69000 शिक्षक भर्ती रिजल्ट जारी

    UP 69000 Teacher Result: लंबे इंतजार के बाद यूपी शिक्षक 69,000 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 12 मई को जारी कर दिया गया. बता दें कि इस परीक्षा में 1,46,060 (35.66 प्रतिशत) उम्मीदवार सफल हुए हैं.

    पास होने वालों में सामान्य वर्ग के 36614, ओबीसी के 84868, एससी के 24308 और एसटी के 270 उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार रिजल्ट में डीएलएड (बीटीसी) करने वाले 38610, शिक्षामित्र 8018, बीएड 97368 और अन्य पाठ्यक्रम करने वाले 2064 उम्मीदवार सफल हैं. रिजल्ट को एनआईसी लखनऊ भेज दिया गया है. अब सहायक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट 13 मई यानी कल ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर अपलोड होगा.

    इस डायरेक्ट‍ लिंक पर जाकर चेक कर पाएंगे रिजल्ट

    जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार अपना रिजल्ट बुधवार से चेक कर पाएंगे. यहां हम आपको संबंध‍ित वेबसाइट और रिजल्ट चेक करने का तरीका बता रहे हैं. सोमवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने इसकी जानकारी दी थी.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×