UGC ने जारी किए नंबर, पूछ सकते हैं एडमिशन से लेकर एग्जाम तक अपने सवाल
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. ऐसे में देश के करोड़ों स्टूडेंट्स, पैरेंट्स व टीचर्स के मन में नए सत्र व शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर कई उलझनें हैं. इसे देखते हुए यूजीसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने सोमवार को ट्विटर पर इसे साझा किया.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर सीधे सवाल पूछे जा सकते हैं. साथ ही एक ई-मेल आईडी भी जारी की गई है. बता दें कि ये दोनों खास तौर पर एकेडेमिक्स से जुड़े सवालों के लिए जारी किए गए हैं.
सोमवार को इस हेल्पलाइन की जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने दी. डॉ निशंक ने इस बारे में अपने ट्वीट में लिखा है, ‘यूजीसी ने अब शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े सवालों के लिए समर्पित हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किया है. स्टूडेंट्स, टीचर्स व संस्थान भी इस हेल्पलाइन पर अपने सवाल पूछ सकते हैं.
This news taken from aajtak.intoday.in