Allahabad University Admission: एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू
इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक, परास्नातक, विधि सहित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से शुरू होगी. यह निर्णय इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. यह बैठक 4 मई को आयोजित की गई थी. बैठक में यह फैसला लिया गया कि प्रवेश परीक्षाएं अगस्त में करवाई जाएंगी.
जो अभ्यर्थी इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश चाहते हैं वे इविवि की वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश सेल के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है. आवेदन की अंतिम तिथि को कोविड – 19 के संबंध में भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप घोषित की जायेगी. प्रवेश परीक्षाएं अगस्त में आयोजित की जाएँगी. प्रवेश परीक्षा की तिथि तय करके जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
This news taken from abplive.com