जूनियर इंजीनियर पदों के लिए चयनित अतिरिक्त उम्मीदवारों सूची अजमेर बोर्ड ने किया जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), अजमेर ने केंद्रीय रोजगार सूचना संख्या 03/2018 के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गयी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पार्ट पैनल 2 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की अतिरिक्त सूची जारी कर दी है। अजमेर रेलवे बोर्ड के अंतर्गत जो उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर बोर्ड द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट, rrbajmer.gov.in जारी लिस्ट में देख सकते हैं।
आरआरबी अजमेर द्वारा बुधवार को जारी जेई रिजल्ट से सम्बन्धित नोटिस के अनुसार कुल 48 उम्मीदवारों को पार्ट पैनल 2 के लिए अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। इन उम्मीदवारों का चयन पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 1), दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी 2) और फिर आयोजित किये गये डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और चिकित्सा परीक्षण के चरणों में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
This news taken from jagran.com