NCERT ने जारी किया क्लास 6 से 8 का नया एकेडमिक कैलेंडर

    कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार भरसक कोश‍िशें कर रही है. देशभर में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाया गया है. स्कूल बंद होने से बच्चे घरों में ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नए सत्र का समय निकला जा रहा है.

    इन हालातों में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग (MHRD) ने एनसीईआरटी (NCERT) के साथ मिलकर एक अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. वैसे क्लास 1 से 5 के लिए ये कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है. यहां आप दोनों ही एकेडमिक कैलेंडर देख सकते हैं.

    इस लिंक से देखें NCERT class 6 to 8 elective scholarly schedule

    इस लिंक से देखें NCERT class 1 to 5 scholarly Calender

    बता दें कि क्लास 6 से 8वीं तक का अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर जारी किया गया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जल्द ही क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक का भी ऐसा एक कैलेंडर जारी किया जाएगा.

    This news taken from aajtak.intoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×