CDS(I) Exam 2016
GENERAL KNOWLEDGE
प्रश्न 1. हृद्वाहिका रोग और अतिरक्तदाब के खतरों का सामना कर रहे व्यक्तियों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अच्छा कोलेस्टेरॉल’ माना जाता है ?
(a) उच्च-घनत्व लिपोप्रोटीन (HDL)
(b) निम्न-घनत्व लिपोप्रोटीन (LDL) –
(c) ट्राइग्लिसरॉइड
(d) वसीय-अम्ल है
प्रश्न 2. विटामिन और रोग के निम्नलिखित युग्मों में कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
1. विटामिन A : रिकेट्स
2. विटामिन B : बेरी-बेरी
3. विटामिन C : स्कर्वी
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
(a) केवल 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 3. किसी पिण्ड के संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है ?
(a) परिणामी ऊर्जा
(b) परिणामी शक्ति
(c) परिणामी बल
(d) परिणामी आवेग
प्रश्न 4. किसी गर्म आतप दिवस के पश्चात् लोग छतों पर जल छिड़कते हैं, क्योंकि :
(a) जल छत के आस-पास की वायु की ऊष्मा को तुरंत अवशोषित करने में सहायक है।
(b) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता निम्नतर होती
(c) जल आसानी से उपलब्ध है।
(d) जल की वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है।
प्रश्न 5. नीचे दिये गये भारत के मानचित्र पर विचार कीजिये :
ऊपर दिये गये मानचित्र में अंकित क्षेत्र निम्नलिखित में से किस एक नकदी फसल के उत्पादन के लिए जाने जाते हैं ?
(a) कपास
(b) मूंगफली
(c) गन्ना
(d) तंबाकू
प्रश्न 6. हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला किसका भाग है ?
(a) शिवालिक
(b) पार हिमालय
(c) केन्द्रवर्ती हिमालय
(d) निम्न हिमालय
प्रश्न 7. भारत की लैटेराइट मृदाओं के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. लैटेराइट मृदाएं सामान्यत: लाल रंग की होती हैं
2. लैटेराइट मृदाओं में नाइट्रोजन और पोटाश की प्रचुरता होती है।
3. लैटेराइट मृदाएं राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सुविकसित हैं
4. इस मृदा में टैपियोका और काजू की उपज अच्छी होती है
ऊपर दिये गये कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) 2,3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1,2 और 4
प्रश्न 8. भूमध्यसागरीय और मानसून जलवायु के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है/
1. भूमध्यसागरीय जलवायु में वर्षण शीतकाल में होता है, जबकि मानसून जलवायु में यह अधिकतर ग्रीष्मकाल में होता है ।
2. भूमध्यसागरीय जलवायु में, मानसून जलवायु की अपेक्षा, तापमान का वार्षिक परिसर अधिक होता है
3. दोनों ही जलवायुओं में वर्षा ऋतु और शुष्क ऋतु होती है नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 9. प्रेशर कुकरों का हैंडल प्लास्टिक का बना होता है, क्योंकि इसको ऊष्मा का कुचालक बनाया जाना चाहिए। इसमें कौनसा प्लास्टिक प्रयुक्त होता है, जो कि प्रथम मानव-निर्मित प्लास्टिक है ?
(a) पॉलिथीन
(b) टैरीलीन
(c) नायलॉन
(d) बेकेलाइट
प्रश्न 10. मेथिल आइसोसायनेट गैस, जिसके कारण दिसंबर 1984 में भोपाल में आपदा हुई थी, यूनियन कार्बाइड फैक्टरी में किसके उत्पादन के लिए प्रयुक्त होती थी ?
(a) रंजक (डाई)
(b) अपमार्जक (डिटर्जेंट)
(c) विस्फोटक
(d) पीड़कनाशी
प्रश्न 11. पादपों और प्राणियों में प्रवर्धन के लिए जननद्रव्य (जर्मप्लाज्म) की आवश्यकता होती है। जननद्रव्य क्या होता है ?
1. आनुवंशिक संसाधन
2. प्रजनन के लिए बीज या तंतु
3. अंड और शुक्राणु आधान
4. किसी जनन कोशिका का निर्धारण जोन
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 2 और 4
प्रश्न 12. डेंगू विषाणु किसके द्वारा रोगी के रक्त में पाट्टकाणु गणना को कम करने के लिए जाना जाता है ?
1. अस्थि मज्जा में पट्टिकाणुओं के उत्पादन की प्रक्रिया में व्यतिकरण कर
2. एन्डोथीलियल कोशिकाओं में संक्रमण कर
3. पट्टिकाणुओं के साथ बंधकर
4. आंत्र में पट्टिकाणुओं का संचय कर नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 13. यांत्रिक ऊर्जा की SI इकाई क्या है ?
(a) जूल
(b) वाट
(c) न्यूटन-सेकण्ड
(d) जूल-सेकण्ड
प्रश्न 14. दो निकाय तापीय साम्य में कहे जाते हैं, यदि और केवल यदि :
(a) उनके विभिन्न तापमानों पर होने पर भी उनके बीच ऊष्मा प्रवाह हो सकता हो ।
(b) उनके विभिन्न तापमानों पर होने पर भी उनके बीच ऊष्मा प्रवाह नहीं हो सकता हो
(c) उनके बीच कोई ऊष्मा प्रवाह न हो
(d) उनके तापमान थोड़े भिन्न हों
प्रश्न 15. ‘जर्मन सिल्वर’ का उपयोग सजावटी वस्तुओं, मुद्रा धातु, आभूषणों आदि के बनाने में होता है। इसको यह नाम देने का कारण क्या है ? .
(a) यह ताम्र की मिश्र धातु है और इसमें चाँदी एक घटक के रूप में होती है
(b) चाँदी का उपयोग सर्वप्रथम जर्मनों ने किया
(c) यह देखने में चाँदी जैसी होती है
(d) यह चाँदी की मिश्रधातु है
प्रश्न 16. पादपों में स्टिगमैस्टेरॉल, अर्गोस्टेरॉल, साइटोस्टेरॉल आदि जैसे विभिन्न स्टेरॉल होते हैं, जो कॉलेस्टेरॉल से अति निकट सादृश्य रखते हैं। ये पादप स्टेरॉल क्या कहलाते हैं ?
(a) फाइटोस्टेरॉल
(b) कैल्सिफेरॉल
(c) अर्गोकैल्सिफेरॉल
(d) ल्यूमिस्टेरॉल
प्रश्न 17. ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदियों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस एक देश के साथ भारत ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(a) पाकिस्तान
(b) चीन
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
प्रश्न 18. भारत में निम्नलिखित रेलवे क्षेत्रों (जोन) में से किस एक का मुख्यालय, माध्य समुद्र तल से अधिकतम । ऊँचाई पर स्थित है ?
(a) पूर्व-मध्य रेलवे
(b) दक्षिण-पूर्व रेलवे
(c) दक्षिण-पश्चिम रेलवे
(d) पश्चिम-मध्य रेलवे
प्रश्न 19. स्टैलैक्टाइट और स्टैलैग्माइट किसके अभिलक्षण हैं ? ।
(a) हिमनदीय स्थलाकृति
(b) ज्वालामुखीय स्थलाकृति
(c) कार्ट स्थलाकृति
(d) नदीय स्थलाकृति
प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौनसा एक, दिए गए ग्रहों को, उनके आमाप (व्यास) के बढ़ते हुए क्रम में, सही अनुक्रम है ? ”
(a) मंगल – शुक्र – पृथ्वी – बुध — यूरेनस
(b) बुध – मंगल – शुक्र – पृथ्वी — यूरेनस
(c) बुध – मंगल – शुक्र — यूरेनस – पृथ्वी
(d) शुक्र – बुध – मंगल – पृथ्वी — यूरेनस
प्रश्न 21. कृत्रिम वीर्यसेचन (AI) प्रक्रिया में, निम्नलिखित में से किसको/किसको, स्त्री के गर्भाशय में प्रविष्ट कराया जाता है ?
(a) केवल अंड
(b) निषेचित अंड
(c) केवल शुक्राणु
(d) अंड और शुक्राणु
प्रश्न 22. आनुवंशिकत: रूपांतरित (GM) फसलों में रूपांतरित आनुवंशिक पदार्थ किसके कारण होते हैं ?
1. नये DNA का आगमन
2. विद्यमान DNA का निष्कासन
3. RNA का आगमन
4. नए विशेषकों का आगमन
नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
प्रश्न 23. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही है ? ध्वनि का वेग :
(a) माध्यम की प्रकृति पर निर्भर नहीं करता
(b) गैसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
(c) ठोसों में अधिकतम और द्रवों में न्यूनतम होता है
(d) ठोसों में अधिकतम और गैसों में न्यूनतम होता है
प्रश्न 24. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही नहीं है ?
(a) गैसों में ध्वनि तरंगों की प्रकृति अनुदैर्घ्य होती है।
(b) 20 Hz से कम आवृत्ति की ध्वनि तरंगें पराश्रव्य तरंगें कहलाती हैं।
(c) उच्चतर आयामों वाली ध्वनि तरंगें अपेक्षाकृत प्रबल होती हैं।
(d) उच्च श्रव्य आवृत्तियों वाली ध्वनि तरंगें तीक्ष्ण होती हैं।
प्रश्न 25. निम्नलिखित विटामिनों में से कौनसा एक, रक्त के स्कंदन में कार्य करता है ?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन D
(d) विटामिन K
प्रश्न 26. विटामिन B12, की कमी प्रणाशी अरक्तता का कारक है। जंतु विटामिन B12 का संश्लेषण नहीं कर सकते। मानवों को अपना सारा विटामिन B12, अपने आहार से ही प्राप्त करना होता है। विटामिन B12 में कौन सा संकलन धातु आयन होता है ?
(a) Mg2+ (मैग्नीशियम आयन)
(b) Fe2+ (लोह आयन)
(c) Co3+ (कोबाल्ट आयन)
(d) Zn2+ (जिंक आयन)
प्रश्न 27. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : .
1. भारत में अधिकांश कोयला और फेरस खनिज समूह विंध्य के दक्षिण में प्रायद्वीपीय में मिलते हैं
2. प्रायद्वीपीय भारत कभी उस अधि-महाद्वीप का अंश था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, अफ्रीका और दक्षिण अमरीका सम्मिलित थे ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न 28. ‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय समुद्री उद्यान’ कहाँ अवस्थित है ?
(a) पिरोट न द्वीप
(b) रामेश्वरम
(c) गंगासागर द्वीप
(d) पोर्ट ब्लेयर
प्रश्न 29. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. सामान्यतः 3 जनवरी को होने वाले रविनीच पर पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है
2. सामान्यतः 4 जुलाई को होने वाले रविनीच पर पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूर होती है
3. सामान्यतः 4 जुलाई को होने वाले सूर्योच्च पर पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूर होती है ।
4. सामान्यतः 3 जनवरी को होने वाले सूर्योच्च पर पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) 2 और 4
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2
प्रश्न 30. निम्नलिखित द्वीपों में से कौनसा एक, ज्वालामुखी मूल का है ?
(a) रीयूनियन द्वीप
(b) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(c) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
(d) मालदीव
प्रश्न 31. ग्लूकोस ऊर्जा का एक स्रोत है। ग्लूकोस निम्नलिखित में से किस प्रकार का अणु है ?
(a) कार्बोहाइड्रेट
(b) प्रोटीन
(c) वसा
(d) न्यूक्लीक अम्ल
प्रश्न 32. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्म) कहलाता है। यह किससे बना होता है ?
(a) केवल कोशिकाद्रव्य (साइटोप्लाज्म)
(b) कोशिकाद्रव्य और केंद्रकद्रव्य
(c) केवल केंद्रकद्रव्य
(d) कोशिकाद्रव्य, केंद्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग
प्रश्न 33. अपने किस योगदान के लिए नॉर्मन बोरलॉग ने नोबेल पुरस्कार जीता ?
1. अत्यधिक उपज वाली फसलों का विकास ।
2. सिंचाई की आधारिक संरचनाओं का आधुनिकीकरण।
3. संश्लेषित उर्वरकों और पीड़क नाशियों का आरंभ।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 34. किसी निकटदृष्टिता (मायोपिया) से ग्रस्त व्यक्ति को -1.25 डाइऑप्टर पॉवर है। उसके लेंस की फोकस दूरी और स्वरूप क्या है ?
(a) 50 cm और उत्तल लेंस
(b) 80 cm और उत्तल लेंस
(c) 50 cm और अवतल लेंस
(d) 80 cm और अवतल लेंस
प्रश्न 35. 100g द्रव्यमान का कोई बर्फ का टुकड़ा 0 °C पर रखा गया है। 0 °C पर पिघलने के लिए इसे कितनी ऊष्मा मात्रा आवश्यक होगी ? (बर्फ के पिघलने की गुप्त ऊष्मा का मान 333.6 J/g लीजिए):
(a) 750.6J
(b) 83.4 J
(c) 33360 J
(d) 3.336J
प्रश्न 36. निम्नलिखित हॉर्मोनों में किस एक में पैप्टाइड शृंखला होती है ?
(a) ऑक्सीटॉसिन
(b) कॉर्टिकोट्रॉपिन
(c) इंसुलिन
(d) कॉर्टिसोन
प्रश्न 37. निम्नलिखित में से कौनसा एक, रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है ?
(a) कागज का जलना
(b) नर्म लोहे का चुंबकित होना
(c) जल में शक्कर का घुलना
(d) जल से बर्फ के घनों का बनना
प्रश्न 38. निम्नलिखित में से कौनसा एक, दीर्घकालीन समुद्र तल परिवर्तन का कारण है ?
(a) वायुमंडलीय विक्षोभ
(b) समुद्री जल घनत्व में परिवर्तन
(c) हिमखंडों का पिघलना
(d) बर्फ-चादरों का पिघलना
प्रश्न 39. ब्रह्मपुत्र नदी की निम्नलिखित सहायक नदियों पर विचार कीजिए :
1. लोहित
2. तीस्ता
3. सुबंसिरी
4. संकोष
उपर्युक्त नदियों को पश्चिम से पूर्व की ओर क्रमबद्ध
(a) 2-4-3-1
(b) 2-3-4-1
(c) 4-2-3-1
(d) 3-1-2-4
प्रश्न 40. निम्नलिखित में से कौनसा एक, दक्षिणी गोलार्ध में पवन का अपनी बाई ओर विक्षेपित होने का कारण है ?
(a) उत्तरी और दक्षिणी गोलार्द्ध की जल मात्राओं में भिन्नता
(b) ताप और दाब विभिन्नताएं
(c) पृथ्वी का आनत अक्ष
(d) पृथ्वी का घूर्णन
प्रश्न 41. किसी चक्रवात-अक्षि पर क्या होता है ?
(a) अप्रसामान्य उच्च ताप और निम्नतम दाब
(b) अप्रसामान्य निम्न ताप और दाब
(c) निर्मल आकाश और न्यूनतम ताप
(d) घना मेघ-आच्छादन और निम्न दाब
प्रश्न 42. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. अम्लीय वर्षा चूना-पत्थर से बनी इमारतों से अभिक्रिया करती है।
2. सल्फर युक्त कोयले का दहन अम्लीय वर्षा में भागी हो सकता है
3. प्रदूषण के नियंत्रण के लिए सुपोषण एक प्रभावी युक्ति है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 43. दंड चुंबक के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही है ?
(a) किसी दंड चुंबक के उत्तरी ध्रुव का ध्रुव-प्राबल्य उसके दक्षिणी ध्रुव के ध्रुव-प्राबल्य की अपेक्षा अधिक होता है
(b) जब किसी दंड चुंबक को उसके अक्ष के अनुलंब काटा जाता है, तो उसके उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव पृथक हो जाते हैं
(c) जब किसी दंड चुंबक को उसके अक्ष के अनुलंब काटा जाता है, तो दो नए दंड चुंबक बन जाते हैं
(d) किसी दंड चुंबक के ध्रुव परिमाण में असमान और प्रकृति में विपरीत होते हैं
प्रश्न 44. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही नहीं है ?
(a) हाइड्रोजन एक तत्व है
(b) हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व है
(c) हाइड्रोजन के कोई समस्थानिक नहीं होते
(d) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन एक विस्फोटक मिश्रण बनाते हैं
प्रश्न 45. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही नहीं है ?
(a) विभिन्न तत्वों के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्या समान हो सकती हैं
(b) किसी तत्व के परमाणुओं की द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न हो सकती हैं
(c) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में प्रोटॉनों की संख्या समान होती है।
(d) किसी तत्व के सभी परमाणुओं में न्यूट्रॉनों की संख्या सदैव समान होगी
(a) 2-4-3-1
(b) 2-3-4-1
(c) 4-2-3-1
(d) 3-1-2-4
प्रश्न 46. भारत में रासायनिक उद्योग के संदर्भ में निम्नलिखित ___ कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ? –
1. रासायनिक उद्योग भारत में प्राचीनतम उद्योगों में से एक है
2. रंजक (द्रव्य) सेक्टर रासायनिक उद्योग का एक महत्वपूर्ण खंड है
3. वस्त्र उद्योग में रंजक (द्रव्य) की सर्वाधिक खपत होती है नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 47. अंटार्कटिका में भारत के वैज्ञानिक और अनुसंधान मिशन के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. अंटार्कटिका में पहला वैज्ञानिक बेस स्टेशन दक्षिण गंगोत्री था
2. दक्षिण गंगोत्री का अब पूर्ति बेस और संक्रमण शिविर के रूप में उपयोग होता है
3. मैत्री स्टेशन, वैज्ञानिक गतिविधियों के लिए पूरे – वर्ष मानव-संचालित रहता है।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1,2 और 3
प्रश्न 48. घरेलू और औद्योगिक प्रयोजनों के लिए संश्लिष्ट रबर ने प्राकृतिक रबर का स्थान ले लिया है। इसके पीछे निम्नलिखित में से कौनसा एक मुख्य कारण है ?
(a) प्राकृतिक रबर विभिन्न उद्योगों की बढ़ती हुई — माँग की पूर्ति करने में अक्षम है।
(b) प्राकृतिक रबर केवल उष्णकटिबंधीय देशों में ही उगाया जाता है
(c) संश्लिष्ट रबर के लिए कच्चा माल आसानी से उपलब्ध है
(d) प्राकृतिक रबर टिकाऊ नहीं होता
प्रश्न 49. कोई व्यक्ति कंक्रीट की किसी मजबूत दीवार के पास धातु की घंटी बजाता है। वह 0.38 के पश्चात् उसकी प्रतिध्वनि सुनता है। यदि ध्वनि 340 m/s की चाल से गमन करती हो, तो उस व्यक्ति से दीवार की दूरी क्या है ?
(a) 102 m
(b) 11 m
(c) 51 m
(d) 30 m
प्रश्न 50. भारत के निम्नलिखित लोकप्रिय पर्वतीय स्थानों को माध्य समुद्र तल से इसकी ऊंचाई (उच्चतम से निम्नतम) के आधार पर क्रमबद्ध कीजिये :
1. मसूरी
2. शिमला
3. ऊटी
4. दार्जिलिंग
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 3-2-4-1
(b) 3-1-4-2
(c) 2-3-4-1
(d) 2-4-1-3
प्रश्न 51. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ‘हिन्द स्वराज’ में, महात्मा गाँधी ने व्यक्ति और साथ ही समाज के लिए उत्तम जीवन की संकल्पना का निरूपण किया है
2. ‘हिन्द स्वराज’, भारत में औपनिवेशिक राज के विरुद्ध गाँधी जी के लंबे संघर्ष से प्राप्त अनभव का परिणाम था
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न 52. निम्नलिखित में से कौन/से संवैधानिक निकाय
1. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
2. राष्ट्रीय महिला आयोग
3. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
4. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
प्रश्न 53. अफ्रीकी-एशियाई पुनरुत्थान विषय पर बांदुंग सम्मेलन (1955) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
1. बांदुंग सम्मेलन इंडोनेशिया, म्यांमार (बर्मा), सीलोन (श्रीलंका), भारत और पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें विश्व की आधी से ज्यादा आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले 29 देशों ने प्रतिनिधि भेजे
2. इस सम्मेलन ने पाँचों प्रायोजकों के इस असंतोष को प्रतिबिंबित किया कि एशिया को प्रभावित करने वाले निर्णयों के विषय में उनसे परामर्श करने में पश्चिमी शक्तियों की अनिच्छा है।
3. यह सम्मेलन चीनी जनवादी गणराज्य और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच तनाव से चिंतित था नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 54. निम्नलिखित में से किस पुरातत्त्वज्ञ ने पूर्व-हड़प्पा संस्कृति और परिपक्व हड़प्पा संस्कृति के बीच समानताओं को सर्वप्रथम अभिज्ञात किया ?
(a) अमलानंद घोष ।
(b) राखालदास बनर्जी
(c) दया राम साहनी
(d) सर जॉन मार्शल
प्रश्न 55. एलोरा स्थित कैलाश नाथ मंदिर और मामल्लपुरम स्थित शोर मंदिर के बीच निम्नलिखित में से कौनसी एक समानता है ?
(a) दोनों ही नागर वास्तुकला के उदाहरण हैं
(b) दोनों ही ठोस चट्टानों में से उत्कीर्ण किए गए हैं
(c) दोनों ही गुप्त-काल के मंदिर हैं
(d) दोनों ही पल्लव राजाओं के संरक्षण में निर्मित किए गए थे
प्रश्न 56. निम्नलिखित में से किसका/किंनका राजपूत चित्रकला में चित्रण नहीं किया गया है ?
1. कृष्ण की कथाएँ
2. राग और रागिनियाँ
3. हम्जा के कार्य
4. बाबर के कार्य
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 4
प्रश्न 57. किस एक पंचवर्षीय योजना की उच्च प्राथमिकता, मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने और आर्थिक स्थिति में स्थिरता लाने की थी ?
(a) चौथी योजना (1969-74)
(b) पाँचवीं योजना (1974-79)
(c) छठी योजना (1980-85)
(d) सातवीं योजना (1985-90)
प्रश्न 58. फिलिप्स वक्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं ?
1. यह बेरोजगारी और मुद्रास्फीति के बीच परस्पर प्रतिलोम संबंध (ट्रेड-ऑफ) दर्शाता है
2. फिलिप्स वक्र का अधोमुखी ढलवाँ वक्र सामान्य: केवल अल्पकाल के लिए ही प्रमाणिक माना जाता है
3. दीर्घकाल में फिलिप्स वक्र को सामान्य: बेरोजगारी की त्वरण हीन मुद्रास्फीति दर (NAIRU) पर क्षैतिज समझा जाता है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1,2 और 3
प्रश्न 59. निम्नलिखित में से कौनसा एक देश, यूरेशियाई आर्थिक संघ का सदस्य नहीं है ?
(a) बेलारूस
(b) रूस
(c) कजाखस्तान
(d) उज्बेकिस्तान
प्रश्न 60. BRICS नेताओं ने कहाँ पर हुए शिखर सम्मेलन में एक नए विकास बैंक को स्थापित करने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए ? .
(a) नई दिल्ली, भारत (2012).
(b) डर्बन, दक्षिण अफ्रीका (2013)
(c) फोटो लीज़ा, ब्राजील (2014)
(d) ऊफा, रूस (2015)
प्रश्न 61. ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरूण’ किसकी योजनाएं हैं ?
(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की।
(b) माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एण्ड रीफाइनेंस एजेंसी लि. (MUDRA) की।
(c) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की।
(d) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की।
प्रश्न 62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत के राष्ट्रपति को, लोकसभा के अध्यक्ष को नियुक्त करने और हटाने की शक्ति होगी।
2. अध्यक्ष को अपने कार्यालय के कृत्यों का निर्वहन अपने पूरे कार्यकाल के दौरान स्वयं करना होता है और वह स्टेशन से अपनी अनुपस्थिति या अपनी बीमारी के दौरान अपने कृत्यों को उपाध्यक्ष को प्रत्यायोजित नहीं कर सकता
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न 63. द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग (2005) किससे संबंधित था ?
(a) उत्तम शासन के लिए सांस्थानिक व्यवस्था में सुधार
(b) भारतीय दंड संहिता और आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार
(c) सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए लोकपाल तंत्र का सृजन करना
(d) शहरी शासन और प्रबंधन के नए उपाय निकालना
प्रश्न 64. भारत के संविधान के अनुसार, प्रतिषेध रिट किस आदेश से संबंधित है ?
1. न्यायिक और न्यायिककल्प प्राधिकारी के खिलाफ दिया गया आदेश
2. अवर न्यायालय को, किसी विशिष्ट मामले में, जहाँ उसे विचार करने की अधिकारिता नहीं है. कार्यवाही करने से रोकना
3. किसी व्यक्ति को किसी सार्वजनिक पद को, जिसके लिए वह हकदार नहीं है, धारण करने से रोकना
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 65. निम्नलिखित में से कौनसा एक, ‘प्रयाग प्रशस्ति’ में वर्णित समुद्रगुप्त का गुण नहीं था ? (a) तीक्ष्ण और परिष्कृत बुद्धि
(b) निपुण मूर्तिकार
(c) उत्कृष्ट संगीत प्रस्तुतियां
(d) प्रतिभाशाली काव्य-निपुणता
प्रश्न 66. कामंदक के ‘नीतिसार’ का योगदान किस विषय में है ?
(a) तर्कशास्त्र और दर्शन
(b) गणित
(c) राजनीतिक नैतिकता
(d) व्याकरण
प्रश्न 67. भास्कर का ‘लीलावती’ किस विषय का मानक मूल ग्रंथ है ?
(a) गणित
(b) शल्यविज्ञान
(c) काव्यशास्त्र
(d) भाषाविज्ञान
प्रश्न 68. मुख्यधारा अर्थशास्त्र में प्रयुक्त होने वाली ‘दक्षता’ की संकल्पना के बारे में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य हैं ?
1. दक्षता तब पाई जाती है जब उत्पादन के किसी भी संभव पुनर्गठन से किसी अन्य की स्थिति बदतर किए बिना किसी की स्थिति बेहतर न की जा सके
2. कोई अर्थव्यवस्था स्पष्ट रूप से अदक्ष है यदि यह उत्पादन संभावना फ्रंटियर (PPF) के अन्दर है
3. न्यूनतम रूप से, दक्ष अर्थव्यवस्था इसके उत्पादन संभावना फ्रंटियर (PPF) पर होती है
4. ‘परेटो दक्षता’, ‘परेटो इष्टतमता’ और ‘विनियोजी दक्षता’ सभी अनिवार्य रूप से एक ही चीज है जो ‘संसाधन विनिधान में दक्षता’ द्योतित करती है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 1 और 3 .
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
प्रश्न 69. भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (FIPIC) का प्रथम शिखर-सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
(a) जयपुर
(b) सूवा
(c) नई दिल्ली
(d) पोर्ट मोरस्बी
प्रश्न 70. अगस्त 2015 के मास में निम्नलिखित में से किस एक द्वीप राष्ट्र में संसदीय निर्वाचन हुए ? ।
(a) मालदीव
(b) फिजी
(c) श्रीलंका
(d) सिंगापुर
प्रश्न 71. वर्ष 2015 में निम्नलिखित में से किस एक राष्ट्र ने । कठोर आर्थिक संकट का सामना किया जिसके फलस्वरूप उसके IMF के कर्ज के भुगतान में चूक हुई ?
(a) चीन
(b) ग्रीस
(c) आयरलैंड
(d) बेल्जियम
प्रश्न 72. निम्नलिखित में से भारत के कौन से प्रधानमंत्री अविश्वास मत से पराजित हुए ?
1. मोरारजी देसाई
2. विश्वनाथ प्रताप सिंह
3. एच.डी. देवगौड़ा
4. अटल बिहारी वाजपेयी
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) केवल 1,2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) केवल 1 और 4
प्रश्न 73. राज्यसभा के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
1. राज्यसभा की अधिकतम अनुज्ञेय संख्या 250 है
2. राज्यसभा में, 238 सदस्य राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों से अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं ।
3. अखिल भारतीय सेवाओं के सर्जन जैसे मामलों में इसकी लोकसभा के साथ समान रूप से विधायी शक्तियां हैं
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1
प्रश्न 74. भारत के राष्ट्रपति के पद से संबंधित निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही हैं ?
1. राष्ट्रपति को विशेष मामलों में किसी अपराधी को क्षमादान की शक्ति है ।
2. राष्ट्रपति अध्यादेश प्रख्यापित तब भी कर सकता है जब संसद सत्र में हो .
3. आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति राज्यसभा को भंग कर सकता है
4. राष्ट्रपति को आंग्ल-भारतीय समुदाय से दो सदस्य लोकसभा में नामनिर्देशित करने की शक्ति है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 2
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 3 और 4
प्रश्न 75. गोरखनाथ के अनुयायियों को क्या कहा जाता था ?
(a) जोगी
(b) नाथ-पंथी ।
(c) तांत्रिक
(d) सन्यासी
प्रश्न 76. सिख संघ के 12 राज्यों को क्या कहा जाता था ?
(a) मिस्ल
(b) गुरमत
(c) सरदारी
(d) राखी
प्रश्न 77. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ? –
1. समान (कॉमन) सिविल संहिता का आदर्श भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 में उपवर्णित किया गया है
2. कुछ विषयों में, भारत में उच्च न्यायालयों को उच्चतम न्यायालय से अधिक विस्तृत शक्तियां दी गई है
3. भारत का उच्चतम न्यायालय, देश के लिए – प्रथम पूर्ण रूप से स्वतंत्र न्यायालय, भारत के संविधान के अधीन 1950 में स्थापित किया गया
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1
(d) केवल 3
प्रश्न 78. निम्नलिखित में से कौनसा/से अंतरण भुगतान के उदाहरण हैं ?
1. बेरोजगारी भत्ता
2. वेतन का भुगतान
3. सामाजिक सुरक्षा भुगतान
4. वृद्धावस्था पेन्शन
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 3 और 4
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 79. एरावन देव मंदिर, जहां अगस्त 2015 में एक बड़ा बम विस्फोट हुआ था, कहाँ पर स्थित है ?
(a) सिंगापुर
(b) बैंकॉक
(c) कुआलालम्पुर
(d) काबुल
प्रश्न 80. निम्नलिखित में से कौन, वह प्रथम भारतीय खिलाड़ी है, जो 2015 की विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप (महिला) में फाइनल में पहुँची ?
(a) ज्वाला गुट्टा
(b) साइना नेहवाल
(c) पी.वी. सिन्धु
(d) मधुमिता बिष्ट
प्रश्न 81. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किस एक अनुच्छेद/अनुसूची का संबंध स्वशासी जिला परिषदों से हैं-
(a) आठवीं अनुसूची
(b) अनुच्छेद 370
(c) छठी अनुसूची
(d) अनुच्छेद 250
प्रश्न 82. UID / आधार कार्ड के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. यह भारत के सभी निवासियों के लिए पहचान का 12 अंकों का एक अनन्य रूप है
2. यह व्यक्तियों की जैवमितीय सूचना के साथ एक पहचान संख्या है
3. यह एक राष्ट्रीय पहचान और नागरिकता कार्ड है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 83. भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक (CAG) के बारे में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही हैं ?
1. CAG पद ग्रहण करने की तिथि से 6 वर्ष तक पद धारण करेगा। वह 65 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर, यदि ऐसा 6 वर्ष की अवधि समाप्त होने से पहले हो, पद रिक्त कर देगा
2. CAG की शक्तियां भारत के संविधान से व्युत्पन्न होती हैं
3. CAG प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद् की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त एक बहु-सदस्य निकाय है
4. CAG को, सिद्ध कदाचार या अक्षमता के आधार पर, संसद के दोनों सदनों द्वारा समावेदन किए जाने पर ही, राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) केवल 1 और 2
प्रश्न 84. विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष की मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है ?
(a) WTO
(b) विश्व बैंक
(c) UNDP
(d) IMF
प्रश्न 85. गुप्त शासकों के सिक्कों के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही है ?
(a) मुखभाग और पृष्ठभाग दोनों पर केवल राजा का चित्र और तिथि होती थी
(b) मुखभाग और पृष्ठभाग दोनों पर केवल किसी देवता की प्रतिमा और तिथि होती थी
(c) मुखभाग पर सामान्यत: राजा का चित्र और पृष्ठभाग पर किसी देवता की प्रतिमा या कोई
कथानक रूढ़ि होती थी
(d) मुखभाग पर सामान्यत: राजा का चित्र और पृष्ठभाग पर हमेशा तिथि होती थी
प्रश्न 86. प्रारम्भिक भारत में अग्रहार क्या था ?
(a) ब्राह्मणों को अनुदत्त गाँव या भूमि का नाम
(b) अगर के फूलों की माला
(c) अधिकारियों और सैनिकों को भूमि अनुदान
(d) वैश्य कृषकों द्वारा बसाया हुआ गाँव या भूमि
प्रश्न 87. अनुसूचित जनजाति और अन्य पारम्परिक वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसे कथन सही हैं ?
1. यह अधिनियम, वनवासी अनुसूचित जनजातियों के, जिनका 25 अक्टूबर, 1980 के पूर्व से वन भूमि पर दखल है, वन अधिकारों को मान्यता प्रदान करता है
2. इस अधिनियम को कार्यान्वित करने का भार राज्य/संघ राज्यक्षेत्र सरकारों के स्तर पर होता
3. यह अधिनियम वनवासी अनुसूचित जनजातियों और अन्य पारंपरिक वनवासियों को कुछ वन अधिकारों की मान्यता देता है और उनमें निहित करता है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 88. लिएंडर पेस ने US ओपन मिक्स्ड डबल टेनिस टाइटल (2015) किसकी साझेदारी में जीता ?
(a) क्रिस्टीना म्लादेनोविच
(b) फ्लेविया पेन्नेटा
(c) मार्टिना हिंगिस
(d) सानिया मिर्जा
प्रश्न 89. निम्नलिखित में से कौन, विश्व खाद्य पुरस्कार (वर्ष 2015) का विजेता है ?
(a) संजय राजाराम
(b) बलदेव सिंह ढिल्लों
(c) सर फज़ल हसन आबेद
(d) राजेन्द्र सिंह परोडा
प्रश्न 90. भारत के उच्चतम न्यायालय की सांविधानिक न्यायपीठ के निम्नलिखित में से किस एक निर्णय में मृत्युदंड अधिनिर्णीत करने के लिए विरलों में विरलतम’ सिद्धांत को पहली बार अधिकथित किया गया ?
(a) बचन सिंह बनाम पंजाब राज्य (1980)
(b) गोपालनचारी बनाम केरल राज्य (1980)
(c) डा. उपेन्द्र बख्शी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य (1983)
(d) तुकाराम बनाम महाराष्ट्र राज्य (1979)
प्रश्न 91. भारत के राष्ट्रपति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. राष्ट्रपति को विशिष्ट जानकारी पाने के लिए मंत्रिपरिषद को संबोधित करने का और संदेश भेजने का अधिकार है ।
2. राष्ट्रपति विधान विषयक प्रस्थापनाओं से संबंधित जानकारी मांग सकता है
3. संघ के प्रशासन संबंधी मंत्रिपरिषद के सभी _ विनिश्चय राष्ट्रपति को संसूचित किए जाने चाहिए उपर्युक्त में से कौनसे कथन सही हैं ?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1,2 और 3
प्रश्न 92. निम्नलिखित में से किस एक मामले में, भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा, मुस्लिम स्त्री (विवाह-विच्छेद पर अधिकार संरक्षण) अधिनियम 1986 की सांविधानिक वैधता को अनुमोदित किया गया ?
(a) मुहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम
(b) दानियाल लतीफी बनाम भारत संघ
(c) मेरी रॉय बनाम केरल राज्य
(d) शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ
प्रश्न 93. विजयनगर साम्राज्य के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सत्य है/हैं ?
1. राजाओं ने भगवान विरूपाक्ष की ओर से शासन करने का दावा किया
2. शासकों ने देवताओं के साथ अपनी घनिष्ठ संलग्नता इंगित करने के लिए “हिंदू सुरत्राण” उपाधि का प्रयोग किया।
3. सभी राजसी आदेशों पर कन्नड़, संस्कृत और तमिल में हस्ताक्षर किए जाते थे
4. राजसी आकृति मूर्ति अब मंदिरों में प्रदर्शित की जाती थी नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 4
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4
प्रश्न 94. मध्यकालीन भारत में ‘इक्ता’ का क्या अर्थ था ?
(a) आध्यात्मिक प्रयोजन के लिए धार्मिक कार्मिकों _को सौंपी गई भूमि
(b) सैन्य अधिकारियों को समनुदेशित विभिन्न प्रादेशिक इकाइयों से प्राप्त भू-राजस्व ।
(c) शैक्षिक और सांस्कृतिक क्रियाकलापों के लिए दान
(d) जमींदार के अधिकार
प्रश्न 95. निम्नलिखित में से कौनसी एक पुस्तक अकबर के दरबार के चित्रों से सज्जित नहीं थी ?
(a) हम्ज़ानामा
(b) रज्मनामा
(c) बाबरनामा
(d) तारीख-ए-अल्फ़ी
प्रश्न 96. निम्नलिखित में से कौनसी सार्वजनिक वस्त’ नहीं है ?
(a) बिजली
(b) राष्ट्रीय रक्षा
(c) प्रकाश स्तंभ
(d) सार्वजनिक उद्यान
प्रश्न 97. निम्नलिखित में से कौनसा एक, द्वितीय पंचवर्षीय योजना (1956-57 से 1960-61) के उद्देश्यों में से नहीं है ?
(a) बुनियादी और भारी उद्योगों के विकास पर _ विशेष बल के साथ तेजी से औद्योगीकरण
(b) रोजगार के अवसरों का व्यापक विस्तार
(c) खाद्यान्नों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना तथा उद्योग और निर्यात की जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि उत्पादन को बढ़ाना
(d) आय और संपत्ति में असमानताओं को घटाना और आर्थिक शक्ति का अपेक्षाकृत अधिक समरूप वितरण
प्रश्न 98. राष्टीय बाल नीति. 2013. कितनी आय से नीचे के प्रत्येक व्यक्ति को बालक मानती है ?
(a) 12 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 18 वर्ष
प्रश्न 99. निम्नलिखित में से कौनसा एक, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ का मॉनीटर किया जाने वाला लक्ष्य नहीं है ?
(a) वर्ष 2017 तक 100 बाल लिंग अनुपात (CSR) वाले जिलों में प्रत्येक विद्यालय में बालिकाओं के लिए शौचालय उपलब्ध कराना
(b) वर्ष 2020 तक माध्यमिक शिक्षा में 100 प्रतिशत बालिकाओं का नामांकन ।
(c) बाल यौन अपराध संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के कार्यान्वयन द्वारा बालिकाओं के लिए संरक्षण के परिवेश का संवर्धन
(d) निर्वाचित प्रतिनिधियों/आधारिक कार्यकर्ताओं को समुदाय के हितैषियों (कम्यूनिटी चैंपियन) के रूप में प्रशिक्षित करना ताकि वे समदायों को CSR बेहतर बनाने तथा बालिकाओं के शिक्षा के संवर्धन के लिए संघटित करें
प्रश्न 100. निम्नलिखित में से कौनसा एक, ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA)’ का उद्देश्य नहीं है ?
(a) निजी शिक्षा संस्थानों की समग्र गुणवत्ता को बेहतर बनाना
(b) संबंधन, शैक्षिक और परीक्षा व्यवस्थाओं में सुधार सुनिश्चित करना
(c) उच्चतर शिक्षा तक पहुँच में क्षेत्रीय असंतुलन को सुधारना
(d) शोध और नवप्रवर्तनों हेतु स्वयं को समर्पित करने के लिए उच्चतर शिक्षा संस्थानों में सामर्थ्यकारी माहौल निर्मित करना
प्रश्न 101. भारत में निवारक निरोध के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
1. निरुद्ध व्यक्ति को, भारत के संविधान के अनुच्छेद 22 के खंड (4) और (5) में उल्लिखित अधिकारों के सिवाय कोई अधिकार नहीं है ।
2. निरुद्ध व्यक्ति को निरोधादेश को इस आधार पर चुनौती देने का अधिकार है कि जब निरोधादेश पारित किया गया था, वह उससे पहले से ही जेल में था
3. निरुद्ध व्यक्ति इस आधार पर जमानत का दावा कर सकता है कि वह मैजिस्ट्रेट के किसी आदेश के बिना ही चौबीस घंटों से अधिक कारागार में रह चुका है नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 102. लोकसभा का कोई सदस्य सदन का सदस्य बने रहने से निरहित नहीं हो जाता, यदि वह सदस्य :
(a) जिस राजनीतिक दल से निर्वाचित होकर आया था/आयी थी, उससे स्वैच्छिक रूप से अपनी सदस्यता छोड़ देता/देती है
(b) जिस राजनीतिक दल से सदन में निर्वाचित हुआ था/हुई थी, उससे निष्कासित कर दिया गया/दी गई हो
(c) एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित __ होने के पश्चात् किसी राजनीतिक दल में सम्मिलित हो जाता है
(d) अपने राजनीतिक दल द्वारा दिए गए निदेश के विपरीत मतदान से प्रविरत रहता हो
प्रश्न 103. निम्नलिखित भाषाओं में से किस एक को, भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में मान्यता नहीं दी गई
(a) अंग्रेजी
(b) संस्कृत
(c) उर्दू
(d) नेपाली
प्रश्न 104. हज़ारा राम मंदिर किस राज्य में था ?
(a) अवध
(b) त्रावणकोर
(c) विजयनगर
(d) अहोम
प्रश्न 105. दूसरी शताब्दी BC में संकल्पित लेखों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसमें धार्मिक संस्थाओं को दिए गए उपहारों का अभिलेख है
2. वे एक व्यक्ति के कार्य के सराहनीय परिणामों का अन्य व्यक्ति में अन्यारोपण होने के विचार के बारे में बताते हैं उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न 106. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. अभिनवगुप्त ने ‘तंत्रलोक’ नामक एक व्यापक प्रबंध लिखा जो ‘कुल’ और ‘त्रिक’ तंत्रों की शिक्षाओं को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करता है
2. आठवीं शताब्दी के आसपास गुजरात में हरिभद्र सूरि द्वारा लिखित ‘समरैच्चकहा’ तकनीकी रूप से कोई तांत्रिक कृति नहीं है परन्तु तांत्रिक । विचारों और प्रथाओं से शराबोर है
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न 107. निम्नलिखित में से कौनसा/से ‘द्रव्यवत् प्रपत्र’ का/के उदाहरण है/हैं ?
1. कोष पत्र
2. क्रेडिट कार्ड
3. बचत खाते तथा अल्पावधि जमाएँ
4. खुदरा मुद्रा बाजार के म्यूचुअल फंड
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) 1,3 और 4
प्रश्न 108. निम्नलिखित शब्दों में से कौनसा एक, अर्थशास्त्र में प्रतिरोधी संव्यवहार द्वारा जोखिम के परिहार की तकनीक के लिए प्रयुक्त होता है ?
(a) बाजार पाटना
(b) हेजिंग करना
(c) बट्टेदारी (डिस्काउन्टिंग) करना
(d) अवस्फीति करना
प्रश्न 109. वृत्त रूपक की श्रेणी में 87वाँ अकादमी अवार्ड जीतनेवाला, ‘सिटिज़नफोर’ किसके जीवन पर आधारित है ?
(a) अब्राहम लिंकन
(b) अलबर्ट आइन्सटाइन
(c) एडवर्ड स्नोडेन
(d) लॉरा प्वात्रा
प्रश्न 110. निम्नलिखित में से कौनसा एक क्षेत्र उनमें से नहीं है जिन पर 2015-16 के रेल बजट में अधिक बल दिया गया है ?
(a) डिस्पोजेबल बिस्तरों की ऑनलाइन बुकिंग
(b) अधिपत्रों के निरसन हेतु रक्षा यात्रा प्रणाली
(c) यात्रियों के लिए 180 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा
(d) जैव-शौचालय
प्रश्न 111. इंडिया पोस्ट की निम्नलिखित सेवाओं में से किस एक को स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है ?
(a) मनी-आर्डर
(b) तार
(c) डाक जीवन बीमा
(d) अंतर्देशीय पत्र
प्रश्न 112. ‘भारत के प्रवासी नागरिक’ की श्रेणी भारत के नागरिकता अधिनियम में संशोधन द्वारा किस वर्ष में प्रविष्ट की गई ?
(a) 1986
(b) 1992
(c) 1996
(d) 2003
प्रश्न 113. शिक्षा का अधिकार, भारत के संविधान में मूल अधिकारों में किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया ?
(a) संविधान (86वाँ संशोधन) अधिनियम, 2002
(b) संविधान (93वाँ संशोधन) अधिनियम, 2005
(c) संविधान (87वाँ संशोधन) अधिनियम, 2003
(d) संविधान (97वाँ संशोधन) अधिनियम, 2011
प्रश्न 114. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. रुम्मिनदेई के स्तंभ पर उत्कीर्ण लेख अशोक के _ ‘धम्म’ का सुस्पष्ट विवरण देते हैं।
2. निगलिसागर शिलालेख अशोक द्वारा कोणगमन स्तूप की यात्रा किए जाने के तथ्य का अभिलेख करता है
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न 115. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. असम प्रांत वर्ष 1911 में सृजित किया गया था
2. वर्ष 1874 में, असम के अंतर्गत के 11 जिले बंगाल की लेफ्टिनेंट गवर्नरी में से पृथक कर दिए गए और एक चीफ कमिश्नर के अधीन स्वतंत्र प्रशासन के रूप में स्थापित किए गए उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2 .
प्रश्न 116. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सत्य है/हैं ?
1. फाहियान का ‘गाओसेंग फाहियान झुआन’ भारत में बौद्ध स्थलों और प्रथाओं का आद्यतम आँखों देखा चीनी विवरण था
2. यह ग्रंथ लिखते समय फाहियान सिर्फ 25 वर्ष का था
3. फाहियान के भारत आने का प्रमुख उद्देश्य उन . ग्रंथों को प्राप्त करना और वापस ले जाना था जिनमें मठ के नियम अंतर्विष्ट थे
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 3.
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 3
प्रश्न 117. निम्नलिखित कथनों में से कौनसे सही हैं ?
1. कराधान का भुगतान के सामर्थ्य का सिद्धांत यह मानता है कि लोग करों की जिस राशि का भुगतान करते हैं, वह उनके आय या संपत्ति के सापेक्ष होनी चाहिए
2. कराधान का हित-लाभ सिद्धांत यह बताता है कि व्यक्तियों पर कर, सरकारी कार्यक्रमों से उन्हें मिलने वाले हित-लाभ के अनुपात में लगाया जाना चाहिए
3. वर्धमान कर धनी परिवारों से कर का जितना भाग लेता है, निर्धन परिवारों से उसकी अपेक्षा अधिक भाग प्राप्त करता है
4. अप्रत्यक्ष करों का लाभ यह है कि वे अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं और आसानी से उगाहे जाते हैं नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
प्रश्न 118. निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से असत्य है/हैं ?
1. मजदूरी बोर्ड त्रिपक्षीय स्वरूप के होते हैं, जिनमें कामगारों, नियोक्ताओं और स्वतंत्र सदस्यों में से प्रतिनिधि होते हैं। पत्रकारों और गैर-पत्रकारों के मजदूरी बोर्डों के सिवाय अन्य सभी मजदूरी बोर्ड सांविधिक स्वरूप के होते हैं
3. द्वितीय राष्ट्रीय श्रम आयोग ने मजदूरी बोर्डो की उपयोगिता के विरुद्ध अनुशंसा दी है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 119. भारतीय सेना में मेजर जनरल का रैक किसके समतुल्य है ?
(a) भारतीय वायु सेना में एयर मार्शल
(b) भारतीय नौसेना में रियर एडमिरल
(c) भारतीय वायु सेना में एयर कमोडोर
(d) भारतीय नौसेना में कमोडोर
प्रश्न 120. वर्तमान में प्रचलित भारतीय उपग्रहों में कोई भी :
(a) संचार उपग्रह नहीं है
(b) संचालन उपग्रह नहीं है
(c) पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह नहीं है
(d) बृहस्पति कक्षीय उपग्रह नहीं है