CBSE Syllabus 2020: सिलेबस में हो सकता है संशोधन

    लॉकडाउन की वजह से छात्रों का पढ़ाई के मामले में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सीबीएसई काम कर रहा है। इसके लिए सीबीएसई 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए अगले शैक्षिक सत्र के सिलेबस में संशोधन कर सकता है। फिलहाल तो बोर्ड स्थिति का आकलन कर रहा है। साथ ही इस बात का भी आकलन किया जा रहा है कि छात्रों का कितना नुकसान हुआ है। उसके बाद इस संदर्भ में कुछ फैसला लिया जाएगा।

    एनसीईआरटी का ऐकडेमिक कैलेंडर

    नैशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने पिछले हफ्ते एक वैकल्पिक शैक्षिक कैलेंडर की घोषणा की थी। यह कैलेंडर पहली से पांचवीं क्लास तक के छात्रों के लिए थे। इन क्लासों के छात्र लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने की स्थिति में इसी कैलेंडर के अनुसार पढ़ाई करेंगे। काउंसिल उच्च क्लासों के लिए भी इसी तरह का कैलेंडर तैयार करने की योजना बना रही है।

    This news taken from navbharattimes.indiatimes.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×