DTU admissions 2020: लॉकडाउन के बीच खुले एडमिशन
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन 3 मई तक है. इस दौरान दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) ने एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है
DTU confirmations 2020: कोरोना वायरस को कंंट्रोल करने के लिए लगे लॉकडाउन में एजुकेशन का काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन कई ऐसी यूनिवर्सिटीज भी हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनमें से एक है दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU), जिसने MTech, PhD, BTech, BBA, MSc, MTech, MDes और MBA सहित कई कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
इससे पहले भी MBA के कुछ कोर्स के लिए आवेदन फरवरी से शुरू हो गए थे, वहीं MDes के एडमिशन अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू होने वाले थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण तारीख आगे बढ़ा दी गई थी. अब MDes के एडमिशन खुल गए हैं.
This news taken from aajtak.intoday.in