DRDO took vacancy on posts including research associate

    डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) में जॉब पाने का शानदार मौका है। ऑर्गनाइजेशन ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और रिसर्च एसोसिएट (RA)के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर रिसर्च फेलो के 7 और रिसर्च एसोसिएट के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर युवाओं का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन जुलाई में किया जाएगा। वॉक-इन-इंटरव्यू 1 से 6 जुलाई 2020 तक आयोजित किया जाएगा।

    डीआरडीओ की तरफ से तय इंटरव्यू शेड्यूल के मुताबिक रिसर्च एसोसिएट की 2 पोस्ट के लिए 1 जुलाई को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। वहीं जेआरएफ फिजिक्स वाले उम्मीदवारों के लिए 4 और जेआरएफ केमिस्ट्री सब्जेक्ट वाले उम्मीदवारों के लिए 4 जुलाई को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक्स विषय वालों को 6 जुलाई के साक्षात्कार के लिए पहुंचना होगा।

    This news taken from jagran.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×