एक जुलाई से होंगी दिल्ली विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं
दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार को स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया। स्नातक और स्नातकोत्तर के आखिरी साल की परीक्षाएं एक जुलाई से कराई जाएंगी। दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पीजी और यूजी के विद्यार्थियों की परीक्षाओं को रविवार को भी आयोजित कराया जाएगा।
इस संबंध में जारी नोटिस में बताया गया है कि अगर तब तक भी कोविड-19 की वजह से पैदा हुई स्थिति सामान्य नहीं होती है, तो परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए ‘ओपन बुक’ मोड अपनाया जाएगा। विद्यार्थी अपने घर में ही बैठकर परीक्षाएं देंगे और विश्वविद्यालय के पोर्टल से परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को डाउनलोड कर हल करेंगे। विद्यार्थी दो घंटे के अंदर अपनी आंसरशीट को पोर्टल पर अरपलोड करेंगे। स्कूल ऑफ ओपल लर्निंग और नॉन कॉलेजिएट वीमेन्स एजुकेशन बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन भी एक जुलाई से ही किया जाएगा।
This news taken from amarujala.com