यूजी, पीजी और ओपेन परीक्षाओं को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी किये निर्देश
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने गुरुवार को प्रथम वर्ष व दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह दिशा-निर्देश प्रथम व दूसरे वर्ष के कॉलेजों में पढ़ने वाले रेगुलर छात्रों, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, एसओएल के छात्र और नॉन कॉलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की छात्राओं के लिए हैं।
डीयू के परीक्षा डीन प्रो विनय गुप्ता ने इसे जारी किया है। इसके इन दोनों वर्षों के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा नहीं होंगी। प्रथम व दूसरे वर्ष के रेगुलर छात्रों की बात की जाए तो इनका मूल्यांकन 50 फीसद इस वर्ष के सेमेस्टर के लिए दिए गए असाइंमेंट के आधार पर होगा और 50 फीसद मूल्यांकन पिछले सेमेस्टर में लाए गए अंकों के आधार पर होगा। वहीं एसओएल के प्रथम व दूसरे वर्ष के छात्रों की और एनसीवेब के प्रथम व दूसरे वर्ष के छात्रों की बात करें तो इनका मूल्यांकन इन्हें दिए गए असाइंमेंट के आधार पर किया जाएगा।
This news taken from jagran.com