REET 2011 Level-II Previous Year Paper
खण्ड – I
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
इस खण्ड के कुल 30 प्रश्न है। सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
प्रश्न 1. निम्न में से कौनसा कथन विकास के बारे में सत्य नहीं है?
(A) विकास अन्तःक्रिया का फल है
(B) विकास एक व्यवस्थित श्रृंखला का अनुगामी है
(C) विकास एक व्यक्तिगत प्रक्रिया है
(D) विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है
उत्तर :- (D)
प्रश्न 2. बालकों की सोच अमूर्तता की अपेक्षा मूर्त अनुभवों एवं प्रत्ययों से होती है। यह अवस्था है
(A)7 से 12 वर्ष तक
(B) 12 से वयस्क तक
(C)2 से 7 वर्ष तक
(D) जन्म से 2 वर्ष तक।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 3. मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है?
(A) अभिभावक एवं अध्यापक का
(B) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का
(C) वंशक्रम एवं वातावरण का
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 4. निम्न में से कौन प्याजे के अनुसार बौद्धिक विकास का निर्धारक तत्व नहीं है?
(A) सामाजिक संचरण
(B) अनुभव
(C) सन्तुलीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 5. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी व्यूहरचना अधिक उपयुक्त है?
(A) अधिकतम बच्चों को सम्मिलित करते हुए कक्षा में चर्चा करना
(B) विद्यार्थियों को सम्मिलित करते हुए अध्यापक द्वारा निर्देशन
(C) सहकारी अधिगम तथा पीअर ट्यूटरिंग (सहपाठियों द्वारा अनुशिक्षण)
(D) अध्यापन के लिए योग्यता आधारित समूहीकरण
उत्तर :- (C)
प्रश्न 6. समस्या के अर्थ को जानने की योग्यता, वातावरण के दोषों, कमियों एवं रिक्तियों के प्रति सजगता विशेषता है
(A) प्रतिभाशाली बालकों की
(B) सामान्य बालकों की
(C) सृजनशील बालकों की
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 7. एक कॉलेज जाने वाली लड़की ने फर्श पर कोट फेंकने की आदत डाल ली है। लड़की की माँ ने उससे कहा कि कमरे से बाहर जाओ और कोट को खूटी पर टाँगो।लड़की अगली बार घर में प्रवेश करती है, कोट को हाथ पर रखकर अलमारी की तरफ जाकर कोट को खूटी पर टाँग देती है। यह उदाहरण है
(A) श्रृंखलागत अधिगम का
(B) उद्दीपन-अनुक्रिया अधिगम का
(C) प्रत्यय अधिगम का
(D) इनमें से सभी।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 8. बाह्य अभिप्रेरणा में समावेशित किया जायेगा
I. प्रशंसा एवं दोषारोपण
II प्रतिद्वन्द्विता
III. पुरस्कार एवं दण्ड
IV. परिणाम का ज्ञान।
इनमें से
(A) I और IV
(B) I, II और III
(C) केवल II
(D) इनमें से सभी।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 9. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को कहा जाता है
(A) सामाजिक अधिगम
(B) अनुबन्धन
(C) प्रायोगिक अधिगम
(D) आकस्मिक अधिगम।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 10. अधिगम निर्योग्यता का लक्षण है
(A) भागने की प्रवृत्ति होना
(B) अशान्त, ऊर्जावान एवं विध्वंसक होना
(C) अवधान सम्बन्धी बाधा / विकार
(D) अभिप्रेरणा का अभाव।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 11. अधिगम को प्रभावित करने वाला व्यक्तिगत कारक है
(A) संचार के साधन
(B) समवयस्क समूह
(C) अध्यापक
(D) परिपक्वता एवं आयु।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 12. एक क्रिकेट खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी के कौशल को विकसित कर लेता है, पर यह उसके बल्लेबाजी के कौशल को प्रभावित नहीं करता। इसे कहते हैं
(A) विधेयात्मक प्रशिक्षण अन्तरण
(B) निषेधात्मक प्रशिक्षण अन्तरण
(C) शून्य प्रशिक्षण अन्तरण
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 13. निम्न में से कौनसा कथन किसी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को उत्तम रूप से प्रदिर्शित करता है?
(A) पूर्ण अभिव्यक्ति, संगतिकरण और सामान्य लक्ष्य की ओर निर्देशन
(B) मानसिक विकारों का न होना
(C) व्यक्तिगत के विकारों से मुक्ति
(D) इनमें से सभी।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 14. फ्रायड,प्याजे एवं अन्य मनोवैज्ञानिकों ने व्यक्तित्व विकास की विभिन्न अवस्थाओं के संदर्भ में व्याख्या की है। परन्तु प्याजे ने –
(A) कहा कि विकास की अवस्थाएँ वातावरण से निर्धारित होती हैं
(B) कहा कि शैशवावस्था के अनुभव ही अधिक प्रभावित करते हैं, बाकी अवस्थाओं के सीमित प्रभाव होते हैं
(C) विभिन्न अवस्थाओं को समझाने के लिए संज्ञानात्मक बदलाव के बारे में कहा
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 15. गिलफोर्ड ने अभिसारी चिन्तन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया है?
(A) बुद्धि
(B) सृजनात्मकता
(C) बुद्धि एवं सृजनात्मकता
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 16. निम्न में से कौनसा कथन रूचि के बारे में सत्य नहीं है?
(A) रुचियाँ जन्मजात और अर्जित दोनों होती हैं
(B) रुचियाँ समय के अनुसार बदलती रहती हैं
(C) रुचियाँ योग्यताओं एवं अधिक्षमताओं से सम्बन्धित नहीं होती
(D) रुचियाँ व्यवहार में आकर्षण एवं विकर्षण के प्रतिबिम्ब नहीं
उत्तर :- (D)
प्रश्न 17. अभिवृत्ति है
(A) एक भावात्मक प्रवृत्ति जो अनुभव के द्वारा संगठित होकर किसी मनोवैज्ञानिक वस्तु के प्रति पसंदगी या नापसंदगी के रूप में प्रतिक्रिया करती है।
(B) एक ऐसी विशेषता जो व्यक्ति की योग्यता का परिचायक है जिसे किसी प्रदत्त क्षेत्र में विशिष्ट प्रशिक्षण, ज्ञान अथवा कौशल से सीखा जा सकता है
(C) व्यक्ति की बीजभूत क्षमता जो कि विशिष्ट प्रकार की होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A)
प्रश्न 18. व्यक्तित्व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की
(A) नाममात्र की भूमिका है
(B) महत्त्वपूर्ण भूमिका है
(C) अपूर्वानुमेय भूमिका है
(D) आकर्षक भूमिका है।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 19. जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती, उनका भण्डारगृह निम्न में से कौनसा है?
(A) इदम्
(B) अहम्
(C) परम अहम्
(D) इदम् एवं अहम्।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 20. रक्षा तंत्र बहुत सहायता करता है
(A) हिंसा से निबटने में
(B) दबाव से निपटने में
(C) थकान से निपटने में
(D) अजनबियों से निपटने में।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 21. शारीरिक निर्योग्यता वाले व्यक्ति के लिए निम्न में से कौनसी युक्ति रक्षा तंत्र में सबसे संतोषजनक होगी?
(A) तादात्मीकरण
(B) विवेकीकरण
(C) अतिकल्पना
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 22. बालक प्रसंगबोध परीक्षण 3 वर्ष से 10 वर्ष की आयु के बालकों के लिए बनाया गया है। इस परीक्षण में कार्ड में प्रतिस्थापित किये गये हैं
(A) सजीव वस्तुओं के स्थान पर निर्जीव वस्तुओं को
(B) लोगों के स्थान पर जानवरों को
(C) पुरुषों के स्थान पर महिलाओं को
(D) वयस्क के स्थान पर बालकों को।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 23. सृजनशीलता के पोषण के लिए एक अध्यापक को निम्न में से किस विधि की सहायता लेनी चाहिए?
(A) ब्रेन स्टार्मिंग / विचारावेश
(B) व्याख्यान विधि
(C) दृश्य-श्रव्य सामग्री
(D) इनमें से सभी।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 24. निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?
(A) आवश्यकता वंचना की शारीरिक अवस्था नहीं है।
(B) अन्तर्नोद आवश्यकता का मनोवैज्ञानिक परिणाम है।
(C) आवश्यकता एवं अन्तर्नोद समान नहीं हैं, बल्कि समानांतर हैं।
(D) मूल प्रवृत्तियाँ आंतरिक जैविक बल हैं।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 25. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किये गये हैं
(A) चालीस घंटे
(B) पैंतालीस घंटे
(C) पचास घंटे
(D) पचपन घंटे
उत्तर :- (B)
प्रश्न 26. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में एक अध्यापक को निम्न में से किस दायित्व को पूरा करना होगा?
(A) विद्यालय में नियमित रूप से समय पर उपस्थित होना होगा
(B) पाठ्यक्रम का संचालन कर पूरा करना होगा
(C) सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को निर्धारित समय पर पूरा करना होगा
(D) इनमें से सभी
उत्तर :- (D)
प्रश्न 27. राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा, 2005 में शांति शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कुछ क्रियाओं की अनुशंसा की गई है। पाठ्यक्रम रूपरेखा में निम्न में से किसे सूचीबद्ध किया गया है?
(A) महिलाओं के प्रति आदर एवं जिम्मेदारी का दृष्टिकोण विकसित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाये नप्रकाशन
(B) नैतिक शिक्षा को पढ़ाया जाये
(C) शांति शिक्षा को एक अलग विषय के रूप में पढ़ाया जाये
(D) शांति शिक्षा को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाये
उत्तर :- (A)
प्रश्न 28. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 में बातचीत की गई ह
(A) ज्ञान स्थायी है व दिया जाता है से ज्ञान का विकास होता हो और इसकी संरचना की जाती है।
(B) शैक्षिक केन्द्र से विषय केन्द्र होने पर
(C) विद्यार्थी केन्द्रित से अध्यापक केन्द्रित की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 29. क्रियात्मक अनुसंधान का उद्देश्य है
(A) नवीन ज्ञान की खोज
(B) शैक्षिक परिस्थितियों में व्यवहार विज्ञान का विकास
(C) विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में
(D) इनमें से सभी
उत्तर :- (C)
प्रश्न 30. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 के अंतर्गत ‘परीक्षा सुधारो’ में निम्न में से किस सुधार को सुझाया गया है?
(A) खुली पुस्तक परीक्षा
(B) सतत / निरन्तर एवं व्यापक मूल्यांकन
(C) सामूहिक कार्य मूल्याँकन
(D) इनमें से सभी।
उत्तर :- (D)
खण्ड – II
भाषा – I : हिन्दी
इस खण्ड के कुल 30 प्रश्न है। सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
प्रश्न 31. कौन वर्ण घोष नहीं है?
(A) ए
(B) छ
(C) अ
(D) ड
उत्तर :- (B)
प्रश्न 32. किस शब्द में ‘ऋ’स्वर नहीं है?
(A) कृपा
(B) कृष्ण
(C) दृष्टि
(D) रिवाज़
उत्तर :- (D)
प्रश्न 33. किन ध्वनियों को अनुस्वार’ कहा जाता है?
(A) स्वर के बाद में आने वाली नासिक्य ध्वनियाँ
(B) स्वतंत्र रूप से उच्चारित ध्वनियाँ
(C) स्वर के साथ आने वाली ध्वनियाँ
(D) व्यंजन के बाद में आने वाली ध्वनियाँ
उत्तर :- (A)
प्रश्न 34. किस शब्द में गुण संधि’ है?
(A) सिंधूर्मि
(B) भारतेंदु
(C) नारीश्वर
(D) लोकैश्वर्य
उत्तर :- (B)
प्रश्न 35. ‘वृक्षच्छाया’ का संधि-विच्छेद होगा
(A) वृक्षः + छाया
(B) वृक्ष: + च्छाया
(C) वृक्षच् + छाया
(D) वृक्ष + छाया
उत्तर :- (D)
प्रश्न 36. ‘श्मश्रु’ शब्द का तद्भव रूप होगा
(A) मूंछ
(B) अश्रु
(C) आँसू
(D) ससुर
उत्तर :- (A)
प्रश्न 37. विपरीत अर्थ का बोध कराने वाले शब्द को कहते हैं
(A) पर्यायवाची शब्द
(B) विलोम शब्द
(C) समानार्थक शब्द
(D) एकार्थक शब्द
उत्तर :- (B)
प्रश्न 38. ‘वर्ण’ शब्द का अर्थ नहीं होता है
(A) रंग
(B) आकाश
(C) जाति
(D) अक्षर
उत्तर :- (B)
प्रश्न 39. कौन शब्द’कमल’ का पर्यायवाची नहीं है?
(A) जलज
(B) अंबुज
(C) मनसिज
(D) पकज
उत्तर :- (C)
प्रश्न 40. ‘जिसका मन व ध्यान दूसरी तरफ हो’ के लिए एक शब्द होगा
(A) मनन
(B) बेध्यान
(C) मनवा
(D) अन्यमनस्क
उत्तर :- (D)
प्रश्न 41. अभिधा शब्द शक्ति में
(A) वाच्यार्थ प्रकट होता है
(B) लक्ष्यार्थ प्रकट होता है
(C) व्यंग्यार्थ प्रकट होता है
(D) विचित्र अर्थ प्रकट होता है।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 42. ‘भाववाचक संज्ञा’ के अंतर्गत आते हैं
(A) पशु-पक्षी आदि
(B) गुण-दोष आदि
(C) दिशाएँ आदि
(D) आभूषण आदि।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 43. ‘मदन काली पतलून पहनकर खेलने आया’ में विशेषण है
(A) काली
(B) पतलून
(C) मदन
(D) खेलने।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 44. ‘वहाँ मोहन के …….. कोई नहीं था’ वाक्य में रिक्त स्थान पर प्रयुक्त होगा
(A) या
(B) और
(C) अलावा
(D) अथवा।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 45. ‘हमें सफलता मिलने तक प्रयास करना चाहिए’ इस वाक्य में ‘तक ‘है
(A) समुच्चयबोधक अव्यय
(B) क्रिया विशेषण
(C) सम्बन्धबोधक अव्यय
(D) विस्मयादिबोधक अव्यय ।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 46. ‘को’ और ‘के लिए किस कारक के चिह्न हैं?
(A) सम्प्रदान कारक
(B) करण कारक
(C) अपादान कारक
(D) संबोधन कारक।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 47. ‘उद्देश्य’ और ‘विधेय’ किसके अंग हैं?
(A) वाक्य
(B) रचना
(C) शब्द
(D) अर्थ।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 48. ‘तेंदुलकर ने एक ओवर में पाँच छक्के लगाए’-इस वाक्य में उद्देश्य है
(A) छक्के
(B) तेंदुलकर
(C) ओवर
(D) पाँच।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 49. ; विराम चिह्न का नाम है
(A) अर्द्ध विराम
(B) विराम
(C) अल्पविराम
(D) हंस पद।।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 50. किसी कठिन शब्द को स्पष्ट करने के लिए किस विराम चिह्न का प्रयोग होता है?
(A) विवरण चिह्न
(B) निर्देशक
(C) कोष्ठक
(D) उप विराम।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 51. ‘अवसर का लाभ उठाना’ के लिए उपयुक्त है
(A) बहती गंगा में हाथ धोना।
(B) आकाश-पाताल एक करना ।
(C) फूला न समाना
(D) अंगारों पर पैर रखना।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 52. ‘बाधा डालना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) पाला पड़ना
(B) रोड़ा अटकाना
(C) बरस पड़ना
(D) दाँतों में जीभ होना।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 53. ‘अपना हाथ जगन्नाथ’ का अर्थ है
(A) मनमानी करना
(B) अपना हाथ पूजनीय होता है
(C) अपने हाथ से काम करना ही उपयुक्त होता है
(D) अपने हाथ से दान करना।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 54. ‘मैं तुम सबको खूब समझता हूँ, तुम सब एक जैसे हो’ के लिए उपयुक्त है
(A) चोर-चोर मौसेरे भाई
(B) एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
(C) केर-बेर का संग
(D) जैसे नागनाथ जैसे सांपनाथ।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 55. अधिसूचना का प्रकाशन कहाँ होता है?
(A) राजपत्र (गजट)
(B) समाचार पत्र
(C) सूचना पट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 56. ‘निविदा सूचना का उद्देश्य होता है
(A) सामान की आपूर्ति करवाना
(B) सामान की नीलामी
(C) निर्माण कार्य करवाना
(D) इनमें से तीनों काम।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 57. किसी कार्यालय द्वारा एक साथ अनेक प्रेषितियों को भेजा जाने वाला शासकीय पत्र, ज्ञापन या आदेश कहलाता है
(A) परिपत्र
(B) विज्ञापन
(C) अधिसूचना
(D) आवेदन।
उत्तर :- (A)
सूचना : प्रश्न संख्या (58-60) के लिए निम्न गद्यांश को ध्यान से पढ़ें और फिर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें –
कुसंग का ज्वर सबसे भयानक होता है। यह केवल नीति और सद्वृत्ति का ही नाश नहीं करता, बल्कि बुद्धि का भी क्षय करता है। किसी युवा पुरुष की संगति यदि बुरी होगी तो वह उसके पैरों में बंधी चक्की के समान होगी, जो उसे दिन-रात अवनति के गड्ढे में गिराती जाएगी और यदि अच्छी होगी तो सहारा देने वाली बाहु के समान होगी, जो उसे निंरतर उन्नति की ओर उठाती जाएगी।
प्रश्न 58. इस गद्यांश का शीर्षक होगा
(A) कुसंग की महत्ता
(B) अच्छी संगति
(C) संगति
(D) युवा पुरुष।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 59. ‘कुसंग’ का अर्थ है
(A) कुशल साथी
(B) कक्षा के साथी
(C) संगीत के साथी
(D) बुरी संगति।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 60. इस गद्यांश का केन्द्रीय भाव है
(A) संगति का महत्त्व
(B) युवा पुरुष
(C) नीति और सद्वृत्ति
(D) उन्नति।
उत्तर :- (A)
Section – II
English Language – II
There are 30 questions in this section. All questions are compulsory.
Q 31. Which one of the following words is a verb?
(A) Sympathy
(B) Sympathise
(C) Sympathetic
(D) Sympathiser.
Ans : – (B)
Q 32. Fill in an appropriate determiner: …………..first the item in today’s programme is a song.
(A) The
(B) A
(C) Any
(D) Some
Ans : – (A)
Q 33. Supply the correct form of the verb in the following sentence: ………… new dress last week.
(A) has bought
(B) has been buying
(C) buys
(D) bought
Ans : – (D)
Q 35. May I enter your office? In the above sentence ‘may’ has the meaning of
(A) permission
(B) possibility
(C) probability
(D) order.
Ans : – (A)
Q 36. To express “necessity’ we use the modal
(A) May
(B) must
(C) can
(D) might
Ans : – (B)
Q 37. Complete the phrasal verb in the following sentence: I usually go to bed early and also get ………… early.
(A) out
(B) off
(C) up
(D) into.
Ans : – (C)
Q 38. Which one of the following options will complete
the phrasal verb in the following sentence? The train slowed ……………. and finally stoped. (A) up
(B) over
(C) about
(D) down.
Ans : – (D)
Q 39. Pick out the phrasal verb which means ‘to take care of’:
(A) run after
(B) look after
(C) run into
(D) look for.
Ans : – (B)
Q 40. Complete the phrasal verb in the following sentence: The tourist guide pointed …………….. the most important buildings.
(A) in
(B) out
(C) off
(D) on
Ans : – (B)
Q 41. Which one of the following phrasal verbs means ‘to stop doing an activity or a job’?
(A) take up
(B) run down
(C) give up
(D) look for.
Ans : – (C)
Q 42. Which one of the options will complete the phrasal verb in the following sentence? I had to fill …………………. there forms to get my driving licence.
(A) up
(B) into
(C) down
(D) over.
Ans : – (A)
Q 43. The passive voice of We make butter From milk’ is
(A) Butter is being made from milk.
(B) Butter has been made from milk.
(C) Butter was made from milk.
(D) Butter is made from milk.
Ans : – (D)
Q 44. Which is the correct passive voice of the following sentence? They have painted the door.
(A) The door was painted
(B) The door has been painted
(C) The door is painted
(D) The door be painted.
Ans : – (B)
Q 45. My sister said, “I am enjoying my work.”
In Reported Speech the above sentence will be My sister said that
(A) She was enjoying her work
(B) I was enjoying my work
(C) She was enjoying my work
(D) I have been enjoying my work.
Ans : – (A)
Q 46. Rahul said to Veena. “Please return my books early.” In Reported Speech the above sentence will be Rahul requested Veena to
(A) return her books early
(B) return my books early
(C) return his books early
(D) return their books early.
Ans : – (C)
Q 47. Which one of the options has the same meaning as the following sentence? The Taj Mahal is the most beautiful building in India.
(A) India has many beautiful buildings
(B) The Taj Mahal is more beautiful than any other building in India
(C) India has only one beautiful building the Taj Mahal
(D) The Taj Mahal is a beautiful building.
Ans : – (B)
Q 48. Pick out the correct ‘wh’ question:
(A) How much money do you want?
(B) How much do you want money?
(C) How much do you money want?
(D) How much money you want?
Ans : – (B)
Q 49. Which one of the following words is similar in meaning to ‘purchase’?
(A) Buy
(B) Sell
(C) Receive
(D) Supply.
Ans : – (D)
Q 50. The word ‘inspection’ is similar in meaning to
(A) interview
(B) exercise
(C) get up
(D) check up
Ans : – (A)
Q 51. The opposite of the word ‘support’ is
(A) help
(B) argue
(C) oppose
(D) return.
Ans : – (C)
Q 52. Which word is opposite in meaning to ‘interesting’?
(A) confusing
(B) boring
(C) contrasting
(D) pleasing.
Ans : – (B)
Q 53. Choose the word with the correct spelling:
(A) fenancial
(B) financiel
(C) finencial
(D) financial.
Ans : – (B)
Q 54. Pick out the word which has been correctly spelt:
(A) situetion
(B) setuation
(C) situation
(D) situasion.
Ans : – (A)
Note : Please read the following stanza to answer Question Nos. 55 and 56: “The Jamuna’s” waters rush by so quickly. The shadows of evening gather so thickly, Like black birds in the sky …….. O ! If the storm breaks, what will betide me? Safe from the lightning where shall I hide me? Unless Thou succour my footsteps and guide me. Ram re Ram! I shall die.”
Q 55. “Like black birds” in the above lines in as example of
(A) metaphor
(B) simile
(C) hyperbole
(D) pun
Ans : – (A)
Q 56. We can find an example of alliteration in the above lines in
(A) Ram re Ram
(B) I shall die
(C) The Jamuna’s waters
(D) The shadows of evening.
Ans : – (A)
Q 57. An elegy is a
(A) sad poem, usually about someone’s death
(B) love poem
(C) prayer
(D) poem about someone’s marriage.
Ans : – (A)
Q 58. The phonetic symbol for the first sound
(underlined) in the word “ship’ is
(A) //
(B)/sh/
(C) | ch /
(D)/ts/.
Ans : – (B)
Direction for Question Nos. 59-60 : Pick out the correct phonetic transcription of
the following words:
Q 59. Pick
(A) / Pllk/
(B) / pi : k/
(C) / plk/
(D) / Pikk /.
Ans : – (D)
Q 60. Try
(A) /tri/
(B) /tral/
(C) /trl:/
(D) /trael.
Ans : – (A)
खण्ड – II
भाषा – I : संस्कृत
अत्र त्रिंशत् प्रश्नानि सन्ति। सर्वे प्रश्नाः समाधेयाः।
प्रश्नः 31. ‘व’ व्यञ्जनस्य उच्चारणस्थानम् अस्ति
(A) कण्ठोष्ठम्
(B) कण्ठ-तालु
(C) दन्तोष्ठम्
(D) जिह्वामूलम्।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 32. तवर्गस्य उच्चारणस्थानं भवति
(A) नासिका
(B) मूर्धा
(C) कण्ठः
(D) दन्ताः
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 33. ‘अ’ स्वरस्य उच्चारणस्थानम् अस्ति
(A) ओष्ठौ
(B) कण्ठः
(C) दन्ताः
(D) मुखम्।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 34. ‘मूर्धा’ उच्चारणस्थानम् अस्ति
(A) वकारस्य
(B) षकारस्य
(C) ककारस्य
(D) पकारस्य।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 35. ‘हरि’ शब्दस्य द्वितीय विभक्ति बहुवचने रूपं भवति
(A) हरिम्
(B) हरी
(C) हरिन्
(D) हरीन्।
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 36. ‘नदी’ शब्दस्य चतुर्थी विभक्ति एकवचने रूपं भवति
(A) नदीम्
(B) नद्या
(C) नद्यै
(D) नद्याम्।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 37. ‘कस्माद्’ इति रूपमस्ति
(A) द्वितीया विभक्ति – एकवचनस्य
(B) तृतीया विभक्ति – एकवचनस्य
(C) चतुर्थी विभक्ति – एकवचनस्य
(D) पंचमी विभक्ति – एकवचनस्य।
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 38. ‘एकस्मै बालकाय फलं यच्छ’ रेखांकित पदे विभक्तिः अस्ति
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया ।
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी।
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 39. ‘सर्वे बालकाः जलं पिबन्ति।’ रेखांकित पदमस्ति
(A) प्रथमपुरुषस्य एकवचनम्
(B) प्रथमपुरुषस्य बहुवचनम्
(C) मध्यमपुरुषस्य बहुवचनम्
(D) उत्तमपुरुषस्य एकवचनम्।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 40. ‘स्था’ धातोः लट्लकारे मध्यमपुरुषस्य बहुवचने रूपं भवति
(A) स्थास्यसि
(B) स्थास्यथ
(C) तिष्ठथः
(D) तिष्ठथ
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 41. ‘लभ’धातोः लोट् लकारे उत्तमपुरुष बहुवचनं भवति
(A) लभन्ताम्
(B) लभै
(C) लभावहै
(D) लभामहै।
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 42. ‘वयम् आत्मानं जयेम।’ रेखाङ्कितपदम् अस्ति
(A) विधिलिड्.लकारस्य मध्यमपुरुष बहुवचनम्
(B) विधिलिड्.कारस्य उत्तमपुरुष बहुवचनम्
(C) विधिलिड्.कारस्य उत्तमपुरुष एकवचनम्
(D) विधिलिड्.कारस्य प्रथमपुरुष एकवचनम् ।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 43. सः… …….. बधिरः।अत्र रिक्तस्थाने शुद्धरूपं भविष्यति
(A) कर्णाय
(B) कर्णेन
(C) कर्णात्
(D) कर्णस्य।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 44. रामः मूर्खण ईर्ण्यति। रेखाङ्कितपदे शुद्धरूपं भविष्यति
(A) मूर्खम्
(B) मूर्खाय
(C) मूर्खात्
(D) मूर्खस्य।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 45. सीता जनकं सह विद्यालयं गच्छति । रेखाङ्कितपदे शुद्धरूपमस्ति
(A) जनकेन
(B) जनकाय
(C) जनकात्
(D) जनकस्य।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 46. ‘नमः स्वस्तिस्वाहास्वधा’ योगे विभक्तिः भवति –
(A) प्रथमा
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 47. ‘राजपुरुषः’अस्मिन् पदे समासः अस्ति
(A) अव्ययीभावः
(B) तत्पुरुषः
(C) कर्मधारयः
(D) द्वन्द्वः।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 48. ‘घनश्यामः’ अस्य समासस्य विग्रहः अस्ति
(A) घन: च श्यामः च
(B) घन इव श्यामः
(C) श्यामः इव घनः
(D) घने श्यामः
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 49. ‘त्रिभुवनम्’ अत्र समासः अस्ति
(B) तत्पुरुषः
(A) कर्मधारयः
(D) द्विगुः।
(C) बहुब्रीहिः
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 50. प्रायेणोभयपदार्थप्रधानो समासः भवति
(B) तत्पुरुषः
(A) द्वन्द्वः
(C) द्विगुः
(D) बहुव्रीहिः।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 51. ‘चयनम्’ अस्य शब्दस्य संधिविच्छेदः अस्ति
(A) च + अयनम्
(B) चि + अयनम्
(C) चे + अयनम्
(D) चे + यनम् ।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 52. ‘देव + ऐश्वर्यम्’ अत्र संधिः भविष्यति
(A) देवेश्वर्यम्
(B) देवैय॑म्
(C) देवश्वर्यम्
(D) देवऽर्यम्।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 53. ‘पेष्टा’ अत्र संधिः अस्ति
(A) श्चुत्व
(B) ष्टुत्व
(C) जशत्व
(D) पूर्वरूप।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 54. ‘शिवोऽर्थ्यः’ अत्र संधिविच्छेदः अस्ति
(A) शिवः + अर्य:
(B) शिवा + अर्घ्य :
(C) शिवि + अर्ध्यः
(D) शिव + आर्यः।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 55. दुर्जनः सज्जनस्य अपकरोति। रेखाङ्कितपदे उपसर्गः धातुश्च स्तः
(A) अप + कृ
(B) अपा + कृ
(C) अप + कर्
(D) अपा + कर्।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 56. सीता स्नानं कृत्वा देवालयं गच्छति।
रेखांकित पदे धातुः प्रत्ययश्च स्तः
(A) कृ + क्त्वा
(B) कृ + ल्यप्
(C) क्री + तुमुन्
(D) क्री क्त्वा।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 57. ‘कथयितुम् अत्र धातुः प्रत्ययश्च स्त:
(A) कथ् + तुमुन्
(B) कथ् + ल्यप्
(C) कथय् + तुमुन् ।
(D) कथि + ल्यप् ।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 58. पवनः ………….. वहति। रिक्तस्थान अव्ययस्य शुद्धरूपं भविष्यति –
(A) कुत्रम्
(B) कुत्र
(C) कुत्रा
(D) कुत्रे
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 59. “गोपाल मोहन से चतुर है” इत्यस्य संस्कृतानुवादः अस्ति
(A) गोपालस्य मोहन: चतुरतरः
(B) गोपालः मोहनेन चतुरतरः
(C) गोपालः मोहनाय चतुरतरः
(D) गोपालः मोहनात् चतुरतरः।
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 60. ‘वे सब संस्कृत पढ़ें।’ अस्य वाक्यस्य संस्कृतानुवादः अस्ति
(A) ते संस्कृत पठन्ति
(B) वे संस्कृतं पठन्तु
(C) यूयं संस्कृतं पठथ
(D) वयं संस्कृतं पठामः।
उत्तर :- (D)
खण्ड – III
भाषा – II : हिन्दी
इस खण्ड में कुल 30 प्रश्न है । सभी प्रश्न अनिवार्य है ।
प्रश्न 61. कौन वर्ण ओष्ठ्य नहीं है?
(A) उ
(B) व
(C) ऊ
(D) आ
उत्तर :- (D)
प्रश्न 62. अल्पप्राण ध्वनियों का समूह कौन है?
(A) क,ख,ग
(B) च, ज, ज
(C) त, थ, न
(D) ट, ठ, ण
उत्तर :- (B)
प्रश्न 63. शुद्ध शब्द है
(A) अनाधिकार
(B) विछिन्न
(C) आर्शीवाद
(D) कार्यक्रम
उत्तर :- (D)
प्रश्न 64. महा + उदय
(A) महोदय
(B) महूदय
(C) महोदय
(D) महुदय
उत्तर :- (A)
प्रश्न 65. ‘सद्भावना का संधि-विच्छेद है
(A) स + भावना
(B) स + द्भावना
(C) सद + भावना
(D) सत् + भावना
उत्तर :- (D)
प्रश्न 66. ‘धरित्री’ का तद्भव रूप है
(A) धारिती
(B) धरती
(C) धरिता
(D) धरितरी
उत्तर :- (B)
प्रश्न 67. दो भिन्न भाषाओं के मेल से बना शब्द कहलाता है
(A) तद्भव
(B) देशज
(C) विदेशज
(D) संकर
उत्तर :- (D)
प्रश्न 68. कौन शब्द तद्भव है?
(A) रूक्ष
(B) वृक्ष
(C) पल्लव
(D) खजूर
उत्तर :- (D)
प्रश्न 69. ‘हवा’ का पर्यायवाची नहीं है- .
(A) वायु
(B) बयार
(C) समीर
(D) ध्वज
उत्तर :- (D)
प्रश्न 70.. ‘स्वाधीन’ का विलोम है
(A) गुलाम
(B) अधीन
(C) पराधीन
(D) परतंत्र
उत्तर :- (D)
प्रश्न 71. ‘भक्ति का अर्थ नहीं है
(A) सेवा
(B) पूजा
(C) श्रद्धा
(D) कविता
उत्तर :- (D)
प्रश्न 72. संज्ञा का प्रकार नहीं है
(A) व्यक्तिवाचक
(B) जातिवाचक
(C) देशवाचक
(D) भाववाचक
उत्तर :- (C)
प्रश्न 73. किस समूह में सभी सर्वनाम प्रश्नवाचक हैं?
(A) कौन, क्या, किसने
(B) जो, कोई, वह
(C) जिनका, जो, किनका
(D) जिन्होंने, उन पर, उसको।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 74. ‘पुस्तक में कौन विशेषण बनेगा?
(A) पुस्तकालय
(B) पुस्तकें
(C) पुस्तकीय
(D) पुस्तकों
उत्तर :- (C)
प्रश्न 75. वाक्य में प्रयुक्त शब्द को कहते हैं
(A) लिपि
(B) पद
(C) शब्दांश
(D) भाषा।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 76…..बोलो, कोई सुन लेगा’ वाक्य में रिक्त स्थान पर आएगा
(A) जोर से
(B) गाकर
(C) चीखकर
(D) धीरे।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 77. वाक्य में शब्दों का क्रम निर्धारित होता है
(A) पदक्रम से
(B) भाषा से
(C) छंद से
(D) अलंकार से।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 78. शुद्ध वाक्य है
(A) दरअसल में वह उससे प्रेम करता है
(B) डाकू के पैरों में हथकड़ियाँ हैं
(C) वह ऐतिहासिक घटना है
(D) आपका भवदीय।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 79. योजक-चिह्न है
(A) –
(B) ’
(C) :
(D) ;
उत्तर :- (A)
प्रश्न 80. लाघव-चिह्न का प्रयोग होता है
(A) उद्धरण के लिए
(B) बड़े अंश का संक्षिप्त रूप लिखने के लिए
(C) त्रुटि सुधार के लिए
(D) अभिवादन के लिए।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 81. ‘गड़े मुर्दे उखाड़ना’ का अभिप्राय है
(A) व्यर्थ श्रम करना
(B) कब्रिस्तान में शरारत करना
(C) अंतिम संस्कार करना
(D) पुरानी बातों को दुहराना।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 82. किसी के सामने ………. मेरी आदत नहीं है
(A) हाथ फैलाना
(B) अंगारों पर पैर रखना
(C) नाकों चने चबाना
(D) पत्थर की लकीर खींचना।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 83. ‘भीगी बिल्ली होना’ का अभिप्राय है
(A) भीग जाना
(B) बिल्ली की आवाज निकालना
(C) डर जाना
(D) सर्दी लग जाना।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 84. कौन मुहावरा नहीं है?
(A) लाल पीला होना
(B) सब्ज बाग दिखाना
(C) पीला मुँह करना
(D) हरा ही हरा सूझना।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 85. नौकरी चाहने के लिए लिखा जाएगा
(A) परिपत्र
(B) ज्ञापन
(C) आवेदन पत्र
(D) विज्ञापन।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 86. ‘विज्ञप्ति’ में जारी करने वाले अधिकारी का पद नाम होता है
(A) सबसे नीचे दाहिनी ओर
(C) च्यवनप्र
(B) सबसे ऊपर बायीं ओर
(C) सबसे ऊपर दायीं ओर
(D) कहीं नहीं होता।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 87. सरकारी विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी जनता को के लिए जारी करता है
(A) विज्ञप्ति
(B) निविदा सूचना
(C) अधिसूचना
(D) ज्ञापन।
उत्तर :- (A)
सूचना : प्रश्न संख्या (88-90) के लिए निम्न गद्यांश को ध्यान से पढ़े और फिर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दें :
पर्यावरण का अर्थ है हमारे आस-पास का वातावरण। पर्यावरण में सभी सजीव तथा निर्जीव अवयवों के आदान-प्रदान द्वारा एक साम्य अवस्था बनी रहती है, जिससे जीव-जन्तु तथा पौधे संतुलित विकास करते हैं। परन्तु किसी भी कारणवश यदि पर्यावरण का एक घटक या अवयव कम या अधिक हो जाए या कोई भी अन्य पदार्थ कम या अधिक मात्रा में प्रवेश कर जाए तो पर्यावरण असंतुलित या दूषित हो जाता है। इसे पर्यावरण प्रदूषण कहा जाता है।
प्रश्न 88. इस गद्यांश का शीर्षक होगा
(A) पर्यावरण प्रदूषण
(B) आस-पास का वातावरण
(C) संतुलित विकास
(D) सजीव-निर्जीव अवयव।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 89. ‘निर्जीव’ का अर्थ है
(A) नीर वाला जीव
(B) जीवन रहित
(C) निकट का जीव
(D) जीवित।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 90. पर्यावरण के किसी घटक के कम या अधिक होने से होता है
(A) विनाश
(B) खतरा
(C) पर्यावरण प्रदूषण
(D) रोगों का फैलाव।
उत्तर :- (C)
Section – III
English Language – II
There are 30 questions in this section. All questions are compulsory.
Q 61. Which one of the following words is a noun?
(A) interesting
(B) develop
(C) teacher
(D) brave.
Ans : – (C)
Q 62. Fill in the appopriate determiner:
(A) any
(B) a
(C) a few
(D) few.
Ans : – (A)
Q 63. Supply the correct form of the verb ‘remember’in the following sentence: ……. your name,
(A) am remembering
(B) remember
(C) was remembering
(D) heve remember
Ans : – (B)
Q 64. Pick out the correct verb form:
She was walking along the road when she …….. him
(A) met
(B) have met
(C) was meeting
(D) meet.
Ans : – (A)
Q 65. Supply a modal which expresses ability:
(A) may
(B) will
(C) must
(D) can
Ans : – (D)
Q 66. We must com back by six
(A) possibility
(B) advice
(C) desire
(D) necessity
Ans : – (D)
Q 67. Complete the phrasal verb in the following sentence:
you may try hard to hide the truth, but one day the truth will come ………
(A) in
(B) over
(C) out
(D) at.
Ans : – (C)
Q 68. Complete the phrasal verb in the following sentence:
People have been complaing about the prices going …….. everyday.
(A) up
(B) through
(C) after
(D) in
Ans : – (A)
Q 69. Complete the phrasal verb in the following sentence:
Many parents were at the railway station to see ……… their children.
(A) away
(B) at
(C) off
(D) after
Ans : – (C)
Q 70. Which one of the following phrasal verbs means ‘to remove”?
(A) put on
(B) take off
(C) put up
(D) get off
Ans : – (B)
Q 71. We decided to put off out visit to kashmir till October.
(A) arrange
(B) plan
(C) reject
(D) postponed.
Ans : – (D)
Q 72. There isn’t enough money, so we must cut down expenses.
‘Cut down in the above sentence means
(A) reduce in size or amount
(B) stop
(C) increase in size or amount
(D) revise
Ans : – (A)
Q 73. They are repairing the bridge,
The passive voice of the above sentence will be
(A) The bridge is repaired
(B) The bridge are being repaired
(C) The bridge is being repaired
(D) The bridge has being repaired.
Ans : – (C)
Q 74. Pick out the correct passive voice of the following sentence
(A) Off the field was carried by the injured plater
(B) the injured player was carried off the field by them
(C) The injured player be carried off the field
(D) The injured player has been carried off the field.
Ans : – (B)
Q 75. He said, “Kavita, when is the next train?
The above sentence in Reported Speech will be
(A) He asked kavita that when the next train was
(B) He asked to kavita when was the next train
(C) He asked to kavita the when is the next train
(D) He asked kavita when the next train was.
Ans : – (D)
Q 76. The doctor Said to me, “Do not swim in cold water.”
In Reported Speech the above sentence will be The doctor advised me
(A) do not swim in cold water
(B) that do not swim in cold water
(C) not to swim in cold water
(D) to not swim in cold water
Ans : – (C)
Q 77. Pick out the sentence whice has the same meaning as the following sentence: No person in my village is as wise as my uncle.
(A) My uncle is the wisest person in my uncle.
(B) There is no wise person in my village
(C) My mucle is the only wise person in my village
(D) My uncle in wiser than some people in my village.
Ans : – (A)
Q 78. pick out the appropriate question tag for the following statement:
You didn’t see him.
(A) didn’t you?
(B) did you ?
(C) isn’t it?
(D) aren you ?
Ans : – (B)
Q 79. The word ‘advocate’ is similar in meaning to
(A) advise
(B) scholar
(C) supporter
(D) lawyer
Ans : – (D)
Q 80. Which one of the following words is similar in meaning to the word ‘precise ?
(A) brief
(B) personal
(C) precious
(D) expensive.
Ans : – (B)
Q 81. The opposite of the word ‘familiaris
(A) related to a family
(B) personal
(C) strange
(D) unfriendly
Ans : – (C)
Q 82. The word creative is opposite in meaning to
(A) destrutive
(B) positive
(C) artistic
(D) pessimistic
Ans : – (A)
Q 83. Pick out the word which has been correctly spelt:
(A) obidient
(B) obediant
(C) obedient
(D) obidiant.
Ans : – (C)
Q 84. Which one of the following words has been correctly spely?
(A) gramar
(B) grammar
(C) grammer
(D) gramer.
Ans : – (B)
Note: Read the following stanza and answer Question Nos 85 and 86.
“Silence hath bound thee with fatal chain.
Neglected, mute and desolate art thou,
Like ruined monument on desert plain:
May be by mortal wakened once again,
Harp of my country, let me strike the strain!”
Q 85. The live “Like ruined monument on desert plain’ is an example of alliteration ?
(A) harp of my country
(B) strike the strain
(C) with her fatal chain
(D) desolate art thou
Ans : – (A)
Q 86. Which one of the following phrases gives us an example of alliteration ?
(A) harp of my country
(B) strike the strain
(C) with her fatal chain
(D) desolate are thou.
Ans : – (B)
Q 87. A sonnet usually contains
(A) eight lines
(B) six lines
(C) twelve lines
(D) fourteen lines.
Ans : – (D)
Direction for Question Nos. 88-90: Pick out the correct phonetic transcription of the following words:
Q 88. Like
(A) /lalk/
(B) /llk/
(C) /lai:k/
(D) /lu:lk/
Ans : – (A)
Q 89. Tree
(A) /tr1/
(B) /tre/
(C) /trl:/
(D) /trel/
Ans : – (C)
Q 90. These
(A) /∂ls/
(B) /ፀi:z/
(C) /ፀI:z/
(D) /ፀi:z/
Ans : – (D)
खण्ड – III
भाषा – II : संस्कृत
अत्र त्रिंशत् प्रश्नानि सन्ति। सर्वे प्रश्नाः समाधेयाः।
प्रश्नः 61. ‘ह’ वर्णस्य उच्चारणस्थानं विद्यते
(A) मूर्धा
(B) कण्ठः
(C) तालु
(D) नासिका।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 62. ‘ए’ स्वरवर्णस्य उच्चारणस्थानं भवति
(A) कण्ठोष्ठम्
(B) दन्तोष्ठम्।
(C) कण्ठतालु
(D) नासिका
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 63. मूर्धा उच्चारणस्थानं कथ्यते
(A) ‘ल’ वर्णस्य
(B) ‘र’ वर्णस्य
(C) ‘य’ वर्णस्य
(D) ‘न’ वग्रस्य।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 64. स्वराः कति?
(A) पञ्च
(B) अष्टौ
(C) एकादश
(D) नव
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 65. ‘त्रि’ शब्दस्य स्त्रीलिङ्गे प्रथमाविभक्तेः बहुवचने रूपम् भवति
(A) त्रीणि
(B) तिस्त्रः
(C) त्रयः
(D) त्रिभिः
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 66. ……. वेदाः सन्ति।
(A) चत्वारि
(B) चतस्त्र
(C) चत्वारः
(D) चतुरः
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 67. ‘लता’ शब्दस्य सप्तमी बहुवचने रूपं भवति
(A) लतासु
(B) लताषु
(C) लतानाम्
(D) लताः
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 68. ‘पितृ’ शब्दस्य षष्ठी बहुवचने रूपं विद्यते
(A) पितृनाम्
(B) पितृषु
(C) पितृणाम्
(D) पितृणाम्
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 69. ‘अस्’ धातोः लोट् लकारस्य मध्यमपुरुषैकवचने रूपमस्ति
(A) असि
(B) एधि
(C) सन्तु
(D) असानि
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 70. ‘सह्’ धातोः लट् लकारस्य उत्तमपुरुषैकवचने रूपं भवति
(A) सहे
(B) सहत्ते
(C) सहन्ते
(D) सहसे
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 71. ‘कृ’ धातोः लट् लकारस्य उत्तमपुरुष बहुवचने रूपं विद्यते
(A) अकुर्मः
(B) अकरवम्
(C) अकुर्म
(D) अकरोः
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 72. ‘पा’ धातोः लृट् लकारस्य प्रथमपुरुष बहुवचने रूपम् अस्ति
(A) पास्यन्ति
(B) पास्यथः
(C) पिबिस्यन्ति
(D) पास्यमः।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 73. संस्कृते कति कारकाणि भवन्ति?
(A) सप्त
(B) अष्टौ
(C) षट्
(D) पञ्च।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 74. बालकः ……… बिभेति।रिक्तस्थानं पूरयत
(A) सर्पस्य
(B) सात्
(C) सर्पाय
(D) सर्पे।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 75. राक्षसाः……..ईय॑न्ति स्म।समुचित पदेन रिक्तस्थानं पूरयतः
(A) देवानाम्
(B) देवैः
(C) देवेषु
(D) देवेभ्यः ।
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 76. गोविन्दः शिरसा खल्वाटः। इत्यत्र रेखाङ्कितपदे कारणं स्पष्टयतः
(A) करणार्थे
(B) अङ्गविकारार्थे
(C) अपवर्गार्थे
(D) सहार्थे ।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 77. “शक्तिम् अनतिक्रम्य” इत्यत्र समस्तपदं सूचयतः
(A) अनु शक्ति
(B) उपशक्तिः
(C) यथाशक्तिम्
(D) यथाशक्ति।
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 78. ‘गोसुखम्’ इत्यत्र समासः कः?
(A) कर्मधारयः,
(B) बहुव्रीहिः
(C) तत्पुरुषः
(D) अव्ययीभावः।।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 79. ‘त्रयाणां लोकानां समाहारः’ समस्तपदं वर्तते
(A) त्रिलोकी
(B) त्रिलोकः
(C) त्रिलोकम् ।
(D) त्रयः लोकाः।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 80. “पितरौ” इत्यत्र विग्रहः कार्यः
(A) मातृ च पितृ च
(B) पिता च माता च।
(C) माता च पिता च
(D) मातुः च पितुः च।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 81. “बाल:+चलति” इत्यत्र संधिः करणीयः
(A) बालो चलति
(B) बालश्चलति
(C) बालस्वलति
(D) बालष्चलति।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 82. “प्रेजते” सन्धिविच्छेदः कार्यः
(A) प्र+ऐजते
(B) प्रे+जते
(C) प्र+एजते
(D) पर्+ एजते।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 83. “कोऽस्ति’ इत्यत्र कः सन्धिः?
(A) पूर्वरूपसन्धिः
(B) पररूपसन्धिः
(C) गुणसन्धि
(D) वृद्धिसन्धि।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 84. “कृष्णः” सन्धिविच्छेदः करणीयः
(A) कृष्णः
(B) कृस्+नः
(C) कृष्+नः
(D) कृष:+नः।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 85. “संस्कृत” इत्यत्र कः उपसर्गः?
(A) सम्
(B) सु
(C) उप
(D) अव।
उत्तर :- (A)
प्रश्नः 86. “पच्+क्तः’ इत्यत्र प्रत्यययुक्तपदं भवति
(A) पक्तः
(B) पक्व:
(C) पचितः
(D) पतः।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 87. “उत्थाय” इत्यत्र कः प्रत्यय?
(A) क्त्वा
(B) अनीयर्
(C) ल्यप्
(D) यत्।
उत्तर :- (C)
प्रश्नः 88………….विवादेन। रिक्तस्थानं।शुद्ध अव्ययेन पूरयतः
(A) विना
(B) अलम्
(C) धिक्
(D) प्रति।
उत्तर :- (B)
प्रश्नः 89. गुरु शिष्य से प्रश्न पूछता है। संस्कृतानुवादः करणीयः
(A) गुरुः शिष्येण प्रश्नं पृच्छति
(B) गुरुः शिष्यात् प्रश्नं पृच्छति
(C) गुरुणां शिष्यः प्रश्नं पृच्छति
(D) गुरुः शिष्यं प्रश्नं पृच्छति।
उत्तर :- (D)
प्रश्नः 90. हम सबको सत्य बोलना चाहिए।
(A) वयं सत्यं वदामः
(B) वयं सत्यं वदेम
(C) वयं सत्यं वदिष्यामः
(D) वयं सत्यं वदन्तु।
उत्तर :- (B)
खण्ड – IV (a)
गणित तथा विज्ञान
इस खण्ड में कुल 60 प्रश्न है। जिन अभ्यर्थियों ने इस विषय का चयन किया है उन्हें सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
प्रश्न 91. घातों 2^2^2^2, (2^2)^2^2 तथा (2^2^2)^2 का सरल रूप है
(A) 216,44,162
(B) 44,28,82
(C)216,28,82
(D) 162,44,216
उत्तर :- (A)
प्रश्न 92. व्यंजक (x2-2xy+y2)-z2 के गुणनखण्ड है
(A) (x+y-z) (x+y+z)
(B) (x-y-z) (x-y+z)
(C) (x-y-z) (x+y+z)
(D)(x-y-z) (x-y-z)
उत्तर :- (B)
प्रश्न 93. यदि ax2+bx+c = 0; x में एक सर्वसमिका है, तो
(A) x = [-b ±√(b2 – 4ac)]/2a
(B) c = 0, x = 0, x = -b/a
(C) c = 0, x = -b/a, x = b/a
(D) a = 0, b = 0, c = 0
उत्तर :- (D)
प्रश्न 94. एक भिन्न है जिसका अंश, हर से 2 कम है। यदि इसके अंश में से 2 घटा दिया जाये और हर में 2 जोड़ दिया जाये तो इस प्रकार प्राप्त नयी भिन्न 1/3 है, तो प्रारंभिक भिन्न है
(A) 7/9
(B) ⅗
(C) 5/7
(D) ⅓
उत्तर :- (C)
प्रश्न 95. यदि x4-y4 को x-y से भाग दें तो भागफल और शेषफल क्रमशः होंगे
(A) x3+x2y+xy2+y3,0
(B) x3-x2y+xy2+y3,0
(C) x3+y3y+x2y+xy2
(D) x3y3,x3y-xy3
उत्तर :- (A)
प्रश्न 96. यदि किन्हीं दो संख्याओं a तथा b का समांतर माध्य तथा गुणोत्तर माध्य बराबर है, तो
(A) a+b =ab
(B) a+b = √ab
(C) √(a+b) = ab
(D) a =b
उत्तर :- (D)
प्रश्न 97. 48,000 रु. का 10 प्रतिशत की दर से 11 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा, यदि ब्याज की दर छ: महीने के हिसाब से लगायी जाये?
(A) 6,566 रु.
(B) 7,566 रु.
(C) 8,566 रु.
(D)7,577 रु.
उत्तर :- (B)
प्रश्न 98. एक दुकानदार किसी वस्तु का मूल्य, जिसका वास्तविक मूल्य 100 रु. है, 10 प्रतिशत बढ़ाकर अंकित करता है। वह उस वस्तु पर 10 प्रतिशत कमीशन देकर ग्राहक को बेचता है, तो उसने वह वस्तु कितने रु. में बेची?
(A) 100 रु
(B) 101रु.
(C) 99 रु.
(D) उक्त कोई नहीं।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 99. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) यदि राशियाँ a, b, c, d समानुपाती है, तो a×d = b×c
(B) यदि a, b, c, d समानुपाती है तो, ac=bd
(C) समानुपात a:b का व्युत्क्रमानुपात है ba
(D) यदि राशियाँ गुणोत्तर श्रेणी में है, तो b2 =ac
उत्तर :- (B)
प्रश्न 100. किसी संस्था में सदस्यों की संख्या 2500 है। यदि यह संख्या पहले वर्ष में 10 प्रतिशत बढ़ती है तथा दूसरे वर्ष में 10 प्रतिशत घट जाती है, तो दो वर्षों के बाद सदस्यों की संख्या में कितनी वृद्धि या कमी होगी?
(A) न वृद्धि न कमी
(B) 25 सदस्यों की वृद्धि
(C) 25 सदस्यों की कमी
(D) उक्त कोई नहीं।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 101. दो बिंदुओं A तथा B जिनके बीच की दूरी 50 मीटर है, दो कारें X तथा Y चलती है। यदि X की गति 10 मी/से. तथा Y की गति 25 मी./से. है तो उन दोनों के द्वारा A से चलकर B पहुंचने में लगने वाला समय क्रमशः होगा
(A) 2 से, 5 से
(B) 500 से, 750 से
(C)5 से, 2 से
(D)1/5 से 1/2 से।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 102. 13,260 रु. को राम और श्याम में इस प्रकार विभाजित करें कि यदि राम को 11 रु. मिले तो श्याम को 15 रु.। इस प्रकार के विभाजन में राम और श्याम को क्रमशः मिलेंगे
(A)7,650रु., 5,610 रु.
(B) 5,610 रु, 7,650
(C) 5,100 रु, 8160 रु.
(D) 8,160रु, 5,100रु
(B)
प्रश्न 103. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) किसी त्रिभुज की माध्यिकाओं का प्रतिच्छेद बिन्दु केन्द्रक कहलाता है।
(B) किसी त्रिभुज में शीर्ष से सामने वाली भुजा पर डाले गए लम्बों का प्रतिच्छेद बिन्दु लम्ब केन्द्र कहलाता है।
(C) किसी त्रिभुज में तीनों कोणों के समद्वि- भाजक एक बिंदु पर मिलते है।
(D) किसी त्रिभुज में भुजा की माध्यिका उस भुजा पर लम्ब होती है एवं उसे समद्विभाजित करती है।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 104. निम्न में से कौन सा कथन दो त्रिमुजों की सर्वांगसमता के लिए सत्य नहीं है?
(A) एक त्रिभुज की तीनों भुजाएँ क्रमशः दूसरे त्रिभुज के बराबर हों
(B) एक त्रिभुज की दो भुजाएँ एवं उनके बीच का कोण दूसरे त्रिभुज की दो भुजाओं एवं उनके बीच के कोण के बराबर हों
(C) एक त्रिभुज के दो कोण और उनके बीच की भुजा, दूसरे त्रिभुज के दो कोण और उनके बीच की भुजा के बराबर
(D) एक त्रिभुज के तीनो कोण, दूसरे त्रिभुज के तीनों कोणों क बराबर हों।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 105. किसी चतुर्भुज का प्रत्येक कोण यदि 180 डिग्री से कम हो, तो उस चतुर्भुज को कहते है
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समान्तर
(D) समचतुर्भुज
उत्तर :- (B)
प्रश्न 106. दिये हुए चित्र में दो समांतर रेखाओं को काटती एक तिर्यक रेखा के साथ बने हुए एकान्तर कोण है
(A) (1,8) तथा (2,7)
(B) (1,2) तथा (7,8)
(C) (2,6) तथा (1,5)
(D) (1,5) तथा (7.3)
उत्तर :- (A)
प्रश्न 107. दिये हुए चित्र में कोण C का मान है (यहाँ 0 वृत्त का केन्द्र है)
(A) 60°
(B) 20°
(C) 30°
(D) 40°
उत्तर :- (C)
प्रश्न 108. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) किसी वृत्त में एक जीवा द्वारा केन्द्र पर बनाया गया कोण उसी जीवा द्वारा परिधि के किसी अन्य बिन्दु बनाये गये कोण के बराबर होता है।
(B) किसी वृत्त में केन्द्र से बराबर दूरी पर स्थित जीवाओं की लम्बाई बराबर होती है
(C) किसी वृत्त में एक जीवा द्वारा परिधि के अलग अलग बिंदुओं पर बनाये गए कोण बराबर होते है
(D) किसी वृत्त में केन्द्र से एक जीवा पर डाला गया लम्ब , जीवा को समद्विभाजित करता है।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 109. आयत XYZU की भुजा UZ= 5 सेमी तथा XU = 4 सेमी है, तो समान्तर चतुर्भुज KLZU का क्षेत्रफल है
(A) 20 सेमी
(B) 10 वर्ग सेमी.
(C) 20/2 सेमी
(D) 20 वर्ग सेमी
उत्तर :- (D)
प्रश्न 110. किसी त्रिभुज के क्षेत्रफल के लिए जिसकी भुजाएँ a,b,c हों, हीरो का सूत्र है (यहाँ S=a+b+c/2)
(A) abc
(B) √s(s-a)(s-b)(s-c)
(C) √(s-a)(s-b)(s-c)
(D) x आधार x ऊँचाई
उत्तर :- (B)
प्रश्न 111. एक त्रिभुज और समान्तर चतुर्भुज का आप ‘कल समान है। यदि त्रिभुज की भुजाएं 26 सेमी., 28 सेमी तथा 30 सेमी हैं और समा चतुर्भुज का आधार 28 सेमी वाली भुजा में समानान्तर चतुर्भुज की ऊँचाई होगी
(A) 12 सेमी
(B) 16 सेमी
(C) 14 सेमी
(D) 6 सेमी
उत्तर :- (A)
प्रश्न 112. साधारणतया एक किताब एक ठोस आकृति है जिस नाम है
(A) समान्तर चतुर्भुज
(B) घन
(C) आयत
(D) घनाभ
उत्तर :- (D)
प्रश्न 113. राम एक ठोस घन बनाना चाहता है जिसकी भुजा सेमी हो। इसके लिए 5 सेमी भुजा वाले कितने घनाकार टुकडों की आवश्यकता होगी?
(A) 9
(B) 18
(C) 27
(D) 3
उत्तर :- (C)
प्रश्न 114. एक समकोणीय वृत्तीय बेलन का आयतन एवं वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल है
(A) 2πrh, πr2h
(B) πr2, 2πrh
(C) ⅓πr2h, 2πrh
(D) πr2h, πrh
उत्तर :- (B)
प्रश्न 115. M का मान नीचे दिया हुआ है: 3.14159265358979323846264307 दशमलव के बाद सबसे ज्यादा और सबसे कम बार आने वाले अंक क्रमशः हैं
(A) 3,7
(B) 73
(C) 3,0
(D) 4,1
उत्तर :- (C)
प्रश्न 116. आंकडों को लेखाचित्र द्वारा प्रदर्शित करने की वह विधि जिसमें आँकडे उन आयतों द्वारा प्रदर्शित किये जाते है जिनका आधार X- अक्ष हो, जिनके आधार बराबर चौडाई के हों तथा दो आयतों के बीच में छोड़ा गया स्थान बराबर हो, कहलाता है
(A) आयतचित्र (हिस्टोग्राम)
(B) बारंबरता बहुभुज
(C) स्तंभ ग्राफ
(D) उक्त कोई नहीं
उत्तर :- (C)
प्रश्न 117. चिन्हों का मान है
(A) 5.5
(B) 5, परिभाषित नहीं है
(C) अपरिभाषित, 5
(D) 3,3
उत्तर :- (B)
प्रश्न 118. यदि Y-अक्ष पर ग्राफीय रूप से प्रदर्शित किये जाने वाले आंकड़े लाख में 1.5, 2.1, 2.7, 2.7 तथा 3.3 है, तो एक इकाई को प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त 1 माप (स्केल) कौन सा होगा?
(A) 50 हजार रु.
(B) 30 हजार रु.
(C) 40 हजार रु.
(D) 60 हजार रु.
उत्तर :- (B)
प्रश्न 119. निम्न वृत्त में विभिन्न मदों पर किया जाने वाला व्यय, अवरोही क्रम में है –
(A) शिक्षा, बचत, कपडे, मकान किराया, खाना
(B) खाना, मकान किराया, कपड़े, बचत, शिक्षा
(C) खाना, मकान किराया, शिक्षा, कपड़े, बचत
(D) मकान किराया, खाना, शिक्षा, कपड़े बचत
उत्तर :- (B)
प्रश्न 120. किसी पौधे की 35 पत्तियों की लम्बाई के आंकड़े एक मिमी तक सही रूप से निम्न सारिणी में है:
लम्बाई (मिमी में) | पत्तियों की संख्या |
127-135 | 5 |
136-144 | 9 |
145-153 | 12 |
154-162 | 5 |
163-171 | 4 |
क्या यह कहना सत्य है कि अधिकांशः पत्तियाँ हैं
(A) 153 मिमी. लम्बी
(B) 145 मिमी लम्बी
(C) 149 मिमी. लम्बी
(D) उक्त कोई नहीं।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 121. एक प्रारूपी पादप कोशिका में केन्द्रक की स्थिति होती है
(A) केन्द्रीय
(B) परिधीय
(C) आधारीय
(D) कहीं भी।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 122. निम्न में से किस कोशिकांग को कोशिका का शक्तिगृह कहा जाता है?
(A) केन्द्रक
(B) केन्द्रिका
(C) गॉल्जीकाय
(D)माइट्रोकॉण्ड्रिया
उत्तर :- (D)
प्रश्न 123. समसूत्री विभाजन में सबसे लम्बी प्रावस्था है
(A) प्रोफेज
(B) मेटाफेज
(C) एनाफेज
(D) टीलोफीज
उत्तर :- (A)
प्रश्न 124. वायरस जनित रोग है
(A) पोलियो
(B) प्लेग
(C) कोलेरा
(D)टायफॉइड
उत्तर :- (A)
प्रश्न 125. भोजन में निम्न में से किसकी कमी से रतौंधी रोग होता है?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) विटामिन A
(D) विटामिन C
उत्तर :- (C)
प्रश्न 126. एड्स बीमारी से प्रभावित होने वाला तंत्र है
(A) पाचन तन्त्र
(B) श्वसन तन्त्र
(C) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र
(D) प्रतिरक्षा तन्त्र।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 127. “प्रत्येक क्रिया के सदैव विपरीत एवं एक समान प्रतिक्रिया होती है।” इस कथन को कहते है
(A) न्यूटन का प्रथम नियम
(B) न्यूटन का द्वितीय नियम
(C)न्यूटन का तृतीय नियम
(D)उक्त कोई नहीं।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 128. कार्य करने की दर कहलाती है
(A) बल
(B) गति
(C) शक्ति
(D) ऊर्जा
उत्तर :- (C)
प्रश्न 129. उष्मा संचरण की कौन-सी विधि में माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है?
(A) विकिरण
(B) संवहन
(C) चालन
(D)विसरण
उत्तर :- (A)
प्रश्न 130. दाब वृद्धि के साथ पानी का क्वथनांक –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है ।
(D) उक्त कोई नहीं।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 131. उर्ध्वपातन का गुण पाया जाता है
(A) सोडियम क्लोराइड में
(B) कैल्शियम क्लोराइड में
(C) अमोनियम क्लोराइड में
(D) मैग्नीशियम क्लोराइड में
उत्तर :- (C)
प्रश्न 132. एक किलोग्राम पानी का एक डिग्री सेल्सियस ताप बढ़ाने के लिये आवश्यक ऊष्मा होती है
(A) 1 कैलोरी
(B) 10 कैलोरी
(C) 100 कैलोरी
(D) 1000 कैलोरी
उत्तर :- (D)
प्रश्न 133. एक उत्तल गोलीय दर्पण से प्रतिबिम्ब बनता है
(A) आभासी एवं सीधा
(B) वास्तविक एवं सीधा
(C) आभासी एवं उल्टा
(D) वास्तविक एवं उल्टा
उत्तर :- (A)
प्रश्न 134. एक आपतित प्रकाश किरण के लिए, यदि दर्पण को 0 कोण से घुमा दिया जाए तो परावर्तित किरण का घुमाव कोण होगा
(A) 0
(B) 20
(C) 90°
(D) 0°
उत्तर :- (B)
प्रश्न 135. दूर दृष्टि दोष के मरीज को चश्मा दिया जाता है
(A) शून्य क्षमता का लेन्स
(B) मिश्रित लेंस का
(C) उत्तल लेंस का
(D) अवतल लेंस का
उत्तर :- (C)
प्रश्न 136. अल्ट्रासाउंड की आवृत्ति होती है- किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) < 20 Hz
(B) > 20 Hz तथा < 20,000 Hz,
(C)< 20 Hz तथा> 20,000 Hz 10
(D) > 20,000 Hz
उत्तर :- (D)
प्रश्न 137. ध्वनि का तारत्व निर्भर करता है
(A) आवृत्ति पर
(B) तरंगदैर्ध्य पर
(C) वेग पर
(D) तीव्रता पर
उत्तर :- (A)
प्रश्न 138. दिये गये क्षेत्र से गुजरने वाले चुम्बकीय बल रेखाओं की संख्या कहलाती है
(A) चुम्बकीय प्रेरण
(B) चुम्बकीय तीव्रता
(C) चुम्बकीय फ्लक्स
(D) चुम्बकीय आघूर्ण
उत्तर :- (C)
प्रश्न 139. एक बल्ब ( 100w , 200v ) के एक 160v वोल्टता के साथ जोड़ा गया है। शक्ति का हास
होगा
(A) 64 w
(B) 100 w
(C) 32 w
(D) 160w
उत्तर :- (A)
प्रश्न 140. एक किलोवाट-घंटा किसका मात्रक है
(A) ऊर्जा का
(B) शक्ति का
(C) वैद्युत आवेश का
(D) वैद्युत धारा का
उत्तर :- (B)
प्रश्न 141. यदि प्रत्यावर्ती धारा का शिखर वि.वा.ब. E, है तो वर्ग माध्य मूल वि.वा.ब. होगा
(A) √E0
(B) E0√2
(C) E0/2
(D) E0/√2
उत्तर :- (D)
प्रश्न 142. अपमार्जक जटिल लवण है
(A) सोडियम का
(B) कैल्शियम का
(C) कार्बन का
(D) मैग्नीशियम का
उत्तर :- (A)
प्रश्न 143. टेक्स्ट एवं तस्वीरों को भेजने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है
(A) टेलीप्रिंटर
(B) टेलेक्स
(C) फैक्स
(D) उक्त कोई नहीं।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 144. धातुओं की वेल्डिंग के लिए निम्न में से किन गैसों के मिश्रण का उपयोग किया जाता है?
(A) ऑक्सीजन + हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन +कार्बन डाइऑक्साइड
(C) ऑक्सीजन + मिथेन
(D) ऑक्सीजन + एसिटिलीन
उत्तर :- (D)
प्रश्न 145. टंगस्टन तत्व का संकेत अक्षर है
(A) W
(B) TI
(C) Te
(D) Tm
उत्तर :- (A)
प्रश्न 146. विश्व उष्णता के लिए जिम्मेदार गैस है
(A) H2
(B) Co2
(C) NO2
(D) SO2
उत्तर :- (B)
प्रश्न 147. नाभिक का परमाणु क्रमांक बराबर होता है
(A) इलेक्ट्रॉनों की संख्या + न्यूट्रॉनों की संख्या
(B) न्यूट्रॉनों की संख्या + प्रोटॉनों की संख्या
(C) प्रोटॉनों की संख्या
(D) न्यूट्रॉनों की संख्या
उत्तर :- (C)
प्रश्न 148. प्रयोगशाला में अम्ल से जलने पर अधिक पानी से धोना चाहिये तथा वैसलीन लगाने से पूर्व
निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक उपचार करना चाहिए?
(A) सोडियम बाइ कार्बोनेट घोल से एवं पुनः पानी से धोना
(B) 1 प्रतिशत एसिटिक अम्ल या नींबू के रस से धोना
(C) सिल्वर नाइट्रेट से साफ करना
(D) साधारण नमक लगाना
उत्तर :- (A)
प्रश्न 149. वह स्थान जहाँ छोटे जन्तु जैसे-दीमक, मक्खी, केंचुए आदि उनके स्वभाव के अनुसार पाले जाते है, उसे कहते है
(A) जल-जीवशाला
(B) संग्रहालय
(C) टेरेरियम
(D) वन
उत्तर :- (C)
प्रश्न 150. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है
(A) शिक्षा कार्यक्रम में उद्देश्य दिशा निर्देशन का कार्य करते
(B) केवल विद्यालयी कार्यक्रम द्वारा उद्देश्य प्राप्त नहीं कर सकते
(C) प्राप्य उद्देश्य विद्यालयी कार्यक्रम द्वारा प्राप्त किये जा सकते हैं
(D) उद्देश्य एवं प्राप्य उद्देश्य समान है।
उत्तर :- (D)
खण्ड – IV (a)
सामाजिक अध्ययन
इस खण्ड में कुल 60 प्रश्न है। जिन अभ्यर्थियों ने इस विषय का चयन किया है उन्हें सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
प्रश्न 91. भारतीय समाज की प्रमुख विशेषता है
(A) अनेकिता में एकता
(B) अशिक्षा
(C) स्वावलम्बन
(D) प्रादेशिकता।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 92. नगरीय परिमाण है
(A) शैक्षिक विकास का
(B) ग्रामीण विकास का
(C) ग्रामों से नगरों की ओर जनसंख्या पलायन का
(D) कृषि विकास का
उत्तर :- (C)
प्रश्न 93. क्षेत्रीयतावाद मुख्य कारण है
(A) गरीबी का
(B) सामाजिक तनावों का
(C) बेरोजगारी का
(D) वैश्वीकरण का
उत्तर :- (B)
प्रश्न 94. सामाजिक अध्ययन के अध्यापक को विषयवस्तु के साथ साथ ज्ञान होना चाहिए
(A) शिक्षा के उददेश्यों का
(B) शिक्षण विधियों का
(C) शिक्षण तकनीक का
(D) इनमें से सभी।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 95. भारत में गरीबी के लिए कौन-सा कारण नहीं हैं?
(A) बेरोजगारी
(B) तीव्र जनसंख्या वृद्धि
(C) शिक्षा
(D) वृहत परिवार।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 96. किस हड़प्पाकालीन इमारत को सर जॉन मार्शल ने विश्व का एक अद्भुत निर्माण कहा?
(A) वृहत् स्नानागार
(B) अन्नासागर
(C) सभा भवन
(D) दुर्ग महल।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 97. भारत में एकता में अनेकता और अनेकता में एकता है। यह कथन किसका है?
(A) ए.एल. बाशम का
(B) वी.ए. स्मिथ का
(C) मैक्स मूलर का
(D) जवाहरलाल नेहरू का
उत्तर :- (B)
प्रश्न 98. निम्न में से किस सैन्धव स्थल से ‘अग्नि कुण्ड’ के साक्ष्य मिले हैं?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) कालीबंगा
उत्तर :- (D)
प्रश्न 99. हिन्दू-यूनानी शासकों के बारे में जानकारी का मुख्य स्त्रोत क्या हैं?
(A) यात्रियों का वृत्तान्त
(B) सिक्के
(C) बौद्ध साहित्य 4
(D) जैन साहित्य।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 100. गीता है
(A) वेद
(B) स्वतन्त्र महाकाव्य
(C) रामायण का एक भाग
(D) महाभारत का एक भाग
उत्तर :- (D)
प्रश्न 101. गुप्त काल में सुदूर पश्चिम में प्रसिद्ध व्यापारिक केन्द्र था।
(A) विदिशा
(B) पुरुषपुर
(C) अहिच्छत्र
(D) पैठन
उत्तर :- (D)
प्रश्न 102. भारत का राष्ट्रीय चिह्न लिया गया है
(A) सांची स्तम्भ से
(B) सारनाथ स्तम्भ से
(C) इलाहाबाद स्तम्भ से
(D) लुम्बिनी स्तम्भ से
उत्तर :- (B)
प्रश्न 103. ‘लोग घरों में ताला नहीं लगाते थे।’ फाह्यान ने किस शासक के बारे में ऐसा लिखा है?
(A) रामगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) समुद्रगुप्त
उत्तर :- (C)
प्रश्न 104. महाबलीपुरम के प्रसिद्ध मंदिर किस शासक के अंतर्गत बने?
(A) पल्लव
(B) चोल
(C) चालुक्य
(D) काकतीय
उत्तर :- (A)
प्रश्न 105. भारतीय इतिहास में पहली बार लोगों के जन्म एवं मृत्यु का पंजीयन किस काल में किया गया?
(A) महाजनपद काल
(B) गुप्त काल
(C) कुषाण काल
(D) मौर्य काल
उत्तर :- (D)
प्रश्न 106. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ स्थित है? …
(A) आगरा में
(B) दिल्ली में
(C) फतेहपुर सीकरी में
(D) अजमेर में
उत्तर :- (C)
प्रश्न 107. ‘नूहे सिपिहर’ के रचनाकार हैं
(A) अमीर खुसरो
(B) मलिक मोहम्मद जायसी
(C) दारा शिकोह
(D) शेख निजामुद्दीन औलिया।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 108. दक्षिणी भारत में चिश्ती सिलसिले का प्रमुख केन्द्र था
(A) गुलबर्गा
(B) गोलकुण्डा
(C) बीजापुर
(D) बीदर।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 109. सन्त दादू की मृत्यु किस स्थल पर हुई?
(A) सांभर
(B) आम्बेर
(C) नारायणा
(D) पुष्कर।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 110. सन्त जाम्भोजी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) पीपासर
(B) गागरोन
(C) जैतारण
(D) नागौर
उत्तर :- (A)
प्रश्न 111. ‘दस्तक’ शब्द से क्या तात्पर्य है?
(A) गुलामी
(B) फैक्टरी
(C) बन्दरगाह
(D) शुल्क मुक्त व्यापार।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 112. अकबर के चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण ( 1567-68) के समय वहाँ का शासक कौन था?
(A) महाराणा प्रताप
(B) महाराणा उदय सिंह
(C) जयमल
(D) महाराणा अमर सिंह ।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 113. किस मुगल बादशाह के काल को हिन्दी साहित्य का स्वर्ण युग कहा जाता है
(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
उत्तर :- (B)
प्रश्न 114. कौन-से फ्रान्सीसी यात्री ने छह बार भारत की यात्रा की?
(A) मनूची
(B) बर्नियर
(C) थेवनोट
(D) टेवरनियर।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 115. आइन-ए-अकबरी में अबुल फजल ने मनसबदारों की कितनी श्रेणियों का उल्लेख किया हैं?
(A)22
(B) 33
(C)44
(D) 66
उत्तर :- (D)
प्रश्न 116. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857) को कानपुर में नेतृत्व किसने किया था?
(A) तात्या टोपे
(B) लक्ष्मीबाई
(C) नाना साहब
(D) कुंवर सिंह।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 117. 1857 के दौरान लिखित पुस्तक ‘माझा प्रवास’ के लेखक हैं
(A) विष्णुभट्ट गोडसे
(B) सीताराम पाण्डेय
(C) नारगेट
(D) मंगल पाण्डेय।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 118. महान नागा महिला गिंडाल्यू को ‘रानी’ की उपाधि किसने दी थी?
(A) रविन्द्रनाथ टैगोर
(B) महात्मा गाँधी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाष चन्द्र बोस।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 119. महात्मा गाँधी ने अपनी आत्मकथा किस भाषा में लिखी?
(A) हिन्दी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) अंग्रेजी।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 120. ब्रिटिश संसद ने किस वर्ष कानून पास कर ईस्ट इंडिया के सारे अधिकार छीन लिये?
(A) 1858
(B) 1859
(C) 1860
(D) 1861
उत्तर :- (A)
प्रश्न 121. भारतीय संविधान लागू किया गया
(A) 15 अगस्त, 1947 को
(B) 26 जनवरी, 1950 को
(C) 26 जनवरी, 1949 को
(D) 26 जुलाई, 1950 को।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 122. भारतीय संविधान भाग-4, अनुच्छेद-51-ए में नागरिको के कितने मूल कर्त्तव्य वर्णित हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 11
उत्तर :- (A)
प्रश्न 123. संविधान निर्मात्री सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 26 नवम्बर, 1949
(C)9 दिसम्बर, 1946
(D) 26 जनवरी, 1930
उत्तर :- (C)
प्रश्न 124. भारतीय संविधान में 44वें संशोधन पश्चात् मूल अधिकारों की संख्या है.
(A) 6
(B)7
(C) 8
(D) 5
उत्तर :- (A)
प्रश्न 125. भारतीय संविधान की कौन-सी विशेषता नहीं हैं?
(A) प्रजातान्त्रिक पद्धति
(B) मूल अधिकार एवं कर्त्तव्य
(C) प्रत्येक नागरिक को रोजगार की सुरक्षा
(D) स्वतन्त्र न्यायपालिका।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 126. राजस्थान से लोकसभा के लिए निर्वाचन सदस्यों की संख्या है
(A) 21
(B) 26
(C) 30
(D) 25
उत्तर :- (D)
प्रश्न 127. भारत का राष्ट्रपति चुना जाता है
(A) भारत के नागरिकों द्वारा
(B) संसद के दोनों सदनों एवं राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(C) प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद् के सदस्यों द्वारा
(D) समस्त मुख्यमंत्रियों द्वारा
उत्तर :- (B)
प्रश्न 128. भारत का सर्वोच्च सेनापति कौन है?
(A) प्रमुख सेनाध्यक्ष
(B) मुख्य न्यायाधीश
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
उत्तर :- (C)
प्रश्न 129. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करता है
(A) उप-राष्ट्रपति
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री
उत्तर :- (B)
प्रश्न 130. राज्यसभा का सभापति कौन होता है?
(A) उप-राष्ट्रपति
(B) विपक्ष का नेता
(C) गृह मंत्री
(D) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा निर्वाचित व्यक्ति।
उत्तर :- (A)
प्रश्न 131. पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप है
(A) अफ्रीका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) एशिया
(D) एण्टार्कटिका।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 132. ‘U’ आकार की घाटी निर्मित होती है
(A) नदियों द्वारा
(B) हिमानी द्वारा
(C) हवाओं द्वारा
(D) भूमिगत जल द्वारा
उत्तर :- (B)
प्रश्न 133. परतें किन चट्टनों में होती हैं?
(A) आग्नेय
(B) रूपान्तरित
(C) अवसादी
(D) इनमें से सभी।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 134. वायुमण्डल की सबसे निचली परत है
(A) समतापमण्डल
(B) क्षोभमण्डल
(C) ओजोनमण्डल
(D) आयनमण्डल।
उत्तर :- (B)
प्रश्न 135. विश्व में सर्वाधिक लवणता वाला सागर है
(A) लाल सागर
(B) अरब सागर
(C) मृत सागर
(D) बाल्टिक सागर।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 136. भारत का कौन-सा प्रदेश प्राचीन गोंडवाना भू-भाग से सम्बन्धित है?
(A) हिमालय
(B) गंगा का मैदान
(C) थार मरुस्थल
(D) दक्षिण का पठार।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 137. सुन्दरी वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाया जाता है?
(A) ज्वारीय माग
(B) शीतोष्ण वन
(C) मरुस्थलीय वन
(D) भूमध्यसागरीय वन
उत्तर :- (A)
प्रश्न 138. उत्तरी भारता में शीतकालीन वर्षा का कारण है
(A) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
(B) पश्चिमी चक्रवातीय विक्षोभ
(C) शीत लहर
(D) इनमें से सभी
उत्तर :- (B)
प्रश्न 139. सिन्द्री किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) पेट्रो-रसायन
(B) सूती वस्त्र
(C) रासायनिक उर्वरक
(D) सीमेण्ट
उत्तर :- (C)
प्रश्न 140. भाखड़ा-नांगल परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) सतलज
(B) गंगा
(C) रावी
(D) व्यास
उत्तर :- (D)
प्रश्न 141. राजस्थान में सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक जिले हैं
(A) गंगानगर-हनुमानगढ़
(B) कोटा-बाराँ
(C) बूंदी-टोंक
(D) जयपुर-दौसा
उत्तर :- (B)
प्रश्न 142. राजस्थान के किस जिले में टंगस्टन का उत्पादन होता है?
(A) भीलवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) नागौर
(D) जयपुर
उत्तर :- (C)
प्रश्न 143. वर्षा जल संग्रहण लाभदायक है
(A) सिंचाई के लिए
(B) कृषि के लिए
(C) जल विद्युत उत्पादन के लिए
(D) भूमिगत जल स्तर सुधारने के लिए।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 144. राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर स्थित नगर हैं
(A) बीकानेर-नागौर-जोधपुर-पाली
(B) गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर
(C) जयपुर-अजमेर-उदयपुर-डूंगरपुर
(D) जयपुर-टोंक-बूंदी-कोटा
उत्तर :- (B)
प्रश्न 145. अरावली का दूसरा उच्चतम शिखर है
(A) जरगा
(B) सेर
(C) तारागढ़
(D) अचलगढक
उत्तर :- (B)
प्रश्न 146. 1857 की क्रान्ति के समय कोटा का शासक था
(A) महाराव रामसिंह-I
(B) महाराव रामसिंह
(C) महाराव माधो सिंह-II
(D) महाराव उम्मेद सिंह-I.
उत्तर :- (B)
प्रश्न 147. प्रसिद्ध सालिम सिंह हवेली स्थित है
(A) नवलगढ़ में
(B) मुकन्दगढ़ में
(C) पिलानी में
(D) जैसलमेर में।
उत्तर :- (D)
प्रश्न 148. किस जिले में गोगामेड़ी मेला लगता है?
(A) बीकानेर
(B) गंगानगर
(C) हनुमानगढ़
(D) चूरू।
उत्तर :- (C)
प्रश्न 149. वह किला, जिस पर अंग्रेज जनरल लार्ड लेक ने पाँच बार चढ़ाई की, किन्तु असफल हुआ, है
(A) लोहागढ़, भरतपुर
(B) बाला किला, अलवर
(C) मांडलगढ़, मांडलगढ़
(D) अचलगढ़, आबू
उत्तर :- (A)
प्रश्न 150. मेवाड़ प्रजामंडल के प्रथम अध्यक्ष थे
(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) बलवंत सिंह मेहता
(C) भूरेलाल बया
(D) रमेश चन्द्र व्यास।
उत्तर :- (B)