलोड भी किया जा सकेगा।

    हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन ने इकनॉमिक्स, हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस के नतीजे घोषित किए हैं। ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘नतीजों को तैयार करते समय जरूरी सावधानियां बरती गई हैं। हालांकि, अनजाने में हुई त्रुटि से इनकार नहीं किया जा सकता। आयोग किसी भी त्रुटि को बाद के चरण में सुधारने का अधिकार रखता है। ‘

    वेबसाइट पर इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट
    1. HPSC की ऑफिशल वेबसाइट hpsc.co.in पर जाएं
    2. इसके होमपेज पर आपको “Final Result for the posts of Assistant Professor (College Cadre) – Economics, History & Political Science” लिखा नजर आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
    3. ऑप्शन आपको वेबसाइट के अलग पेज पर ले जाएगा, जहां नतीजे देखे जा सकते हैं।
    4. अपने रिजल्ट को डाउनलोड करने के साथ ही उसका प्रिंट आउट भी निकाल लें। भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है।

    आप चाहे तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे देखने के लिए सीधे रिजल्ट के पेज पर जा सकते हैं:
    http://hpsc.co.in/Result/2020/Final_Eco_His_Pol_15.01.2020.pdf

    This news taken from navbharattimes.indiatimes.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×