पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 464 मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती को लेकर जारी हुआ

    पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 464 पदों तैनाती के लिए पर चल भर्ती प्रक्रिया को लेकर हायरिंग बॉडी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। बेसिल द्वारा 3 जून 2020 को जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार एमटीएस पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। बेसिल ने अपने नोटिस में कहा कि एमटीएस भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक अगले आदेश तक रूकी रहेगी।

    बेसिल ने ईडीएमसी में तैनाती के लिए 464 एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी नोटिस हाल ही में 27 मई 2020 को जारी किया था। इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

    This news taken from jagran.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×