दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा
दिल्ली के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान छात्रों को स्कूलों में किसी भी टीचिंग लर्निंग गतिविधि के लिए नहीं बुलाया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण स्कूलों में पहले से ही टीचिंग लर्निंग गतिविधियां 23 मार्च से स्थगित हैं। देशभर में लॉकडाउन की अवधि को भी 17 मई तक बढ़ाया जा चुका है। ऐसे में अब छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
दरअसल पूर्व निर्धारित एकेडेमिक कैलेंडर के हिसाब से ही ग्रीष्मकालीन अवकाश किए जा रहे हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिया गया है कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के संबंध में अभिभावकों व छात्रों को एसएमएस, व्हाट्सएप व टेलीफोन से जानकारी दें।
नए एकेडेमिक कैलेंडर के हिसाब से नया सत्र कब से शुरू होगा इस संबंध में अभी कुछ तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि जुलाई के मध्य से ही नए सत्र की शुरुआत हो सकती है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
This news taken from amarujala.com