GATE 2020 Result: ये हैं गेट 2020 के 29 टॉपर्स
आईआईटी दिल्ली ने शुक्रवार को GATE 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट धिकारिक वेबसाइट appsgate.iitd,ac.in या gate.iitd.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. कट ऑफ मार्क्स और टॉपर्स की लिस्ट यहां देखें.
बता दें कि IIT दिल्ली GATE 2020 परीक्षा का आयोजन कराता है. रिजल्ट GATE Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2020 की वेबसाइट http://appsgate.iitd.ac.in पर उपलब्ध है.
This news taken from aajtak.indiatoday.in