CISCE बदल जाएगा 12वीं का एग्जाम पैटर्न, प्रोजेक्ट वर्क होगा जरूरी
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आगामी शैक्षणिक वर्ष 2021 से, कक्षा 12वीं की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव करने जा रही है. नोटिस में कहा है, अब कक्षा 12वीं की परीक्षा में इंग्लिश और मैथ विषय की परीक्षा 100 अंकों की बजाय 80 अंकों की होगी. शेष 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के लिए दिए जाएंगे.
छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के लिए विषयों की एक लिस्ट चुनने की स्वतंत्रता होगी. इंग्लिश में 20 अंक हासिल करने के लिए सुनना, बोलना और लिखना शामिल होगा. हर सेक्शन 5 अंकों का होगा. इसी के साथ शेष पांच अंक लेखन कौशल पर, बाहरी मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे. मैथ में, छात्रों को किसी भी विषय से दो प्रोजेक्ट लेने होंगे. चुनने के लिए उम्मीदवारों को तीन टॉपिक की लिस्ट दी जाएगी.
This news taken from aajtak.intoday.in