CDS(I) Exam 2019
GENERAL KNOWLEDGE
प्रश्न 1. हेनरी टी० कोलब्रुक निम्नलिखित में से किस संस्थान में संस्कृत के प्रोफेसर थे?
(a) फोर्ट विलियम कॉलेज
(b) श्रीरामपुर मिशन
(c) काशी विद्यापीठ
(d) एशियाटिक सोसाइटि
प्रश्न 2. दक्कन कृषक राहत अधिनियम, 1879 को निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के साथ अधिनियमित किया गया था?
(a) बेदखल किए गए खेतिहरों को ज़मीन वापस लौटाना
(b) सामाजिक एवं धार्मिक अवसरों पर किसानों को वित्तीय सहायता सुनिश्चित करना
(c) ऋणग्रस्तता वाली ज़मीन की बिक्री, बाहरी व्यक्तियों को किए जाने पर प्रतिबंध लगाना
(d) दिवालिया खेतिहरों को कानूनी सहायता प्रदान करना
प्रश्न 3. ब्रिटिश सरकार द्वारा दामिन-इ-कोह का निर्माण निम्नलिखित में से किस समुदाय को बसाने के लिए किया गया था?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) ओरोंस (उराँव)
(d) सोरा (साओरा)
प्रश्न 4. परिसीमा कानून, जो ब्रिटिश द्वारा 1859 में पारित किया गया था, निम्नलिखित में से किस विषय को संबोधित करता है?
(a) ऋण अनुबंध-पत्रों की कोई कानूनी वैधता नहीं होगी।
(b) साहूकार और रैयत (किसानों) के मध्य हस्ताक्षरित ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता केवल तीन वर्ष के लिए होगी।
(c) भूमि अनुबंध-पत्र साहूकारों द्वारा निष्पादित नहीं किए जा सकेंगे।
(d) ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता दस वर्षों के लिए होगी।
प्रश्न 5. 1857 के विद्रोह के दिनों में इनमें से किसे ‘डंका शाह’ के नाम से जाना जाता था?
(a) शाह मल
(b) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(c) नाना साहिब
(d) तात्या टोपे
प्रश्न 6. 1856 का सारांश (समरि) समझौता निम्नलिखित में से किस पूर्वधारणा पर आधारित है?
(a) ताल्लुकेदार भूमि के वैध स्वामी थे।
(b) ताल्लुकेदार दस्तंदाज थे, जिनका भूमि में कोई स्थायी पण नहीं था।
(c) ताल्लुकेदार खेतिहरों को भूमि से बेदखल कर सकते थे।
(d) जो राजस्व राज्य के पास जाता था, ताल्लुकेदार उसका एक भाग लेते थे।
प्रश्न 7. 1990 में अंतरराज्यीय परिषद् का प्रतिष्ठापन किस आयोग की संस्तुति पर किया गया था?
(a) पुंछी आयोग
(b) सरकारिया आयोग
(c) राजमन्नार आयोग
(d) मुंगेरीलाल आयोग
प्रश्न 8. किसी न्यायालय अथवा न्यायाधिकरण के आदेश को रद्द करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी रिट जारी की जाती है?
(a) परमादेश
(b) प्रतिषेध
(c) अधिकार-पृच्छा (क्वो वारंटो)
(d) उत्प्रेषण
प्रश्न 9. भारत के संविधान की आधारभूत संरचना में परिवर्तन करने की शक्ति के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. यह संसद की संशोधन करने की शक्ति के विस्तार (परिधि) से परे है।
2. यह जनता के द्वारा संविधान सभा में प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रयोग किया जा सकता है।
3. यह संसद की संविधानी शक्तियों के अंतर्गत शामिल है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 3
(b) 1 और 2
(c) केवल 1
(d) 2 और 3
प्रश्न 10. जब आपातकाल की उद्घोषणा प्रचालन (ऑपरेशन) में हो, तब निम्नलिखित में से किसे अपवाद स्वरूप छोड़कर सभी मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए न्यायालय में जाने का अधिकार निलंबित रहता है?
(a) अनुच्छेद 20 और अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 21 और अनुच्छेद 22
(c) अनुच्छेद 19 और अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16
प्रश्न 11. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राज्य कोष से सम्पोषित कुओं, तालाबों एवं स्नान-घाटों का प्रयोग करने से किसी भी नागरिक को वंचित नहीं किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 16
(d) अनुच्छेद 17
प्रश्न 12. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति संघ को इनमें से किसने स्थापित किया?
(a) ज्योतिबा फूले
(b) पेरियार
(c) बी० आर० अम्बेडकर
(d) एम० के० करुणानिधि
प्रश्न 13. पॉल एलेन, जिनका निधन अक्तूबर 2018 में हुआ, किसके सह-संस्थापक थे?
(a) औरैकल
(b) आइ० बी० एम०
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) सैप (SAP)
प्रश्न 14. मोबाइल ऐप ‘c-VIGIL’ सहायक है
(a) सरकारी कार्यालयों में निःशुल्क और उचित ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को संचालित करने में
(b) लोक सेवाओं में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में
(c) नगरपालिका क्षेत्रों से कूड़ा-कचरा हटाने में
(d) निर्वाचन-आबद्ध राज्यों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में सूचना देने में
प्रश्न 15. ‘प्रहार’ है
(a) एक युद्ध टैंक
(b) सतह से सतह पर मार करने वाली एक मिसाइल
(c) एक विमानवाहक
(d) एक पनडुब्बी
प्रश्न 16. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, 2018 इनमें से किसे/किन्हें प्राप्त हुआ?
(a) विराट कोहली
(b) एस० मीराबाई चानू और विराट कोहली
(c) नीरज चोपड़ा
(d) हीमा दास और नीरज चोपड़ा
प्रश्न 17. पाक्योंग विमानपत्तन कहाँ स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(a) मिजोरम
प्रश्न 18. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 15 जुलाई
(b) 15 अगस्त
(c) 15 सितम्बर
(d) 15 अक्तूबर
प्रश्न 19. इनमें से कौन वह पहला भारतीय है जिसे पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(a) अरुंधति रॉय
(b) गोविन्द बिहारी लाल
(c) विजय शेषाद्रि
(d) झुम्पा लाहिड़ी
प्रश्न 20. सौरभ चौधरी निम्नलिखित में से किस खेल में अग्रगण्य हैं?
(a) तीरंदाज़ी
(b) निशानेबाज़ी
(c) मुक्केबाज़ी
(d) जूडो
प्रश्न 21. माँग के नियम में निम्नलिखित में से कौन-सी एक पूर्वधारणा नहीं है?
(a) उपभोक्ता की रुचि और वरीयता में कोई बदलाव नहीं होता है।
(b) उपभोक्ता की आय नियत (सतत) बनी रहती है।
(c) उपभोक्ता प्रदर्शन प्रभाव से प्रभावित होते हैं।
(d) स्थानापन्न वस्तुओं के दाम में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
प्रश्न 22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) जब पूर्ण उपयोगिता अधिकतम होती है, सीमांत उपयोगिता शून्य होती है।
(b) जब पूर्ण उपयोगिता घटती है, सीमांत उपयोगिता नकारात्मक होती है।
(c) जब पूर्ण उपयोगिता बढ़ती है, सीमांत उपयोगिता सकारात्मक होती है।
(d) जब पूर्ण उपयोगिता अधिकतम होती है, सीमांत और औसत उपयोगिता एक-दूसरे के बराबर होती है।
प्रश्न 23. उदासीनता वक्रों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. उदासीनता वक्र, उद्गम (मूल) की ओर उत्तल हैं।
2. उच्चतर उदासीनता वक्र, उच्च-स्तरीय तुष्टि दर्शाता
3. दो उदासीनता वक्र एक-दूसरे को काटते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
प्रश्न 24. एक संयुक्त पूँजी कंपनी (ज्वॉइंट-स्टॉक कंपनी) के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. इसका एक कानूनी अस्तित्व होता है।
2. शेयरधारकों का सीमित दायित्व होता है।
3. इसका एक लोकतंत्रीय प्रबंधन होता है।
4. इसका एक सामूहिक स्वामित्व होता है।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
प्रश्न 25. जब कोई वस्तु अथवा उत्पादित कारक, उनके मूल्य पर ध्यान दिए बिना, मात्रा में पूर्णतः निश्चित होते हैं, तो आपूर्ति (सप्लाई) वक्र होता है
(a) क्षतिज
(b) नीचे की ओर दायीं तरफ झुका हुआ
(c) ऊर्ध्वाधर
(d) ऊपर की ओर दायीं तरफ झुका हुआ
प्रश्न 26. 1870 के दशक में बम्बई सचिवालय का अभिकल्प (डिजाइन) किसने तैयार किया?
(a) एच० सेंट क्लेयर विल्किन्स
(b) सर कावसजी जहाँगीर रेडीमनी
(c) पुरुषोत्तमदास ठाकुरदास
(d) नुसीरवानजी टाटा
प्रश्न 27. कोलकाता में महाकाली पाठशाला की संस्थापक कौन थीं?
(a) संत माताजी महारानी तपस्विनी
(b) सिस्टर निवेदिता
(c) मैडम ब्लवात्स्की
(d) सरोजिनी नायडू
प्रश्न 28. किस यूरोपीय शासक ने यह अवलोकित किया, “ध्यान में रखो कि भारत का वाणिज्य विश्व का वाणिज्य है … जो भी इस पर पूरी तरह से नियंत्रण रखेगा, वहीं यूरोप का अधिनायक होगा”?
(a) महारानी विक्टोरिया
(b) रूस का पीटर द ग्रेट
(c) नेपोलियन बोनापार्ट
(d) गुस्ताव II एडॉल्फ
प्रश्न 29. किस यूरोपीय यात्री ने यह अवलोकित किया, “एक हिन्दू स्त्री कहीं भी अकेली जा सकती है, यहाँ तक कि सबसे । अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों में भी, और उसे कभी , भी निकम्मे आवारागर्दी की गुस्ताख नजरों एवं परिहास से डरने की आवश्यकता नहीं है”?
(a) फ्रैंकोइस बनियर
(b) जीन-बैपटिस्ट टेवर्नियर
(c) थॉमस रो
(d) अबे जे० ए० डबॉइस
प्रश्न 30. पुस्तक, प्लेग्स ऐंड पीपल्स (Plagues and Peoples) का लेखक कौन है?
(a) डब्ल्यू० एल० थॉमस
(b) राहेल कार्सन
(c) डेविड कैनाडीन
(d) विलियम एच० मैकनेल
प्रश्न 31. किस भारतीय समाजशास्त्री ने यह तर्क दिया कि एक सदृश हिन्दुत्व के विचार का निर्माण ‘पश्च-ज्ञानोदय यूरोप के सांस्कृतिक अहंकार’ के द्वारा हुआ है?
(a) आशीष नन्दी
(b) पार्थ चटर्जी
(c) टी० के० ओमेन
(d) रजनी कोठारी
प्रश्न 32. ‘उप-मुख्य संकट (सब-प्राइम क्राइसिस) शब्द निम्नलिखित में से किस घटना से संबंधित है?
(a) आर्थिक मंदी
(b) राजनीतिक अस्थिरता
(c) संरचनात्मक समायोजन कार्यक्रम
(d) बढ़ती सामाजिक असमानता
प्रश्न 33. 1947 के भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा लाया गया एक परिवर्तन निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) एक अंतरिम संविधान प्रदान करने के लिए भारत सरकार अधिनियम, 1935 को संशोधितकिया गया था।
(b) भारत की अधीनता को समाप्त किया गया।
(c) नये संविधान के निर्माण तक सत्ता का स्रोत राजमुकुट था।
(d) भारतीय अधिराज्य का सांविधानिक प्रमुख गवर्नर-जनरल था।
प्रश्न 34. राज्य विधानमंडल में विधान परिषद के उपबंध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) बिहार एवं तेलंगाना राज्य में विधान परिषद् हैं।
(b) किसी राज्य के विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या, विधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या के एक-तिहाई से अधिक नहीं होगी।
(c) कुल सदस्यों का बारहवाँ अंश, स्थानीय निकायों और सत्ताओं से मिलकर बने निर्वाचक-मंडलों द्वारा निर्वाचित होगा।
(d) कुल सदस्यों का बारहवां अंश, राज्य में निवास कर रहे स्नातकों द्वारा निर्वाचित होगा।
प्रश्न 35. भारत के संविधान के भाग IX में किए गए निर्धारण के अनुसार, पंचायतों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) पंचायतों की बैठकों में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी पंचायत के अध्यक्ष को जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित किए जाने की आवश्यकता है।
(b) राज्य विधानमंडल को यह निर्णय लेने का अधिकार है कि पंचायतों में अध्यक्षों के पदों को अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों अथवा महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाए अथवा नहीं।
(c) प्रत्येक पंचायत पाँच वर्षों की अवधि तक बनी रहेगी, अगर पहले भंग न हुई हो।
(d) राज्य विधानमंडल विधि द्वारा पंचायतों के लेखाओं के अंकेक्षण/लेखापरीक्षण के लिए उपबंध बना सकता है।
प्रश्न 36. प्रशासनिक न्यायाधिकरणों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) संसद, विधि द्वारा संघ एवं राज्य, दोनों ही स्तरों पर प्रशासनिक न्यायाधिकरणों का गठन कर सकती है।
(b) लोक सेवाओं के लिए नियुक्त किए गए व्यक्तियों की सेवा शर्तों तथा भर्ती से संबंधित शिकायतों एवं विवादों की जाँच-पड़ताल न्यायाधिकरण कर सकते हैं।
(c) संसद के कानून द्वारा स्थापित न्यायाधिकरण, अपील करने की विशेष इजाजत देने के लिए, सभी न्यायालयों के क्षेत्राधिकार को अपवर्जित कर सकते हैं।
(d) न्यायाधिकरणों की स्थापना करने वाला कानून, प्रक्रियाओं के लिए उपबंध कर सकता है, जिसमें अनुसरण किए जाने के लिए साक्ष्य के नियम भी शामिल हैं।
प्रश्न 37. एक ऐसी बाजार परिस्थिति, जिसमें बहुत-सी कंपनियां मिलते-जुलते किन्तु असर्वसम (समरूप नहीं) उत्पाद बेचती हैं, कहलाती है
(a) आदर्श (पूर्ण) प्रतियोगिता
(b) त्रुटिपूर्ण (सदोष) प्रतियोगिता
(c) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(d) अल्पाधिकार
प्रश्न 38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. 2017-18 के दौरान भारत में मुद्रास्फीति संतुलित रही है।
2. खाद्य-संबंधी मुद्रास्फीति, विशेषकर दालों एवं सब्जियों में, इस दौरान उल्लेखनीय कमी रही।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न 39. निम्नलिखित में से कौन-सी प्राक्कल्पना यह मानती है कि किसी भी समय-अवधि में व्यक्ति उपभोग उस व्यक्ति के लिए उपलब्ध संसाधनों, उसकी पूँजी पर प्रतिलाभ की दर तथा उस व्यक्ति की उम्र पर निर्भर करती है?
(a) निरपेक्ष आय प्राक्कल्पना
(b) सापेक्ष आय प्राक्कल्पना
(c) जीवन-चक्र प्राक्कल्पना
(d) स्थायी आय प्राक्कल्पना
प्रश्न 40. जॉन मेनार्ड कीन्स के अनुसार रोजगार निर्भर करता है
(a) समग्र माँग पर
(b) समग्र पूर्ति पर
(c) प्रभावी माँग पर
(a) ब्याज की दर पर
प्रश्न 41. करारोपण के निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का पक्ष समर्थन एडम स्मिथ द्वारा नहीं किया गया था?
(a) समानता का सिद्धांत
(b) निश्चितता का सिद्धांत
(c) सुविधा का सिद्धांत
(d) राजकोषीय पर्याप्तता का सिद्धांत
प्रश्न 42. कलन विधि (एल्गोरिद्म) के गणितीय शास्त्र के नामकरण का श्रेय, किस अरब वैज्ञानिक को दिया जा सकता है?
(a) अल-ख्वारिज्मी
(b) इब्न अल-हेथम
(c) इब्न रूश्द
(d) इब्न सीना
प्रश्न 43. 1854 के केन्सास-नेब्रास्का अधिनियम के कारण निम्नलिखित में से कौन-सा परिणाम निकला?
(a) मिसौरी समझौता निरस्त किया गया तथा केन्सास एवं नेब्रास्का की जनता को यह निर्धारित करने की अनुमति दी गई कि उन्हें गुलाम रखने चाहिए अथवा नहीं।
(b) इस अधिनियम ने राज्यक्षेत्रों को दास-प्रथा के प्रश्न पर मताधिकार की अनुमति नहीं दी।
(c) दास-प्रथा के मुद्दे के संबंध में बहुमत की आवाज को दबा दिया गया था।
(d) दास-प्रथा पर निर्णय लेने का पूरा अधिकार संघीय सरकार के पास था।
प्रश्न 44. 2007 के भारत-अमेरिकी नाभिकीय (परमाणु) समझौते के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा विषय शामिल किया गया था?
(a) भारत के पास यू० एस०-स्रोत सुरक्षित भुक्तशेष इंधन को ‘पुनःसंसाधित करने का अग्निम अधिकार है।
(b) अन्य प्रदायक देशों की मदद से एक सामरिक इंधन संचय (रिजर्व) बनाने का अधिकार भारत के पास नहीं होगा।
(c) भारत को नाभिकीय यंत्र का परीक्षण नहीं करना चाहिए।
(d) भारत के नाभिकीय (परमाणु) शस्त्र कार्यक्रम के विकास को अमेरिका रोकेगा।
प्रश्न 45. भारत के संविधान के आलेखन (प्रारूपण) सदस्य के रूप में, अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
1. भारत के संविधान के निर्वचन से संबंधित महत्त्वपूर्ण निर्णयों के लिए जाने में उच्चतम न्यायालय की भूमिका के वे पक्षधर थे।
2. उनका यह मानना था कि स्वतंत्रता और सामाजिक निग्रह के बीच उच्चतम न्यायालय को एक रेखा खींचनी पड़ेगी।
3. न्यायपालिका पर कार्यपालिका के प्रभुत्व में उनका विश्वास था।
4. वे शासन के एक अधिनायकीय स्वरूप के पक्षधर थे।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1, 2 और 4
प्रश्न 46. संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी शांति स्थापन संचालनों (कार्यवाहियों) के मूल कार्य निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
1. स्थिरीकरण
2. शांति दृढ़ीकरण
3. किसी युद्ध में पराजित हो रहे राज्य को समर्थन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1 और 2
प्रश्न 47. दक्षिण चीन समुद्र विवाद में निम्नलिखित में से कौन-से देश शामिल हैं?
1. चीन
2. वियतनाम
3. मलेशिया
4. इंडोनेशिया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1 और 4
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(4) 2,3 और 4
प्रश्न 48. ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है, जिसके पक्षकार राज्य किसमें कमी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं?
(a) गरीबी
(b) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन देना
(c) नाभिकीय (परमाणु) शस्त्रीकरण
(4) कृषि उपदान
प्रश्न 49. ‘बीजिंग घोषणा’ निम्नलिखित में से किस मुद्दे से संबंधित
(a) बालकों के अधिकार
(b) महिलाओं के अधिकार
(c) प्रगति का अधिकार
(d) प्रशुल्क में कटौती
प्रश्न 50. ‘गुजराल सिद्धांत’ निम्नलिखित में से किस विषय से संबंधित है?
(a) भारत और इसके पड़ोसियों के बीच भरोसा कायम करना
(b) भारत में सभी विद्रोही समूहों के साथ संवाद आरंभ करना
(c) नक्सल-वर्चस्व क्षेत्रों में विकास की गतिविधियों का बीड़ा उठाना
(d) खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना
प्रश्न 51. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I(यौगिक/अणु) | सूची-II(अणु का आकार) |
A. CH3F | 1. त्रिकोणीय समत |
B. HCHO | 2. चतुष्फलकीय |
C. HCN | 3. त्रिकोणीय पिरामिडी |
D. NH3 | 4. रैखिक |
कूट:
(a) A-2, B-4, C-1, D-3
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
प्रश्न 52. किसी द्रव में अविलेय अति सूक्ष्म कणों को द्रव से अलग करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) क्रिस्टलीकरण
(b) प्रभाजी आसवन
(c) अपकेन्द्रीकरण
(d) निस्तारण
प्रश्न 53. निम्नलिखित में से किस तत्त्व का पता ‘लैसें परीक्षण’ द्वारा नहीं लगाया जा सकता है?
(a) I
(b) Cl
(c) S
(d) F
प्रश्न 54. निम्नलिखित में से किसमें प्रकार्यक समूह समावयवता संभव नहीं है?
(a) ऐल्कोहॉल
(b) ऐल्डिहाइड
(c) ऐल्किल हैलाइड
(d) सायनाइड
प्रश्न 55. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) फिशर प्रक्षेपण, अणु को एक ग्रसित संरूपण में दर्शाता है।
(b) न्यूमैन प्रक्षेपण को ग्रसित, सांतरित और विषमतलीय संरूपणों में दर्शाया जा सकता है।
(c) अणु का फिशर प्रक्षेपण उसका सर्वाधिक स्थायी संरूपण होता है।
(d) सॉहॉर्स प्रक्षेपण में रेखाएँ एक-दूसरे से 120° के कोण पर आनत होती हैं।
प्रश्न 56. नायलॉन 6 के संश्लेषण के लिए कौन-सा/से एकलक प्रयुक्त होता/होते है/हैं?
(a) हेक्सामेथिलीनडाइएमीन और ऐडिपिक अम्ल
(b) कैप्रोलैक्टम
(c) यूरिया और फॉर्मल्डीहाइड
(d) फीनोल और फॉर्मल्डीहाइड
प्रश्न 57. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा (स्टार) पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(a) लुब्धक (सिरिअस)
(b) स्वाति (आर्कट्यूरस)
(c) स्पाइका
(d) प्रॉक्सिमा सेन्टॉरी
प्रश्न 58. हमारे सौरमंडल के निम्नलिखित में से किस ग्रह का द्रव्यमान न्यूनतम है?
(a) वरुण (नेप्ट्यून)
(b) बृहस्पति (जूपिटर)
(c) मंगल (मार्स)
(d) बुध (मक्युरि)
प्रश्न 59. दो समरूप ठोस टुकड़े, एक स्वर्ण का और दूसरा चाँदी का, जब पानी में पूरी तरह से डुबोये जाते हैं, तो वे एकसमान (बराबर) भार दर्शाते हैं। वायु में तौले जाने पर (दिया गया है कि स्वर्ण का घनत्व, चांदी के घनत्व से अधिक है)
(a) स्वर्ण के टुकड़े का भार अधिक होगा
(b) चाँदी के टुकड़े का भार अधिक होगा
(c) चाँदी तथा स्वर्ण दोनों ही टुकड़ों का भार बराबर होगा
(d) तौलना उनके द्रव्यमानों पर निर्भर करेगा
प्रश्न 60. यदि पराबैंगनी, दृश्य तथा अवरक्त विकिरणों के तरंगदैर्घ्य क्रमशः λUV, λVIS तथा λIR से दर्शाए गए हैं, तो इन तरंगदैर्यों के बीच सही संबंध निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) λUV < λIR < λVIS
(b) λUV > λVIS > λIR
(c) λUV > λIR > λVIS
(d) λUV < λVIS < λIR
प्रश्न 61. विराम अवस्था से आरंभ करके एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन 100kV के विभवांतर द्वारा त्वरित होते हैं। इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन की अंतिम चाल क्रमशः Ve तथा Vp हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध सही है?
(a) Ve > Vp
(b) Ve <Vp
(c) Ve = Vp
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
प्रश्न 62. यदि दो सदिशों तथा के बीच का कोण θ ≠ 0° है, तो
(a) || + || = | + |
(b) || + || > | + |
(c) || + || < | + |
(d) || + || = | – |
प्रश्न 63. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य चिकने अंतर्द्रव्यी जालिका द्वारा सम्पन्न नहीं होता है?
(a) द्रव्यों का अभिगमन
(b) लिपिड का संश्लेषण
(c) प्रोटीन का संश्लेषण
(d) स्टेरॉयड हॉर्मोन का संश्लेषण
प्रश्न 64. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग मुख्य रूप से पाचक एंजाइमों के संग्रहागार की तरह कार्य करता है?
(a) डेस्मोसोम
(b) राइबोसोम
(c) लाइसोसोम
(d) धानी
प्रश्न 65. किसी पौधे के तने के घेरे को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा ऊतक उत्तरदायी होता है?
(a) वाहिनिका
(b) परिरंभ
(c) अंतर्वेशी विभज्योतक
(d) पार्वीय विभज्योतक
प्रश्न 66. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव, पोषण की मृतजीवी विधि पर निर्भर होता है?
(a) ऐगैरिकस
(b) यूलोथ्रिक्स
(c) रिक्सिया
(d) क्लैडोफोरा
प्रश्न 67. निम्नलिखित में से किसकी शारीरिक बनावट (संघटन) में एक द्विपार्श्विक समरूपता होती है?
(a) ऐस्टीरिऐस
(b) समुद्री ऐनिमोन
(c) नेरीस
(d) इकाइनस (तीक्ष्णवर्धी)
प्रश्न 68. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म, नियततापी प्राणियों का है?
(a) मकर तथा शुतुरमुर्ग
(b) हैगफिश तथा डाँगफिश
(c) कछुआ तथा शुतुरमुर्ग
(d) मोर तथा ऊँट
प्रश्न 69. भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य, केन्द्रीय जल आयोग द्वारा स्थापित बाढ़ पूर्वानुमान केन्द्रों के अंतर्गत नहीं आता है?
(a) राजस्थान
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) त्रिपुरा
(d) हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 70. कार्टाजेना शहर, जो जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है, कहाँ स्थित है?
(a) कोलम्बिया
(b) वेनेजुएला
(c) ब्राज़ील
(d) गुयाना
प्रश्न 71. जनगणना 2011 के अनुसार भारत का निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला है?
(a) गोवा
(b) मिज़ोरम
(c) मेघालय
(d) सिक्किम
प्रश्न 72. दक्षिण अमेरिका के निम्नलिखित में से किस देश से होकर मकर रेखा नहीं गुजरती है?
(a) चिली
(b) बोलिविया
(c) पराग्वे
(d) ब्राज़ील
प्रश्न 73. सारगैसो सागर के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?
(a) महासागरीय धाराओं का प्रतिचक्रवातीय परिचालन इसकी विशेषता है।
(b) अटलांटिक महासागर में इसकी सर्वाधिक लवणता पाई गई है।
(c) यह गल्फ स्ट्रीम के पश्चिम और कनारी धारा के पूर्व में स्थित है।
(a) यह शांत एवं गतिहीन जल की वृत्ताकार गति में सीमित है।
प्रश्न 74. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (शहर) | सूची-II (उत्पाद) |
A. डेट्रॉइट | 1. मोटर कार |
B. एंटवर्प | 2. हीरा तराशना |
C. टोक्यो | 3. इस्पात (स्टील) |
D. हार्बिन | 4. पोत निर्माण |
कूट:
(a) A-3, B-4, C-2, D-1
(b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-1, B-4, C-2, D-3
(d) A-1, B-2, C-4, D-3
प्रश्न 75. निम्नलिखित में से कौन-सा, वाराणसी-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नहीं है?
(a) सतना
(b) रीवा
(c) कटनी
(d) जबलपुर
प्रश्न 76. नगरीय वर्षा जल संग्रहण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति उपयुक्त नहीं है?
(a) छतशीर्ष पुनर्भरण गड्ढा (रूफटॉप रिचार्ज पिट)
(b) पुनर्भरण कुआँ
(c) अवनलिका प्लग
(d) पुनर्भरण खाई
प्रश्न 77. यदि कोई भारत के मानचित्र पर पोखर सिंचाई को अंकित करें और उस पर कुआं सिंचाई के मानचित्र को अध्यारोपित करे, तो इनमें नकारात्मक संबंध पाया जा सकता है। निम्नलिखित में से कौन-से कथन इस तथ्य की व्याख्या करते हैं?
1. कुआँ सिंचाई से पहले पोखर सिंचाई घटित होती है।
2. पोखर सिंचाई अपारगम्य सतही परतों वाले क्षेत्रों में होती है।
3. कुआँ सिंचाई के लिए पर्याप्त भू-जल संचय – आवश्यक होता है।
4. सिंचाई के अन्य प्रकार उपलब्ध नहीं हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4
प्रश्न 78. जब किसी खाली बोतल में गर्म पानी डाले जाने पर बोतल अपना आकार बनाए रखती है और कोमल नहीं होती है, तो पानी की यह बोतल किस प्रकार के प्लास्टिक से बनी हो सकती है?
(a) तापसुघट्य (थर्मोप्लास्टिक)
(b) पी० वी० सी०
(c) पॉलियूरिथेन
(d) तापदृढ़ (थर्मोसेटिंग)
प्रश्न 79. निम्नलिखित में से कौन-सा/से अवस्था फलन है/हैं?
1. q + w
2. q
3. w
4. H- TS
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 4
(b) 1, 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) केवल 1
प्रश्न 80. किसी नियत अभिक्रिया में, 0°C पर △Gθ = – 45 kJ/mol और △Hθ = -90kJ/mol है। यह जानते हुए कि △Hθ तथा △Sθ तापमान पर निर्भर नहीं हैं, वह न्यूनतम तापमान क्या होगा जिस पर अभिक्रिया स्वतः ही हो जाती है?
(a) 273K
(b) 298 K
(c) 546 K
(d) 596K
प्रश्न 81. PC15, अणु का विन्यास त्रिकोणीय द्विपिरामिड के समान होता है। अतः p कक्षक (ऑर्बिटल) का संकरण होगा
(a) sp2
(b) sp3
(c) dsp2
(d) dsp3
प्रश्न 82. किसी गोलीय ध्रुवीय निर्देशांक (γ,θ, α) में θ, z-अक्ष के परितः ध्रुवीय कोण को दर्शाता है तथा α, x-अक्ष से उठा हुआ दिगंश कोण व्यक्त करता है। इस स्थिति में →P का y-घटक किस प्रकार निरूपित होगा?
(a) Psinθsinα
(b) Psinθ cosα
(c) Pcosθ sinα
(d) Pcosθ cosα
प्रश्न 83. एक आदर्श गैस के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं होता है?
(a) सभी गैस अणुओं की गति समान होती है।
(b) सभी गैस अणुओं की गतिज ऊर्जाएँ समान नहीं होती हैं।
(c) गैस अणुओं की स्थितिज ऊर्जा शून्य होती है।
(d) अणुओं के बीच कोई अन्योन्यक्रिया बल नहीं होता है।
प्रश्न 84. तारामंडल क्या है?
(a) आर०बी०सी० में उपस्थित हीमोग्लोबिन केवल ऑक्सीजन वहन कर सकता है, लेकिन कार्बन डाइऑक्साइड का नहीं।
(b) आर० बी० सी० का हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड, दोनों वहन कर सकता
(c) आर० बी० सी० का हीमोग्लोबिन केवल कार्बन डाइऑक्साइड वहन कर सकता है।
(d) हीमोग्लोबिन केवल रुधिर आतंचन के लिए प्रयुक्त होता है, न कि गैसों के वहन के लिए।
प्रश्न 85. हुक का नियम निम्नलिखित में से किसके लिए मान्य है?
(a) प्रतिबल-तनाव वक्र का केवल समानुपातिक क्षेत्र
(b) सम्पूर्ण प्रतिबल-तनाव वक्र
(c) प्रतिबल-तनाव वक्र का सम्पूर्ण प्रत्यास्थ क्षेत्र
(d) प्रतिबल-तनाव वक्र के प्रत्यास्थ क्षेत्र के साथ-साथ उसके सुघट्य (प्लास्टिक) क्षेत्र
प्रश्न 86. हिस्टोन प्रोटीनों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) हिस्टोन वे प्रोटीन होते हैं, जो माइटोकॉन्ड्रिया झिल्ली में उपस्थित होते हैं।
(b) हिस्टोन वे प्रोटीन होते हैं, जो डी० एन० ए० के साथ संगुणन में केन्द्रक में मौजूद होते हैं।
(c) हिस्टोन वे प्रोटीन होते हैं, जो साइटोसोल में लिपिड के साथ संबद्ध होते हैं।
(d) हिस्टोन वे प्रोटीन होते हैं, जो साइटोसोल में कार्बोहाइड्रेट के साथ संबद्ध होते हैं।
प्रश्न 87. हीमोग्लोबिन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) पृथ्वी से समदूरस्थ तारों की आकाश में एक विशेष आकृति (पैटर्न)
(b) ऐसे तारों की आकाश में एक विशेष आकृति, जो पृथ्वी से समदूरस्थ नहीं हो सकते हैं
(c) हमारे सौरमंडल के ग्रहों की आकाश में एक विशेष आकृति
(d) अंतरिक्ष में तारों, ग्रहों और उपग्रहों की स्थिति के कारण आकाश में इनकी एक विशेष आकृति
प्रश्न 88. एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में प्रकाश के गमन का सही अनुक्रम, निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) संग्राही–अभिदृश्यक लेंस नेत्रिका निकाय । नलिका
(b) अभिदृश्यक लेंस—संग्राही–निकाय नलिका– नेत्रिका
(c) संग्राही–अभिदृश्यक लेंस-निकाय नलिका– नेत्रिका
(d) नेत्रिका—अभिदृश्यक लेंस-निकाय नलिका– दर्पण
प्रश्न 89. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) यूरिया, यकृत में उत्पन्न होता है।
(b) यूरिया, रुधिर में उत्पन्न होता है।
(c) यूरिया, मंड (स्टार्च) के पाचन से उत्पन्न होता है।
(d) यूरिया, फेफड़े और वृक्क में उत्पन्न होता है।
प्रश्न 90. भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी घाटी, गहन अवनालिका अपरदन से प्रभावित है?
(a) कोसी
(b) चंबल
(c) दामोदर
(d) ब्रह्मपुत्र
प्रश्न 91. चक्रवातों की सही विशेषता निम्नलिखित में से क्या हो सकती है?
(a) शीतोष्ण चक्रवात पश्चिमी पवनों के साथ पश्चिम से पूर्व की ओर चलते हैं जबकि उष्णकटिबंधीय चक्रवात व्यापारिक पवनों का अनुगमन करते हैं।
(b) चक्रवात के अग्न भाग को ‘चक्रवात की आँख (आइ ऑफ साइक्लोन)’ कहते हैं।
(c) चक्रवात, संवृत समदाब रेखाओं से घिरे हुए उच्च दाब के एक केन्द्रक से युक्त होते है।
(d) तूफान (हरिकेन) प्रसिद्ध उष्णकटिबंधीय चक्रवात हैं, जो मध्य अक्षांशों में विकसित होते हैं।
प्रश्न 92. अंतर्राष्ट्रीय उष्णकटिबंधीय काष्ठ संगठन (इंटरनेशनल ट्रॉपिकल टिम्बर ऑर्गेनाइज़ेशन) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) योकोहामा
(c) मैड्रिड
(d) जकार्ता
प्रश्न 93. वायुमंडलीय दशाएं, आर्द्रता से काफी प्रभावित होती हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा, आर्द्रता को सर्वोत्तम तरीके से परिभाषित करता है?
(a) संघनन के कारण बनी जल की लटकती हुई बूंदों का रूप
(b) वायुमंडलीय नमी का जमाव
(c) वायु से संघनित और उसमें लटकी हुई जल की लगभग अति सूक्ष्म बूंदें
(d) किसी विशेष समय और स्थान पर वायुमंडल में नमी की मात्रा
प्रश्न 94. शोम्पेन कहाँ का छेद्य (असुरक्षित) आदिवासी समूह है?
(a) झारखंड
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह
प्रश्न 95. निम्नलिखित में से किस शहर को भारत में स्मार्ट सिटी की सूची में सम्मिलित नहीं किया गया था?
(a) सिलवासा
(b) जोरहाट
(c) इटानगर
(d) कवरत्ती
प्रश्न 96. जनगणना 2011 के अनुसार नगरों की जनसंख्या के आधार पर निम्नलिखित नगरीय समूहों में से अवरोही क्रम में सही विन्यास कौन-सा है?
(a) दिल्ली-मुम्बई-कोलकाता-चेन्नई
(b) मुम्बई-दिल्ली-कोलकाता-चेन्नई
(c) मुम्बई-कोलकाता-दिल्ली-चेन्नई
(d) कोलकाता-चेन्नई-मुम्बई-दिल्ली
प्रश्न 97. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (झील का प्रकार) | सूची-II (उदाहरण) |
A. विवर्तनिक | 1. लोनार झील |
B. गर्त (क्रेटर) | 2. गंगाबल झील |
C. हिमनदीय | 3. पूर्बस्थली झील |
D. नदीय | 4. भीमताल झील |
कूट :
(a) A-4, B-1, C-2, D-3
(b) A-4, B-2, C-1, D-3
(c) A-3, B-1, C-2, D-4
(d) A-3, B-2, C-1, D-4
प्रश्न 98. निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षांश, अंडमान द्वीपसमूह और निकोबार द्वीपसमूह को पृथक् करता है?
(a) 8° N अक्षांश
(b) 10° N अक्षांश
(c) 12° N अक्षांश
(d) 13° N अक्षांश
प्रश्न 99. लगभग 115 km की लघु नहरों और वितरिकाओं वाली दमनगंगा जलाशय परियोजना कहाँ स्थित है?
(a) एन० सी० टी०
(b) दादरा व नागर हवेली
(c) पुदुचेरी
(d) गोवा
प्रश्न 100. कोल इंडिया लिमिटेड के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कोयला मंत्रालय के अंतर्गत इसे एक ‘महारत्न’ कंपनी के रूप में निर्दिष्ट किया गया है।
2. यह दुनिया में कोयला उत्पादन करने वाली एकल सबसे बड़ी कंपनी है।
3. कोल इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय राँची, झारखंड में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
प्रश्न 101. इनमें से किस प्रधानमंत्री द्वारा अफ्रीकी-एशियाई एकजुटता को भारत की विदेश नीति के केन्द्रीय तत्त्व के रूप में आरंभ किया गया?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) आइ० के० गुजराल
(c) जे० एल० नेहरू
(d) मनमोहन सिंह
प्रश्न 102. निम्नलिखित में से किस निकाय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष संचालित किया जाता है?
(a) प्रधानमंत्री कार्यालय (पी० एम० ओ०)
(b) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(c) वित्त मंत्रालय
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद् (एन० डी० सी०)
प्रश्न 103. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक मिशन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) इसे वर्ष 2018 में संचालित किया गया।
(b) इसका नेतृत्व भारतीय वायु सेना द्वारा किया गया।
(c) इसे कोई नाम नहीं दिया गया था।
(d) यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा अनुमोदित था।
प्रश्न 104. राष्ट्रीय हरित अधिकरण के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इसकी स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी।
(b) यह पर्यावरण संरक्षण तथा वनों के संरक्षण से संबंधित मामलों के प्रभावी और शीघ्र निपटान में शामिल है।
(c) यह व्यक्तियों और सम्पत्तियों को हुई हानि के लिए राहत और मुआवजा देने पर विचार कर सकता है।
(d) यह सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के तहत निर्धारित प्रक्रियाओं से बँधा है।
प्रश्न 105. जम्मू और कश्मीर राज्य के संबंध में, भारत के संविधान के उपबंधों के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व प्रयोज्य नहीं होते हैं।
(b) रोजगार, अधिवास तथा सम्पत्ति के संबंध में राज्य के स्थायी निवासियों को अनुच्छेद 35A कुछ विशेष अधिकार प्रदान करता है।
(c) अनुच्छेद 19(1)(1) को छोड़ दिया गया है।
(d) राज्य के संविधान के संशोधन के लिए अनुच्छेद 368 प्रयोज्य नहीं है।
प्रश्न 106. 1921 में, निम्नलिखित में से किस भ्रमण के दौरान गाँधीजी ने अपना सिर मुंडवा लिया और धोती (लंगोटी) पहनना आरंभ कर दिया ताकि वे गरीबों के समतुल्य पहचाने जा सकें?
(a) अहमदाबाद
(b) चम्पारण
(c) चौरी चौरा
(d) दक्षिण भारत
प्रश्न 107. निम्नलिखित में से किस युद्ध के दौरान फौज के टिकान, सरहद की रक्षा करने और धावा आरंभ करने के लिए, सामरिक स्थान के रूप में प्रयोग करने के लिए एक पहाड़ी (हिल) स्टेशन के रूप में शिमला की स्थापना की गई?
(a) ऐंग्लो-मराठा युद्ध
(b) ऐंग्लो-बर्मी युद्ध
(c) ऐंग्लो-गोरखा युद्ध
(d) ऐंग्लो-अफगान युद्ध
प्रश्न 108. ब्रिटिश भारत में किस राजनीतिज्ञ ने उस पाकिस्तान का विरोध किया था जिसका अर्थ “मुस्लिम राज यहाँ और हिन्दू राज कहीं और” होता?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) सिकन्दर हयात खान
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) रफी अहमद किदवई
प्रश्न 109. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (लेखक) | सूची-II (पुस्तक) |
A. शेखर बंद्योपाध्याय | 1. जवाहरलाल नेहरू : ए बायोग्राफी, अंक-1, 1889-1947 |
B. सर्वपल्ली गोपाल | 2. फ्रॉम प्लासी टू पार्टिशन : ए हिस्ट्री ऑफ मॉडर्न इंडिया |
C. डेविड हार्डिमैन | 3. द ऐसेन्डेन्सी ऑफ द काँग्रेस इन उत्तर प्रदेश, 1926-1934 |
D. ज्ञानेन्द्र पांडे | 4. गाँधी इन हिज टाइम ऐंड आवर्स |
कूट :
(a) A-2, B-4, C-1, D-3
(b) A-2, B-1, C-4, D-3
(c) A-3, B-1, C-4, D-2
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
प्रश्न 110. ‘सौभाग्य योजना’ के आरंभ होने से पहले आठ राज्यों के 99% से अधिक परिवारों ने विद्युतीकरण-सुविधा प्राप्त कर लिया है। निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य इनमें से एक नहीं है?
(a) केरल
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
प्रश्न 111. अक्टूबर 2018 में, भारत को कितने समय के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् के सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया?
(a) पाँच वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) तीन वर्ष
(d) दो वर्ष
प्रश्न 112. भारतीय औषध सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम ब्यूरो (बी० पी० पी० आइ०) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि परियोजना (पी० एम० बी० जे० पी०) की कार्यान्वयन एजेन्सी है।
2. यह सोसाइटि रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1860 के अधीन एक स्वतंत्र सोसाइटि के रूप में – पंजीकृत है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
प्रश्न 113. भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई एक योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
वृद्धावस्था के दौरान सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए और 60 वर्ष और इससे अधिक की आयु के बुजुर्गों को उनकी ब्याज आय में अनिश्चित बाजार दशाओं के कारण होने वाली भावी गिरावट के विरुद्ध संरक्षण देने के लिए यह योजना आरंभ की गयी थी। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था आय सुरक्षा को समर्थ बनाती है, जो भारतीय जीवन बीमा निगम (एल० आइ० सी० आइ०) को सरकारी गारन्टी पर आधारित अंशदान राशि से जुड़े हुए सुनिश्चित पेंशन/प्रतिलाभ के प्रावधान के माध्यम से होता है।
इस योजना को पहचानिए।
(a) प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
(b) प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
(c) जीवन-गुणवत्ता (लिवेबिलिटी) सूचकांक कार्यक्रम
(d) राष्ट्रीय वयोश्री योजना
प्रश्न 114. अर्जेंटीना में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय युवा ओलम्पिक खेल (2018) में भारत का अब तक का पहला स्वर्ण पदक इनमें से किसने जीता?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) प्रवीण चित्रावल
(c) जेरेमी लालरिनुंगा
(d) सूरज पंवार
प्रश्न 115. वर्गीकरण-विज्ञान के लिए ई० के० जानकी अम्माल राष्ट्रीय पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?
(a) कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय
(b) नवीन और अक्षय ऊर्जा मंत्रालय
(c) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(d) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
प्रश्न 116. भारत के सैनिक प्रशिक्षण संस्थान और स्थान का निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(a) आर्मी वॉर कॉलेज : महू
(b) हाई ऐल्टिट्यूड वॉरफेयर स्कूल : गुलमर्ग
(c) आर्मी एयर डिफेन्स कॉलेज : पुणे
(d) राष्ट्रीय इंडियन मिलिटरि कॉलेज : देहरादून
प्रश्न 117. गिर राष्ट्रीय उद्यान में शेरों की हाल ही में हुई मृत्यु के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा विषाणु (वाइरस) उत्तरदायी है?
(a) कैनाइन डिस्टेम्पर वाइरस
(b) निपाह वाइरस
(c) हेन्द्र वाइरस
(d) खुरपका-मुंहपका रोग विषाणु (फुट-ऐंड-माउथ डिजीज वाइरस)
प्रश्न 118. 2018 तक, निम्नलिखित में से किन देशों ने मनोरंजनात्मक भाँग के रखने और इसके उपयोग को जायज (वैध) बना दिया है?
1. अमेरिका
2. कनाडा
3. नाइजीरिया
4. उरुग्वे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2 और 4
प्रश्न 119. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पी० एम० जे० ए० वाई०) के लाभ निम्नलिखित में से कौन-से हैं?
1. आवश्यक होने पर सभी लोक एवं सूचीबद्ध किए गए निजी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा का उपलब्ध होना
2. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य अनुरक्षण सेवाओं तक नगदीरहित और कागजरहित अभिगम
3. प्रत्येक वर्ष प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से रू. 5,00,000 तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाना
4. पूर्व-विद्यमान रोग इसमें शामिल नहीं हैं
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 2, 3 और 4
प्रश्न 120. 2019 में 11वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन की मेजबानी किसके द्वारा की जाएगी?
(a) चीन
(b) रूस
(c) ब्राज़ील
(d) भारत