कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट -2020) की तिथियों में हुआ बदलाव

    लॉकडाउन के कारण कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट – 2020) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में फिर एकबार किया गया परिवर्तन.

    CLAT – 2020 Postponed: देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण किये गए 03 मई 2020 तक लॉक डाउन – 2 को देखते हुए देश के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू)/राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने एक बार पुनः कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट – 2020) में अभ्यर्थियों के हित को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 18 मई 2020 तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही साथ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) ने परीक्षा तिथि को भी आगे बढ़ाते हुए 21 जून – 2020 कर दिया है. अर्थात अब यह परीक्षा 21 जून 2020 को 3:00 pm से 5:00 pm तक आयोजित की जाएगी.

    नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) द्वारा इन तिथियों को बढ़ाने के साथ ही साथ अभ्यर्थियों के लिए एक लिंक clat@consortiumofnlus.ac.in एवं फोन नंबर – 080 47162020 भी उपलब्ध कराया गया है. अभ्यर्थी इस लिंक पर ई-मेल करके क्लैट – 2020 से सम्बंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं. अथवा केवल वर्किंग डे में सुबह 10:00 बजे से लेकर सायं 5:00 बजे तक फोन करके क्लैट – 2020 से सम्बंधित सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×