UPSC Prelims Exam 2020: शुरू हो चुके हैं आवेदन

    स्पेन के एक महान चित्रकार थे पाब्लो पिकासो। उन्होंने एक बड़ी जोरदार बात कही थी कि ‘सादा कैनवास मुझे सांड़ की तरह चुनौती देता हुआ मालूम पड़ता है।’ अब, जबकि सिविल सर्विस परीक्षा की विधिवत घोषणा हो गई है, मुझे विश्वास है कि यह घोषणा भी आपको एक चुनौती देती हुई मालूम पड़ रही होगी। इसके कारण आपके अंदर एक उबाल भी आ रहा होगा। आपको अपने इस उबाल को संभाले और बनाए रखना है। वैसे भी, लगभग 800 पदों का विज्ञापन इस उबाल के लिए जरूरी ताप की पूर्ति करने के लिए पर्याप्त माना जाना चाहिए। यहां तक कि यदि आप इंटरव्यू तक पहुंचकर भी चयन-सूची में अपना नाम नहीं देख पाते हैं, तब भी नौकरी की संभावना बनी रहती है।

    आपको मालूम ही होगा कि यदि आप सरकार को अनुमति देते हैं, तो सरकार आपका नाम घोषित कर देती है। और फिर कई संस्थाएं/संगठन/कंपनियां आपको अपने यहां नौकरी के लिए आमंत्रित कर लेती हैं यानी कि इस परीक्षा की गरिमा, महत्व एवं विश्वसनीयता का इससे बड़ा प्रमाण भला और क्या चाहिए कि इसकी असफलता को भी देश के महत्वपूर्ण संस्थान अन्य परीक्षाओं की सफलता से भी बेहतर मानते हैं। यहां मैं इसके तीनों चरणों के चरित्र की चर्चा न करके केवल प्रारंभिक परीक्षा के चरित्र के बारे में कुछ बहुत महत्वपूर्ण बातें करना चाहूंगा। इन तथ्यों का ज्ञान आपकी न केवल प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को ठोस बनाकर इसमें आपकी सफलता को सुनिश्चित करेगा, बल्कि मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में भी मददगार सिद्ध होगा। आपको यह बात गांठ में बांध लेनी चाहिए कि यह मात्र एक ‘प्रवेश परीक्षा’ ही है, लेकिन ऐसा सोचकर इसे हल्केफुल्के ढंग से लेना खतरनाक सिद्ध होगा।

    अधिकांश परीक्षार्थियों को लगता है कि प्रश्नों के विकल्प दिए ही जाते हैं। अपनी ओर से तो कुछ लिखना नहीं पड़ता। ‘मैं जैसे ही विकल्पों को देखूंगा, सही को पकड़ लूंगा।’ उनकी यह अत्यंत अव्यावहारिक सोच उनकी तैयारी के तरीके को बदलकर इस परीक्षा की तैयारी को विपरीत दिशा की ओर धकेल देती है। प्रारंभिक परीक्षा में बैठने वालों की संख्या लगभग पांच लाख तक पहुंच जाती है। इस साल इनमें से कुल विज्ञापित 800 पदों के अधिकतम 15 गुना यानी कुल 12 हजार का चयन होना है। यहां मुख्य चैलेंज पांच लाख लोगों में से निकलकर 12 हजार लोगों के समूह में दाखिल होने का है।

    आप ऐसा कैसे कर पाएंगे? क्रिकेट मैच चाहे मोहल्लों के बीच का ही क्यों न हो, जीतने के लिए वहां आपको स्वयं को सामने वाले से बेहतर सिद्ध करना होता है। वहां तो आप सामने वाली टीम के बारे में काफी कुछ जानते भी हैं। लेकिन इस परीक्षा में परीक्षार्थियों के रूप में शामिल पांच लाख टीमों के बारे में तो आपको कुछ भी पता नहीं है। ऐसे में आप कैसे जीतेंगे? इसका केवल एक ही उपाय होता है और वह है कि परीक्षा की आवश्यकताओं को सही-सही समझकर उसके अनुसार की जाने वाली तैयारी में आप अपनी ओर से कोई कसर न छोड़ें। इसलिए यह परीक्षा अपेक्षाकृत लंबी एवं परिपक्व तैयारी की मांग करती है। और ऐसी तैयारी की मांग यह होती है कि आपके अंदर का उबाल लंबे समय तक बना रहे।

    सिविल सर्विसेज (प्रिलिम्स) एग्जाम 2020 के लिए आवेदन शुरू

    • कुल पदों की संख्या: 796
    • शैक्षिक योग्यता: किसी भी स्ट्रीम से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
    • एग्जाम अटेम्प्ट की संख्या: 6 बार।
    • उम्र सीमा: 21 से 32 वर्ष यानी कैंडिडेट का
    • जन्म 2 अगस्त, 1988 से लेकर 1 अगस्त, 1999 के बीच हुआ हो।
    • कैसे करें आवेदन: कैंडिडेट इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in है। यहां एप्लिकेशन फॉर्म भरे जाने से संबंधित सभी आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।
    • आवेदन की अंतिम तिथि: 3 मार्च, 2020
    • प्रिलिम्स परीक्षा की तिथि: 31 मई, 2020

    (लेखक पूर्व सिविल सर्वेंट एवं afeias के संस्थापक हैं)

    This news taken from jagran.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×